2 से 300+ सांसद होने की '42 वर्षीय यात्रा' : PM मोदी ने कहा...
आज नवरात्रि की पांचवी तिथि है मां स्कंधमाता की, जो
कमल पर विराजित अपने हाथों में कमल थामें रहती हैं - PM मोदी
- सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... Selected reactions in #Social_Media ...
धर्म नगरी / DN News
W.app- 8109107075 (-न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक अवै.संपादक
नरेंद्र मोदी PM, India Live-
....भाजपा की स्थापना दिवस के इस पुण्य अवसर पर पार्टी के समस्त कार्यकर्तागण, पदाधिकारीगण, ...आज नवरात्रि की पांचवी तिथि है, आज के दिन हम सब मां स्कंधमाता की पूजा करती हैं। हम सबने देखा है, मां स्कंधमाता कमल पर विराजमान रहती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल का फूल थामे रहती हैं... मेरी कामना है माँ की ... देश और दुनियाभर में फैले, कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक... ...ऐसी अनेक विभूतियों ने, जिन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक, जिन्होंने इस पार्टी के निर्माण में खुद को खपा दिया, मैं उन सबके चरणों में प्रणाम करता हूं।
- सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया...
....भाजपा की स्थापना दिवस के इस पुण्य अवसर पर पार्टी के समस्त कार्यकर्तागण, पदाधिकारीगण, ...आज नवरात्रि की पांचवी तिथि है, आज के दिन हम सब मां स्कंधमाता की पूजा करती हैं। हम सबने देखा है, मां स्कंधमाता कमल पर विराजमान रहती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल का फूल थामे रहती हैं... मेरी कामना है माँ की ... देश और दुनियाभर में फैले, कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक... ...ऐसी अनेक विभूतियों ने, जिन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक, जिन्होंने इस पार्टी के निर्माण में खुद को खपा दिया, मैं उन सबके चरणों में प्रणाम करता हूं।
...भाजपा का स्थापना दिवस तीन कारणों से महत्वपूर्ण हो गया, पहला आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तेजी से बदलता हुआ ग्लोबल परिस्थिति जिसमें भारत के लिए नई संभावनाएं बन रही हैं और तीसरा, कुछ समय पहले चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं। तीन दशकों के बाद किसी पार्टी के राज्यसभा के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची हैं। अत: राष्ट्रीय या वैश्विक स्तर पर देखें, पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है ...इस अमृतकाल में भाजपा की सोच आत्मनिर्भरता की है, सामाजिक न्याय की, समरता की है। इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचार बिन्दु के साथ हमारी पार्टी का निर्माण हुआ। इसलिए भाजपा हर कार्यकर्ता के लिए ये कर्तव्य काल है, हमें निरंतर जुड़े रहना है, उसके लिए जीना है,ख् देश के लिए खुद को खपा देना है...
साथियों, जब देश ने मान लिया था, कि सरकार किसी भी आए, देश का कुछ नहीं होगा। आज देश का एक-एक जन कह रहा है, देश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज दुनियां के सामने एक ऐसा भारत है, जो बिना किसी डर या दबाल के अपने हितों के लिए अडिग रहता है। जब पूरी दुनियां दो विरोधी धुरों में बटी हो, तब भारत को एक ऐसे देश के रूप से देखा जा रहा है, जो दृढ़ता के साथ मानता की बात करती है। हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखकर काम करती है। आज देश के पास नीति भी है और नियति भी... इसलिए आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। आपके भी देखा है, देश ने 400 बिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ डॉलर से अधिक का एक्सपोर्ट किया...
साथियों, जब देश ने मान लिया था, कि सरकार किसी भी आए, देश का कुछ नहीं होगा। आज देश का एक-एक जन कह रहा है, देश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज दुनियां के सामने एक ऐसा भारत है, जो बिना किसी डर या दबाल के अपने हितों के लिए अडिग रहता है। जब पूरी दुनियां दो विरोधी धुरों में बटी हो, तब भारत को एक ऐसे देश के रूप से देखा जा रहा है, जो दृढ़ता के साथ मानता की बात करती है। हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखकर काम करती है। आज देश के पास नीति भी है और नियति भी... इसलिए आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। आपके भी देखा है, देश ने 400 बिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ डॉलर से अधिक का एक्सपोर्ट किया...
