आज 6 अप्रैल बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- संसद ने दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक करने का विधेयक पारित किया।
- गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य सभा में दण्ड प्रकिया (शिनाख्त) विधेयक 2022 पेश करेंगे।
- कर्नाटक सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का निर्णय लिया।
- PM नरेन्द्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे, कार्यक्रम में भाजपा मुख्यालय में विदेशी राजदूतों को भी बुलाया गया।
- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-2022 में सम्मिलित होने पंजीकरण प्रकिया आज से शुरू। यू.जी.सी. अध्यक्ष ने कहा कि एंट्रेंस टेस्ट को इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी विद्यार्थी को नुकसान न हो।
- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने पहली अप्रैल से घोषित आपातकाल हटाया।
- दक्षिण अफ्रीका में पोचेफेस्ट्रूम में एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्वकप में भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (6 अप्रैल)-
दिल्ली के तीनों नगर निगम के एकीकरण संबंधी संशोधन विधेयक -2022 को राज्यसभा में भी पारित होने पर राष्ट्रीय सहारा का कहना है- दिल्ली में फिर एक नगर निगम। प्रशासक के तौर पर विशेष अधिकारी की होगी नियुक्ति। हिन्दुस्तान कहता है- अब राष्ट्रपति से मंजूरी बाकी, परिसीमन के बाद चुनाव होंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बने 22 यू ट्यूब चैनल को बंद करने का केन्द्र सरकार का निर्णय राजस्थान पत्रिका सहित सभी समाचार पत्रों में है। पत्र ने इसे दुष्प्रचार पर सख्ती बताते हुए डिजिटल स्ट्राइक बताया है।
आजादी के गुमनाम नायकों को मिलना चाहिए उनका हक, गृहमंत्री अमित शाह की यह सलाह दैनिक जागरण में है। पत्र लिखता है- पाठ्यक्रम में ऐसी शख्सियतों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के दौरान 40 प्रतिशत पेड़ों को बचाने की कवायद शीर्षक से जनसत्ता लिखता है- केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ने इस बारे में संशोधित प्रस्ताव दिया है।दै.भास्कर लिखता है- डार्विन ने दो सौ साल पहले पक्षियों के रंग में बदलाव की थ्योरी बताई थी, उसे आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस ने सही ठहराया है। पत्र लिखता है- ध्रुवीय पक्षीयों के मुकाबले भूमध्य रेखा के पास के पक्षी ज्यादा रंग-बिरंगे।
- संसद में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कम्पनी सैक्रेटरीज़ संशोधन विधेयक पारित।
- लोकसभा की कार्यवाही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण बार-बार स्थगित।
- PM नरेन्द्र मोदी कल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- आज "राष्ट्रीय समुद्री दिवस" है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा-भारत के समुद्री क्षेत्र ने नई ऊंचाइयां प्राप्त करते हुए व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों में योगदान किया है।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश की सुरक्षा और विदेशी संबंधों पर दुष्प्रचार फैलाने वाले 22 यू-ट्यूब समाचार चैनलों पर रोक लगाई।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तीन दिन की ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर मेलबॉर्न पहुंचे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- "स्टैंड-अप इंडिया" योजना के आज 6 वर्ष पूरे हुए। अब तक एक लाख 33,995 खातों में 30, 160 करोड़ रु से अधिक के ऋण दिए गए हैं।
- पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई कार्यवाही का विवरण मांगा। मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित।
- श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर बढ़ते विरोध के बीच 40 सांसद सत्ताधारी गठबंधन से हटे। सत्तारूढ़ गठबंधन ने बहुमत खोया। नवनियुक्त वित्त मंत्री ने त्यागपत्र दिया।
- सुमित थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में।
- मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, झारखण्ड, बिहार, तेलंगाना और देश के कुछ हिस्सो में लू का प्रकोप जारी रहेगा।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश की सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने वाले समाचार आधारित 22 यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। सरकार अब तक इस तरह के 78 चैनलों पर रोक लगा चुकी है। सुनें-
श्री यादव ने बताया कि उनका मंत्रालय सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय डेशबोर्ड और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के ज़रिये पर्यावरण मुद्दों का समाधान कर रहा है। -भूपेंद्र सिंह यादव (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री) नई दिल्ली में प्लास्टिक के उपयोग से संबंधित प्रकृति और हरियाली कार्यक्रम का (5 अप्रैल) को शुभारंभ करते हुए।
- Home Minister Amit Shah to move Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022 in Rajya Sabha today.
- PM Narendra Modi to address BJP workers on the party's foundation day today; Foreign envoys invited to BJP Headquarters on the occasion.
- Karnataka government hikes the subsidy given to SC/ST communities under the Land Ownership Scheme from 15 lakh to 20 lakh rupees.
- Registration process for Common University Entrance Test- CUET 2022 begins today; UGC Chairman says the entrance test has been designed in a way that no student is put to disadvantage.
- Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa revokes the state of emergency declared on April 1.
- India beat Malaysia 4-0 to register their third consecutive victory in the FIH Women's Junior World Cup at Potchefstroom in South Africa.
Bill to unify MCDs, churnings in Sri Lanka and Bucha killings are highlighted by the press today. Hindustan Times headlines, "Lanka president loses majority as street protests intensify."
"Parliament nod to bill for unification of 3 municipal bodies in Delhi," writes The Asian Age. "DU to fix merit by total CUET score in combinations," writes the ToI. The Pioneer has noted Intergovernmental Panel for Climate Change's warning. The paper headlines, "Act now or face 3.2 degrees Celsius rise by century end, IPCC tells governments."
- Information and Broadcasting Ministry blocks 22 YouTube news channels for spreading disinformation about India's national security and foreign relations.
- Commerce and Industry Minister Piyush Goyal reaches Melbourne on a three day visit to Australia; Holds talks with Australian Prime Minister’s Special Trade Envoy for India, Tony Abbott.
- Today is National Maritime day; India's maritime sector has scaled new heights and contributed to boosting trade and commercial activities, says Prime Minister.
- Stand-Up India Scheme completes 6 years today; Loans worth over 30,160 crore rupees sanctioned to more than one lakh 33,000 beneficiaries.
- PM Narendra Modi to address BJP workers on the party's foundation day tomorrow.
- IMD predicts heat wave conditions in Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Chhattisgarh, Jharkhand, Bihar, Telangana and some other parts of the country during the next five days.- FIH Women's Junior World Cup: Indian hockey team to square off against Malaysia in South Africa this evening.
- In Sports : Indian Boxer Sumit advances to Semifinals of Thailand Open.
- Pakistan Supreme Court seeks record of National Assembly proceedings on no-trust motion; Adjourns hearing till tomorrow.
- Sri Lankan ruling coalition loses Majority; Newly-appointed Finance Minister Ali Sabry resigns.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
भाजपा की ये 42 वर्षों की यात्रा राष्ट्रसेवा, राष्ट्रउत्थान व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा रही है।



Post a Comment