महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 12 भाजपा विधायकों के निलंबन को बताया असंवैधान‍िक...


विधायकों के एक साल के निलंबन को किया रद्द
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों में बीजेपी 105 कांग्रेस, 44 शिवसेना, 56 एनसीपी, 54 एआईएमआईएम को है
महाराष्ट्र विधानसभा पर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन (फोटो फाइल )
निलंबन होने वालों में आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, नारायण कुचे, गिरिश महाजन, अभिमन्यु पवार, संजय कुटे, पराग अलवणी, राम सातपुते, योगेश सागर, कीर्ति कुमार बागडिया, हरीश पिंपले, जयकुमार रावल के नाम सम्मिलित हैं।

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

महाराष्ट्र विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों के निलंबन मामले में महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार को झटका लगा है। बीजेपी विधायकों के एक साल के निलंबन को असंवैधान‍िक बताते हुए इसे रद्द कर द‍िया। बीते साल (5 जुलाई 2021) को विधानसभा के पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ अपमानजनक और दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधायकों को दूसरे दिन एक साल के लिए निलंबित किया था। आरोप के अनुसार, ये विधायक ओबीसी आरक्षण को लेकर हंगामा कर रहे थे। निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कामकाज मंत्री अनिल परभ द्वारा लाया गया था, जिसे ध्वनि मत से मंजूर किया था। 

कोर्ट ने अपने निंयल में कहा, एक सत्र से ज्‍यादा का निलंबन सदन के अधिकार में नहीं है और ऐसा करना असंवैधानिक है। जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा, विधायकों को एक साल तक निलंबित करना निष्कासन से भी बदतर है और ये पूरे निर्वाचन क्षेत्र को सजा देने जैसा होगा। ‘कोई भी इन निर्वाचन क्षेत्रों का सदन में प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता, क्योंकि क्षेत्र के विधायक सदन में मौजूद नहीं होंगे
 यह सदस्य को नहीं बल्कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र को सजा देने के बराबर है।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि वो एक साल के निलंबन की सजा की न्यायिक समीक्षा करेगा वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने मामले की सुनवाई की

कोर्ट ने यह भी बताया कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, एक निर्वाचन क्षेत्र 6 महीने से अधिक की अवधि के लिए बिना प्रतिनिधित्व के नहीं रह सकता है
 कोर्ट ने महाराष्ट्र की इस दलील को ठुकरा दिया, कि अदालत एक विधानसभा द्वारा दिए गए दंड की मात्रा की जांच नहीं कर सकती है 

----------------------------------------------

 अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
आवश्यकता है-
 "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार 
एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक 
 
कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------

बीजेपी विधायकों का तर्क- 
याचिकाकर्ता बीजेपी विधायकों ने कहा, कि सदन द्वारा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन किया गया निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारों की रक्षा करने की जरूरत है इस तरह से निष्कासन सरकार को महत्वपूर्ण मुद्दों में बहुमत वोट हासिल करने के लिए सदन में ताकत में हेरफेर करने की अनुमति दे सकता है

याचिकाकर्ता विधायकों की ओर से महेश जेठमलानी, मुकुल रोहतगी, नीरज किशन कौल और सिद्धार्थ भटनागर प्रस्तुत हुए
। इससे पहले 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- यह कहने की जरूरत नहीं है कि याचिका का लंबित रहना याचिकाकर्ता के कार्यकाल में कटौती के संबंध में सदन से आग्रह करने के रास्ते में नहीं आएगा यह एक ऐसा मामला है, जिस पर सदन द्वारा विचार किया जा सकता है

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
------------------------------------------------

महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें-
कुल सीटें- 288 बीजेपी- 105 कांग्रेस- 44 शिवसेना- 56 एनसीपी- 54 एआईएमआईएम- 2 बहुजन विकास आघाडी- 3 सीपीआईएम- 1 जन सुराज्य शक्ति- 1 क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी- 1 एमएनएस- 1 पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया- 1 प्रहार जनशक्ति पार्टी- 2 राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1 समाजवादी पार्टी- 2 स्वाभिमानी पक्ष- 1 निर्दलीय- 13

महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस ही नहीं, 10 से अधिक छोटी पार्टियों के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव-2014 की तुलना में 2019 के विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जबकि बीजेपी के सीटों में खासी कमी आई है. शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी और दोनों दलों के गठबंधन को बहुमत भी मिला, लेकिन शिवसेना ने बीजेपी की कम हुई सीटों के बीच मुख्यमंत्री पद की मांग की। उनके बाद बीजेपी-शिवसेना में दरार आ गई। 
 

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 105 सीटें जीती और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। वहीं, (चुनाव के समय सहयोगी रही) शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली। एनसीपी ने 54 सीटें जीती, कांग्रेस के खाते में 44 सीटें गई। 2014 की तुलना में 2019 के चुनाव में एनसीपी की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जबकि बीजेपी के सीटों में कमी आई।

विधानसभा चुनाव-2014 में- बीजेपी को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थी. उस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लडे़। हालांकि, बाद में शिवसेना बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई।
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... देश की आन, बान और शान का दृश्य...   
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
आज 28 जनवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-28-January-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
10 साल हमारे टैक्स पर दुनिया घूमें, हमारे देश के कारण सम्मान मिला, बदले में क्या दिया ?
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-28-January-2022.html
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... 
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-
----------------------------------------------
 

No comments