आज 24 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (24 जनवरी) सोमवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- 31 जनवरी को आरंभ होगा संसद का बजट सत्र। एक फरवरी को प्रस्तुत होगा आम बजट।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया।
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की आज जांच होगी।
- राष्ट्रीय बालिका दिवस आज मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य देश की लड़कियों को हर प्रकार की सहायता और अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा बालिकाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता भी बढ़ाना है। लिंग संबंधी भेदभाव एक बडी समस्या है जिसका बालिकाओं और महिलाओं को जीवनभर सामना करना पडता है।
- महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कोविड के कारण पिछले लगभग एक माह से बंद स्कूल आज से खुल जाएंगे।
- 12 खिलाडियों के संक्रमित होने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम एशिया कप से बाहर।
- केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को चार रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रिय झांकी को दें वोट
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से आज (24 जनवरी) दोपहर PM नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। समारोह में वर्ष 2021 और 2022 के लिए पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए ब्लॉकचैन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण-पत्र देने इस तकनीक का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है। बच्चों को यह पुरस्कार 6 क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि के लिए दिया जाता है। ये क्षेत्र हैं नवाचार, समाजसेवा, शिक्षा, खेल, कला तथा संस्कृति और वीरता इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत देशभर से 29 बच्चों का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए किया गया है। इस पुरस्कार के विजेता हर वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेते हैं। पुरस्कार में एक पदक, एक लाख रुपए और प्रमाण-पत्र दिया जाता है।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (24 जनवरी)-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर नेताजी की प्रकाश प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। समाचार पत्रों ने लिखा- सुभाष चंद्र बोस से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेगा देश। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है-महान लोगों के योगदान को मिटाने का प्रयास हुआ, अब देश गलतियों को सुधार रहा है।
कोरोना संक्रमण पर जनसत्ता का कहना है कि कोरोना का बहुरूप ओमीक्रोन सामुदायिक प्रसार के स्तर पर। कोविड की यह लहर 14 दिन में चरम पर पहुंचने की संभावना। नवभारत टाइम्स का कहना है-कोरोना की स्पीड बताने वाली आर वैल्यू घटी, लगातार दूसरे हफ्ते कम हुई। महामारी के कमजोर होने का संकेत।
राजस्थान पत्रिका फायदे की फार्मा शीर्षक से लिखता है-कोरोना से टीका कंपनियों को मुनाफे का बूस्टर डोज़। फाइजर, बायोएनटेक और मॉडर्ना की प्रति सेकेंड कमाई 75 हजार रुपये। गरीब देशों को नहीं मिल रही कोरोना वैक्सीन। दैनिक भास्कर की खबर है- क्रिप्टो करेंसी में भारतीयों के छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश, फ्रॉड हुआ तो धेला भी नहीं मिलेगा। निवेश के प्रमुख विकल्पों में खतरनाक है क्रिप्टो।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों नेताओं ने कल (22 जनवरी) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पांच जिलों का दौरा कर घर-घर जनसंपर्क किया और पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठकेंकीं। CM योगी आदित्यनाथ भी पहले चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा में घर-घर जनसंपर्क किया।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है, कि समाचार चैनलों पर, जनमत सर्वेक्षणों के प्रसारण पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपनी पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची आज (23 जनवरी) जारी कर दी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, माझा से दो, दोआबा से तीन और मालवा क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
कांग्रेस ने मणिपुर में 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें से 11 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों से हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकरामइबोबी को थौबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि उनके पुत्र सुरजाकुमार ओकराम को खंगाबोक सीट से टिकट दिया गया है।
- PM नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया। कहा-नेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रेरित करेगी। क्या कहा, पढ़ें Link - http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
- "सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2022" गुजरात आपदा प्रबन्धन संस्थान और प्रोफेसर विनोद शर्मा को दिया गया।
- पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार में रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक के बीच डिजिटल प्रचार अभियान जारी।
- पंजाब लोक कांग्रेसने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 162 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- पीवी सिंधु ने सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सिंगल्स टाइटल और ईशान भटनागर तथा तनीषा केस्ट्रो ने मिक्स्ड डबल्स का टाइटल जीता। सिंधु ने फाइनल में मालविका बंसोड़ को 21-13, 21-16 से हराया।
- Hologram statue of legendary leader Netaji Subhas Chandra Bose unveiled by the Prime Minister at India Gate. To read in detail & listen- Link - http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
- Scrutiny of nomination papers to be taken up for the first phase of Uttar Pradesh Assembly elections today.
- National Girl Child Day is being celebrated today.
- The Indian women's football team forced out of Asian Cup after a dozen of players tested positive for Covid positive.
- In Australian Open Tennis, top seeds Daniiel Medvedev, Simona Halep, Stefanos Tsitsipas play their quarterfinal matches today.
Addressing media in New Delhi virtually, Major General Alok Kacker said, the number of troops in marching contingents in the R-Day parade has been reduced from 144 to 96 to ensure social distancing in view of Covid. They will be seen marching in 12 rows and eight columns. The Indian Army soldiers will be seen marching in different uniforms worn by the Army since 1950 to present day at the Republic Day parade this year.
There will be-
- Republic Day celebrations begin with "Parakram Divas" to mark the 125th birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose.- PM Narendra Modi unveils hologram statue of legendary leader at India Gate; Says Netaji's statue will inspire democratic values in future generations.
- Subhas Chandra Bose Aapda Prabandhan Puraskar-2022 presented to Gujarat Institute of Disaster Management and Professor Vinod Sharma
- Campaigning goes to digital mode in five poll-bound States amid ban on physical rallies and road shows till 31st January.
- Punjab Lok Congress announces first list of 22 candidates for Punjab assembly polls.
- India’s Covid vaccination coverage crosses the 162 crore mark.
- PV Sindhu wins Women's singles title of Syed Modi International Badminton tournament; Indian duo of Ishan Bhatnagar and Tanisha Crasto bags Mixed Doubles trophy.
- In Tennis, Ashleigh Barty and Rafael Nadal march into quarterfinals of Australian Open.
महान हस्तियों के इतिहास को सीमित करने की गलतियों को सुधार रहा देश
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...। |

Post a Comment