संसद के केंद्रीय कक्ष में संयुक्त सत्र राष्ट्रपति के संबोधन से बजट सत्र शुरू, 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण आज...
राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 10 से 3, लोकसभा की शाम 4 से 9 बजे तक
#सोशल_मीडिया चुनिंदा प्रतिक्रिया... Live updates
| PM नरेंद्र मोदी, बजत सत्र से पूर्व संसद परिसर में बोलते हुए |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
"आज बजट सत्र का प्रांरभ हो रहा है। मैँ आप सबका और आदरणीय सांसदों का स्वागत करता हूँ... यह बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत में आर्थिक प्रगति, भारत में वैक्सीनशन अभियान, भारत में अपनी खोजी हुई वैक्सीन, पूरी दुनियाँ में एक आशा व्यक्त करता है। इस बजट में भी हम सांसदों के मुद्दे, हम सांसदों के चर्चा के मुद्दे खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण मंच बन सकती है। आशा करता हूँ सभी राजनितिक दल खुले मन से उत्तम मन से चर्चा करके... देश के प्रगति में, उसके मार्ग में लाएंगे... ये बात सही है बार-बार चुनाव से सत्र भी, चर्चा भी प्रभावित होते है... लेकिन हम सदन में इस बजट से, जो पूरे वर्षभर का खाका खींचता है, हम इस बजट को जितना प्रभावी बनाएंगे, ...मुक्त चर्चा हो, मानवीय संवेदना से भरी अच्छी चर्चा हो, अच्छे मकसद से चर्चा हो, यही आशा करता हूँ।" -नरेंद्र मोदी, PM (बजट सत्र से पूर्व, संसद परिसर में) सोमवार, 31 जनवरी 2022
सुनें- (संसद सत्र से पहले PM)
संसद का बजट सत्र आज दोनों सदनों में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा। संसद के केंद्रीय कक्ष में संयुक्त-सत्र सवेरे 11 बजे आरंभ होगा। राष्ट्रपति के भाषण की प्रति दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी। आज ही वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल (एक फरवरी) को वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट लोकसभा में प्रस्तुत करेंगी। इसके तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी। इस बार का बजट पेपरलैस होगा। बजट सत्र में कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारी में होगी, जो बुधवार से प्रभावी होगी। राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 10 से 3 बजे तक चलेगी। वहीं, लोकसभा की बैठक शाम के चार बजे से रात के नौ बजे तक होगी।
बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 10 बैठकें होंगी। बजट सत्र के प्रथम भाग के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के अलावा आम बजट पर भी चर्चा होगी। इस बार राज्य सभा में शून्य काल को एक घंटा से घटाकर कर दिया गया है। वहीं एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा। जो 14 मार्च से 08 अप्रैल तक चलेगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी।
सरकार ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के सहयोग के वास्ते आज दोपहर बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड के कारण इस वर्चुअली आयोजित होने वाली बैठक में दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए आज शाम 5 बजे, सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है।
सरकार ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के सहयोग के वास्ते आज दोपहर बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड के कारण इस वर्चुअली आयोजित होने वाली बैठक में दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए आज शाम 5 बजे, सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है।
बजट सत्र में राज्यसभा में 29 बैठकें
आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में राज्यसभा में कुल 29 बैठकें होंगी। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच 10 बैठकें होंगी। ये बैठकें 40 घंटे चलेंगी। दूसरे भाग में 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 19 बैठकें होंगी, जिनकी अवधि 95 घंटों की होगी। इस तरह बजट सत्र के दोनों भागों में राज्यसभा में कुल 135 घंटे बैठकें चलेंगी।
दूसरे भाग में बैठकों के लिए 70 प्रतिशत समय रखा गया है। 29 में से 27 बैठकों के दौरान कागजात और रिपोर्ट रखने के अलावा सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए हर दिन राज्यसभा में शून्यकाल को घटाकर 30 मिनट कर दिया गया है। सत्र के 6 दिन गैर सरकारी सदस्यों के कामकाज के लिए कुल 15 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सदन के दूसरे भाग के पहले सप्ताह के दौरान शुक्रवार का अवकाश होने के कारण गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों को गुरुवार को लिया जाएगा।
