उत्‍तराखण्‍ड और गोवा में पुष्कर सिंह धामी व प्रमोद सावंत फिर बनेंगे मुख्‍यमंत्री


शपथ ग्रहण-समारोह में कल पुष्कर धामी लेंगे CM पद की शपथ  
मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद सावंत बने थे CM
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
धर्म नगरीDN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेश पाठक 

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड और प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री होंगे। दोनों ही नेता लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने गए हैं। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार (23 मार्च) दोपहर 3:30 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने कल (21 मार्च) देहरादून में राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से भेंट कर सरकार गठन का पत्र दिया था। 

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में श्री धामी और डॉ. प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना गया।
CM पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मिनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, सांसद डॉ आरपी निशंक सहित पार्टी के वरिष्ठ जनों ने बधाई दी।

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कल भाजपा विधायी दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और अन्य लोग भी बैठक में उपस्थित थे। इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष बंशीधर भगत को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फिर भगत ने नव-निर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई। कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहर स्वास्थ्य खराब होने के कारण शपथ नहीं ले पाए।

धामी पर फिर से क्यों जताया विश्वास ?
प्रदेश में पिछली सरकार में आखिरी समय में भाजपा ने धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था। छह महीने के कार्यकाल में अपने काम से उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी। अपने कम समय के कार्यकाल में "देवस्थानम विधेयक" वापस लिए जाने सहित कई अहम निर्णय लिए। 23 मार्च को दूसरी बार CM के पद की शपथ लेंने के बाद संविधान के अनुच्छेद-164 (4) के अंतर्गत उन्हें छह महीने के भीतर सदन की सदस्यता लेनी होगी। सूत्रों के अनुसार धामी डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जिस सीट पर भाजपा के बिशन सिंह चुफाल ने जीते थे।

पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने फिर से उत्तराखंड में सीएम चुनने का सबसे बड़ा कारण छह महीने का सीएम कार्यकाल है। उत्तराखंड में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने कहा, "लगभग छह महीने तक सरकार चलाकर पुष्कर सिंह धामी ने अपनी छाप छोड़ी है उसका परिणाम चुनाव में देखने को मिला हैइसके अतिरिक्त धामी के पक्ष में भाजपा के अधिकतर विधायक थे माना जा रहा है, कि कुछ विधायकों को छोड़कर लगभग सभी विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम पर सहमत थे साथ ही अभी उनकी आयु केवल 46 साल है ऐसे में पार्टी धामी को एक युवा चेहरे के रूप में देखती है

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें-
#Kedarnath : पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, हमने इसे बदला है : PM
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-at-Kedarnath-Unveils-statue-of-Adi-Shankaracharya-Spoke-Jan-sabha-5-Nov-2021.html
देखें- 
प्रधानमंत्री की ज्योतिर्लिंग केदारनाथ जी में पूजा ☟ Youtube Link

https://www.youtube.com/watch?v=NJ357LtPUs0
-----------------------------------------------

उत्तराखंड में राज्य के गठन के 21 सालों में अब तक 10 सीएम बदले जा चुके हैं। ऐसे में भाजपा को राज्य में एक स्थाई चेहरे की खोज थी। पुष्कर सिंह धामी को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का करीबी माना जाता है। इसके अलावा राज्य में परिवेक्षक के रूप पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी इनके अच्छे संबंध रहे हैं।साथ ही वे पहाड़ी क्षेत्र का लगातार नेतृत्व करते रहे हैं।

परंपरागत सीट हार गए थे धामी-
पुष्कर सिंह धामी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में खटीमा से अपनी परंपरागत सीट हार गए थे। उनकी हार के बाद से ये आशंका जताई जा रही थी, कि भाजपा अब किसी और को सीएम पद दे देगी, लेकिन सोमवार को दून में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास जताते उन्हें उत्तराखंड का 12वां मुख्यमंत्री घोषित किया गया। एक बार फिर से धामी के नाम पर मुहर लगने के साथ बीते 10 दिनों से चल रहा अटकलों का बाजार भी अब खत्म हो गया। उल्लेखनीय है, भाजपा ने 70 सदस्यों की उत्तराखंड विधानसभा में 47 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।

धामी बने सबसे युवा मुख्‍यमंत्री- 
पुष्‍कर स‍िंह धामी ने 3 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थीधामी की मुख्यमंत्री बनने तक की यह राजनीत‍िक यात्रा अत्यंत साधारण पर‍िवार से होकर गुजरा हैमुख्यमंत्री धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को प‍िथौरागढ़ ज‍ि‍ले में स्‍थ‍ित डीडीहाट तहसील के टुण्डी गांव में हुआ। उनके प‍िता सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे

-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें एवं स्क्रीन शॉट W.app- 8109107075 पर भेजें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें...  
----------------------------------------------

छह महीने में बनना होगा विधायक- 
धामी को अब छह महीने के अंदर विधायक बनना होगा, ताकि वो आराम से अपने कार्यकाल को पूरा कर सकें। इससे पहले रविवार को इस मामले पर निर्णय लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई थी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह, रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज सहित राज्य के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