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को अपने नाम से)प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
भाजपा का शासन / सरकार-
जून 2014 = 7 राज्य, 31% जनसंख्या
मार्च 2022 =18 राज्य, 50% जनसंख्या
जून 2014 = 7 राज्य, 31% जनसंख्या
मार्च 2022 =18 राज्य, 50% जनसंख्या
...कोरोना की लड़ाई को भारत अपने संसाधनों को लड़ रहा है, जीतने का प्रयास कर रहा है। भारत 180 करोड़ लोगों को डोज देने वाला इकलौता देश है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है। ...इसके लिए केेन्द्र सरकार करीब 3.50 लाख करोड़ खर्च कर रही है। गरीबों को पक्के घर से लेकर शौचालय तक, आयुष्मान योजना से उज्जवला तक, हर घर जल से लेकर, हर गरीब को बैंक खाते तक, ऐसे कितने ही काम हुए, जिनकी चर्चा अगर मैं करना शुरू करूं, तो शायद कई घंटे निकल जाएंगे। सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ हम सबका विश्वास प्राप्त कर रहे हैं।
...सेचुरेशन के इस काल में हमने जो लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। ...तुष्टीकरण समाप्त करना, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, यही तो है सबका साथ सबका विकास... फिर पक्षपात, भेदभाव टिक ही नहीं सकता। इसलिए हमारा सेवाभाव का अभियान, सोशल जस्टिस का बहुत बड़ा माध्यम है। भाजपा का ये संदेश लेकर हम सबको घर-घर तक जाना है।
साथियों, हमारे देश में कुछ दलों ने दशकों तक केवल वोट बैंक की राजनीति की... भेदभाव भ्रष्टाचार ये सब वोट बैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था। ...भाजपा इस सबके नुकसान को देशवासियों को समझाने में सफल रही, इसलिए जनता से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। ...देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़े,उनकी सक्रियता बढ़े, ये विश्वास बढ़े, ये हमारा बहुत बड़ा दायित्व है। ...हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ-साथ चलते हैं। हम राजनीति को राष्ट्रनीति को अलग करके चलने वालों में नहीं है। लेकिन देश में अभी भी दो तरह की राजनीति चल रही है एक- परिवार भक्ति, दूसरी राष्ट्रभक्ति की है।
...सेचुरेशन के इस काल में हमने जो लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। ...तुष्टीकरण समाप्त करना, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, यही तो है सबका साथ सबका विकास... फिर पक्षपात, भेदभाव टिक ही नहीं सकता। इसलिए हमारा सेवाभाव का अभियान, सोशल जस्टिस का बहुत बड़ा माध्यम है। भाजपा का ये संदेश लेकर हम सबको घर-घर तक जाना है।
साथियों, हमारे देश में कुछ दलों ने दशकों तक केवल वोट बैंक की राजनीति की... भेदभाव भ्रष्टाचार ये सब वोट बैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था। ...भाजपा इस सबके नुकसान को देशवासियों को समझाने में सफल रही, इसलिए जनता से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। ...देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़े,उनकी सक्रियता बढ़े, ये विश्वास बढ़े, ये हमारा बहुत बड़ा दायित्व है। ...हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ-साथ चलते हैं। हम राजनीति को राष्ट्रनीति को अलग करके चलने वालों में नहीं है। लेकिन देश में अभी भी दो तरह की राजनीति चल रही है एक- परिवार भक्ति, दूसरी राष्ट्रभक्ति की है।
"एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी मुझे जो आदेश करेगी, मैं भी कार्यकर्ता के रूप में पूरी मेहनत करूंगा।
आपका साथी कार्यकर्ता होने के नाते मेरी आपसे भी यही अपेक्षा है" - नरेंद्र मोदी
...परिवारवादी पार्टियों ने देश के युवाओं को कभी आगे नहीं बढऩे दिया। उनके साथ सदैव विश्वासघात किया है। हमें गर्व करना चाहिए, कि भाजपा ही इकलौती पार्टी है जो इस चुनौती से देशको सतर्क कर रही है। भाजपा ने इसे पहली बार बोला और चुनावी मुद्दा भी बनाया। मुझे संतोष है, कि देश के युवा समझने लगे हैं कि किस तरह परिवारवादी पार्टियां किस तरह से लोकतंत्र के लिए घातक हैं। ऐसी पार्टियां संविधान और लोकतंत्र को कुछ नहीं समझती...
