वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac


आपकी राशि इस वर्ष क्या बोलती है ?

तुला से मीन तक, Libra to Pisces 

- ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता पं. विनोद गौतम
(सलाहकार संपादक-ज्योतिषि : धर्म नगरी / DNNews W.app- 8109107075
ट्वीटर Link- www.Twitter.com/DharmNagari  

तुला (Libra)-
तुला राशि के जातकों को पूरे वर्षभर शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा। श्रम अधिक करने पर सफलता कम प्राप्त होगी। वर्षभर संघर्ष की स्थिति एवं वाहन भय बना रहेगा। वर्ष में 1, 7, 10 माह कष्टदायक होंगे। इस तरह से वर्ष 2022 की शुरुआत में जनवरी को मंगल धनु राशि में गोचर करते हुए आपके तीसरे भाव में विराजमान होंगे। ये भाव छोटे भाई-बहनों का भाव होता है और मंगल का इस भाव में उपस्थित होना, उन्हें कुछ स्वास्थ्य कष्ट दे सकता है, परन्तु मंगल की ये स्थिति आपको धन लाभ होने के योग भी बनाएगी, जिसके परिणामस्वरूप आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने में सफल रहेंगे।

इसके साथ ही आप इस अवधि में अपनी नौकरी-पेशा में उन्नति प्राप्त करते हुए, वेतन वृद्धि पा सकेंगे। इसके बाद फरवरी में मंगल एक बार पुन: अपना गोचर करते हुए, धनु से मकर में विराजमान होंगे और आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप इस दौरान सबसे अधिक छात्रों को, अपनी शिक्षा में उचित फलों मिलने की संभावना बनेगी। मंगल ग्रह का ये स्थान परिवर्तन, आपके के लिए भी काफी बेहतर रहने वाला है, क्योंकि इससे आपके और प्रेमी के बीच हर विवाद खत्म होगा और आप आत्मविश्वास बढ़ाने में सफल रहेंगे। 

इसके बाद मार्च की शुरुआत में आपकी राशि में चार मुख्य ग्रहों शनि, मंगल, बुध और शुक्र की युति, चतुर्ग्रही योग का निर्माण करेगी, इससे आप अपने पूर्व की हर आर्थिक तंगी से मुक्ति पाते हुए किसी प्रकार के ऋण या कर्ज को चुकाने में सक्षम होंगे। फिर अप्रैल से सितंबर तक जहां गुरु का गोचर मीन राशि में होने से, आपका चुनौतियों, बाधाओं और रोगों का छठा भाव प्रभावित होगा। वहीं इस अवधि में आपकी राशि के सप्तम भाव में राहु का विराजमान होना, आपके दांपत्य जीवन में समस्याओं का कारण बनेगा। राहु की स्थिति आपके मानसिक तनाव में वृद्धि करेगी, लेकिन गुरु की शुभ कृपा छात्रों के जीवन में कोई शुभ समाचार मिलने के योग बना रही है। इस वर्ष शनि भी आपसे अतिरिक्त मेहनत करवाने वाले हैं। ऐसे में अपना आलस त्यागते हुए, शुरुआत से ही अपनी परिश्रम जारी रखें। शनि की स्थिति, आपके पारिवारिक जीवन में भी अशांति का कारण बनेगी।

वहीं साल के अंतिम तीन माह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, प्रेमी जातकों के लिए सबसे उत्तम रहेंगे। क्योंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी मंगल इस अवधि के दौरान आपके अष्टम और भाग्य स्थान नवम भाव में गोचर करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप इस दौरान विवाह आदि हो सकते हैं। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो, उनके लिए शुरूआती समय कुछ संघर्षपूर्ण रहेगा। बावजूद इसके आप जनवरी से लेकर अप्रैल तक जीवनसाथी का सहयोग और अपने ससुराल पक्ष से कोई उपहार प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद जून और जुलाई के बीच, आपके सप्तम भाव के स्वामी का आपके विवाद के छठे भाव में मौजूद होना, आपके और जीवनसाथी के बीच किसी विवाद को जन्म देगा।
ज्योतिषीय सुझाव-हनुमानजी महाराज की आराधना के साथ शनि उपासना करना हितकर रहेगा। शनिवार, मंगलवार का व्रत, चीटियों को आटा-चीनी तथा पक्षियों को दाना डालना शुभ रहेगा। लोहे का छल्ला शनिवार के दिन बीच की अंगुली में धारण करना शुभताकारी रहेगा।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर अथवा NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए संपर्क करें -प्रबंध संपादक 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...  
------------------------------------------------

