राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... राज 'पथ' पर देश की आन, बान और शान के दृश्य...


17 लड़ाकू जगुवार आकाश में ‘75’ की आकृति बनाते हुए उड़े  
- विभिन्न प्रदेश व मंत्रालय की झाकियाँ ने दिया सार्थक संदेश
- #सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया... राष्ट्रभक्ति के भाव 
ऑटो रिक्‍शा ड्राइवरों, निर्माण श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं गणतंत्र दिवस परेड देखने विशेष रूप से आमंत्रित किए गए 

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेश पाठक (अवैतनिक संपादक)
 
राष्‍ट्र के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड के दौरान देश की सैन्‍य शक्ति, सांस्‍कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का भव्‍य प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस परेड की कवरेज हेतु दूरदर्शन ने राष्‍ट्रपति भवन से नेशनल स्‍टेडियम के गुंबद तक राजपथ पर 59 कैमरे लगाए थे। दूरदर्शन के इस प्रयास के कारण करोड़ों भारतीयों सहित दुनियाभर में भारतीय सेना के जांबाज वीर-वीरांगनाओं के अद्भुत प्रदर्शन को देखा, आकाश में फाइटर प्लेन उड़ाते पायलट के "क्लोज अप शॉट" में चेहरे के भाव को देखा। राजपथ पर देश की विविधता के साथ देश की शक्ति का प्रदर्शन देखने के समय सामाजिक दूरी पर बैठने के कारण 5,000 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था रही।

गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "राष्ट्रीय युद्ध स्मारक" पर कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से पुष्प-चक्र अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। सलामी मंच पर राष्ट्र-ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। परेड का आरंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ हुई।

परेड में कुल 16 दस्ते भाग ले रहे हैं, जिनमें सेना के छह, नौसेना और वायु सेना के एक-एक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के चार, दिल्ली पुलिस का एक, एनसीसी के दो और एनएसएस का एक दस्‍ता सम्मिलित हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 12 झांकियां और मंत्रालयों और विभागों की 9 झांकियां गणतंत्र दिवस परेड का सम्मिलित हुईं। इनमें महाराष्ट्र की जैव विविधता, गोवा की विरासत, कर्नाटक के पारंपरिक हस्तशिल्प, काशी विश्वनाथ धाम, गुजरात के आदिवासी क्रांतिकारी, जल जीवन मिशन, उड़ान, श्री अरविन्दों के 150 वर्ष, नेताजी सुभाष के 125 वर्ष, राष्ट्र शिक्षा नीति की झांकियां सम्मिलित हैं। वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए 480 कलाकारों ने अत्यन्त आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

बहुप्रशिक्षित फ्लाईपास्ट में वायु सेना के 75 विमान और हेलीकॉप्टर सम्मिलित हुए। राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे, डकोटा जैसे विमान और हेलीकॉप्टर त्रिशूल, तिरंगा, विजय, एकलव्य, राहत और अमृत सहित विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। राजपथ और आस-पास के इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली के साथ 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

मुख्‍य समारोह राष्‍ट्रीय राजधानी में राजपथ पर आयोजित हुआ, जहां राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फील्‍ड रेजिमेंट 871 की सलामी गारद द्वारा प्रस्‍तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया। उन्‍हें यह सम्‍मान 2020 में श्रीनगर में आतंकरोधी अभियान में वीरता और साहस के लिए दिया गया। इस अभियान में 3 आतंकवादी मारे गए थे। उनकी पत्‍नी और पुत्र ने राष्‍ट्रपति से यह सम्‍मान प्राप्‍त किया।

रक्षा मंत्रालय ने राजपथ पर मुख्‍य परेड के लिए कई नई गतिविधियों की परिकल्‍पना की थी। समाज के ऐसे वर्गों को परेड देखने का अवसर प्रदान करने के विशेष प्रबंध किए गए, जो प्रायः परेड नहीं देख पाते थे। इनमें ऑटो रिक्‍शा ड्राइवरों, निर्माण श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।


राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत की सैन्‍य शक्ति, सांस्‍कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का भव्‍य प्रदर्शन किया गया... 
 
