आज 25 जनवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


गणतंत्र दिवस परेड कवरेज-
दूरदर्शन ने राजपथ पर लगाए 59 कैमरे    
राजपथ : गणतंत्र दिवस (फाइल फोटो) @DharmNagari 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

आज (25 जनवरी
) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
- PM नरेन्द्र मोदी आज सुबह भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से।
- समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक सौ 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
- आज राष्‍ट्रीय पर्यटन दिवस है। देश की विविधता को रेखांकित करने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है- ग्रामीण और समुदाय केन्द्रित पर्यटन।
- बारहवां "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" आज मनाया जा रहा है। भारत में निर्वाचन आयोग के स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में वर्ष 2011 से ही प्रत्‍येक वर्ष 25 जनवरी को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
- देश में अब तक 162 करोड़ 77 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- भारत की स्मृति मंधाना वर्ष 2021 की आई.सी.सी. महिला क्रिकेट खिलाड़ी घोषित।
- महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत सिंगापुर को हराकर सेमीफाइनल में।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 


गणतंत्र दिवस परेड के कवरेज करने दूरदर्शन ने लगाए-
राष्‍ट्रपति भवन से नेशनल स्‍टेडियम के गुंबद तक राजपथ पर 59 कैमरे 
स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्‍य में 75 विमानों के एक बडे बेडे के विभिन्‍न आकारों की उडान और नई तरह का फ्लाईपास्‍ट दिखाने के लिए दूरदर्शन ने वायुसेना के सहयोग से विशेष प्रबंध किये हैं। 

दूरदर्शन इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड का प्रसारण कुछ विशेष प्रबंधों के साथ बडे पैमाने पर कर रहा है। गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के सभी पहलुओं का पूरी तरह कवरेज सुनिश्चित करने पिछले वर्ष नवम्‍बर से ही तैयारी शुरू हो गई थी। दूरदर्शन ने राष्‍ट्रपति भवन के गुम्‍बद से नेशनल स्‍टेडियम के गुम्‍बद तक राजपथ पर 59 कैमरे लगाये हैं। 33 कैमरे राजपथ, 16 कैमरे राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक, इंडिया गेट, नेशनल स्‍टेडियम और दस कैमरे राष्‍ट्रपति भवन पर लगाये गए हैं। 

राजपथ से गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों पर कल 26 जनवरी सुबह 9:15 बजे से कार्यक्रम सम्‍पन्‍न होने तक जारी रहेगा। यह प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्‍यूज, यू-ट्यूब चैनल और News on AIR ऐप तथा वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध रहेगा।

सुरक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन आंशिक रूप से प्रभावित

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत कल 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुसार मेट्रो की सभी पार्किंग सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी। दिल्‍ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक की सेवाओं पर आंशिक रूप से प्रभावित होगी। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर येलो और वॉयलट लाइन के यात्री ट्रेन बदल सकेंगे। इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकास सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।


----------------------------------------------
पढ़ें- 
आज 24 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-24-January-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (25 जनवरी)-  

पांच दिन बाद कोरोना के मामले तीन लाख से कम, इस राहत भरी खबर को जनसत्ता ने प्रमुखता से दिया है। हिन्दुस्तान के अनुसार ज्यादा टीकाकरण के प्रभाव से कोरोना पर दिख रहा है असर। कुछ राज्यों और मैट्रों शहरों में मामले कम और स्थिर होने लगे हैं।


भारत के युवा स्टार्टअप, दुनिया में लहरा रहे हैं अपना परचम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी का यह संवाद अमर उजाला में है। दैनिक भास्कर ने मंहगाई शीर्षक से लिखा है- यूक्रेन युद्ध की आशंका से दुनिया भर के बाजार गिरे। नवभारत टाइम्स ने शेयर बाजार में सोमवार को दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट को पहली खबर बनाया है।

आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित खबरें सभी अखबारों में हैं।  


निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी किए, कहीं भी तीस मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी वीडियो वैन।

कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में जोर शोर से चल रही तैयारियों को अमर उजाला ने प्रमुखता से दिया है। पत्र लिखता है- सुरक्षा का चाकचौबंद प्रबंध। चप्पे-चप्पे पर रहेंगे निगहबान।


हिन्दुस्तान लिखता है- राजधानी में मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी ज्यादा किराया नहीं ले पाएंगी। उत्तर पश्चिम भारत में इस सप्ताह भी ठंड से राहत नहीं। राष्ट्रीय सहारा में है। पत्र आगे लिखता है- दिल्ली में ठंडा दिन और अत्यंत ठंडा दिन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