वृश्चिक ( Scorpio)-
वृश्चिक राशि के लिए यह वर्ष आर्थिक मामलों में प्रतिकूल प्रभाव देगा। माता के स्वास्थ, कानूनी मामलों तथा घरेलु खर्च में सावधानी बरतें। वर्ष में 2, 9, 12 महीने शुभफलकारी नहीं हैं। इस तरह वर्ष 2022 की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक, शनि का मकर राशि में होते हुए आपके तृतीय भाव को प्रभावित करना, आपके कई अनावश्यक खर्चों में वृद्धि का कारण बनेगा। फिर इसके बाद अप्रैल माह के अंत में जब शनि पुन: अपना गोचर करेंगे और मकर से कुंभ राशि में विराजमान होंगे तो, आपका चतुर्थ भाव सक्रिय होगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको, आर्थिक जीवन के साथ-साथ पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि इसी समय मध्य अप्रैल में, गुरु भी अपना गोचर करते हुए अपनी ही राशि मीन में विराजमान होंगे और आपकी राशि के पांचवें भाव को प्रभावित करेंगे। इसके कारण आपके जीवन में कुछ सकारात्मकता आएगी। खासतौर से आर्थिक जीवन में और आप यदि जूझ रहे थे तो, ये समय आपको हर प्रकार की तंगी से निकलने में मदद करेगा। 

इसके साथ ही अप्रैल की 12 तारीख को छायाग्रह राहु का आपकी राशि के छठे भाव में होने वाला स्थान परिवर्तन भी आपको श्रेष्ठ स्वास्थ्य देते हुए, अपनी शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करेंगे। हालांकि, शनि की स्थिति आपको मानसिक तनाव देती रहेगी, जिससे सबसे अधिक आपका निजी जीवन प्रभावित होगा। इसके अलावा मई से सितंबर के बीच भी, कई शुभ ग्रहों का गोचर देखने को मिलेगा। जिससे आपके जीवन में अनुकूलता आएगी और आप धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। 

अगस्त माह के दौरान भौतिक सुखों के देवता शुक्र भी अपना गोचर करते हुए, आपके नवम भाव में प्रस्थान करेंगे। इसके परिणामस्वरूप इस दौरान आपके पिता को किसी प्रकार की शारीरिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए, उनके खानपान और जीवनशैली के प्रति विशेष सावधानी बरतें। इसके बाद एक बार फिर सितंबर माह के दौरान, शुक्र पुन: अपना गोचर आपकी राशि के मुनाफ़े के भाव में करेंगे। इस अवधि में आपको भगाय का साथ मिलेगा और आप अलग-अलग स्रोतों से अच्छा धन लाभ करने में सफल होंगे। प्रेम राशिफल 2022 को समझें तो, अप्रैल के आखिर में शनि का कुंभ राशि में विराजमान होते हुए आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करना, आपके और प्रियतम के बीच विवाद और गलतफहमी का कारण बनेगा। इसलिए इस समय प्रेमी के साथ मिलकर हर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें। 

सितंबर से अक्टूबर के बीच कन्या राशि में शुक्र का गोचर करते हुए, आपके एकादश 
भाव में विराजमान हो जाना, शुक्र को आपकी राशि में दुर्बल बनाएगा। इससे आप दोनों को कुछ समय के लिए एक दूसरे से दूर भी जाना पड़ सकता है। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो, साल की शुरुआत आपके दांपत्य जीवन के लिए सबसे अधिक उत्तम रहेगी। फिर अप्रैल के अंतिम चरण में, शनि का स्थानपरिवर्तन होगा, तब कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
ज्योतिषीय सुझाव-कुल-देवी देवता की आराधना के साथ मंगलवार का उपवास करना हितकर है। मंगलवार को पीपल के पेड़ में दीपक लगाने से सुखशांति आएगी। लाल सिंदूरी वस्तुओं का दान करने से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
------------------------------------------------
पढ़ें-
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह एवं कन्या का 2022 के संपूर्ण 12 माह का वर्षफल 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html
------------------------------------------------

