आज 19 सितंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


घाटी में फिर आए दिन बहार के...
- जम्‍मू-कश्‍मीर में 30 साल बाद घाटी के लोग सिनेमा घरों में 
ले सकेंगे फिल्‍मों का आनंद 
- उप्र का मॉनसून सत्र आज से, महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित
- 19 सितंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

आज (19 सितंबर
) सोमवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- केन्द्र, संसद के बजट सत्र से पहले नई राष्ट्रीय पर्यटन नीति लाएगा; नए आम्बेडकर टूरिस्ट सर्किट का शीघ्र शुभारम्भ।
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज लंदन में महारानी एलिजाबेथ-II के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होंगी।
- दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की जनता दल-युनाइटेड (JDU) इकाईयां (दिल्ली में BJP अध्यक्ष JP नड्डा की उपस्थिति में) भाजपा में सम्मिलित हो गई। 
- उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र आज से लखनऊ में शुरू हो रहा है।
- भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका का सबसे बड़ा द्विपक्षीय ऋणदाता बनकर उभरा है।
- भारत के जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया ने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
- महिला क्रिकेट में भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है

----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (18 सितंबर)-  

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीस साल बाद घाटी के लोग सिनेमा घरों में फिल्‍मों का आनंद ले सकेंगे, दैनिक जागरण की पहली र है। पत्र आगे लिखता है- मिशन यूथ के अंतर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रत्‍येक जिलें में बनेगा सिनेमा हॉल। नवभारत टाइम्‍स ने इसे सुर्खी दी है- घाटी में फिर आए दिन बहार के। 


राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण द्वारा पी.एफ.आई. से जुड़े चालीस परिसरों पर छापे मारे जाने को जनसत्‍ता ने पहली खबर बनाया है। बेसमेंट में पार्किंग कर सकते हैं, पढ़ाई नहीं। दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय का यह महत्‍वपूर्ण फैसला हिन्‍दुस्‍तान में है। पत्र के अनुसार शिक्षण संस्‍थानों में जगह की कमी के चलते बेसमेंट के इस्‍तेमाल को लेकर उच्‍च न्‍यायालय का यह फैसला आया है। करीब 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रही एलिजाबेथ द्व‍ितीय के आज राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार होने पर अमर उजाला ने लिखा है- एक युग के अंत के गवाह होंगे खास और आम। 


चंड़ीगढ़ विश्‍वविद्यालय के हॉस्‍टल में छात्राओं के एम.एम.एस. पर हंगामे की खबरें सभी अखबारों में है, हिन्‍दुस्‍तान ने पुलिस के हवाले से लिखा है-एस.आर्इ.टी. करेगी मामले की जांच। भारत में भी गूगल फेसबुक के एकाधिकार पर लगाम की तैयारी, अमर उजाला की खबर है- पत्र ने इसे शिकंजा शीर्षक देते हुए लिखा है- आईटी मंत्रालय गैर-प्रतिस्‍पर्धी व्‍यवहार के खिलाफ कदम उठाने पर तेजी से कर रहा काम। 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों की नीलामी पर राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है कि एनसीसी के पूर्व कैडेट का कार्ड और शतरंज ओलिंपियाड के शुभंकर की प्रति‍मा की भारी डिमांड। पत्र के अनुसार दो अक्‍तूबर तक चलेगी ऑनलाइन नीलामी। मॉनसून की विदाई अगले दो-तीन दिन में। राजस्‍थान पत्रिका सहित सभी समाचार पत्रों में है। पत्र के अनुसार दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में कम बारिश हुर्इ। ताईबान में आए विनाशकारी भूकंप से इमारतें गिरी, सड़कें टूटी, जापान में सुनामी एलर्ट। राष्‍ट्रीय सहारा सहित लगभग सभी अखबारों में है। नामीबिया से आए आठ मेहमान चीतो के उछल-कूद को राजस्‍थान पत्रिका ने सचित्र देते हुए सुर्खी बनाई है- कि सक्रिय हुए मेहमान चीते आपस में खेलते हुए भी दिखे।


