#Social_Media & Media : श्रीलंका की तबाही का मुख्य कारण "मुफ्त का खेल" भारत में भी तेजी से पनप रहा है



आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20220405
  श्रीलंका के नागरिक भारत से कैसी अपील कर रहे हैं  
- मस्जिदों से लाउडस्पीकर तुरंत हटाओ, वर्ना बजाएंगे हनुमान चालीसा 
झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों में रहते है पाकिस्तान और बांग्लादेशी, PM मोदी करें कार्यवाई :  राज ठाकरे 
...अब तो बताइये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ! 
-
-
- To be updated 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

"फ्री वाली राजनीति" के चक्कर में श्रीलंका बहुत बड़े वित्तीय संकट में फंस गया है, सरकारी खजाना खाली हो गया है। देश गंभीर मानवीय संकट का सामना करने लगा है। आशंका है कि अगले कुछ महीने में श्रीलंका दिवालिया हो जाएगा, क्योंकि नकदी समाप्त होने के साथ ही देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और विवश (मजबूर) लोगों को सौ-सौ ग्राम दूध और सब्जी खरीदना पड़ रहा है। श्रीलंका की कंगाली का दोषी नागरिक राजपक्षे परिवार को मान रही लोगों का कहना है, राजपक्षे परिवार के लाभ के लिए देश को इस भयानक स्थिति पर पहुंचा दिया अब श्रीलंका के नागरिक भारत से सहायता के लिए आग्रह कर रहे हैं, PM मोदी से अपील कर रहे हैं

श्रीलंका की राजपक्षे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
देश में विकट स्थिति-

श्रीलंका में महंगाई आसमान पर है, देशभर में बिजली ठप है, गाड़ी के लिए पेट्रोल डीजल और घर में LPG नहीं मिल रहा है बिजली संकट से अस्पताल में रोगियों की आवश्यक सर्जरी भी नहीं हो पा रही, फैक्ट्रियों में कामकाज बंद है, कागज की किल्लत के कारण परीक्षाएं रद्द की जा रही, तेल की कमी से रेल-बस नेटवर्क ठप हो गया है सप्लाई चेन पूरी तरह से टूट गई, घरों के चूल्हे बंद हो चुके हैं और खाने-पीने की चीजों की किल्लत ऐसी हो गई है कि दुकानों में लूटपाट होने लगी है।

श्रीलंका में चावल की कीमत 250 रुपए प्रति किलो पहुंच गई, गेंहू 200 रुपए किलो बिक रहा, चीनी 250 रुपए किलो है, नारियल तेल की कीमत 900 रुपए प्रति लीटर और मिल्क पाउडर 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. देश की इस हालत के लिए लोग सिर्फ और सिर्फ श्रीलंका की राजपक्षे सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं. खास तौर से श्रीलंका की सरकार के परिवारवाद को लोग जिम्मेदार मान रहे हैं, क्योंकि श्रीलंका सरकार के पांच बड़े चेहरे राजपक्षे परिवार से ही हैं।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को अपने नाम से)प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110    
----------------------------------------------
लोकसभा से अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल पारित, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- वक्त की जरूरत
संसद की पूरी कार्यवाही पढ़ें / सुनें-

श्रीलंका की आज की स्थिति : एक दृष्टि में- 
विदेशी मुद्रा भंडार 230 करोड़ डालर है, जबकि चीन कारण 600 करोड़ ऋण हैं. चीन ने श्रीलंका को रावण की तरह "कर्ज के जाल में फंसाकर" बर्बाद कर दिया  
25% पर्यटन का हिस्सा 7% हो गया विदेशी मुद्रा भंडार घटकर एक-तिहाई हो गया। इन सबके बाद भी 2019 में सरकार ने टैक्स आधा कर दिया था। श्रीलंका की तबाही में चीनी कोरोनावायरस के साथ उसकी कर्ज नीति दी उत्तरदाई जिम्मेदार है
घर में राशन नहीं है गाड़ी में पेट्रोल डीजल नहीं है, भारत ने 40 हजार मैट्रिक लीटर डीजल भेजा
पेट्रोल साड़ी 300 रुपए लीटर हो गया चावल आज ₹200 किलो है इंडियन करेंसी में ₹600 किलो कल कितना पड़ेगा नहीं पता टूरिस्ट से बहुत विभिन्न आता था उससे ऐसे चलती थी
श्रीलंका को अपनी उपयोग का अधिकार सामान आयात करना पड़ता है 2019 में विदेशी मुद्रा भंडार 7:30 billion-dollar था जो अब घटकर 2 पॉइंट 1 मिलियन डालर हो गया आयात घटा सामान की कमी हुई श्रीलंका की जीडीपी में 10 परसेंट भाग पर्यटन उद्योग से है श्रीलंका पर विदेशी ऋण बढ़ गया

