आज 30 जनवरी रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
"भारत-इस्राइल के बीच संबंधों का महत्व बढ़ा"
| इजरायल व भारत के के प्रधानमंत्री नफ्ताली एवं नरेंद्र मोदी |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (30 जनवरी) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
आज (30 जनवरी) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री ने कहा- जब विश्व महत्वपूर्ण परिवर्तन की तरफ देख रहा है ऐसे समय भारत और इस्राइल के बीच संबंधों का महत्व और बढ़ गया है।
- निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई।
- जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेडों में पांच आतंकवादी ढेर।
- कर्नाटक में कोविड स्थिति में सुधार के बाद कोरोना प्रतिबंधों में राहत की घोषणा।
- देश आज मोहनदास करमचंद गांधी को उनकी 74वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।
- आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
‘‘हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है। जैसा कि भारत का मूल स्वभाव रहा है, सैकड़ों वर्षो से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है और पनपा है तथा उसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है... आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं, भारत इजराइल संबंधों का महत्व और बढ़ गया है। आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है, जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ इस वर्ष मना रहा है और इजराइल अगले साल अपनी स्वतंत्रता की 50 वीं वर्षगांठ मनाने वाला है।’’ -नरेंद्र मोदी PM, भारत और इजराइल के बीच कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर एक वीडियो संदेश में।
भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया, भारत और इजराइल की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी। उल्लेखनीय है, 30 साल पहले आज ही के दिन भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंध पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे। भारत ने 17 सितंबर 1950 को इजराइल को मान्यता दी थी, लेकिन देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी 1992 को स्थापित हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज ही के दिन दोनों देशों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत हुई थी। भले ही अध्याय नया था, लेकिन हमारे दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है।’’
"इजराइल एंड इंडिया हैव ए 'गहरी दोस्ती'..." : PM इजराइल
See-Listen-
विशेष टिप्पणी...
भारत एवं बहुसंख्यक हिन्दुओं का दुनियाँ में सर्वाधिक हितैसी देश इजराइल है, इसमें कोई संदेह नहीं। हम भारतीयों को, बहुसंख्यकों को इजराइल से राष्ट्रभक्ति सहित बहुत कुछ सीखते हुए उसे अपने जीवन में, अपनी दिनचर्या में, अपने कर्म में उतारना चाहिए, धर्म के आधार पर मुस्लिमों को पूरा पाकिस्तान देने के बाद हम हिन्दुओं, सिख, जैन व गैर-मुस्लिमों को मिले अपने देश भारत की रक्षा एवं अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित परिवेश देने के लिए. इसके लिए हम बहुसंख्यकों को, हम टैक्स देने वाले और एक या शायद दो संतान उत्पन्न करने वालों को मुखर होना ही पड़ेगा, उंनसे जिनकों हम वोट देते हैं, सपोर्ट करते हैं और जो हमारे वोट से सत्ता में आता हैं, उनसे भी लगातार बोलते, सपनी बात, अपना पक्ष रखते रहना चाहिए। अन्यथा भविष्य को लेकर आपको "मुँगेरी लाल के हसीन सपने" देखने का कोई अधिकार नहीं हैं -6261868110 राष्ट्रवादी पत्रकार "धर्म नगरी" को विस्तार देने कुछ सम्पन्न राष्ट्रवादियों की खोज में।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (30 जनवरी)-
आज प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने दिल्ली के विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोहों के संपन्न होने का समाचार चित्र के साथ प्रकाशित किया है।जनसत्ता ने रंगीन चित्र के ऊपर शीर्षक दिया है- गौरवमय, रोशनी से जगमगाया आसमान। नवभारत टाइम्स ने लिखा है- ड्रोन प्रस्तुति से भारत विश्व का चौथा देश बना। राष्ट्रीय सहारा बॉक्स में लिखता है- आकाश में उकेरी गई अद्भुत आकृतियों ने मंत्रमुग्ध किया। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है- विजय चौक रोशनी में नहाया। हरिभूमि के शब्द हैं- मेक इन इंडिया की थीम ने पहली बार समारोह को बेहद खास बनाया।
चुनाव वाले पांच राज्यों में प्रचार में लगे विभिन्न दलों की राजनीतिक गहमागहमी भी लगभग सभी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई है। एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग की 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक का निर्देश भी समाचार पत्रों में समाचार है।