गोवा में प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री-
उधर, गोवा में एक बार फिर से प्रमोद सावंत पर विश्वास जताया है। गोवा में कल (21 मार्च) शाम पणजी में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद डॉ. प्रमोद सावंत का नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाता सम्मेलन में डॉ. सावंत के नाम की घोषणा कहते हुए विश्वास व्यक्त किया, कि डॉ. सावंत अगले पांच वर्ष तक गोवा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है, 40 सदस्यों की गोवा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं और उसे तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों का समर्थन मिला है।

मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद बने थे CM-
प्रमोद सांवत के प‍िता जिला पंचायत के सदस्य रहे थे। पिता के नक्शे कदम पर चलकर प्रमोद बचपन में ही संघ से जुड़ गए थे। हालांकि, सक्र‍िय राजनीति में वो एक दशक पहले ही आए। पेशे से आयुर्वेद डॉक्‍टर सावंत ने पहला चुनाव सरकारी नौकरी को छोड़कर लड़ा था। 2008 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। संकेलिम सीट से वो पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे। उस समय वो सरकारी अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सक थे। उस उप-चुनाव में वह हार गए, लेकिन 2012 में जीत कर विधानसभा पहुंचे। 2017 में वो फिर से जीते और उनको विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।

सावंत गोवा में बिचोलिम तालुका के एक गांव कोटोंबी के रहने वाले हैं। उनका जन्म अप्रैल 1973 को गोवा में हुआ था। उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। वो गोवा विधानसभा के सबसे युवा स्‍पीकर थे। गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद 19 मार्च 2019 को उन्होंने गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। फिलहाल वो संकेलिम विधानसभा सीट से विधायक हैं।

उल्लेखनीय है, कि भाजपा गोवा में 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। गोवा विधानसभा की 40 सीटों में भाजपा को 20 सीटों पर जीत मिली, जो बहुमत से केवल एक सीट दूर रह गई। भाजपा ने 2017 की तुलना में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, जब पार्टी को 13 सीटों पर जीत मिली थी।

BJP retains Uttarakhand & Goa CMs for 2nd consecutive term

BJP has announced the names of Chief Ministers of Uttarakhand and Goa. Pushkar Singh Dhami in Uttarakhand and Pramod Sawant in Goa will be Chief Ministers for their second consecutive terms. The Legislative party of the newly-elected MLAs of both the states elected their Leaders yesterday, eleven days after the Assembly election results were announced.

Pushkar Singh Dhami has been elected as the Leader of the Legislative Party. I congratulate him, I am confident that under his leadership Uttarakhand will make rapid progress -Rajnath Singh (Defence Minister & BJP's central observer for Uttarakhand) in Dehradun 5:42 PM · Mar 21, 2022

In Uttarakhand, Dhami met Governor Gurmeet Singh at Rajbhawan yesterday (21 March) to give a letter to form the government in the state. It is expected that the swearing-in ceremony will be held tomorrow, in Parade Ground, Dehradun. Party's central observer and Union Minister Rajnath Singh announced the name of Pushkar Singh Dhami as leader of the BJP legislative party yesterday. Union Minister Meenakshi Lekhi, BJP Rajya Sabha MP Anil Baluni, and others were also present during the meeting.

Earlier, Governor Gurmeet Singh administered the oath of office and secrecy to Pro-tem Speaker Banshidhar Bhagat at Raj Bhawan. After that, Mr. Bhagat administered oaths to newly elected MLAs in the Assembly. Congress MLA Tilak Raj Behar did not take the oath due to ill-health. BJP has stormed back to power for an unprecedented second successive term in the hill state winning 47 seats in the 70 member Legislative Assembly.

Dr Sawant will be CM in Goa-
In Goa, the name of Dr Pramod Sawant as the Chief Minister was announced after the BJP Legislative Party meeting in Panaji last evening. Union Minister Narendra Singh Tomar announced the name of  Dr Sawant in a Press Conference. Mr Tomar expressed confidence that Dr Sawant will ensure the overall development of Goa for the next five years.

BJP has 20 members and support of 3 independents and 2 Maharashtrawadi Gomantak Party members in the 40 members Goa legislative assembly.

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें-  
#CISF : 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर निर्णायक नियंत्रण केंद्र की सबसे बड़ी उपलब्धि : शाह
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Decisive-control-over-terrorism-since--abrogation-of-Article-370.html 

------------------------------------------------

#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री @pushkardhami  को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi  के दिशा निर्देशन में और धामीजी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा। -@rajnathsingh (Defence Minister of India) 5:44 PM · Mar 21, 2022
-
मुझे उत्तराखण्ड राज्य के ‘मुख्य सेवक’ का पुनः दायित्व दिए जाने पर मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी व केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं, 
जिन्होंने मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को इस ज़िम्मेदारी के लिए उपयुक्त समझा। मैं प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हेतु मैं दृढ़ संकल्पित हूं।
 -@pushkardhami (CM, Uttarakhand) 7:07 PM · Mar 21, 2022
-
-
-
-------- 
Coloum to be updated 

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
 
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाए। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News 


No comments