ICU में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था-

अप्रैल 2021 का कर्ज- 3500 करोड़ डॉलर
अप्रैल 2022 का कर्ज- 5100 करोड़ डॉलर
अप्रैल 2021 में श्रीलंका पर कुल ऋण 3,500 करोड़ डॉलर का था, जो एक साल में बढ़कर 5,100 करोड़ डॉलर हो गया। श्रीलंका के ऋण में अधिकांश ऐसा है, जिसे न चुका पाने की उसे भारी कीमत देनी पड़ी रही है।

श्रीलंका ने कहां से लिया कर्ज-
बाजार 47%
चीन 15%
एशियन डेवलेपमेंट बैंक 13%
वर्ल्ड बैंक 10%
जापान 10%
भारत 2 %
अन्य 3%

श्रीलंका पर कुल ऋण (Loan) का 47% बाजार से लिया है। इसके बाद सर्वाधिक 15% ऋण चीन का है, एशियन डेवलेपमेटं बैंक (ADB) से 13%, वर्ल्ड बैंक से 10%, जापान से 10% भारत से 2% एवं अन्य स्थानों से 3% है श्रीलंका सरकार ने कर्ज लेकर तो खूब ऐश की, लेकिन अब वक्त चुकाने आया है तो खजाना खाली है, जनता सड़क पर है और विपक्ष उसके साथ खड़ा है, जिससे पूरी राजपक्षे सरकार की नींद उड़ गई है. विपक्ष आने वाले दिनों में प्रदर्शनों को और तेज करने की बात कह रहा है।

विपक्ष के नेता सजिथ प्रेमदासा ने एक बयान में कहा, "हम अपना विरोध कम नहीं करने वाले, हमारी मांगे देश की जनता की मांगें है और हम अपनी मातृभूमि के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
' ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर श्रीलंका ऐसी विकट स्थिति में क्यों पहुंचा ?

कैसे दिवालिया हुआ श्रीलंका ?
श्रीलंका के दिवालिया होने के अनेक कारणों में सरकार की नीतियां एवं कुछ कोरोना भी है
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर काफी निर्भर थी
कोरोना के कारण पर्यटकों की कमी के बुरा असर हुआ
भ्रष्टाचार पर सरकार ने लगाम नहीं लगाई
रासायनिक उर्वरक पर पाबंदी से उत्पादन गिर गया
अनाज उत्पादन घटने से महंगाई बढ़ गया
पर्यटकों और उत्पादन की कमी से विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया
चीन से कड़ी शर्तों पर लिया कर्ज ने बेडा गर्क किया
नाराज जनता को लुभाने के लिए फ्री की स्कीम ने दिवालिया कर दिया

श्रीलंका के दिवालिया होने में सरकार की गलत नीतियां सर्वाधिक दोषी है,
 जिसमें एक बड़ी गलती जनता को लुभाने के लिए मुफ्त का खेल भी है, ये खेल भारत में भी तेजी से पनप रहा है और अब देश के नौकरशाहों ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी आगाह किया है