राजस्‍थान पत्रिका में यह समाचार ध्‍यान खीचती है-देश के 100 जेलो में कैदियों के लिए खोले पुस्‍तकालय। पत्र लिखता है- हिन्‍दुस्‍तानी जुब़ान से देश को एक सूत्र में पिरोना चाहते थे महात्‍मा गांधी, महाराष्‍ट्र के अलावा राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश जैसे कई राज्‍यों में ये पुस्‍तकालय खोले जा चुके हैं।

उप्र का मॉनसून सत्र आज से, महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित 
उत्‍तर प्रदेश में विधानमण्‍डल का मॉनसून सत्र आज से लखनऊ में आरंभ हो रहा है। इस सत्र में पहली बार विधानसभा में इस महीने 22 सितंबर को महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित किया जाएगा। विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने बताया, 22 तारीख को प्रश्‍नकाल के बाद महिला प्रतिनिधि महिलाओं से संबंधित मामलों पर चर्चा करेंगी। देश में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। महिला सदस्‍यों के लिए एक दिन आरक्षित करने का निर्णय ऐसी शिकायतों के बाद किया गया कि महिला विधायकों को सदन में बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

संसद के बजट सत्र से पहले 'नई राष्‍ट्रीय पर्यटन नीति'
"देश में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने से पहले 74 एयरपोर्ट्स थे। अभी 140 एयरपोर्ट्स हैं। 2025 तक हमारा टारगेट है 220 एयरपोर्ट्स का।"  
 -जी.किशन रेड्डी (केन्‍द्रीय पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री) 18 सितंबर को धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में राज्‍यों के पर्यटन मंत्रियों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में। उन्होंने कहा- केन्‍द्र सरकार संसद के बजट सत्र से पहले नई राष्‍ट्रीय पर्यटन नीति घोषित करेगी। राष्‍ट्रीय पर्यटन नीति विभिन्‍न पक्षों के साथ परामर्श और चर्चा के उपरांत घोषित की जाएगी। सरकार नेशनल टूरिज्म पॉलिसी भारत में लाने का प्रयास भी कर रही हैं. अलग-अलग स्टेक होल्डर के साथ मीटिंग कर रहे हैं। भारत के सभी स्टेट्स गवर्नमेंट के इनपुट लिए गए। टूर एंड ट्रैवलर ऑपरेटर्स हो, वाटर बेनिफिट हो, टूरिस्ट गाइड्स हो, कुछ बुद्धिजीवी हो, वैसे लोगों का इनपुट्स लिए गए और उसका ड्राफ्ट भी बनाया। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का टूरिज्म का वेबसाइट में भी इस नेशनल टूरिज्म का ड्राफ्ट लगाया। नेशनल टूरिज्म के विषय पर सभी स्टेट्स के मिनिस्टरीज, सभी स्टेट्स गवर्नमेंट्स के टूरिज्म सेक्रेटरीज उनके साथ भी चर्चा होगी। पर सेशन से पहले ही नेशनल टूरिज्म पॉलिसी देश के सामने हम लाने वाले हैं।

JDU इकाईयां नितीश के विरोध BJP में  
दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की जनता दल-युनाइटेड (JDU) इकाईयां दिल्ली में BJP अध्यक्ष JP नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में सम्मिलित हो गई। 17 में से 15 JDU के जिला पंचायत के सदस्य BJP में सम्मिलित हो गए। दादरा नगर हवेली में JDU का नामोनिशान बाकी नहीं रहा है। जब इन लोगों का यह कहना था, कि नीतिश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ चलते हैं, मोदी जी के साथ चलते हैं, उन्हीं के नाम पर वोट भी मांगा जाता है और उसके बाद सत्ता के लिए जो भ्रष्ट है, परिवारवादी है। ऐसे लोगों का हाथ थामकर फिर विश्वासघात करके निकल जाते हैं, ये उनको अच्छा नहीं लगा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व पर उनका बड़ा विश्वास है इसीलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर @DharmNagari को
------------------------------------------------