आज (25 जनवरी) का संभावित मौसम-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कड़ाके की ठंड पड रही है। चेन्नई और कोलकाता में बादल छाए रहेंगे। हल्‍की वर्षा की संभावना है। मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। श्रीनगर, जम्‍मू, लेह में बादल छाए रहेंगे। विशाखापत्‍तनम में बादल छाए रहेंगे / हल्‍की वर्षा हो सकती है। बंगलुरू और हैदराबाद में आसमान साफ रहेगा। पूर्वोत्‍तर में गुवाहाटी, इम्‍फाल, शिलंग, आईज़ोल, कोहिमा, ईटानगर, गंगटोक और अगरतला में बादल छाए रहेंगे।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (24 जनवरीरात 8:00 तक)-

- PM नरेन्‍द्र मोदी ने युवाओं से आगे आकर लोकल के लिए वोकल अभियान को सफल बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को ब्लॉकचेन तकनीक के माध्‍यम से डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए।
- उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से शुरू।
- भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की। भाजपा 65, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक 162 करोड 26 लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना CGHS की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आई.सी.ई.ए. के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए पांच वर्ष का रोडमैप और दृष्टिकोण दस्तावेज जारी किया।


------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
गर्भवती महिलाओं से पहलवान तक, बच्चों से बूढों तक, सबके लिए अमृत समान है बथुआ 
बथुआ, साग ही नहीं एक औषधि है
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Bathuve-ka-Saag-kyo-khaye-ese-padhkar-Aap-khane-lagenge-Bathuva.html

News Head lines Tuesday 25 January 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-
- President Ram Nath Kovind to address the nation today on the eve of 73rd Republic Day.
- PM Narendra Modi to interact with BJP workers across the country at 11 this morning.
- Filing of nominations begins today for the third phase of assembly polls in Uttar Pradesh and single-phase election in Punjab. Link http://www.dharmnagari.com/2022/01/Nomination-for-UP-3rd-and-Punjab-only-one-phase-election-from-today.html
- Samajwadi Party announces names of 159 candidates for UP polls; Congress releases second list of candidates for Uttarakhand assembly elections.
- "National Tourism Day" is being celebrated today. January 25th is celebrated every year to  the diversity of the country. The theme for this year is Rural and Community Centric Tourism. The Ministry of Tourism is observing this day under the aegis of Azadi Ka Amrit Mahotsav.
- 12th "National Voters" day is being celebrated today.
- India's opening batter Smriti Mandhana named ICC Women's Cricketer of 2021.
- India defeated Singapore 9-1 to enter the semifinals of the Women's Asia Cup Hockey tournament.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Prime Minister hails youth power in Bal Puraskar meet" leads Hindustan Times. "PM toasts young innovators of Indian CEOs of Global majors," says ToI. "India's Covid cases likely to decline by mid February" speculates The Statesman. 

"Air India set to be Tata company by January end," informs The Economic Times. "North-West central India to shiver for 5 days with 5 degree Celcius plunge," reports The Pioneer.  "Cocaine in cricket's new fix: Trapped by Indian bookies says ex-Zimbabwe star," states Indian Express. 

"No vax, no-entry for Republic Day parade," writes The Tribune. Finally, Under the caption, "Rajpath rinsed in tri-colour for Republic Day," The Asian Age carries a photograph of Government buildings along the Rajpath illuminated with tri-colour lights during rehearsals for the Beating Retreat ceremony ahead of the Republic Day at Vijay Chowk in New Delhi on Monday.

Headlines (till 8:30 PM, Monday 24 Janat a glance-  
- PM Narendra Modi calls upon youth to come forward and make "vocal for local" a success; Confers digital certificates to Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar awardees using blockchain technology.
- Nominations for Third Phase of Assembly polls in Uttar Pradesh and Single-Phase Elections in Punjab to begin from tomorrow.
- BJP, Punjab Lok Congress and Shiromani Akali Dal (Sanyukt) announce seat sharing formula for upcoming Punjab Assembly elections; BJP to fight on 65 seats, PLC on 37 and SAD (Sanyukt) on 15 Assembly constituencies.
- 12th National Voters’ Day to be celebrated tomorrow.
- Over 162 Crore 26 lakh vaccine doses administered so far under Nationwide Vaccination Drive.
- Centre launches revamped Central Government Health Scheme website and mobile app.
- Ministry of Electronics and Information Technology, in association with ICEA, releases five-year road-map and Vision Document for the Electronics sector.
- In Australian Open Tennis, Daniil Medvedev and Stefanos Tsitsipas advance to Men's Singles quarterfinals; Simona Halep crashes out in Women's Singles.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
"हमें नेताजी सुभाष की ‘Can Do, Will Do’ स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है" : PM ☟ 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
-----------------------------------------------
पढ़ें वार्षिक राशिफल-
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... 
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110   
----------------------------------------------

No comments