देश छोड़ना चाहते हैं लोग-
श्रीलंका की स्थिति आज इतनी खराब हो गई है, विवश (मजबूर) लोग देश छोड़ना चाहते हैं, पासपोर्ट कार्यालय में लंबी कतारें लग रही हैं। औसतन चार श्रीलंकाई में से एक शख्स, जिनमें से ज्यादातर युवा और शिक्षित हैं, वो देश छोड़करफौरन बाहर जाना चाह रहे हैं, ताकि वो कुछ पैसे कमा सके। देश की ये स्थिति श्रीलंका के वृद्धनागरिकों को 1970 के दशक के आरंभ का स्मरण (याद) कराता है, जब आयात नियंत्रण और घर पर कम उत्पादन के कारण बुनियादी वस्तुओं की भारी कमी हो गई थी और रोटी, दूध और चावल के लिए लंबीकतारें लगनी शुरू हो गईं थीं।
------------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है. इस कॉलम (आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...) में अधिकांश कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA व मीडिया से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक 
------------------------------------------------
राज ठाकरे की मुसलमानों को खुली चेतावनी... 
मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाओ, वर्ना मस्जिदों के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों से शीघ्र लाउडस्पीकर हटा लेने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने की धमकी दी है। राज ठाकरे ने कहा,  मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं... लाउडस्पीकर हटाओ, वरना मस्जिद के ठीक सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। कोरोना के कारण दो साल के बाद शिवाजी पार्क में मनसे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज बोले- "मैं धर्मांध नहीं बल्कि धर्म अभिमानी हूं। मैं जल्द ही अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने जाऊंगा। हालांकि उन्होंने अयोध्या दौरे की तारीख का ऐलान नहीं किया।"
सुनें-

झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों में रहते है पाकिस्तान और बांग्लादेशी-  
राज ठाकरे ने मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते कहा,  कि झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों पर कार्रवाई की जाए। इन झुग्गी बस्तियों में पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोग रहते हैं।

जाति में बंटेंगे तो हिंदू कैसे बनेंगे
मुंबई रैली में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी चीफ शरद पवार हमला बोलते हु कहा कि शरद पवार ने जातिवाद बढ़ाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्य में लोगों को जाति के आधार पर बांट दिया। जाति की राजनीति से बाहर नहीं निकले तो हिंदू कैसे बनेंगे।

उद्धव और पवार पर बरसे-
राज ठाकरे ने शिवसेना पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में गद्दारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मतदाताओं ने शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वोट नहीं किया था। राज ने कहा, चुनाव परिणाम के बाद उद्धव समझ गए थे कि शिवसेना के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी इसलिए ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद मांगने लगे।

कोरोना के कारण दो साल के बाद शिवाजी पार्क में मनसे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज बोले, मैं धर्मांध नहीं बल्कि धर्म अभिमानी हूं। मैं जल्द ही अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने जाऊंगा। हालांकि उन्होंने अयोध्या दौरे की तारीख का ऐलान नहीं किया।
उल्लेखनीय है, वर्ष 2020 में कोरोना को देश में फैलाने का दोषी तबलीकी जमात, दिल्ली को लेकर राज ठाकरे ने (4 अप्रैल, 2020) को कहा था, कि इस वक्त जो लोग मरकज में भाग ले रहे हैं, उनको गोली मार देनी चाहिए। जमात में देशभर से ही नहीं, दुनिया के अनेक देशों से आए लोगों को लोगी मार देना चाहिए, क्योकि इस से समय लोगों इकट्ठा होना सख्त मना है और सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से पालन हो रहा है, क्योंकि जानलेवा संक्रमण को मरकज के लोगों ने अनएड राज्यों में फैलाया।   
-
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, सुनें, देखें- 
अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल पारित, क्या हैं बिल में (संसद की कार्यवाही)
चैत्र नवरात्रि : राशि अनुसार नित्य मंत्र जाप, जाने...  क्या करें - क्या नहीं ?
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Navratri-Kalash-Chauki-sthapna-Rashi-Mantra-Kya-kare-Kya-nahi.html

केरल के मंदिरों में ये क्या हो रहा है ?
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Wednesday-05-January-2022.html

हिन्दू को बाटने, हिंदुत्व पर चोट पहुंचाने का कुप्रयास जारी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Satu
------------------------------------------------