बजट सत्र से पहले पेगासस जासूसी विवाद दोबारा उठ चुका है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी आशंका है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की तैयारी की है।लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर आईटी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है। अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में 28 जनवरी को न्यूयार्क टाइम्स में छपे समाचार को मुद्दा बनाया है। उन्होंने लिखा, कि सरकार ने 2017 में 20 लाख डॉलर के डील पैकेज के साथ जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की डील की। इसके जरिये राजनेताओं, जजों, पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया।
वैसे बजट सत्र में विपक्षके सामने तीन मुख्य मुद्दे हो सकते हैं, जिनमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मामले मुख्य रूप से हैं। इसके अलावा कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति एवं अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष संसद में हंगामा कर सकता है।
आम बजट पर सबकी दृष्टि-
सत्र में मुख्य रूप से सबकी दृष्टि मंगलवार को प्रस्तुत होने वाले आम बजट पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। यह लगातार दूसरा आम बजट है जो अर्थव्यवस्था पर कोरोना के साये के बीच प्रस्तुत हो रहा है। उनके सामने कोरोना के कारण चुनौतियों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ मध्य और गरीब वर्ग को राहत देने की है। चूंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में वित्त मंत्री के समक्ष इन राज्यों को सियासी संदेश देने की भी चुनौती है।
----------------------------------------------
The Budget Session will begin on Monday (31 January) with President Ram Nath Kovind's address to both the Houses of Parliament. Economic Survey 2021-22 will be tabled on the same Day in the Parliament. Finance Minister, Nirmala Sitharaman will present the Union Budget on 1st of next month. Both the Houses of Parliament will function in shifts to ensure Covid safety protocol.
Ahead of Budget session of Parliament, Rajya Sabha Chairman, M Venkaiah Naidu has convened an all-party meeting to ensure smooth functioning of the House. The meeting will take place virtually in view of the Covid situation. The government has also convened an all-party meeting on the same day to seek cooperation from all political parties for smooth functioning of the Budget Session. The floor leaders of political parties in the Rajya Sabha and the Lok Sabha have been invited for the meeting.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
------------------------------------------------
मीडिया... Live updates
Ahead of the #BudgetSession, PM Shri @narendramodi ji addressed the media today from the Parliament.
The session instils confidence in the world regarding the India's economic progress, vaccination program, Made in India vaccines: PM Shri @narendramodi ji. -@JoshiPralhad (Union Parliamentary Affairs Minister)
President Ram Nath Kovind addresseing both houses of the Parliament at the Central Hall
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण के आरंभ में स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों को नमन करते हुए कोरोना काल में वैक्सीन एवं सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा-
मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए। आजादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूं। सरकार और नागरिकों के बीच यह परस्पर विश्वास, समन्वय और सहयोग, लोकतन्त्र की ताकत का अभूतपूर्व उदाहरण है। इसके लिए, मैं देश के प्रत्येक हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर का, हर देशवासी का अभिनंदन करता हूँ।
माननीय सदस्य गण, मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास पर चलते हुए सशक्त भारत के निर्माण की तरफ चल रही है। कोरोना माहतारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, इन परिस्थितियों में हमारी सरकार और नागरिकों के बीच परस्पर भरोसा बना रहा है।
