#UPElection "अखिलेश के हाथ में सरकार का मतलब गुंडाराज" अमित शाह

-
"बाहुबली पर गाज गिरती है, तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है"
भगवान श्री कृष्ण की भूमि वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी जी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मथुरा-वृंदावन की पवित्र धरा भारतीय संस्कृति व सभ्यता की दिव्य प्रतीक है। श्री ठाकुर जी सभी पर अपनी कृपा बनाएं रखें। जय श्री कृष्ण! - अमित शाह (मन्दिर में बिहारीजी के दर्शन-पूजन के बाद)
देखें- (श्री बांके बिहाजी मंदिर में)- 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)

श्री बांके बिहारीजी के मंदिर में ठाकुरजी का दर्शन कर, पूजा-अर्चना करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा में "प्रभावी मतदाता संवाद" कार्यक्रम को संबोधित किया, जिमसे वह विपक्ष पर जमकर बरसे। 
उन्होंने कहा, BJP की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं जब इन पर गाज गिरती है, तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है कहीं आज़म खान, कहीं मुख्तार अंसारी न जाने कितने फैला रखे थे आजम खान को जब पकड़ा, तो इतने मामले इन पर लगे कि CRPC की सारी धाराएं कम पड़ गईं। उन्होंने कहा, BJP की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं. सपा आती थी एक जाति का काम करती थी. बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी. कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा. भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्की सारे समाज की है

मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए. किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए. उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है
----------------------------------------------
अमित शाह ने ये भी कहा- 
- मथुरा को आधुनिक से आधुनिक तीर्थ-स्थान बनाना है 
- मैं आकड़े लेकर आया हूँ, अखिलेश बाबू...। लूट में 70%, हत्या में 29% की कमी हुई है... आपके शासन में "सुशासंन" क्यों नहीं है ?
- मटकी को टकोरा (ठोक कर) लेते हैं, तो 5 साल तक सरकार बनाने के लिए सोच-विचार करेंगे कि नहीं ?
- भगवन परशुराम के नाम पर पार्क का निर्माण कर रहे हैं 
- मथुरा में भव्य कृष्ण-महोत्सव आयोजन, 10 किमी. के क्षेत्र को तीर्थ-क्षेत्र घोषित किया,  

----------------------------------------------
अब अपने नाम से भिजवाएं "धर्म नगरी" की प्रति एवं "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------
पढ़ें, देखें सुनें- 
गणतंत्र दिवस-2022 की लगभग संपूर्ण रिपोर्ट... 
राजपथ पर, ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून...देश की आन, बान और शान का दृश्य...   
 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
  
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------

अपराधों में कमी-
अमित शाह ने कहा, योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है. ये जो दावे करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि आपके शासन के अंदर सुशासन क्यों नहीं थी. यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी. आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आने वाले समय में मौका दीजिए, हम इसे एक नंबर पर ला देंगे


अमित शाह ने कहा, श्रीकांत शर्मा को हमने इतने बड़े राज्य का ऊर्जा मंत्री बना दिया, जिसके बाद जिले-जिले में बिजली में सुधार हुआ. पहले बिजली नहीं आती थी, अब हर जगह बिजली 24 घंटे आती है. शासन अगर अखिलेश के हाथ में है तो गुंडाराज होगा, अगर बीजेपी के हाथ में रहा तो विकास ही विकास होगा. हमने यूपी को दंगा मुक्त और गुंडागर्दी मुक्त करने का काम किया है

"हर घर सम्पर्क अभियान" में मांगेंगे वोट-
"प्रभावी मतदाता संवाद" कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मथुरा भ्रमण के अंतर्गत अमित शाह "हर घर सम्पर्क अभियान" के अंतर्गत भाजपा के लिए वोट डालने की अपील करेंगे। संभवतः वह बांके बिहारी बाजार और विद्यापीठ चौराहा पर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हेलिपैड से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। इसके अलावा नेशनल हाई वे और श्री जी बाबा विद्यायल में भी सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

भाजपा के बयान पर जयंत चौधरी का जवाब, "मैं चवन्नी नहीं"
इस बीच, कल दिल्ली में भाजपा सांसद सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के निवास उप्र चुनाव को लेकर हुई बैठक के परिप्रेक्ष्य में आज (27 जनवरी) राष्‍ट्रीय लोकदल अध्‍यक्ष (RLD) नेता जयंत चौधरी बयान आया है, जिसमें चौधरी ने कहा- "यूपी में इस बार। मैं कोई चवन्नी नहीं कि पलट जाऊं।" वैसे आरएलडी पहले ही समाजवादी पार्टी से प्रदेश के विधानसभा चुनाव गठबंधन कर चुकी है।

कल दिल्ली में हुई थी महत्वपूर्ण बैठक-
उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों से पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जाट नेताओं से मिले और विभिन्‍न बिंदुओं पर बातचीत की। बैठक कल (26 जनवरी) दिल्‍ली में भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के निवास पर हुई, जिसमें केन्‍द्रीय मंत्री संजीव बालयान, भाजपा सांसद सत्‍यपाल सिंह और पश्चिम उत्‍तर प्रदेश से पार्टी नेता सम्मिलित थे।

"RLD-सपा गठबंधन न पश्चिमी उप्र, न हमारे समाज के लिए ठीक है"
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद वर्मा ने कहा, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं, लेकिन उन्‍होंने गलत राह चुन ली है। इस संबंध में जाट समुदाय के लोग जयंत चौधरी से बात करेंगे। 

बैठक को लेकर उन्होंने कहा, गृह मंत्री ने बहुत तसल्‍ली से सबको ध्‍यान से सुना और उन्‍होंने ये भी बताया, कि सात साल हमारी सरकार ने समाज के लिए, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के लिए क्‍या-क्‍या काम किए। सभी ने विश्‍वास दिलाया, समर्थन दिया कि इस बार भाजपा को दोबारा से वो इसके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, ये तो हम सभी मानते हैं जो समाजवादी पार्टी के साथ उन्‍होंने गठबंधन किया, वो न तो उनकी सेहत के लिए ठीक है, न पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की सेहत के लिए ठीक है, न हमारे समाज की सेहत के लिए ठीक है। हमारे रास्‍ते तो उनके लिए खुले हैं ही और पहले भी खुला थे।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
संसद का बजट सत्र : राज्‍यसभा की बैठक सुबह 10 से दोपहर 3, लोकसभा की शाम 4 से रात 9 तक
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Parliament-Budget-Session-from-31-January-RS-from-10-AM-LS-from-4-PM.html
72 करोड़ धार्मिक पुस्तकें छापने वाले गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को पद्म विभूषण
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Gita-Press-Radheshyam-Khemka-given-Padma-Vibhushan.html


वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... 
हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा -प्रबंध संपादक   
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110   
----------------------------------------------

No comments