कल से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र पर समाचार पत्रों ने अनुमान दिए हैं। लोकसत्य का मानना है- तीखी नोकझोंक की संभावना। देश में कोविड संक्रमण की स्थिति पर समाचार पत्र लिखते हैं- कुछ राज्यों में मामलों में कमी आई। हिंदुस्तान ने लिखा है- संक्रमण भले ही थमा, पर खतरा बरकरार। राष्ट्रीय सहारा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से लिखा है- भारत में कोविड का खतरा अभी बना हुआ है। हरिभूमि लिखता है- सतर्कता और सावधानी जरूरी।
चुनाव वाले पांच राज्यों में प्रचार में लगे विभिन्न दलों की राजनीतिक गहमागहमी भी लगभग सभी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई है। एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग की 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक का निर्देश भी समाचार पत्रों में समाचार है।
कल से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र पर समाचार पत्रों ने अनुमान दिए हैं। लोकसत्य का मानना है- तीखी नोकझोंक की संभावना। देश में कोविड संक्रमण की स्थिति पर समाचार पत्र लिखते हैं- कुछ राज्यों में मामलों में कमी आई। हिंदुस्तान ने लिखा है- संक्रमण भले ही थमा, पर खतरा बरकरार। राष्ट्रीय सहारा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से लिखा है- भारत में कोविड का खतरा अभी बना हुआ है। हरिभूमि लिखता है- सतर्कता और सावधानी जरूरी।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शनिवार (29 जनवरी, रात 8:00 तक)-
- भारतीयता की झलक के साथ सैन्य संगीत की अद्भुत धुन का समारोह "बीटिंग द रिट्रीट" नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर सम्पन्न। एक हजार स्वदेशी ड्रोन समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। विस्तार से पढ़ें / देखें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-29-January-2022.html
- विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनाव प्रचार तेज; विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक और प्रमुख नेता जनसभाओं में जुटे। उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों का प्रचार जोर पकड रहा है।
- देशभर में साढे 4 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड रोधी पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान में अबतक 165 करोड़ से अधिक टीके लगाये गये।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्वी राज्यों में कोविड की स्थिति व टीकाकरण प्रक्रिया की समीक्षा की।
- सरकार ने कहा- एयर इंडिया के 7,400 से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सामाजिक सुरक्षा सीमा (दायरे) में लाया जाएगा।
- इस साल के पहले मासिक "मन की बात" कार्यक्रम में PM नरेन्द्र मोदी कल 30 जनवरी 11:30 बजे आकाशवाणी से अपने विचार साझा करेंगे।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्वी राज्यों में कोविड की स्थिति व टीकाकरण प्रक्रिया की समीक्षा की।
- सरकार ने कहा- एयर इंडिया के 7,400 से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सामाजिक सुरक्षा सीमा (दायरे) में लाया जाएगा।
- इस साल के पहले मासिक "मन की बात" कार्यक्रम में PM नरेन्द्र मोदी कल 30 जनवरी 11:30 बजे आकाशवाणी से अपने विचार साझा करेंगे।
- संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
- सरकार ने नए स्कूल स्थापित करने सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ पंजीकरण करने हेतु स्कूलों के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की।
- भारत ने चीन को 2-0 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
- मानवीय सहायता के अंतर्गत भारत ने अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता की चौथी खेप में तीन टन से अधिक जीवन रक्षक दवाईयां भेजी हैं। जबकि पहली 1.6 मीट्रिक टन "जीवन रक्षक दवाइयों" की खेप (ऊपर चित्र में) अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता के रूप में 12 दिसंबर 2021 को अफगानिस्तान भेजी थी।
- सरकार ने नए स्कूल स्थापित करने सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ पंजीकरण करने हेतु स्कूलों के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की।
- भारत ने चीन को 2-0 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
- मानवीय सहायता के अंतर्गत भारत ने अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता की चौथी खेप में तीन टन से अधिक जीवन रक्षक दवाईयां भेजी हैं। जबकि पहली 1.6 मीट्रिक टन "जीवन रक्षक दवाइयों" की खेप (ऊपर चित्र में) अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता के रूप में 12 दिसंबर 2021 को अफगानिस्तान भेजी थी।
- विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल का खिताब पहली बार जीता। फाइनल में अमरीका की डेनियल कोलिन्स को लगातार सेट में पराजित किया। एश्ले बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। पुरूष सिंग्लस फाइनल में कल राफेल नडाल का मुकाबला डेनियल मेदवेदेव से होगा।
एक्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से सात मार्च शाम साढे छह बजे तक एक्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश इलेक्ट्रोनिक और प्रिन्ट मीडिया दोनों पर लागू होगा। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। यह दंडात्मक अपराध है और इसके अंतर्गतदो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। पांच राज्यों का चुनाव शेड्यूल- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
- Election Commission bans Exit polls till March 7 ahead of assembly elections in five states.
- PMNarendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme at 11.30 AM today.
- Five terrorists killed in two separate encounters in Jammu and Kashmir.
- Karnataka government announces relaxation in Covid restrictions following improvement in Corona situation.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 165 crore 60 lakh mark.
- Nation pays homage to Mahatma Gandhi on his 74th death anniversary today.
- India beat Bangladesh by five wickets to enter the semi final of ICC Under-19 Cricket World Cup.
- Rafael Nadal to take on Daniil Medvedev in the Men's Singles final of Australian open tennis in Melbourne today.
एक्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से सात मार्च शाम साढे छह बजे तक एक्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश इलेक्ट्रोनिक और प्रिन्ट मीडिया दोनों पर लागू होगा। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। यह दंडात्मक अपराध है और इसके अंतर्गतदो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। पांच राज्यों का चुनाव शेड्यूल- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
------------------------------------------------
News Head lines Sunday 30 January 2022-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance-
- Prime Minister says importance of India-Israel ties has further increased when the world is witnessing important changes.- Election Commission bans Exit polls till March 7 ahead of assembly elections in five states.
- PMNarendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme at 11.30 AM today.
- Five terrorists killed in two separate encounters in Jammu and Kashmir.
- Karnataka government announces relaxation in Covid restrictions following improvement in Corona situation.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 165 crore 60 lakh mark.
- Nation pays homage to Mahatma Gandhi on his 74th death anniversary today.
- India beat Bangladesh by five wickets to enter the semi final of ICC Under-19 Cricket World Cup.
- Rafael Nadal to take on Daniil Medvedev in the Men's Singles final of Australian open tennis in Melbourne today.
Now Headlines in Today's English Daily-
"Drones dazzle beating the retreat ceremony" is the front page story in the Sunday Pioneer, as spectacular drone and laser show punctuating the ceremony at Rajpath left spectators and television viewers spellbound across the nation.
PM says India-Israel ties important amid global change reports The Hindu. IT Ministry's plan of interlinking multiple digital ID's like PAN, AADHAAR and Driving License is the cover page story in The Sunday Express. US President Biden vows to deploy troops in Eastern Europe amid the Ukranian crisis is the headline in The Sunday Times.
Amid heightened Russia-Ukraine tensions and the pandemic "Can the budget provide some cushion for the rupee" headlines The Business Line. "Its Barty's party" is the top story in the Economic Times as the top ranked Aussie woman defeated spirited American Danielle Collins to win the Australian Open at Melbourne and "Nadal chases history" says The Hindustan Times, as Rafael Nadal to take on Daniil Medvedev in the Australian Open finals today. Finally, "Balmy morning as day temperature climb pass 22 degrees in the national capital" reports The Hindustan Times.