हमने एक साल से भी कम समय में 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस अभियान की सफलता ने नागरिकों को ऐसा सुरक्षा कवच दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा बढ़ी है और उनका मनोबल भी बढ़ा है। देश में 70% से ज्यादा लोग एक डोज ले चुके हैं। इसी माह वैक्सीन प्रोग्राम में 15 वर्ष से ज्यादा के किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन दी जा रही। प्रिकॉशन डोज भी दी जा रही है। अभी 8 वैक्सीन देश में दी जा रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन दुनियाभर में काम आ रही है। मेरी सरकार दूरदर्शी समाधान तैयार कर रही है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य मिशन की मदद से 80 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुले हैं। सरकार ने 8000 से अधिक जन औषधि केंद्र बनाए हैं, जो बहुत बड़ा कदम है। भारतीय फार्मा कंपनियों के उत्पाद 180 देशों में पहुंच रहे हैं। सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों के फलस्वरूप देश में योग और आयुष उत्पादों की मांग बढ़ रही है। दुनिया के सबसे पहले WHO सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिकल हेल्थ की शुरुआत भारत में की जा रही है। बाबा साहेब की बातों को मेरी सरकार अपना मूलमंत्र मानती है। हाल के वर्षों में भारत की यह भावना भलीभांति झलकती है।
माननीय सदस्य गण, कोरोना के इस काल में हमने बड़े देशों में खानपान की त्रासदी देखी है, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। हमारी सरकार दुनिया का सबसे बड़ा फूड डिस्ट्रिब्यूशन प्रोग्राम चला रही है, जिसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। देश में स्वनिधि रोजगार योजना भी चलाई जा रही है। सरकार ने श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल भी शुरू किया है। जनधन पोर्टल को सरकार ने मोबाइल से जोड़ा है। डिजिटल इंडिया और डिजिटल इंकोनॉमी के दौर में UPI की सफलता के लिए सरकार को धन्यवाद दूंगा।
महामारी की बाधाओं के बावजूद बड़ी संख्या में घरों को नलों से जोड़ा गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा महिलाओं को हुआ है। सरकार देश के गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है।
सरकार ने सबसे ज्यादा फसलों की खरीदारी की है। खरीफ की फसलों की खरीद से 1.30 करोड़ किसान लाभान्वित हुए। वर्ष 2020-21 के दौरान निर्यात करीबन 3 लाख करोड़ पहुंच गया।
हॉर्टिकल्चर- शहद उत्पादन के मामले में हम आगे बढ़े। 2015-15 के मुककाबले 115% की बढ़ोतरी हुई। सरकार ने कोरोना काल में सब्जियों, फलों और दूध जैसी जल्दी खराब होने वाली चीजों के लिए रेल चलाई।
देश के 80% किसान छोटे किसान हैं, जिन्हें सरकार ने लाभ पहुंचाया है। देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को एक लाख करोड़ से ज्यादा धनराशि दी जा चुकी है। खाद्य तेल नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑइल जैसे प्रयासों की शुरुआत की है।
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2022 को इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स के रूप में घोषित किया है। मेरी सरकार कई ग्रुप्स के साथ मिलकर इसे सफल बनाएगी। देश में सिंचाई की परियोजनाओं और नदियों को जोड़ने के काम को भी आगे बढाया है। केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ रुपए के फंड से काम चल रहा है। सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए भी सरकार काफी काम कर रही है। महिला सशक्तिकरण सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के पहले से अच्छे परिणााम सामने आए हैं। सरकार ने बेटियों की विवाह की उम्र बढ़ाकर लड़कों के बराकर करने के फैसले को समाज की स्वीकार्यता मिली है। देश की शिक्षा नीति में जेंडर इन्क्लूससिवनेस को बढ़ावा दिया गया है। सैनिक स्कूलों में लड़कियों को जगह मिलेगी, NDA में महिलाओं का पहला बैच जून में आ जाएगा।
स्किल इंडिया मिशन के तहत हेल्थ केयर के लिए 6 कार्यक्रम तैयार किए गए। टोक्यो ओलिंपिक के दौरान हमने भारत की क्षमताओं को देखा है। भारत ने इसमें 7 मेडल जीते। पैरालिंपिक में भी भारत ने 19 पदक जीते। पैरा खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए सरकार ने ग्वालियर में सेंटर फॉर डिसेबिलिटी तैयार किया है। देश में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कई दिव्यांगों को फायदा पहुंचा है। साइन लैंग्वेज डिक्शनरी बनाई गई है।
कोरोनाकाल में देश में 40 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप अस्तित्व में आए। भारत टेक्नोलॉजी की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। सरकार ने कई नए सेक्टरों में एंट्री के द्वार खोले हैं।
सरकार के प्रयासों से देश फिर से विश्व की तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। देश में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। 48 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश शुरुआती 7 महीनों में आया है। 7 मेगा इंटीग्रेटिड टेक्सटाइल रीजन बनाए जा रहे हैं। MSME भारत को आगे ले जाने में बेहद अहम रहे हैं। हाल की योजनाओं से साढ़े 13 लाख MSME को जीवनदान दिया गया। खादी की सफलता- 2014 की तुलना में देश में खादी की बिक्री तीन गुना बढ़ी है। इंफ्रास्ट्रक्चर- विकास कार्यों को गति देने के लिए अलग-अलग मंत्रालयों के काम को प्रधानमंत्री गतिशक्ति मंत्रालय के अंतर्गत एसाथ जोड़ा है।
-
-
राष्ट्रपति के पश्चात उपराष्ट्रपति / राज्यसभा सभापति का संबोधन...