...मेरा आप सबसे एक आग्रह है कि आप सब नमो ऐप कमलपुष्प मॉड्यूल से जुड़ें। जिन अनगिनत लोगों ने पार्टी और देश के लिए खुद को खपा दिया, ये कमलपुष्प उनकों समर्पित है। कमलपुष्प एक तरह से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पुष्प है...।
...मेरा आप सबसे एक आग्रह है कि आप सब नमो ऐप कमलपुष्प मॉड्यूल से जुड़ें। जिन अनगिनत लोगों ने पार्टी और देश के लिए खुद को खपा दिया, ये कमलपुष्प उनकों समर्पित है। कमलपुष्प एक तरह से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पुष्प है...।
----------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
जेपी नड्डा National President BJP Live-
...आज भाजपा की 12 राज्यों में सरकार है। एनडीए को मिलाकर 18 राज्यों में... आज भाजपा के 402 सांसद हैं। 1988 के बाद 100 का आंकड़ा पार करने वाली भाजपा अकेली पार्टी है। -जेपी हमारे विधायकों की संख्या 1379 है। ...प्रधानमंत्री की सूझ-बूझ के कारण पार्टी की छवि को बढ़ाने का काम किया है। हमारी पार्टी केवल राजनीतिक दल नहीं, सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत काम करती है। ...अभी-अभी जो नतीजे आएं हैं, उसने मोदीजी के कार्यक्रम, नीतियों को मुहर लगाया है। ...अंत में कहूंगा, तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहें...।
योगी जी CM, UP Live-
...6 अप्रैल 1980 को जब भाजपा की स्थापना हुई, उस समय श्रद्धेय अटल बिहार , लालकृष्ण आडवाणी जी और उस समय भाजपा के सभ्ज्ञी महापुरुषों ने देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले दल का संकल्प लिया था, आज आप देख रहे हैं देश के कोटि-कोटि जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। ... देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नमो के नेतृत्व में जब सरकार बनी, तब कोई सकता था, कि देश के व्यापक जनसमर्थन को जोडऩे में सफल होगी।
...भाजपा के नेतृत्व में चलने वाली केन्द्र की सरकार हो या राज्य सरकारें, नेशन फस्ट की थ्योरी को फैलाने वाला पहला दल है। ...एक राजनीतिक दल दुनिया में देखते ही देखते कैसे छा जाता है, ...दुनिया में सबसे बड़े दल के रूप में राजनीतिक दल के रूप में फैलाव को दुनिया ने देखा है। ...42वें स्थापना दिवस पर हम सबके लिए गौरव का विषय है, कि हम सभी को आगे बढऩे के लिए एक नई पे्ररणा प्रदान कर रहा है। ...2014 में लगभग 14 वर्ष के बाद उप्र में भाजपा की वापसी हुई। ...पिछले 5 वर्ष में सरकार-संगठन ने बेहतरीन कार्य करते हुए प्रत्येक तबके के लिए काम किए... -भाजपा मुख्यालय, लखनऊ (6 अप्रैल 2022)
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें-
..."मुफ्त का खेल" भारत में भी तेजी से पनप रहा है / झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों में रहते है पाकिस्तान और बांग्लादेशी, PM मोदी करें कार्यवाई : राज ठाकरे ...अब तो बताइये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ! ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Free-wali-Politics-India-ko-bhi-Srilanka-ke-jaisa-karegi-Divaliya-Masjid-se-Hatao-Laoudspeaker-20220405.html
लोकसभा से अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल पारित, गृहमंत्री... ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Parliament-Lok-Sabha-passes-Ciminal-Pocedure-Identification-Bill-2022.html
चैत्र नवरात्रि : राशि अनुसार नित्य मंत्र जाप, जाने... क्या करें - क्या नहीं ? ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Navratri-Kalash-Chauki-sthapna-Rashi-Mantra-Kya-kare-Kya-nahi.html
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति (आप जहाँ चाहते हैं) भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Selected reactions in #Social_Media...
देखें / सुनें-
-
भाजपा के 42वें #SthapnaDiwas पर खुद को तिल-तिल जलाकर भाजपा को वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन। नरेंद्र मोदी @जी के नेतृत्व और जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में भाजपा निरंतर सेवाभाव से राष्ट्रकल्याण की ओर अग्रसर है।
सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ।
भाजपा की ये 42 वर्षों की यात्रा राष्ट्रसेवा, राष्ट्रउत्थान व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा रही है।
और 2014 से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 7 दशकों से वंचित देश के करोड़ों गरीबों, किसानों, वंचितों और महिलाओं की आकाँक्षाओं की पूर्ति का साधन बनी है। -@AmitShah (Union Home Minister) देखें / सुनें-
-
आज स्थापना दिवस के मौके पर मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी रूपी नन्हें से पौधे को अपने खून और पसीने से सींच कर एक वृक्ष बनाया।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से उस वृक्ष को विशालकाय वट वृक्ष बना दिया है। -@JPNadda (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी)
--
भारतीय जनता पार्टी के 42वें #SthapnaDiwas के अवसर पर पार्टी को अपने त्याग,समर्पण और परिश्रम से विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनाने वाले सभी श्रद्धेय महापुरुषों को नमन-वंदन।
स्थापना दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रसेवा में लगे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।
श्रद्धेय अटल जी ने भविष्यवाणी की थी कि “अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।“
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।
#SthapnaDiwas -@ianuragthakur (Union IB Minister) सुनें-
-
भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर @BJP4India के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।
42वर्ष पूर्व हमारी पार्टी का गठन समाज की सेवा एवं देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के दृढ़ निश्चय के साथ हुआ था।आज हम एक नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। -@M_Lekhi (Union Minister of State for External Affairs & Culture
-
-
- Coloum being updated





Post a Comment