...अब बताइये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ! 
   "हम दो हमारे 2 - तो सबके 2"
रहमत मियां अकेले...
उनके दो बेटे जुम्मन और फुक्कन...
जुम्मन के दो बीबी और 12 बच्चे अल्लाह की देन से...
फुक्कन के चार बीबी और 15 बच्चे अल्ला के फजलो करम से ...
खुदा का शुकर है दोनों भाई समधी भी है...
-घर के कुल जमा 6 राशनकार्ड बने हुए, अलग अलग मुखिया बनाकर, 
-घर में 12 गैस सिलेंडर है 6 कनेक्शन के जरिए,
-आठ बच्चे सरकारी स्कूल जाते है,
-चार बड़े लड़के , छोटे-मोटे काम धंधों पर,
-परिवार में एक आध बच्ची को अपना नाम लिखना आता है वो भी दीनी तालीम वाले मदरसे से पढ़ के, बाकी सारे लड़के मदरसों मे तफरीह कर आते है कभी कभार...
ऐसे दृश्य आपके शहर के रोड पर किसी भी समय दिख जाते होंगे, कितना और कब फ्री राशन, घर देंगी सरकार ? 
बीवी की करानी थी डिलीवरी: 6 बच्चों और गर्भवती पत्नी को बाइक पर बिठा अरशद निकला हॉस्पिटल
पूरा समाचार पढ़ें- https://hindi.opindia.com/national/arshad-caught-with-pregnant-wife-and-6-kids-on-bike-mathura-uttar-pradesh/ 
-साल में कोई विरला ही दिन होगा जब घर का कोई सदस्य बीमार ना हो और सरकारी अस्पताल की सेवा ना लेता हो,
-सरकारी चिकित्सालयों से मिली मुफ्त दवाइयों से आलमारी भरी पड़ी है कोन सी किस मर्ज की है अल्ला जाने...
-राशनकार्ड पर कट्टा भर कर गेंहू चीनी चावल चना रिफाइंड लेकर आते है जनाब...
-प्रधानमंत्री आवास योजना में फार्म भर रखा है, सबने अलग अलग नामो से ,
यानि आवंटन हुआ तो कालोनी का एक पूरा ब्लोक इनके नाम,

-रहमत मियां भी अब दोनो बेटों और बहुओं के साथ हज का मानस बना चुके है,
पासपोर्ट बन गये है,
बस हज कमेटी की हरी झंडी का इंतजार,

-यानि एक परिवार गाहे बगाहे सालाना एक से दो लाख का रेलवे, बिजली, पानी,चिकित्सा, शिक्षा, राशन, गेस, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और समय समय पर मिलने वाली राज्यों और केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायताओं के जरिए सरकारों को चूना लगा रहा है...
उपर से कोसता रहता है इस देश की सरकार को...
और पाकिस्तान में जन्नत नजर आती हैं, चाहे वहां के लोगों के पास बीडी के पैसे भी नहीं हो...

ये तो सिर्फ एक परिवार की झलक है, पूरा देश ऐसे परिवारों से लटा-पटा पड़ा है...

...अब बताइये प्रधान मंत्री जी !
विकास ही करते रहेंगे या इस तरह के परिवारों का स्थाई इलाज करने का मानस भी बनायेंगे...??
आपके जैसे चार और आ जाएं ना फिर भी जिस तरफ़ "आपके डेवलपमेंट प्रोग्राम का आधा भी पूरा नहीं पहुंचेगा। तब तक नई गुरबत की घास उग चुकी होगी...
असल में विकास करना ही है तो पहले अविकास की कटौती करो...
यानी 
"हम दो हमारे दो - तो सबके दो"
विधेयक कब लाएँगे....? 
#विकासशर्मा
-
-

- Coloum To be updated 
-
सुनें / देखें- संगीत की अद्भुत प्रस्तुति व उसका सम्मान- 
-------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति (आप जहाँ चाहते हैं) भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के विस्तार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर या NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त रकना है (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं)।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 

No comments