संसद का बजट सत्र : राज्‍यसभा की बैठक सुबह 10 से दोपहर 3, लोकसभा की शाम 4 से रात 9 तक


सर्वदलीय "वर्चुअल" बैठक 31 जनवरी को  
- देश का आम बजट एक फरवरी सुबह 11 बजे प्रस्तुत होगा 
- 31 जनवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठकों में सदस्‍य दोनों सदन के चैम्‍बरों, दीर्घाओं में 
बैठेंगे 
- Rajya Sabha proceedings from 10 AM to 3 PM, Lok Sabha from 4 PM to 9 PM
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)
सरकार ने संसद के बजट सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दोनों सदनों में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है। कोविड संक्रमण को देखते हुए बैठक वर्चुअल माध्‍यम से होगी। 

संसदीय कार्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द सुबह 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को बजट पेश करेंगी। कोविड से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारियों में होगी। राज्‍यसभा की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। महामारी के कारण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठकों के समय दोनों सदनों के चैम्‍बरों और दीर्घाओं का प्रयोग सदस्‍यों के बैठने के लिए किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केन्‍द्रीय कक्ष, लोकसभा और राज्‍यसभा के चैम्‍बरों और उनकी दीर्घाओं में सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। बजट सत्र का पहला चरण अगले महीने की 11 तारीख तक जारी रहेगा। महीने भर के अवकाश के बाद दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा।
----------------------------------------------
अब अपने नाम से भिजवाएं "धर्म नगरी" की प्रति एवं "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------
पढ़ें, देखें सुनें- 
गणतंत्र दिवस-2022 की लगभग संपूर्ण रिपोर्ट... 
राजपथ पर, ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... तो राजपथ पर दिखा... 
पढ़ें  / देखें / सुनें  
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Republic-Day-Parade-2022-complete-report-with-video-clips.html
  
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------

देश का आम बजट एक फरवरी सुबह 11 बजे- 
देश का आम बजट एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे प्रस्तुत करेंगी। कोरोना के साये में इस बजट से देश के करदाताओं सहित अन्य क्षेत्रों को बड़ी आशा हैं। इस बीच कुछ रिपोर्टों की मानें, तो बजट 2022 में जन-धन खातों को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। सरकार इनमें डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने "अटल पेंशन योजना", "सुकन्या समृद्धि योजना" से जोड़ (Link) कर सकती है।

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा-
आने वाले बजट में जन-धन खातों के डिजिटलीकरण की दिशा में केंद्र सरकार विशेष रूप से तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार अपने एलान में इन खातों के लिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के साथ अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजनाओं से भी जोड़ने की घोषणा कर सकती है। इसमें कहा गया है कि जन-धन सेवाओं के विस्तार का ये तीसरा चरण होगा। इसके तहत इन ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग के साथ साथ डिजिटल खाता धारकों जैसी सुविधाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा। डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के बाद इन खाता धारकों को भी मोबाइल से भी बैंकिंग सर्विस जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

अब तक 44.44 करोड़ जन-धन खाते-
जन-धन खातों से ही अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद जन-धन खातों से इन स्कीमों की रकम जमा की जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 44.44 करोड़ जन-धन खाते खोले गए हैं, जिनमें 1.57 लाख करोड़ रु जमा हैं। देश में अधिकांश जन-धन खाते सरकारी बैंकों में खोले गए हैं। उल्लेखनीय है, "प्रधानमंत्री जन धन योजना" सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य अधिकाधिक लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है। जन-धन अकाउंट की सबसे बड़ी विशेषता है, कि इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

Govt convenes All-Party meeting on Jan 31 
Central Government has convened an all-party meeting on 31st of this month to ensure smooth functioning of the Budget Session of Parliament. The meeting has been convened by Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi, which will be held virtually in view of the Covid-19 situation. The floor leaders of political parties in the Rajya Sabha and Lok Sabha have been invited for the meeting.

The Budget Session of Parliament is to begin on the same day, 31 January, with President Ram Nath Kovind's address to both the Houses of Parliament assembled together at 11 AM.

In a tweet, Parliamentary Affairs Minister said, the first part of the Budget Session will commence on 31st of this month, with the address of the President to both the Houses. On 1st of next month, Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget. To ensure Covid safety protocol, the both the Houses of Parliament will function in shifts.

RSfrom 10 AM to 3 PM, LS from 4 PM to 9 PM
Both the Houses of Parliament will meet at separate times to ensure Covid distancing norms during the Budget Session. The new protocol will come into effect from 2nd of next month. Rajya Sabha proceedings will begin from 10 AM to 3 PM and Lok Sabha from 4 PM to 9 PM.

During sittings of Lok Sabha from 31st of this month to 11th of next month, Lok Sabha and Rajya Sabha Chambers and their galleries will be used for sitting of Members in the wake of the pandemic.

During President's address on 31st of this month, seating arrangements for members have been made in Central Hall, Lok Sabha and Rajya Sabha Chambers and their Galleries.

The first part of the Budget Session will continue till 11th of next month. After a month-long recess, the second part of the session will begin from 14th of March and conclude on 8th of April this year.
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
72 करोड़ धार्मिक पुस्तकें छापने वाले गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को पद्म विभूषण
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Gita-Press-Radheshyam-Khemka-given-Padma-Vibhushan.html


वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... 
हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा -प्रबंध संपादक   
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110   
----------------------------------------------

No comments