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड  कॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके "ऊँट सवार बैंड" निकला, तो लगभगग 14 लाख कैडेट्स वाले नेशनल कैडेट कोर (NCC) जो विश्व का सबसे विशाल युवा वर्दीधारी संगठनों में एक है, के परेड आने वाले भारत की सुरक्षा के जोश दिखा। इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) जिससे लगभग 39 लाख युवा जुड़े हैं, ध्येय वाक्य है- "स्वयं से पहले आप" देश की सेवा का उत्साह किस प्रकार "युवा कंधों" पर है, दिखाई दिया। देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों को प्रतिनिधित्व करते NCC के कैडेट़स रहे...  
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------
-
राजपथ पर प्रदेश एवं मंत्रालय की झाकियाँ-
मेघालय-
अपनी स्थापना के 50 वर्ष मना रहा है, झॉकी में महिला सहकारिता को दर्शाया।
गुजरात-
आदिवासी क्रांतिवीरों को समर्पित, 100 वर्ष पूर्व सावरकाठा के वीर बलिदानियों के अंग्रजों से संघर्ष को दर्शाया,
गोवा- ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाते हुए जिसमें वसंत उत्सव ‘शिग्मो’ को दिखाया
हरियाणा- विभिन्न खेलों पर आधारित रही। ओलंपिक में खेलों को, महाभारत के विजय रथ के प्रतीक को दर्शाया।
उत्तराखंड-
झॉंकी के अंग्रभाग में हेमकुंड साहब को दिखाया, वहीं पीछे बद्रीनाथ मंदिर को दिखाया। धुन बज रही थी- इन पर्वतों के बीच में बद्री केदार स्वयं रहे... हो रहा है मार्ग सेतु निर्माण...


अरुणाचल प्रदेश-
विभिन्न जनजातीय, आदिवासी शौयै का चित्रण किया। झॉकी आदि एंग्लो-अबोर युद्ध को दर्शाया।
कर्नाटक-
पारंपरिक हस्तशिल्प कला को दर्शाया, जिसमें आगे सुसज्जित हाथी, हाथीदाँत की नक्कासी, बीच में हनुमानजी विराजमान थे।
जम्मू-कश्मीर- चिनाब पर बना पुल दिखाया, माता वैष्णों देवी भवन को सुन्दरता से दिखाया। पूरी झाँकी वहां के विकास एवं परिवर्तन को दर्शा रही थ्ज्ञी।
छत्तीसगढ़-
प्रदेश की गोधन योजना को सुन्दरता से दर्शााया, जिसमें मध्य विशाल गाय थी, गोबर के उपयोग को दिखाया, वहीं परंपरा के गीत बज रहे थे।
देखें-
उत्तर प्रदेश-
प्रदेश की 75 वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाया था, जिसमें काशी कॉरीडोर के पुनर्निर्माण को दर्शाया। साथ से बज रही थी धुन- भव्य गौरव को लौटाया, विश्वनाथ से मिलकर है पुलकित गंगा की धारा... उत्तर प्रदेश की झांकी में भव्य, दिव्य और नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का वैभव राजपथ पर पूरे देश-दुनिया ने देखा। झांकी में बाबा धाम के पहले नंदी को देख लोग अभिभूत हुए। यह दूसरा अवसर है, जब बनारस से जुड़ी झांकी राजपथ पर दिखी।  
उत्तर प्रदेश की झांकी में बाबा के धाम की झांकी और बनारस के घाट पर संस्कृति की झलक को प्रमुख रूप से शामिल किया गया। झांकी में गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दल हिस्सा रहा। प्रदेश की झांकी में इस बार काशी विश्वनाथ धाम के अलावा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को शामिल किया गया है। झांकी में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार के साथ ही धर्म नगरी काशी की परंपरा, कला और संस्कृति के रंग मां गंगा के संग नजर आए।