19 सितंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1581- सिक्खों के
चौथे गुरु रामदास जी का निधन हुआ
1893- न्यूजीलैंड में सभी महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया
1950- U.N. Assembly rejects Indian-Soviet proposal to admit Communist China in New York.
1952- संयुक्त राज्य अमेरिका ने चार्ली चैपलिन को देश में प्रवेश करने से रोक दिया
1957-पहला अमेरिकी भूमिगत परमाणु बम परीक्षण किया गया
1960- Sindhu River water-sharing settlement was signed between India and Pakistan..
1962- भारत की उत्तरी सीमा पर चीन का आक्रमण।
1965-अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ
1990- Planning Commission announces 8th Five-Year Plan proposals with a total outlay of Rs. 610,000 crore.
1991- ओट्ज़ी द आइसमैन ने इटली और ऑस्ट्रिया के बीच सीमा पर आल्प्स में खोज की
2000- कर्नम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक में भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
2011- नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेस लाँच सिस्टम (एसएलएस) तैयार किया
2011- अख़लाक़ मोहम्मद ख़ान ‘शहरयार’ को 44वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था
1911- अंग्रेजी लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता विलियम गोल्डिंग का जन्म हुआ
1927- हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि कुंवर नारायण का जन्म हुआ
 
सुनें- स्वामी विवेकानंद का मूल भाषण- Link- https://www.youtube.com/watch?v=LYXXnl-1f8Q&t=13s
-

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (18 अगस्तरात 8:00 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- राष्ट्रीय माल परिवहन और आपूर्ति नीति का उद्देश्य परिवहन और आपूर्ति की लागत 10% से कम करना है।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिन की मिस्र यात्रा के बीच दुबई पहुंचे।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन और कई अन्य महत्वपूर्ण समूहों की बैठकों में सम्मिलित होने आज 11 दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लंदन के वेस्टमिंस्टर अब्बे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजकीय अंतिम संस्कार कल होगा।
- राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने PFI से जु़ड़े मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई स्थानों पर छापे मारे।
- वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 8.50 लाख करोड़ रु का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collection) हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रहा।
- जम्मू कशमीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले में बहुद्देशीय सिनेमाहाल निर्मित किए जाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज से तीन दिन का राष्ट्रीय राज्य पर्यटन मंत्री सम्मेलन शुरू।
- ताइवान में 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद त्सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
- गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवाओं में खेल प्रतिभा उजागर करने के लिए क्रास कंट्री दौड़ को रवाना किया।
- बेंगलुरू फुटबाल क्लब ने डुरंड कप फुटबाल का खिताब जीत लिया है।
- महिला क्रिकेट में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला एक दिवसीय मैच होव में भारत और इंगलैंड बीच चल रहा है।

------------------------------------------------
संबंधित लेख/कॉलम- पढ़ें / देखें-  
आज 18 सितंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- 18 सितंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Todays-18-Sept-2022-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
नवरात्रि : माता के नौ स्वरूपों से 9 ग्रह होते हैं नियंत्रित, अतः ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें आराधना
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Shardiya-Navratri-2022.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
 
News Head lines Monday 19 Sept 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-
- Centre to bring new National Tourism Policy before Budget Session of Parliament; To also launch Ambedkar Tourist Circuit soon.
- External Affairs Minister S Jaishankar arrives in New York to attend the United Nations General Assembly Session.
- President Droupadi Murmu to attend Queen Elizabeth II’s funeral in London today.
- JD(U) unit of Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu joins BJP.
- Monsoon Session of Uttar Pradesh legislature begins today in Lucknow.
- India emerges as Sri Lanka’s largest bilateral lender overtaking China.
- Ace Indian wrestler Bajrang Punia bags Bronze medal at World Wrestling Championships in Belgrade, Serbia.
- In Women's Cricket, India beat England by seven wickets in first ODI of 3-match series at County Ground in Hove.

