पीएम मोदी को कोसने वाले पाकिस्तान प्रेमी और विपक्ष से...
पाकिस्तान व श्रीलंका Vs भारत में नागरिकों को राशन (भोजन)
![]() |
| Story of Pakistan today #PakistanPoliticalCrisis (Social Media) |
(वाट्सएप 8109107075-न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु)
लगभग 142 करोड़ जनसंख्या वाले देश में 56 प्रतिशत से अधिक या 80 करोड़ आबादी को भारत में बीते दो साल से मोदी सरकार द्वारा फ्री राशन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भारत के नागरिकों द्वारा संचालित हजारों स्वयंसेवी संस्थाएं लॉकडाउन के समय लोगों के घरों तक भोजन, दूध आदि स्वयं के खर्चे पर फ्री में बांटा। कुछ जगह आज भी फ्री सेवा हो रही है। उधर भारत में रहने वाले पाकिस्तान प्रेमी जान लें, कि 22 करोड़ की जनसंख्या वाला पाकिस्तान और 2.17 करोड़ की आबादी वाला श्रीलंका में जबरदस्त घमासान मचा है। वहां चावल 500 रु किलो रु बिक रहा है। तेल तो लोगों को मिल ही नहीं रहा।
उधर, पाकिस्तान में जबरदस्त कामेडी शो चल रहा है। पाकिस्तानी संसद में स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया। विपक्ष ने अपना स्पीकर नियुक्त करके अपना प्रधानमंत्री घोषित किया। इमरान खान ने संसद भंग कर चुनाव की मांग की। राष्ट्रपति से संसद भंग कर दी। उधर विपक्ष ने संसद की अघोषित कार्यवाई अपने द्वारा चुने स्पीकर द्वारा चालू की। सेना के एटॉर्नी जनरल ने इस्तीफा दे दिया। फाइनली संसद पर विपक्ष का कब्जा। अब जो भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताने वाली जमात अपने महबूब देश पाकिस्तान पर भी नजरें इनायत करें, ताकि उन्हें पता लगे कि लोकतंत्र कहां पर खतरे में है।
भारत के वामपंथी और सेक्युलर विपक्ष जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसते रहते है, वो भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान व श्रीलंका की स्थिति तुलना करें और दिल पर हाथ रखकर ईमानदारी से बताएं, अगर मोदी सरकार की बजाय अन्य सरकार होती तो कोरोना काल और उसके बाद आज की परिस्थितियां पर विचार करें।
श्रीलंका मे एक कप चाय की कीमत 100 रू हो गयी। कोयले से इलेक्ट्रिक बनाने के लिए पानी नही है। जनरेटर से बिजली बनाने के लिए तेल नही है। कल 10 घंटे बिजली बंद थी। आने वाले दिनो मे पूरे दिनभर बंद रहने की नौंबत आ गई है। परीक्षा के पेपर छापने के लिए कागज की किल्लत है।
पाकिस्तान मे शक्कर 100 रूपया किलो से ज्यादा बिक रही है। खाने के तेल की किंमत 500 रूपया हो गयी है। आटा कभी कभी मिलता है।
बांग्लादेश मे मंहगाई चरम पर है।
अमेरिका और यूरोपीय देशों मे मंहगाई 40 गुना बढ़ गई है। कुछ देशो मे राशन की किल्लत की खबरें आ रही है।
यहां भारत मे सब कुछ उपलब्ध है। 80 करोड़ लोगों को फ्री का राशन मिल रहा है।
फिर भी लोग पेट्रोल डीजल को लेकर रो रहे है।
गजबे है।
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
-BREAKING: Pakistan's president has dissolved parliament
Opposition Surprise, US Surprise, All Pakistan Surprise.
Imran Khan, Asad Qaseer, Qasim Suri and Fawad Chaudhry are today's heroes
#shameful #surprise -@waqasakhter077
Same energy
#surprise
#ShahbazSharif
#shameful -@asimakhundzada
-----------------
Coloum to be updated
--







Post a Comment