धनु (Sagittarius)-
धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती का उतरता हुए प्रभाव प्रभावित करेगा। जिससे मानसिक तनाव, पीड़ा संभव है। शत्रुओं के षडयंत्रकारी प्रभाव से हानि हो सकती है। वर्ष में 3, 7, 9 माह कष्टकारक रहेंगे। इस तरह वर्ष 2022 की शुरुआत में यानी जनवरी के दौरान मंगल ग्रह का आपकी ही राशि में गोचर करना और आपके प्रथम भाव को प्रभावित करना, आर्थिक जीवन में आपको अच्छा लाभ देगा। इस दौरान छात्रों को भी शिक्षा में, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विशेषकर यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो, आपके जीवन में सकारामकता आएगी। किन्तु इसी दौरान लाल ग्रह मंगल का, आपके लग्न भाव में विराजमान होना और आपके सप्तम भाव को दृष्टि करना, कुछ जातकों को कई प्रकार की मानसिक चिंता और तनाव भी देंगे। संभव है ये तनाव आपको पारिवारिक जीवन में चल रही विषम परिस्थितियों के कारण मिले, क्योंकि मंगल इस समय आपके परिवार और खुशियों के चतुर्थ भाव को दृष्टि करेंगे। 

आपके प्रेम संबंधों को देखें तो, आपके निजी जीवन में साथी के साथ आपका विवाद होने के योग बनेंगे। क्योंकि जनवरी माह में सूर्य का कर्मफलदाता शनि के साथ मिलकर मकर राशि में युति करना, आपके वाणी और परिवार के दूसरे भाव को सक्रिय और आपके तृतीय भाव प्रभावित करेगा। जिसके परिणामस्वरूप इस दौरान आपकी वाणी में कड़वाहट देखी जाएगी, जिससे आप न चाहते हुए भी साथी को कुछ ऐसा कह सकते हैं, जिससे उनका दिल दुखे। इसलिए आपको इस वर्ष अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करने और साथी या प्रेमी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से बचना होगा। इसके बाद अप्रैल से जून के बीच गुरु का अपनी ही राशि मीन में गोचर करना और आपकी राशि में घरेलू सुख-सुविधा, भूमि व ख़ुशी के चतुर्थ भाव में विराजमान होना, आपका परिवार के सदस्यों के साथ सामजस्य अच्छा करने का कार्य करेगा। 

इसके बाद जून माह में आपके सम्प्तम भाव के स्वामी बुध का अपने ही भाव में गोचर होगा, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने दांपत्य जीवन का खुलकर आनंद ले सकेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रेम में पड़े जातक भी, फरवरी से लेकर अप्रैल के मध्य तक, प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जहाँ आपको एक दूसरे के करीब आने का कई अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि इस वर्ष आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखना होगा कि, तीसरे व्यक्ति का आपके रिश्ते में हस्तक्षेप न हो, अन्यथा इससे आप दोनों के बीच गलतफहमी उत्पन्न होने की आशंका बढ़ जाएगी। 

वहीं, साल के अंतिम तीन माह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में प्रेमी जातकों के लिए सबसे अधिक उत्तम रहने वाले हैं। क्योंकि अक्टूबर माह में आपके प्रेम संबंधों के भाव के स्वामी अपना गोचर करते हुए, आपके विवाह के सप्तम भाव में विराजमान हो जाएंगे। अब अगर बात करें आपके कार्यक्षेत्र की तो, उसके लिए नवंबर की अवधि अनुकूल रहने वाली है। क्योंकि इस समय आप अपने जीवन में रोजगार के नए स्रोत उजागर करने में सफल रहेंगे। क्योंकि लाल ग्रह मंगल का गोचर इस दौरान आपका सेवाओं का छठा भाव सक्रिय करने का कार्य करेगा। 
ज्योतिषीय सुझाव-शनिवार के दिन पीपल के पड़े में दीपल जलाना, लोहा दान करना तथा शनिवार-मंगलवार का व्रत करना शुभफलकारी रहेगा। बीच का अंगुली में लोहे का छल्ला धारण करने से साढ़ेसाती के परिणाम शुभतापूर्ण होंगे।
------------------------------------------------
Appeal- "Dharm Nagari" is a non-commercial, nationalist, contemporary 'Sanatan' publication. Therefore, we send the copies with the name of concern person, Ashram, organisation, NGO, leaders of the Political Party or NRI etc, with the money (we get as the financial support or donation). And with that money/donation, we send copies having the SEAL (name, mobile no. etc.) all over India. We have the expansion plan of "Dharm Nagari" & DN News. Therefore, we request, particularly from Hindu & pro-nationalists people to support our publication /work . It is important that we give details of the support/donation we get from the person etc.
☞ Kindly send your financial support or donation to the A/c of "Dharm Nagari" current in State Bank of India (SBI). The current A/c no. is- 325397 99922 and IFS Code- CBIN0007932, Bhopal
------------------------------------------------