Now Headlines in Today's English Daily-     

Net Direct tax kitty crosses 7 lakh crore rupees, headlines The Hindu. Finance ministry says, the 30% rise in the gross direct tax revenue is a clear signal of economic revival, writes Hindustan Times.


Discounted Russia crude gives India 35,000 crore rupee gain, reports ToI500 kings, Presidents, PMs are in London for the funeral of Queen Elizabeth II, writes The Asian Age.  The Indian Express carries a photograph of President Draupadi Murmu offering her tributes at Westminster Hall.


Targetting Popular Front of India terror camps, NIA raids 40 sites in Telangana and Andhra Pradesh, is the top story in The Tribune.

And finally, a 30-year old Kerala auto driver wins 25 crore rupees lottery, reports Hindustan Times.  He had broken his son's piggy box to buy the lottery ticket, writes the paper.


Headlines till 8:30 PM (Sunday 18 Septat a glance-  
President Droupadi Murmu signed the Condolence Book in the memory of Her Majesty the Queen Elizabeth II at Lancaster House, London.
- President Droupadi Murmu offers tributes to Queen Elizabeth II at Westminster Abbey in London; State funeral to take place tomorrow.
- Raksha Mantri Rajnath Singh reaches Dubai en route to Egypt for a two-day official visit.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar to embark on 11-day visit to the United States today; To attend UNGA session and meetings of several other key groupings.
- NIA conducts raids at multiple locations in Andhra Pradesh and Telangana in case linked to PFI.
- Gross Direct Tax Collection registers growth of 30% in 2022-23 To 8.36 Lakh Crore rupees.
- Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha says multipurpose cinema halls to be built in every district of Union Territory.
- A three-day National Conference of State Tourism Ministers begins at Dharamsala in Himachal Pradesh.
- Tsunami warnings issued after 6.8-magnitude earthquake hit Taiwan.
- Home Minister Amit Shah flags off cross country race in Delhi to highlight sports talent of slum youth.
- In Football, Bengaluru FC lifts maiden Durand Cup by defeating Mumbai City FC, 2-1
- In Women's Cricket; England set 228-run target for India in first ODI of three-match series in Hove.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
कैसी है   
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Social-Media-Few-selected-viral-posts-tweets-comments.html
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
क्या आपको वक्फ एक्ट 1995 के बारे में पता है ?
वक्फ बोर्ड को हमारी प्रॉपर्टी लूटने का अधिकार दिया गया है...
एक ऐसा एक्ट (कानून) जो आने वाले समय में हमारी व्यक्तिगत निजी संपत्ति खेत, घर, दुकान, प्लाट, धार्मिक, गैर-धार्मिक ट्रस्ट, सोसायटी इत्यादी जिसके मालिक आप और हम है, इस वक्फ एक्ट कानून के अन्तर्गत हम हमारी संपत्ति के मालिक नहीं रहेंगे !
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को, वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्ति घोषित किया हुआ है...
-----
2013 में संसद ने वक्फ बोर्ड को असीम शक्ति प्रदान कैसे दे दिया ? क्यों कोई विरोध नहीं हुआ ? न ही टीवी / समाचार पत्रों में कोई वाद-विवाद हुआ... लगता है हम हिंदू समझ ही नहीं पाए कांग्रेस की इस चाल को...
वक्फ बोर्ड को, कांग्रेस राज में इतना पाॅवर दिया गया, कि ऐसा कानून पूरी दुनिया में तो क्या, किसी इस्लामिक देश में भी नहीं है...
वक्फ बोर्ड का कानून तुरंत खत्म करों और धर्म/मजहब के आधार पर 1947 में मुसलमानों को पूरा पाकिस्तान देने के बाद बचे अपने देश भारत को नीलामी से बचाओ हिन्दुओं और गैर-मुस्लिमों...