पंजाब-
करतारपुर का जंग-ए-आजादी को दिखाया, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को दिखाया। धुन बज रही थी- ...हिन्दुस्तान जाने हमें...
महाराष्ट्र-
राजकीय तितली ‘ब्लयू मॉरमॉन’ के साथ राज्य के 15 पशु पक्षियों, 33 वनस्पतियों को दर्शाया। कुल मिलाकर राज्य की विविधता को दर्शाया गया।
संस्कृति मंत्रालय-
पुडडुचेरी के अरबिंदों आश्रम को दर्शाया गया, उनकी 150वीं जयंती पर मनमोहन झाँकी निकली गई  
शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय-
... विद्यानाम विद्या से हर छात्र होगा सक्षम ... हम बनाएंगे एक नया कीर्तिमान, नई शिक्षा नीति से बनेगा एक नया हिन्दुस्तान
देखें- 
डाक विभाग-
डिजिटल डिवाइस के साथ महिला पोस्टमैन, फ्लोटिंग ऑफिस की झलग दिखी। महिला शसक्तीकरण सुकन्या समृद्धि योजना पर जोर दिया गया... The tableau by India Post Office, celebrates the spirit of women empowerment. It manifests India post’s robust outreach and modern infrastructure in the past 75 years.
वस्त्र मंत्रालय- ‘इंडिया साइज’ का योगदान दिखाया, भारती वस्त्र की उड़ान, पारंपरिक और तकनीकी वस्त्र को दिखाया, उनका चरखो और मशीन दोनों पर बुनना दर्शाया।
नागर विमानन मंत्रालय-
उड़ान योजना से जुड़ा बुद्ध सर्किट को दर्शाया, जिसमें प्लेन आकृति (shape) के मध्य में बैठे बुद्ध ध्यान-मग्न दिखे ...
सीआरपीएफ- सरदार पटेल द्वारा देश को राष्ट्रध्वज प्रदान करते हुए दिखाया, बीच में हॉट स्प्रिंग ...लौह पुरुष ने जन्म दिया, देकर ध्वज पताका वीरों का चयन किया... देश की रक्षा है हमारा... शौर्य, बलिदान की गौरवगाथा को दर्शाया था।
जल शक्ति मंत्रालय- पेयजल स्वच्छता पर जोर देती जल जीवन मिशन पर केन्द्रित झाँकी रही, जिसमें दुर्गन क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति दिखाया ...गहराइयों से निकलता पानी, पानी जीवनदाता है, जल-जीवन से अपना नाता है, हर घर जल-हर घर नल...
विधि और न्याय मंत्रालय-
एक मुट्ठी आसमान पर न्याय व्यवस्था पर जोर देती झाँकी में 5 सिद्धांन्तों को दिखाया, भारत में लोक अदालत के महत्व को दिखया, एक विशाल पंजे के एक-एक उठती हुई ऊँगली इसको दर्शा रही थी।

केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग-
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी, मोइरंग , झाँकी के बैक ग्राउंड में नेताजी के ओरिजल आवाज में स्पीच के साथ कदम-कदम बढ़ाए जो, ये जिन्दगी है कौम की है, तू कौम पर उड़ाए जा, तू शेरे हिन्द आगे बढ़...।
वंदे मातरम- "सशक्त भारत की झाँकी" व 4 भागों में नृत्य की प्रस्तुति की, जिसमें भारत की विविधता में एकता को दर्शाती हुई 15 राज्यों के 485 नर्तकों का चयन किया, 36 नृत्यु दल ने अपने-अपने राज्य या क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया, 3872 प्रतियोगी, नृत्य कलाा में भारतीय संस्कृतियों का समागम दिखाती, राजपथ पर नृत्य करती अत्यंत मनमोहक झाँकी व प्रस्तुति रही। सशक्त भारत की सांस्कृतिक झाँकी में बज रहा था ...वन्दे भारतम.. , ...देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा..., ...रहे देश में सभी स्वस्थ, यही स्वत्व हो यही तत्व हो।

झाँकी व नृत्य के बाद अब हैरतअंगेज प्रतुस्तियों का क्रम आरंभ हुआ...
इस बार एक नहीं अनेक अद्भुत, आश्चर्यजनक, अविश्वसनीय प्रदर्शन किए गए...

बुलेट पर सीढ़ी के ऊपर चढ़ी बीएसएफ की महिला जवान की प्रस्तुति, विभिन्न संदेश देती हुई महिला जवान- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कांस्टेबल पुष्पा यादव फिश राइडिंग, अद्भुत संतुलन के साथ डबल-राइडिंग, शक्तिमान राइडिंग, ‘सीमा भवानी’ अर्थात सीमा पर महिला रक्ष्ज्ञक। पीरामिड मोटरसाइकिल में 33 महिलाएं बीएसएफ के झंडे व तिरंगे को लेकर चल रही थी। लोटस फार्मेशन में 15 जवान दिखे, तो पवन ऊर्जा की मुद्रा में विशाल सीढ़ी के ऊपर, 10 हिमवीरों को, 9 मोटर साइकिलों पर 39 हिमवीर।  

इस बीच, इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार हेलीकॉप्टर आते दिखे। 5 एएलएच विमान से एरोहेड प्रदर्शन, एमआई-35, 60 मीटर से 300 मीटर की ऊचाई पर...