मकर (Capricorn)-
मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हृदय में रहेगा। जिससे वाद-विवाद, मानसिक चिंता, वाहन भय, कोर्ट-कचहरी के कार्यों से परेशानी होगी। वर्ष में 2, 9, 11 माह चिंताकरक रहेंगे। इस तरह साल 2022 की शुरुआत में शनि का आपकी ही राशि में उपस्थित होना, आपके नौकरी-पेशा, आर्थिक और शिक्षा में शुभ फल देने का कार्य करेगा। हालांकि अप्रैल माह में, उनका आपकी राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करना आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। 

इस दौरान आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में, कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। विशेषकर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या कष्ट देगी, ऐसे में अच्छा खानपान लेते हुए, अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की आपको सलाह दी जाती है। इसके साथ ही शुरुआत में ही, मंगल का धनु राशि में गोचर होने से आपकी राशि का द्वादश भाव सक्रिय होगा, इस समय आपको थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि ये समय जब आपके जीवन में धन से जुड़े कुछ मुद्दे उत्पन्न होंगे। परन्तु यदि आप व्यापार करते हैं तो, यूँ तो आपके लिए सितंबर से लेकर साल के अंत तक की समय अवधि, सबसे अधिक उत्तम रहने के योग बनेंगे। क्योंकि आपके कार्यक्षेत्र के दशम भाव के स्वामी सितंबर माह में अपने ही भाव में उपस्थित होंगे, और फिर उसके बाद आपके लाभ के एकादश भाव से होते हुए द्वादश और लग्न भाव में गोचर कर जाएंगे। किन्तु इसी समय मंगल की पाचन तंत्र के आपके पंचम भाव में उपस्थिति, आपको पाचन तंत्र या पेट से संबंधित कुछ समस्या भी देने का कारण बनेगी। इसलिए छोटी से छोटी समस्या को भी अनदेखा न करते हुए, किसी अच्छे डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। अन्यथा छोटा दिखने वाला रोग आगे चलकर, किसी गंभीर समस्या का रूप ले सकता है। 

मकर राशि के विद्यार्थियों की बात करें तो, उन्हें इस वर्ष अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। खासतौर से फरवरी माह के दौरान, जब मंगल का गोचर आपकी ही राशि में होगा तो, उनका मन भ्रमित हो सकता है। इसके अलावा वर्ष शुरुआत में ही छायाग्रह केतु का भी वृश्चिक राशि में विराजमान होना, आपके एकादश भाव को सक्रिय करते हुए आपकी परीक्षा लेने का कार्य करेगा। जिसके कारण सबसे अधिक आपको पारिवारिक जीवन में समस्या हो सकती है। इसलिए कुछ समय निकालते हुए, घरवालों के साथ समय व्यतीत करें और उन्हें समझने का प्रयास करें। 

मकर राशि के प्रेम संबंधों को देखें तो, अप्रैल माह में गुरु का गोचर अपनी ही राशि मीन में होगा। जिससे आपकी राशि में गुरु तीसरे भाव में विराजमान होंगे और यहाँ इसी स्थिति में साल के अंत तक रहेंगे, जिससे सबसे अधिक अनुकूल फल प्रेमी जातकों को मिलने के योग बनेंगे। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, वर्ष का शुरूआती समय आपके लिए कुछ तनावग्रस्त हो सकता है, लेकिन अगस्त से बाद की अवधि, आपके दांपत्य जीवन में प्रेम संबंधों में वृद्धि करेगी। इससे आप जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान भी कर सकते हैं। 
ज्योतिषीय सुझाव-साढ़े साती के प्रभाव को कम करने के लिए शनि मंदिर में तेलाभिषेक करें। शनिवार का व्रत करें तथा मछलियों, चीटियों को भोजन कराएं। पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं, गरीबों की सहायता करें, अन्याय करने से बचें।