हरेक हिन्दू अपने-अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, महापौर से लेकर पार्षद व सरपंच से प्रश्न करें... राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों में मंत्रियों से पूंछें... कांग्रेस के पूर्व एवं वर्तमान नेताओं से विशेषरूप स्पष्टीकरण मांगे। पूँछिये ये देश किस नेता के बाप का है ?  75 साल पहले बहुत मनमानी की, बहुसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार हुए, मान-सम्मान संपत्ति, आस्था को  दबाया और कुचला गया, क्यों ? अब कोई भी मनमानी हम हिन्दू नहीं सहेंगे। पूँछिये और हर दिन ट्वीटर, वाट्सएप, फेसबुक, कू, इंस्टाग्राम आदि पर प्रतिदिन विरोध करिये...      
जागो हिंदू... अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए... 
-
ध्यान से सुनें, समझे-  
वर्ष 2013 एक फोन काल और राजधानी की 123 प्राइम संपतियां वक्फ बोर्ड के हवाले। देखिए...  

-
महारानी के चक्कर में भूले गए...   
एलिजाबेथ की मौत पर भारत के काफी लोग और मीडिया बार बार दिखा रहा है कि एलिज़ाबेथ क्या क्या करती थी, क्या खाती थी केसे सोती थी सब मीडिया बताता रहा। जबकि, इस बीच कल रात्रि  भारत के एक महान भूस्तर शास्त्री और इतिहासकार प्रो.बी बी लाल का गत 10 सितंबर 2022 रात्रि को नई दिल्ली में निधन हो गया। उनका जन्म 02 मई 1921 को झांसी में हुआ था । मृत्यु के समय उनकी मृत्यु १०० वर्ष से अधिक आयु में हुई । पर इस बारे में मीडिया अर्थात टीवी चैनल्स अथवा दूसरे संचार साधनों में कोई खबर नहीं थी।

रामायण, महाभारत, वेद उपनिषद आदि को स्कूली किताबों में एक मायथोलोजी बताया गया, राम कृष्ण को काल्पनिक बताया गया, इन सभी को प्रो. बी बी लाल ने झूठा साबित किया था।

श्रीराम मंदिर जो अभी अयोध्या में बन रहा है, उसका मूल कारण बीबी लाल थे, जिन्होनें ये प्रमाणित किया था कि राम मंदिर नामक देवालय वही था जिसे बाबर ने तोड़ दिया था। प्रो.बी बी लाल के कारण ही भारत के हिंदुओ को पता चला, कि रामायण महाभारत कोई काल्पनिक बात नही है। सच में घटित हुई घटना थी, बी बी लाल ने ही द्वारिका नगरी पर शोध किया था। उन्होंने ही समुद्र में द्वारिका की शोध करने बाद उसपर रिसर्च की थी। भारत के रामायण और महाभारत काल के अवशेषों को खोज कर के उन्होंने ढेरो रिसर्च की थी।  उनकी इस सेवा के कारण ही आज हम लोग उन अंग्रेजी और मुगलों के गुलाम लेफ्टिस्ट हिंदूओ के मुंह बन्द करवा पाए है जो राम को काल्पनिक साबित करना चाहते थे। आर्य लोग बाहर से आए थे, इस थ्योरी को भी झूठा साबित कर दिया था। एक भी मिडिया या न्यूज पेपर में उनके निधन का कोई समाचार नही दिखाई दिया।  जबकि सब के सब ब्रिटेन की रानी के पीछे पड़े थे।
प्रो. बीबी लाल की एक पुस्तक है-
"इंद्रप्रस्थ : द बेकिंग टाइम ऑफ दिल्ली" और  
"टाइम्स ऑफ ऋग्वेद एरा पीपल्स
(ऋग्वेद के समय के लोग और व्यवस्था) और कई सारी पुस्तकें है, जिसे पढ़ना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और इतनी अच्छे तरीके से उसमे साक्ष्य दिए गए है, कि पुस्तक को 10/20 बार पढ़ने का मन हो ही जाएगा।
ऐसे अविस्मरणीय व्यक्तित्व को सादर प्रणाम और विनम श्रद्धांजलि
-----
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments