31 मार्च 2022 से पहले करें ये आवश्यक कार्य, अन्यथा आपको हो सकती है समस्या


आयकर रिटर्न, पैन-आधार लिंकिंग, बैंक केवाईसी तुरंत कराएं अपडेट 
धर्म नगरी / 
DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

मार्च 2022 के समाप्त होने से पहले कई कार्य हैं, जो अत्यंत आवश्यक जरूरी है और जिनके न करने से आपको आगे समस्या हो सकती है। ये कार्य आपके बैंक खाते, टैक्स आदि पैसों के लेनदेन से जज हैं। पैन-आधार लिंकिंग, संशोधित या विलंबित आईटीआर फाइलिंग, बैंक खाता केवाईसी अपडेट, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS), आदि जैसी छोटी बचत योजनाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य हैं।

संशोधित आयकर रिटर्न (ITR) या विलंब से भरना- AY2021-22 के लिए विलंबित ITR दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक दिया गया है। अर्थात करदाता पहले दिए गए नियत तारीख तक ITR दाखिल नहीं कर पाए, वे विलंबित आयकर रिटर्न 31 मार्च 2022 तक दाखिल कर स‍कते हैं। साथ ही, आप आईटीआर संसोधित करना चाहते हैं, तो भी इस तारीख तक सुधार सकते हैं।

बैंक KYC अपडेट-
वर्ष 2021 के अंत में बढ़ते कोरोना के खतरे के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खाते केवाईसी अपडेट की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया था। आप अविलंब ये कार्य कर लें अन्यथा खाता फ्रीज हो सकता है।

पैन-आधार लिंक-
किसी के पैन को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक है। इस समय सीमा को पूरा करने में विफल रहने पर किसी का पैन कार्ड निष्क्रिय या अमान्य हो जाएगा। इसके तहत धारा-272बी के अंतर्गत, अमान्य पैन कार्ड उपयोग करने पर 10,000 का जुर्माना लग सकता है। साथ ही बैंक जमा ब्याज पर टीडीएस दोगुना हो जाएगा।

------------------------------------------------
तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक राजनीतिक मैगजीन हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" या NRI की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

आयकर कम करने निवेश- मार्च के समाप्‍त होते ही वित्‍त वर्ष भी समाप्‍त हो जाएगा। इसलिए निवेशक अपने निवेश खाते जैसे (पीपीएफ), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS), ईएलएसएस म्युचुअल फंड, आदि जैसे कर बचत साधनों में अधिकतम निवेश करे और टैक्‍स छूट का लाभ उठा सके।

बचत योजना को खाते से जोड़े- 31 मार्च तक आपके द्वारा डाकघर में निवेश किए जा रहे छोटी बचत योजना को बैंक खाते या डाकघर बचत खाता से जोड़ना होगा। नहीं तो डाक विभाग के अनुसार, एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों पर ब्याज 1 अप्रैल 2022 से केवल खाताधारक के पीओ बचत खाते या बैंक खाते में नहीं मिलेगा। यानी कि आपको चेक के माध्‍यम से ही पैसा दिया जा सकता है। ब्‍याज का पैसा कैश में नहीं दिया जाएगा।

पीएम किसान KYC अपडेट- पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ लेने किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिसे 31 मार्च तक किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर अगली पीएम किसान किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।

डीमैट और ट्रेडिंग खाते- अप्रैल 2021 में जारी सेबी के परिपत्र के अनुसार, एनएसडीएल और सीडीएसएल को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि छह केवाईसी विशेषताएं- नाम, पता, पैन, वैध मोबाइल नंबर, वैध ई-मेल आईडी और आय सीमा – वर्तमान डीमैट और ट्रेडिंग खातों में अपडेट किए जाते हैं।

खाते पर न्यूनतम योगदान- पीपीएफ और एनपीएस खाते में मार्च 2022 के अंत से पहले न्‍यूनतम बैलेंस होना जरूरी है। पीपीएफ खाते में न्यूनतम वार्षिक जमा 500 रुपये है, जबकि टियर-1 एनपीएस खाते में न्यूनतम वार्षिक जमा राशि एक वित्तीय वर्ष में 1,000 रुपये है।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता (membership) लेने या नवीनीकरण (renewal) राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को "अपने नाम से" प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें एवं स्क्रीन शॉट W.app- 8109107075 पर भेजें, या सीधे "धर्म नगरी" के चालू खाते (current a/c) में भेजें ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें...  
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें- (देखें / सुनें)-
दूसरी बार CM बनकर योगी ने रचा इतिहास, 2 डिप्‍टी सीएम सहित कुल 52 ने ली शपथ 
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Yogi-Two-Dy-CMs-along-with-52-took-the-oath.html

जब योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी छोड़ा 
http://www.dharmnagari.com/2021/04/When-Yogi-Adityanath-Tendered-Resignation-from-BJP-due-to-Mukhtar-Ansari.html

"हमें आम जनमानस के अनुरूप एकबार फिर से अपने को साबित करना होगा" विजयोत्सव में CM योगी ने कहा- 
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Rashtravad-Vikas-Su-shashan-ko-UP-ki-Janta-ne-diya-aashirvad-Yogi.html

योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे, आज लोकभवन में भव्य समारोह में सभी मंत्रियों की उपस्थिति में CM... 
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Four-and-a-half-years-of-Yogi-govt-programs-CM-will-issue-report-card-today.html

चार महीने बाद होने वाले चुनाव से पहले योगी सरकार ने किया मंत्रिमंडल विस्तार... 
http://www.dharmnagari.com/2021/09/UP-Cabinet-expansion-Jitin-Chhatrapal-Sangita-Balwant-Sanjeev-Dinesh-take-oath-as-ministers.html
----------------------------------------------
 
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...  

No comments