तिरंगा फार्मेशन में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर तीन रंग बिखेरते, फ्रंट लाइट जलाकर उड़ते हुए आ रहे थे। अपाचे हेलीकाप्टर से किस प्रकार बीते कुछ वर्षों में भारतीय सेना की शक्ति बढ़ी है, अचापे को लद्दाख में तैनात किया गया है, आपने भी गलवान एरिया में इस हेलीकॉप्टर को संभवतः उड़ते हुए देखा होगा।
 
ये दृश्य हेलीकॉप्टर के अंदर से (कैमरे द्वारा) लिए जा रहे दृश्य दिखे। चार अपाचे के साथ
दुनिया में केवल दो टपोटा (मालवाहक) विमान हैं, 1971 में इस टंगेल विमान से 700 जवान को ड्रॉप किया गया, जिसने पाकिस्तान की पूरी डिवीजन को बायपास कर दिया था और 1971 में हमारी भारतीय सेना ढाका तक घुस गई थी। ... इस विमान को बनाने वाले भी आज इनके प्रदर्शन को देखकर अवश्य ही चकित हुए होंगे !

घने बादलों के मध्य हो रहा था आकाश में प्रदर्शन...
जमीन से केवल 400 मीटर ऊपर उड़ान भरते हुए विमान...
"नेत्रा" आकृति (formation), जिसका प्रदर्शन भारत में बनाए गए तीन विमान ने किया, आकाश में ये हमारी (सेना) आँखें हैं, जो शत्रुओं पर पृरी दृष्टि रखते हैं...
अत्यंत भव्य एवं विहंग दृश्य... देखें (कॉक पिट व्यू)-

"नेत्रा" आकृति के प्रदर्शन के बाद जब 5 रफाल विमान "विनाश" की आकृति में राजपथ के ऊपर से गुजरे, तो पूृरा वातावरण गूंज उठा, सहम सा गया, मानो आकाश से भयानक बिजली कडक़ी हो... विमान के कॉकपिट से लिया गया दृश्य Cockpit view of #Vinaash formation comprising 5 Rafale ac flying Arrowhead formation, after Netra formation, at 300m AOL flying over the majestic Rajpath on 73rd Republic Day Parade 

आकाश में विमानों की कलाबाजी-
विमानों के फॉर्मेशन में 2 जैगुआर, 29 यूपीजी, 2 सू-30 एमकेआई ने किया ... तो सलामी मंच के सामने से त्रिशूल के फार्म या आकृति में 900 किमी. की गति से गुजर गया। इस प्रदर्शन की बहुत बड़ी विशेषता जो हमने भी पहली बार देखा, वो विमान के पायलट को देखा... कितना अद्भुत नेटवर्क रहा होगा.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी के गर्दन आकाश की ओर बार-बार देख रहे थे...

17 लड़ाकू जगुवार विमानों द्वारा आकाश में ‘75’ अंक की आकृति बनाते उड़ रहे थे, ये विमान बहुत दूर-दूर से उडक़र आते हैं राजपथ के ऊपर गणतंत्र दिवस की परेड पर 10-15 सेकंड के प्रदर्शन करने... ‘75’ के आकार में उडऩा और रफाल विमान तीन बार सम्मिलित होना / प्रदर्शन करना पहली बार हुआ। अब आप इनकी अपने अनुसार कल्पना कर सकते हैं, कितना अद्भुत, रोमांचक...! Amrit formation comprising 17 Jaguar aircraft make a figure of 75 on Republic Day today. 