Headlines (till 8:30 PM, Saturday 29 Jan) at a glance-
- Beating the Retreat Ceremony held with musical extravaganza at Vijay Chowk in National Capital. Drones dazzle the sky to mark the event.
- PM Narendra Modi highlights the strong relationship between India and Israel on 30th anniversary of diplomatic ties.
- Campaigning gains momentum for the first two phases of assembly elections in Uttar Pradesh.
- Over 4.5 crore children receive the first dose of Covid vaccine across the country. Over 165 crore doses of Covid vaccines administered in the country so far.
- Health Minister Dr Mansukh Mandaviya virtually reviews Covid situation and vaccination progress with eastern states.
- Government says over 7,400 Air India employees will get EPFO cover for social security benefits.
- India beat China 2-0 to win the Bronze medal at Women’s Asia Cup Hockey.
- Government sets 31 January as the last date for schools to register with Sainik Schools Society for setting up new schools.
- PMNarendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme on All India Radio at 11.30 AM on tomorrow (30 January).
- Lok Sabha Speaker convenes an all-party meeting tomorrow, ahead of the Budget Session of Parliament.
- India supplies a fourth batch of medical assistance to Afghanistan.
- In Tennis, Ashleigh Barty wins her first Australian Open title, defeating Danielle Collins in Women's Singles final; Rafael Nadal to take on Daniil Medvedev in Men's Singles summit clash tomorrow.
26 performances in Beating the Retreat
A thousand drones will dazzle the sky above Delhi for the first time ever, as part of a drone show which will be the highlight of the Beating Retreat ceremony today (29 January). The ceremony was held at the historic Vijay Chowk. President Ram Nath Kovind, PM Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh and others among the many dignitaries witnessed the show. Martial musical tunes with Indian fervour will be the flavour of the ceremony this year.
See-
For the first time, the drone show has been made a part of the ceremony to commemorate 75th Independence.The show (nearly 10 minutes duration) involving around 1000 drones fabricated through indigenous technology. Synchronised background music played during the drone show.
- PM Narendra Modi highlights the strong relationship between India and Israel on 30th anniversary of diplomatic ties.
- Campaigning gains momentum for the first two phases of assembly elections in Uttar Pradesh.
- Over 4.5 crore children receive the first dose of Covid vaccine across the country. Over 165 crore doses of Covid vaccines administered in the country so far.
- Health Minister Dr Mansukh Mandaviya virtually reviews Covid situation and vaccination progress with eastern states.
- Government says over 7,400 Air India employees will get EPFO cover for social security benefits.
- India beat China 2-0 to win the Bronze medal at Women’s Asia Cup Hockey.
- Government sets 31 January as the last date for schools to register with Sainik Schools Society for setting up new schools.
- PMNarendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme on All India Radio at 11.30 AM on tomorrow (30 January).
- Lok Sabha Speaker convenes an all-party meeting tomorrow, ahead of the Budget Session of Parliament.
- India supplies a fourth batch of medical assistance to Afghanistan.
- In Tennis, Ashleigh Barty wins her first Australian Open title, defeating Danielle Collins in Women's Singles final; Rafael Nadal to take on Daniil Medvedev in Men's Singles summit clash tomorrow.
A thousand drones will dazzle the sky above Delhi for the first time ever, as part of a drone show which will be the highlight of the Beating Retreat ceremony today (29 January). The ceremony was held at the historic Vijay Chowk. President Ram Nath Kovind, PM Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh and others among the many dignitaries witnessed the show. Martial musical tunes with Indian fervour will be the flavour of the ceremony this year.
See-
For the first time, the drone show has been made a part of the ceremony to commemorate 75th Independence.The show (nearly 10 minutes duration) involving around 1000 drones fabricated through indigenous technology. Synchronised background music played during the drone show.
