उत्तर प्रदेश भाजपा की विजय से बढ़ा होली का उत्साह, बांकेबिहारी मंदिर में खेली गई सात प्रकार की होली
- मुस्लिम मजहबी नेताओं(धर्म गुरुओं)का आह्वान(अपील)- शबे-बरात शाम को मनाएं
- मथुरा वृंदावन में भी होली की विशेष धूम- स्मार्टफोन, हेडफोन और अन्य डिवाइसों को होली में कैसे रखें सुरक्षित...
- अंत में, #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
उत्तर प्रदेश में कल रात होलिका दहन के बाद से ही पारंपरिक रूप से होली का शुभारम्भ हो गया। पूरे प्रदेश में होली का त्यौहार उमंग-उत्साह से मनाया जा रहा है। होलिका-पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद देकर औऱ रंग लगाकर होली की बधाई दी।
रंगों के इस महोत्सव की निराली छटा मथुरा और वृंदावन में दिख रहा है। पूरा शहर होली की उमंग में डूबा है। सुबह से ही भजन की धुन पर नाच-गाकर, रंगों, फूलों और मिठाइयों के साथ समाज के हर वर्ग (तबके) के लोग, जिनमें विधवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी भी उपस्थित हैं, होली का आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर बरेली में ऐतिहासिक राम बारात भी निकाली गई जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। कई स्थानों पर जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन (तब्दीली) किया है। मुस्लिम मजहबी नेताओं (धर्मगुरुओं) ने लोगों से निकट के मस्जिदों में जुमे की नमाज अता करने और शबे बरात के त्यौहार को शाम को मनाने की आह्वान (अपील) किया है।
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में जमकर अबीर गुलाल बरस रहा है... मथुरा के प्रमुख मंदिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर वृन्दावन के सुप्रसिद्व ठाकुर बांके बिहारीजी मंदिर, राधारमण मंदिर, दामोदर मंदिर, इस्कॉन मंदिर और प्रियकांतजू मंदिर में देश-विदेश से आये श्रद्वालु अपने-अपने ठाकुरजी को साक्षी मानते हुए होली खेल खेल रहे हैं। यहां होली का भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है, समूचा ब्रजमंडल होली के रंग में रंग गया है।
वृंदावन में होली का उत्सव आज भी अद्भुत है। यहां हफ्तों तक होली का त्योहार मनाया जाता है।होलिका दहन के अगले दिन बांके बिहारी मंदिर में ब्रज की सातों प्रकार की होली खेली गई। श्रद्धालुओं से खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में जब हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग बरसा, तो फाल्गुन के गीत भी जीवंत हो गए।
उत्तर प्रदेश में कल रात होलिका दहन के बाद से ही पारंपरिक रूप से होली का शुभारम्भ हो गया। पूरे प्रदेश में होली का त्यौहार उमंग-उत्साह से मनाया जा रहा है। होलिका-पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद देकर औऱ रंग लगाकर होली की बधाई दी।
रंगों के इस महोत्सव की निराली छटा मथुरा और वृंदावन में दिख रहा है। पूरा शहर होली की उमंग में डूबा है। सुबह से ही भजन की धुन पर नाच-गाकर, रंगों, फूलों और मिठाइयों के साथ समाज के हर वर्ग (तबके) के लोग, जिनमें विधवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी भी उपस्थित हैं, होली का आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर बरेली में ऐतिहासिक राम बारात भी निकाली गई जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। कई स्थानों पर जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन (तब्दीली) किया है। मुस्लिम मजहबी नेताओं (धर्मगुरुओं) ने लोगों से निकट के मस्जिदों में जुमे की नमाज अता करने और शबे बरात के त्यौहार को शाम को मनाने की आह्वान (अपील) किया है।
-----------------------------------------------
संबंधित समाचार-#Holi : राशि अनुसार पूजन व रंग का प्रयोग, होली के अचूक उपाय व टोटके, होली की वैज्ञानिकता...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Holika-dahan-Upay-Totke-Muhurt-Rashi-anusar-Auspicious-Color-of-Holi.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें एवं स्क्रीन शॉट W.app- 8109107075 पर भेजें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें...
मथुरा वृंदावन में भी होली की विशेष धूम-भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में जमकर अबीर गुलाल बरस रहा है... मथुरा के प्रमुख मंदिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर वृन्दावन के सुप्रसिद्व ठाकुर बांके बिहारीजी मंदिर, राधारमण मंदिर, दामोदर मंदिर, इस्कॉन मंदिर और प्रियकांतजू मंदिर में देश-विदेश से आये श्रद्वालु अपने-अपने ठाकुरजी को साक्षी मानते हुए होली खेल खेल रहे हैं। यहां होली का भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है, समूचा ब्रजमंडल होली के रंग में रंग गया है।
रंगों की होली-
हाइड्रोलिक पिचकारी से बरसा टेसू का रंग-
वृन्दावन में छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्त जू मंदिर में श्रद्धालु-भक्तों से खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में जब हाइड्रोलिक पिचकारी से टेसू का रंग बरसा, तो फाग के गीत जीवन्त हो गए। होली के आनंद में लड्डू और जलेबी लुटायी गईं, भक्तों ने लपक-लपक कर प्रसाद पाया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद मंदिर अट्टालिका पर लगी हाईड्रोलिक पिचकारी से देवकी नंदन महाराज ने टेसू का रंग बरसाया। इस सुगंधित रंग में भीगने को हर किसी मे ललक दिखाई दी। श्रद्धालु भीगते हुए नृत्य करने लगे और ब्रज की अनूठी होली में खो गए।
श्रद्धालु-भक्तों ने ब्रज के प्रमुख महोत्सव का आनंद लिया। ब्रजवासियों की रसीले हास-परिहास से शुरू हुई। होली लठमार और फूलों की होली में बदल गई। गुरुवार (17 मार्च) को पर होली महोत्सव में उमड़े हजारों भक्तों पर जब भागवत प्रवक्ता देवकी नंदन महाराज ने हॉइड्रोलिक पिचकारी से रंग बरसाया तो श्रद्धालु झूमकर नृत्य करने लगे।
टेसू के फूलों से बने सुगंधित रंग की धार जिस भी श्रद्धालु पर पड़ी, वह ब्रज की मस्ती में खो गया। वृंदावन में होली की कृष्ण कालीन परंपरा और गहरी हो गई। प्रियाकान्त जू विग्रह पर गुलाल लगाकर मंदिर सेवायतों ने होली का आरंभ हुआ। मंदिर परिसर में ढोल-नगाढ़े बजाकर श्रद्धालुओं में होली मनाने के घोषणा हो गई। देवकी नंदन महाराज ने, बृज की यह होरी रसभरी। तोय सौं कन्हैया, मोय रंग मत डारो। आज ब्रज में होरी रे रसिया... जैसे मधुर भजन गाए, तो श्रद्धालु नृत्य करने लगे। मंच पर लोक कलाकारों के मीठी बृजभाषा में हास-परिहास का क्रम लठमार होली में परिवर्तित हो गया। इस बीच श्रीराधा-कृष्ण स्वरूपों पर भक्तों ने पुष्पों की वर्षा कर फूलों की होली खेली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘उत्सव-आनंद, सामाजिक समरसता, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए, सुख-समृद्धि लाए एवं उत्सवधर्मिता से अभिसिंचित करे, यही कामना है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘उत्सव-आनंद, सामाजिक समरसता, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए, सुख-समृद्धि लाए एवं उत्सवधर्मिता से अभिसिंचित करे, यही कामना है।’
------------------------------------------------
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक का डिटेल...। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति (आप जहाँ चाहते हैं) भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
-स्मार्टफोन, हेडफोन और अन्य डिवाइसों को होली में ऐसे रखें सुरक्षित
आपके पास कोई इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस जैसे- स्मार्टफोन व हेडफोन है, यह पानी में भीगने या संपर्क में आने से खराब हो सकता है। अपने इन डिवाइस को आप इस होली पर अपने स्मार्टफोन और पहनने योग्य वस्तुओं को सुरक्षित रख सकते हैं। होली का पर्व रंग, उमंग भरा होता है। जिसमें रंगों भरी पिचकारी के साथ अबीर-गुलाल से होली खेली जाती है। इस दिन रास्ते में चलते वक्त भी लोग एक दूसरें को रंगों में सराबोर कर देते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस जैसे- स्मार्टफोन व हेडफोन है तो पानी के संपर्क में आने से खराब हो सकता है। कुछ सुझाव हैं, जिनका पालन करके आप इस होली पर अपने स्मार्टफोन और पहनने योग्य वस्तुओं को सुरक्षित रख सकते हैं-