-
Finance Minister Nirmala Sitharaman tables the Economic Survey 2021-22 along with Statistical Appendix in the Lok Sabha.
-
-
-
#BudgetSession2022 Rajya Sabha MPs observe a one-minute silence and pray for the personalities who passed away recently.
---
#सोशल_मीडिया चुनिंदा प्रतिक्रिया... Live updates
PM Narendra Modi urges Political Parties, Members of Parliament to participate in the discussion, also urges to make this #BudgetSession more fruitful so that this will become the opportunity for the nation's economic progress. -@airnewsalerts-Members of Parliament, including Congress' #RahulGandhi and Union Minister #SmritiIrani, at the Parliament on the first day of the #BudgetSession2022
Interesting or Surprising visuals !
Union minister #SmritiIrani (Amid UP Assembly Election fever) takes blessings from #Samajwadiparty patron Mulayam Singh Yadav at Parliament today -@DharmNagari
-
कैप्शन तो दीजिये जरा... (राहुल गाँधी, स्मृति ईरानी) संसद से निकलते हुए-
Caption! please... #BudgetSession #Budget2022 #BudgetSession2022Interesting or Surprising visuals !
Union minister #SmritiIrani (Amid UP Assembly Election fever) takes blessings from #Samajwadiparty patron Mulayam Singh Yadav at Parliament today -@DharmNagari
-
VP Naidu, LS Speaker review preparations ahead of Budget Session -@ani_digital (30 January 2022)
-
आज राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में मध्य प्रदेश के सांसद साथियों के साथ। -@vdsharmabjp प्रदेश अध्यक्ष - भाजपा मप्र, सांसद-खजुराहो
-
आज राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में मध्य प्रदेश के सांसद साथियों के साथ। -@vdsharmabjp प्रदेश अध्यक्ष - भाजपा मप्र, सांसद-खजुराहो
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सदन के सदस्यों से डिजिटल संसद ऐप पर इस रिपोर्ट का अध्ययन करने का आग्रह किया। लोकसभाध्यक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 प्रस्तुत किए जाने के बाद सदन के सदस्यों से आग्रह किया। 27 जनवरी को डिजिटल संसद ऐप का नया संस्करण शुरू किया गया है।
-----
एक विन्रम अपील....
समय पर कर (TAX) अदा करने वाली भारत की जनता का सभी POLITICAL पार्टी से निवेदन है कि -वो कर्ज माफी की घोषणा हमारे द्वारा चुकाये हुए कर (Tax) से ना करके, अपने पार्टी फंड से करें.
क्योंकि वादा कांग्रेस/समाजवादी पार्टी/बीजेपी/AAP ने किया है, कर (TAX) चुकाने वाली जनता ने नहीं. -@AkhileshPyashi
---
to be updated later
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
आज 30 जनवरी रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-30-January-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... राजपथ पर देश की आन, बान और शान का दृश्य...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"हमें नेताजी सुभाष की ‘Can Do, Will Do’ स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है" : PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
5 राज्यों के चुनाव का शेडयूल
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल...☟ Annual Prediction of 12 Zodiac
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html
इसे भी पढ़ें, देखें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East-Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110

Post a Comment