सन 1773 में बने घुड़सवार अंगरक्षक दस्ता आया, जिसके दाई ओर... और बाई ओर- ‘विक्टरी’ पर कर्नल थे
। इस रेजिमेंट (घुड़सवार अंगरक्षक दस्ता) के जवान कम से कम छह फीट लंबे होते हैं, जो अपने हाथ में 9 फीट का भाला लिए होते हैं। रेजिमेंट का आदर्श वाक्य होता है-  

भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का अद्भुत व जबरजस्त प्रदर्शन किया। ‘बलिदान से स्वाभिमान’
विराट घोड़े को प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री ने थपथपाया। भारत में ये परंपरा रही है, जिन किसी जानवरों को हम युद्ध में प्रयोग करते हैं,

यह ‘विराट’ घोड़ा, जिसका नंबर 5448 है, इसने अपने जीवन के 21 वर्ष पूरे कर लिए
 आज ही यह सेवानिवृत्त (Retire) हो जाएगा। इस ‘विराट’ घोड़े ने वर्तमान राष्ट्रपति सहित कुल तीन राष्ट्रपतियों को सेवा दी। PM Narendra Modi with horse "Virat" at Rajpath. Rashtrapati Bhawan's
’s horse "Virat" will retire today. "Virat" participated successfully 13th time in Republic Day Parade today. 
देखें-


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष पगड़ी न पहनकर, मणिपुर का अंगवस्त्रम एवं उत्तराखंड की टोपी पहनी थी। राष्ट्रपति के जाने के बाद प्रधानमंत्री हाथ हिलाते हुए पैदल सबका अभिवादन करते, हाथ जोड़ते हुए राजपथ (सडक़) के दोनों ओर चले, सबका अभिवादन स्वीकारा हाथ हिलाते हुए, ताकि ये संदेश जाए कि प्रधानमंत्री केवल वीआई दीर्घा तक ही सीमित नहीं रहते। अपनी पूरी सुरक्षा के घेरे में पैदल चलते हुए, हाथ हिलाते हुए प्रधानमंत्री चल रहे थे, तो उनका पीछा (पीछे-पीछे चलते हुए) उनके वाहनों का काफिला कर रहा था, धीरे-धीरे चलते हुए। इसके साथ दर्शक दीर्घा भी खाली होता जा रहा था। जनता के बीच, जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री अपनी ब्लैक रेंज रोवर कार में बैठने से ठीक पहले एकबार फिर हाथ हिलाकर सबसे विदा लिया। इसके बाद राजपथ पर 73वें गणतंत्र दिवस के परेड व आयोजन की घोषणा हुई।

384 वीरता व अन्‍य रक्षा अलंकरण पुरस्कारों की स्वीकृति-
73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सशस्त्र सेना कर्मियों और अन्यों के लिए 384 वीरता तथा अन्‍य रक्षा अलंकरण पुरस्कारों की स्वीकृति दी है। इन पुरस्कारों में- 
12 शौर्य चक्र,
29 परम विशिष्ट सेवा मेडल,
4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल,
53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 
13 युद्ध सेवा मेडल, 
विशिष्ट सेवा मेडल के थ्री बार, 
122 विशिष्ट सेवा मेडल और वीरता के लिए सेना मेडल के थ्री बार  

वीरता के लिए 81 सेना और 2 वायु सेना मेडल प्रदान किये जायेंगे। कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 40 सेना, आठ नौसेना और 14 वायु सेना पदक स्‍वीकृत किये गये हैं। कुल 12 शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में से 9 को मरणोपरांत सम्मानित किया जायेगा। इनमें मद्रास रेजीमेंट की 17वीं बटालियन के सूबेदार श्रीजि‍थ एम, राजपूत रेजीमेंट की 44वीं बटालियन राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के हवलदार अनिल कुमार तोमर, जाट रेजीमेंट की 34वीं बटालियन राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के हवलदार पिंकू कुमार सम्मिलित हैं। ओलंपिक विजेता भारतीय सेना में सूबेदार नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति ने जेल-कर्मियों के लिए सुधार सेवा पदक प्रदान करने की स्‍वीकृति दी है। विशिष्‍ट सेवा के लिए पांच कर्मियों और उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए 37 कर्मियों को सुधार सेवा पदक से सम्‍मानित किया जायेगा। वहीं, इस वर्ष 939 पुलिसकर्मियों को पदक से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई। इनमें 189 को वीरता के लिए, जबकि 662 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित किया गया है।