वाटरप्रूफ पाउच- बारिश के समय लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए जिन छोटे वाटरप्रूफ प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल करते हैं, वे बहुत सस्ते होते हैं और होली के समय आपके फोन को बाहर सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। आप इन्हें ऑनलाइन या अपने स्थानीय मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं।
स्क्रीन व कैमरा लेंस प्रोटेक्टर- फोन की सुंदरता एवं कैमरा की क्षमताओं को सुरक्षित रखने के लिए आपको मोबाइल / कैमरे को बाहर से भी सुरक्षित रखना होगा। सस्ते पारदर्शी TPU यानी स्क्रीन गार्ड, जो फोन के चारों ओर लपेटे जाते हैं। इससे रंगों का प्रभाव आपके डिवाइस पर नहीं पड़ेगा और होली खेलने के बाद आप इसे उतार सकते हैं। इसके आलावां अधिक सुरक्षा के लिए आप लेंस प्रोटेक्टर जोड़ सकते हैं।
फोन की सफाई- सावधानियों के पश्चात भी अगर आपके स्मार्टफोन में रंग आ जाते हैं, तो आपको इसे साफ करते समय सावधानी बरतनी होगी। अगर आपके फोन में सही आईपी सर्टिफिकेशन है और पानी प्रतिरोधी है, तो आप बस इसे एक-दो छींटें दे सकते हैं और एक कपड़े से रंगों को मिटा सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसा नहीं है, तो अपने फोन को गीले कपड़े से पोछें, लेकिन बैक पैनल के किनारों और स्पीकर ग्रिल या माइक्रोफ़ोन जैसे जगहों को छोड़कर ही साफ करें।
डस्ट प्लग- आप USB--सी पोर्ट और 3.5 मिमी पोर्ट के लिए डस्ट प्लग आसानी से ऑनलाइन पा सकते हैं और होली पर आपके फोन को सुरक्षित बनाने के लिए ये एक बढ़िया तरीका हो सकते हैं।
ईयरबड्स- अगर आप भी अपने ईयरबड्स को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें केस या प्लास्टिक बैग में भी रखने पर विचार करें। जितना हो सके केस को पानी से दूर रखना चाहिए। साथ ही होली के उत्सव के दौरान इनके खो जाने की संभावना बहुत अधिक होती है, इसलिए हम इन्हें घर पर छोड़ने का सुझाव देते हैं।
स्क्रीन व कैमरा लेंस प्रोटेक्टर- फोन की सुंदरता एवं कैमरा की क्षमताओं को सुरक्षित रखने के लिए आपको मोबाइल / कैमरे को बाहर से भी सुरक्षित रखना होगा। सस्ते पारदर्शी TPU यानी स्क्रीन गार्ड, जो फोन के चारों ओर लपेटे जाते हैं। इससे रंगों का प्रभाव आपके डिवाइस पर नहीं पड़ेगा और होली खेलने के बाद आप इसे उतार सकते हैं। इसके आलावां अधिक सुरक्षा के लिए आप लेंस प्रोटेक्टर जोड़ सकते हैं।
फोन की सफाई- सावधानियों के पश्चात भी अगर आपके स्मार्टफोन में रंग आ जाते हैं, तो आपको इसे साफ करते समय सावधानी बरतनी होगी। अगर आपके फोन में सही आईपी सर्टिफिकेशन है और पानी प्रतिरोधी है, तो आप बस इसे एक-दो छींटें दे सकते हैं और एक कपड़े से रंगों को मिटा सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसा नहीं है, तो अपने फोन को गीले कपड़े से पोछें, लेकिन बैक पैनल के किनारों और स्पीकर ग्रिल या माइक्रोफ़ोन जैसे जगहों को छोड़कर ही साफ करें।
डस्ट प्लग- आप USB--सी पोर्ट और 3.5 मिमी पोर्ट के लिए डस्ट प्लग आसानी से ऑनलाइन पा सकते हैं और होली पर आपके फोन को सुरक्षित बनाने के लिए ये एक बढ़िया तरीका हो सकते हैं।
ईयरबड्स- अगर आप भी अपने ईयरबड्स को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें केस या प्लास्टिक बैग में भी रखने पर विचार करें। जितना हो सके केस को पानी से दूर रखना चाहिए। साथ ही होली के उत्सव के दौरान इनके खो जाने की संभावना बहुत अधिक होती है, इसलिए हम इन्हें घर पर छोड़ने का सुझाव देते हैं।
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
------

Post a Comment