------------------------------------------------
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।  
------------------------------------------------

कुंभ (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को चढ़ता हुआ साढ़ेसाती शनि का प्रभाव वर्षभर रहेगा। स्वास्थ संबंधी चिंता, तनाव तथा अनावश्यक व्यय एवं वाहन से चोट-चपेट की संभावना के साथ पारिवारिक मामलों में मतभेद रहेगा। वर्ष में 4, 8, 12 मास अशांतिकारक रहेंगे। इस तरह जनवरी को मंगल का धनु राशि में गोचर होगा, जहाँ वो आपकी राशि के सफलता, लाभ और उन्नति के एकादश माह में विराजमान होते हुए, आपको आर्थिक लाभ देने का कार्य करेंगे। इस दौरान आपको नौकरी में भी अपार सफलता मिलेगी, जिससे जहां नौकरी पेशा जातक पदोन्नति प्राप्त करेंगे, तो वहीं व्यापारी जातक भी मंगल की शुभ स्थिति से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। 

जनवरी माह में आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट रहेगी, जिससे फरवरी से मई तक कई ग्रहों की प्रतिकूल चाल से आपको कुछ शारीरिक समस्या का भी सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 26 फरवरी को मंगल ग्रह पुन: अपना गोचर करते हुए, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे और आपकी राशि के धन, लाभ और महत्वाकांक्षाओं के द्वादश भाव में विराजमान जाएंगे। ऐसे में मंगल का आपकी राशि के इस भाव में उपस्थित होना, निश्चित तौर पर छात्रों से अतिरिक्त परिश्रम कराने वाला है। इस दौरान आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कुछ धन खर्च भी करेंगे। हालांकि मार्च की शुरुआत में ही, चार ग्रह शनि, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ मकर राशि में युति करेंगे। इससे आप अपने प्रयासों से सफलता प्राप्त करते हुए, धन लाभ कमा सकेंगे। 

इसके साथ ही 22 अप्रैल को छायाग्रह राहु का मेष राशि में गोचर करना और आपके तृतीय भाव को दृष्टि करना, आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। क्योंकि इस दौरान संभव है कि आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय बिना सोचे-समझे जल्दबाज़ी में लेंगे। साथ ही राहु का गोचर आपके भाई-बहन को भी, स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी देगा। कुंभ राशि के करियर की बात करें तो, जनवरी महीने में मंगल ग्रह का आपके एकादश भाव में उपस्थिति होना, नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों ही जातकों को सफलता देने में मददगार सिद्ध होगा। परंतु अप्रैल माह से अंत तक शनि का आपकी ही राशि में गोचर करते हुए आपके लग्न भाव को सक्रिय करना, आपके आलस में वृद्धि लेकर आएगा। साथ ही सितंबर महीने से नवंबर तक, ग्रहों का फेरबदल होने से, आपका अपने वरिष्ठों और बॉस से तर्क-वितर्क संभव है। वहीं बात करें आपके प्रेम संबंधों की तो, इस वर्ष अप्रैल के महीने में गुरु का आपकी राशि से निकलकर अपनी ही मीन राशि में प्रवेश करना और आपकी राशि के दूसरे भाव में विराजमान हो जाना, अविवाहित जातकों के लिए शादी के सुंदर योग बनाएगा। परंतु यदि आप विवाहित हैं तो, इस वर्ष के शुरुआती भाग में आपको कुछ कष्ट संभव है, लेकिन साल के दूसरे भाग में परिस्थितियां बेहतर होती प्रतीत होगी। 
ज्योतिषीय सुझाव-शनि उपासना के साथ शनि-स्रोतका पाठ करना हितकर रहेगा। लोहे का छल्ला बीच की अंगुली में धारण करना तथा शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाना लाभकारी रहेगा। लोह वस्तुओं का तुलादान संकट से रक्षा करेगा।