A total of 26 performances enthralled the spectators with foot-tapping music played by the bands of Indian Army, Navy, Air Force and Central Armed Police Forces. The entry band was Massed Band playing the ‘Veer Sainik’ tune, followed by Pipes and Drums Band, CAPF Band, Air Force Band, Naval Band, Army Military Band and Massed Bands.The principal conductor of the ceremony was Commander Vijay Charles D’Cruz.
Besides, a number of new tunes have been added to the ceremony to celebrate ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’. These include ‘Kerala’, ‘Hind ki Sena’ and ‘Ae Mere Watan Ke Logon’. The event will come to a close with the ever-popular tune of ‘Sare Jahan se Acha’.
Centuries-old military tradition is Beating the Retreat
Beating the Retreat’ is a centuries-old military tradition dating from the days when troops disengaged from battle at sunset. As soon as the buglers sounded the retreat, the troops ceased fighting, sheathed their arms and withdrew from the battlefield. It is for this reason that the custom of standing still during the sounding of retreat has been retained to this day. Colours and standards are cased and flags lowered at retreats.
Drumbeats recall the days when troops, lodged in towns and cities, were recalled to their quarters at an appointed time in the evening. Based on these military traditions, ‘Beating the Retreat’ ceremony creates a mood of nostalgia of the times gone by.
सवैंधानिक तौर पर महात्मा गांधी के राष्ट्रपिता न होने का दावा सही है। भारतीय संविधान इस तरह की उपाधि देने की अनुमति नहीं देता
Beating the Retreat’ is a centuries-old military tradition dating from the days when troops disengaged from battle at sunset. As soon as the buglers sounded the retreat, the troops ceased fighting, sheathed their arms and withdrew from the battlefield. It is for this reason that the custom of standing still during the sounding of retreat has been retained to this day. Colours and standards are cased and flags lowered at retreats.
Drumbeats recall the days when troops, lodged in towns and cities, were recalled to their quarters at an appointed time in the evening. Based on these military traditions, ‘Beating the Retreat’ ceremony creates a mood of nostalgia of the times gone by.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
आज 29 जनवरी शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-29-January-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... राजपथ पर देश की आन, बान और शान का दृश्य...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
10 साल हमारे टैक्स पर दुनिया घूमें, हमारे देश के कारण सम्मान मिला, बदले में क्या दिया ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-28-January-2022.html
72 करोड़ धार्मिक पुस्तकें छापने वाले गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को पद्म विभूषण
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Gita-Press-Radheshyam-Khemka-given-Padma-Vibhushan.html
"हमें नेताजी सुभाष की ‘Can Do, Will Do’ स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है" : PM ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल...☟ Annual Prediction of 12 Zodiac
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html
इसे भी पढ़ें, देखें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East-Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
