PFI के बाद अब CAA और NRC विरोधी पर नजर, जिन्होंने किया था हंगामा और बवाल


15 राज्यों में 93 स्थानों पर ED ने NIA के साथ मिलकर मारे 'रेड'  
- रेड में PFI के 106 लोग गिरफ्तार    


धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
 
गुरुवार (22 सितंबर) को देश के 15 राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी- NIA) के साथ मिलकर छापे मारते हुए 106 से ज्यादा पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। PFI के बार अब NIA के रडार पर दिसंबर-2019 में बेनियाबाग और बजरडीहा में CAA-NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल करने वाले लोग हैं। इन मामलों में भेलूपुर और चौक थाने में कई लोग नामजद किए गए थे।

एनआईए के रडार पर दिसंबर-2019 में बेनियाबाग और बजरडीहा में सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल करने वाले लोग भी शामिल हैं। इन मामलों में भेलूपुर और चौक थाने में कई लोग नामजद किए गए थे। प्रदर्शन में शामिल और नामजद हुए सभी युवाओं पर इंटेलीजेंस इकाइयां निगरानी रखेंगी। एटीएस के अनुसार सीएए-एनआरसी के अलावा अग्निपथ और ज्ञानवापी मामले में प्रदर्शन करने वाले भी निगरानी के दायरे में हैं।
---------------------------------------------
केरल से आतंक के दूत, बिहार से IAS IPS पूत !
साक्षरता में नंबर-1 राज्य आतंक में बना नंबर-1 !   
http://www.dharmnagari.com/2020/08/Kerala-Become-Hub-of-terrorists-ias-ips.html
---------------------------------------------
 
उधर बुधवार (21 सितंबर) रात वाराणसी से उठाए गए PFI के तीनों सदस्यों से लखनऊ में NIA के अधिकारियों ने अलग-अलग लंबी पूछताछ की। तीनों NIA की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। पूछताछ के बाद तीनों युवको छोड़ दिया गया। यह सभी बुनकरी व कपड़े के कारोबार से जुड़े हैं। अब इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसमें कारोबारी रिश्तों, सांगठनिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इनका कारोबार किस तरह के लोगों से है, जहां से माल लाते हैं, उनके बारे में भी गोपनीय तरीके से जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

संबधित न्यूज़ / लेख-
PFI : उप्र सहित 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED के छापे NIA raids 
http://www.dharmnagari.com/2022/09/NIA-raid-at-Popular-Front-of-India-PFI-in-several-states.html
Social_Media : वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय है या कुछ हिंदू मूर्ख ? 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-07-June.html
#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
केरल के मंदिरों में ये क्या हो रहा है ? 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Wednesday-05-January-2022.html
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------
NIA अधिकारीयों के अनुसार, PFI की ऑनलाइन बैठकों और उसमें शामिल सदस्यों, मुद्दों से लेकर प्रदर्शन के लिए बनी रणनीति आदि को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है। बैठकों में शामिल होने और बीते दो से तीन साल में हुए सांप्रदायिक प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर निगरानी रखने के निर्देश मिले हैं। इसमें कहीं से किसी की भी संलिप्तता मिलने पर उसे पाबंद किया जाएगा।

उल्लेखनीय है, निअ के नेतृत्व में कई एजेंसियों ने देश में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में गुरुवार को 15 राज्यों में 93 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर PFI के 106 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया था कि केरल में, जहां पीएफआई के कुछ मजबूत गढ़ हैं, सबसे ज्यादा 22 गिरफ्तारियां की गईं। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीएफआई की केरल इकाई के अध्यक्ष सी पी मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ एम ए सलाम, राष्ट्रीय सचिव नसरुद्दीन एलमारम, पूर्व अध्यक्ष ई अबूबकर और अन्य शामिल हैं।

----------------------------------------------------
ऐसे भी पढ़ें / देखें-  
नवरात्रि : माता के नौ स्वरूपों से 9 ग्रह होते हैं नियंत्रित, अतः ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें आराधना 
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Shardiya-Navratri-2022.html

#Durga_Puja2022 : नवरात्रि, दुर्गा पूजा, संधि- पूजा, शस्त्र-पूजा, विजयादशमी 
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Shardiya-Navratri-2022-Durga-puja-Sandhi-puja-Shastra-puja.html

अगर आपकी "धर्म नगरी" सदस्यता समाप्त हो गई है या होने वाली है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। यदि आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाशन "बिना-लाभ हानि" के (अव्यावसायिक) आधार पर जनवरी 2012 से हो रहा है
----------------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

No comments