पहली बार श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया-
आजादी के बाद पहली बार श्रीनगर के लाल चौक पर स्थानीय युवाओं ने तिरंगा फहराया, जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय युवा,  महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे। कुछ समय पहले तक आतंकियों की धमकी के कारण लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए युवा आगे नहीं आते थे। अनुच्छेद-370 हटने और आतंकियों के लगातार खात्मे के कारण स्थानीय युवा आगे आए, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लाल चौक पर बने घंटाघर के टॉप पर तिरंगा फहराया। स्थानीय युवाओं ने आतंकियों और उनके हमदर्दों को  कहा, आतंकवाद से अब तक घाटी में कई लोगों की जान जा चुकी है। अब वह इसे नहीं सहेंगे।
देखें-
इससे पहले श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में मुख्य समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया। श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा ग्रिड तैनात रहे। कुछ संवेदनशील जगहों पर शार्प शूटर भी तैनात किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के दस्तों ने परेड में भाग लिया। परेड की सलामी उप-राज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर ने ली। इसके साथ रंगारंग कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित किए गए। 
R-Day report will be updated with pics & video clips shortly 
----------------------------------------------
आभार- गणतंत्र दिवस परेड-2022 की कवरेज के सभी फोटो, वीडियो क्लिप्स सोशल_मीडिया, केंद्रीय मंत्री एवं मंत्रालयों, संबंधित राज्य सरकार आदि के ट्वीटर हैंडल से...    
आपसे-
अगर आपको गणतंत्र दिवस परेड-2022 की यह रिपोर्ट अच्छी लगी, तो आपने आग्रह है अवश्य ही आप अपने वाट्सएप ग्रुप, ट्वीटर, फेसबुक, Koo, इंस्टाग्राम, Telegram में शेयर करें, Link भेजें... धन्यवाद !
पढ़ें- 
आज 25 जनवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------

#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
-
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के "हिमवीर -35 डिग्री तापमान में लद्दाख की सीमा पर-
'Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) celebrate #RepublicDay at 15000 feet altitude in -35 degree Celsius temperature at Ladakh borders. -@ITBP See- 
-
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel celebrating the Republic Day at 14000 feet in minus (-)30 degree Celsius temperature in #Uttarakhand -@ITBP_official See- 
-
Director General & All Ranks of BSF wish all citizens a very Happy Republic Day. -@BSF_India  See- 
-
Celebration of National Festival at remote most location. Troops of 14 Bn @BSF_Kashmir  hoisted the National Flag at #LoC #Forwardareas -@BSF_Kashmir   See- 
-
The dedication & daring of our soldiers who protect our borders in extreme adverse situations & thus facilitate new age India grow in absolute safety. #BSF Kashmir Frontier wishes Happy Republic Day to all dear countrymen. -@BSF_Kashmir
Union Defence Minsiter unfurled the National Flag at his residence today See- 
-
-
India celebrates its 73rd #RepublicDay. -@MIB_India (Union Information & Broadcasting Ministry) See- 
-
73 वें गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का सजीव प्रसारण जन-जन तक पहुँचे इसके लिए 
@prasarbharati व @DDNewslive की टीम ने तकनीकी रुप से कई प्रयोग किए जोकि काफ़ी सफल रहे। पायलट के कॉकपिट सहित फ्लाईपास्ट के हवाई दृश्य का सजीव प्रसारण बहुत मनोहारी था। पूरी टीम को बधाई। #RepublicDay -@ianuragthakur (Union Information & Broadcasting Minister) See- 
-
#IndianNavy - in service of the Nation. #RepublicDay  -@indiannavy
See- 
-
Congratulations Team Doordarshan for excellent coverage of Republic Day Parade 2022. -Mayank Agrawal (Director General-Doordarshan & DD News) 

-
Tribute to the nation from Ladakh on Republic Day India - Secretary, UT Ladakh 
@LadakhSecretary
-
26 January, 1953: The first President of India, Dr Rajendra Prasad witnessing the Republic Day Parade at Rajpath, New Delhi. -@RBArchive
-
-----
You will love it Red heartSmiling face with heart-shaped eyesHugging faceRose Indian Navy contingent cheering up for Indian Army Band at #RepublicDay  Parade Rehearsal at Vijay Chowk ,New Delhi Jai Hind Flag of IndiaFlexed biceps -@MajorPoonia
-
-
-----
Coloum to be updated later

No comments