आज गाँधी जी की पुण्यतिथि है, गांधीजी वास्तव में राष्ट्रपिता नहीं है, ये बात 2013 में लखनऊ की छात्र ऐश्वर्या के RTI में तत्कालीन केंद्र नीत सरकार ने लिखित उत्तर में दिया था. 1947 का बटवारा कांग्रेस ने, गांधीजी और नेहरू की सहमति से धर्म के आधार पर हुआ, जिसमें इस्लाम मानने वाले मुसलमानों के लिए पाकिस्तान दिया गया, 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान बन गया और बचा हुआ भारत बहुसंख्यक हिन्दुओं व् गैर-मुस्लिमों को मिला। इसके बाद भयानक खूनखराबा हुआ, हजारों-हजार लोग मारे गए, "डायरेक्ट एक्शन डे" में क्या हुआ, आदि के बारे में बहुत कुछ कड़वी हकीकत, जो हमारे इतिहास में नहीं है, Youtube और सोशल_मीडिया में है। आज गांधीजी की पुण्यतिथि पर ट्वीटर पर हैसटैग #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_अमर_रहें भी चल रहा है।
पढ़ें-
सही है सोशल मीडिया का ये दावा कि, आधिकारिक रूप से महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता नहीं☟
https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/no-fake-news-on-mahatma-gandhi-father-of-nation-126264795.html
RTI से खुलासा: महात्मा गांधी कब बने 'राष्ट्रपिता'? गृह मंत्रालय के पास नहीं है दस्तावेज
☟
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/varanasi/when-did-bapu-become-the-father-of-the-nation-the-ministry-of-home-affairs-does-not-have-a-document/articleshow/79339378.cms
-Mahatma Gandhi कब बने 'Rashtrapita', Indian Government को भी नहीं पता
#साभार -नवभारत टाइम्स
-
सुनें-
-अतुल भरद्वाज/लखनऊ Mon, 30 Sep 2013
आजादी मिलने के बाद बीते 65 वर्षों में भले ही हम सब महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता समझते व लिखते आ रहे हों। भले ही हम अपने बच्चों को यही समझाते व सिखाते आ रहे हों।
राष्ट्रीय पर्व कौन से हैं? परीक्षा में पूछे गए इस सवाल के जवाब में हम सब 26 जनवरी व 15 अगस्त लिखते रहे हों।
पर, केंद्र सरकार के रिकार्ड का हवाला देते हुए केंद्रीय सूचना आयोग से मिली जानकारी की मानें तो इसमें कुछ भी सही नहीं है।
न तो गांधी जी को राष्ट्रपिता लिखने या कहने का कोई आदेश हुआ है। न गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानने के बारे में कभी कोई फैसला किया गया।
राजधानी के एक स्कूल की सातवीं क्लास की बच्ची और आरटीआई कार्यकर्ता ऐश्वर्या पाराशर ने इस बारे में केंद्र सरकार से जिज्ञासा भरे सवाल किए थे। केंद्र की तरफ से दिए जवाब न सिर्फ चौंकाने वाले बल्कि सकते में डालने वाले हैं। ऐश्वर्या कहती है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं तो क्या हैं? यह उलझन सिर्फ ऐश्वर्या की नहीं बल्कि तमाम लोगों की है।
इसका अर्थ तो यही हुआ कि अब तक हम जो कुछ पढ़ते आ रहे हैं, वह सही नहीं है। दरअसल, पाराशर के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 18 (1) का हवाला देकर महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता घोषित करने से इन्कार करते हुए ऐश्वर्या की अर्जी को राष्ट्रीय अभिलेखागार भेज दिया।
इस पर ऐश्वर्या ने केंद्रीय सूचना आयोग में अपील की। केंद्रीय सूचना आयुक्त बसंत सेठ के 7 अगस्त के आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के पास महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता घोषित करने का कोई अभिलेख नहीं है। पर, पूरे देश द्वारा गांधीजी को आदरपूर्वक राष्ट्रपिता कहा जाता है। यह उपाधि किसी अभिलेख की उपस्थिति या अनुपस्थिति की मोहताज नहीं है। ऐसे मामलों में अनावश्यक विवाद दुख पंहुचाने वाले हैं। ऐसे विवाद उठाने से बचना चाहिए।
इसी प्रकार केंद्रीय सूचना आयुक्त सुषमा सिंह ने 13 सितंबर के आदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जंयती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने संबंधी कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
इन जवाबों से निराश ऐश्वर्या का सवाल है कि हमारे देश के राजनेता जो कहते हैं, वह करते क्यों नहीं? उसकी उलझन है कि देश के नेता और प्रमुख पदों पर बैठे लोग टीवी और अपने भाषणों में गांधी को राष्ट्रपिता कहते नहीं थकते।
गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व बताते हैं। पर, इसके लिए अब तक कोई अधिकृत फैसला नहीं कर पाए। वह कहती है, जब बात राजनीतिक हितों पर चोट की आती है तो यही नेता आनन-फानन सुप्रीम कोर्ट का आदेश पलटने की तैयारी कर लेते हैं लेकिन इस बारे में बीते 65 वर्ष में कोई फैसला नहीं कर पाए।
उक्त समाचार का Link-
https://www.amarujala.com/lucknow/rti-about-mahatma-gandhi
---

Post a Comment