मीन (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। राशि स्वामी गुरु वर्ष के अधिकतर समय अपनी स्वयं की राशि मीन में विचरण करेंगे। अत: पति-पत्नी के बीच सुख-सहयोग बना रहेगा। बहुप्रतीक्षित मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। वर्ष के 3, 6, 9, 12 माह शुभफलकारी नहीं हैं। इस तरह वर्ष के आरंभ में शनि का आपके धन, लाभ और महत्वाकांक्षाओं के एकादश भाव में उपस्थित होना, आपकी आय के स्रोत्रों में वृद्धि करेगा। जिससे आप धन संचय करते हुए, अपने ऋण या कर्ज से छुटकारा पा सकेंगे। इसके बाद अप्रैल माह से शनि अपनी स्वराशि कुंभ में अपना गोचर करते हुए, आपकी राशि के अपने ही द्वादश भाव में विराजमान हो जाएंगे। जो विदेश यात्रा और खर्चे का भाव होता है। ऐसे में शनि की ये स्थिति आपको अपने परिवार से किसी कारणवश दूर करेगा। संभावना अधिक है कि आपको इस दौरान किसी विदेशी यात्रा पर जाने का अवसर भी मिले, जहाँ आपको कुछ धन ख़र्च करना पड़ेगा। 

अप्रैल के मध्य से जुलाई तक, शनि का आपके रोग भाव यानी छठे भाव को पूर्ण रूप से दृष्टि करना, आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा मई के मध्य से मंगल, शुक्र और गुरु ग्रह की मीन राशि के लग्न भाव में होने वाली युति, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बनेगी। साथ ही अप्रैल माह में मीन राशि में ही गुरु का गोचर होगा, जो उनकी स्वराशि मानी जाती है। ऐसे में इसके परिणामस्वरूप, नौकरी-पेशा जातक इस समय का सबसे अधिक लाभ उठाते हुए, अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर सकेंगे। अगस्त से अक्टूबर तक की अवधि भी, आपके लिए सबसे अधिक उत्तम रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान आपके दूसरे भाव के स्वामी आपकी राशि के साहस व शक्ति के तीसरे और खुशियों के चौथे भाव में गोचर करेंगे। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता देखी जाएगी, जिससे आपके स्वास्थ्य में तो सुधार होगा ही, साथ ही आप करियर में भी इच्छा अनुसार फल प्राप्त करने में सफल होंगे। 

मीन राशि के छात्रों की बात करें तो, जनवरी की शुरुआत में वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर, आपके भाग्य भाव यानी नवम भाव को प्रभावित करेगा। जिससे छात्रों को उच्च परिणाम मिलने के योग बनेंगे। खासतौर से वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वो अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए अच्छे अंक हासिल करने में सफल होंगे। आपके प्रेम संबंधों को देखें तो, वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च माह तक की अवधि, विवाहित जातक के लिए बेहतरीन सिद्ध होगी। साथ ही शुरुआती समय में आपके चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी बुध का आपके लाभ भाव में उपस्थित होते हुए, आपके प्रेम व संबंधों के भाव को दृष्टि करना, प्रेमी जातकों के जीवन में विवाद व गलतफहमी का कारण बनेगा।ज्योतिषीय सुझाव- गुरुवार का व्रत-उपासना करें। पीली वस्तुओं का दान तथा गुरुवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शुभताओं में वृद्धि होगी। ब्राह्मण-ऋषियों, मुनियों का सम्मान करें।

- इससे पूर्व आपने प्रारंभ की छह राशि के जातकों का वार्षिक राशिफल को पढ़ा- "धर्म नगरी" के दिसंबर 16-31, 2021 में प्रकाशित : वर्ष-9, अंक-23 में)  

- ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता पं. विनोद गौतम
(ज्योतिष मठ संस्थान, भोपाल मो. 9827322068)
(सलाहकार संपादक-ज्योतिषि : धर्म नगरी / DNNews W.app- 8109107075

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
वर्ष 2022 में आपका मूलांक क्या कहता है ? अंक शास्त्र या numerology से जाने आपका वर्षफल...
Annual Zodiac Prediction Year-2022
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphl-2022-Ank-Shastra-Numerology-Annual-Prediction.html
बीता वर्ष 2021 की A to Z तक... कैसा रहा, क्या-क्या हुआ !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Year-2021-gone-2022-Begins-in-A-to-Z.html
------------------------------------------------

No comments