भारत-नेपाल के बीच चार समझौता, यात्री रेलगाडी व "रूपे कार्ड" का शुभारम्‍भ


विद्युत लाइन, नेपाल में बिजली उप-केन्‍द्र का उद्घाटन
- 8 साल बाद जयनगर-जनकपुर रेल लाइन पर रविवार से दौड़ेगी ट्रेन
- 34.9 किलोमीटर में 07 स्टेशन और 05 हॉल्ट
- यात्रा के समय फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य
धर्म नगरी
 / DN News (वाट्सएप 8109107075-न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, सदस्यता या अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

भारत और नेपाल के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने आज हिन्दू नववर्ष (2 अप्रैल ) के दिन प्रतिनिधिमण्‍डल स्‍तर की वार्ता में आपसी साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। नई दिल्‍ली में दोनों देशों के बीच सहयोग विस्‍तार के बारे में विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर उन्होंने परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया। बिहार के जयनगर और नेपाल के कुरथा के बीच यात्री रेलगाडी को झण्‍डी दिखाकर प्रस्थान (रवाना) किया। संयुक्‍त रूप से सोलू कॉरीडोर- 132 किलोवॉट क्षमता की बिजली पारेषण लाइन और नेपाल में बिजली उप-केन्‍द्र का भी उद्घाटन एवं नेपाल में "रूपे कार्ड" का भी शुभारम्‍भ किया।

संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा, कि श्री देउबा ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। दोनों देशों के लोगों के बीच ऐसे आपसी संबंध दुनिया में कहीं भी नहीं हैं। उन्होंने कहा- "...हम दोनों सहमत है कि हमें पॉवर सेक्‍टर में सहयोग के अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। हमारा ज्‍वाइंट विजन स्‍टेटमेंट ऑन पॉवर कॉरपोरेशन भविष्‍य में सहयोग का ब्‍लूप्रिंट साबित होगा। हमने पंचेश्‍वर परियोजना में तेज गति से आगे बढ़ने के महत्‍व पर जोर दिया है। ये प्रोजक्‍ट इस क्षेत्र के विकास के लिए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा। हमने भारतीय कंपनियों द्वारा नेपाल के हाइड्रो पॉवर डेवलपमेंट योजनाओं में और अधिक भागीदारी के विषय पर भी सहमति व्‍यक्‍त की।"
PM  
मोदी ने कहा, नेपाल में रूपे कार्ड शुरू होने से हमारे आर्थिक सम्‍पर्क में एक नया अध्‍याय जुडेगा। दोनों देशों के बीच रक्षा और संरक्षा संस्‍थानों के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ करने पर बल दिया। उन्होंने आगे कहा- "...प्रधानमंत्री देउबा जी और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से cross-border connectivity, उस initiatives को प्राथमिकता देने पर भी सहमती जताई। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनायें बेहतरीन योगदान देंगी। नेपाल में Rupay कार्ड की शुरुआत हमारी financial connectivity में एक नया अध्याय जोड़ेगी।"
"...भारत और नेपाल के ओपन बार्डर्स का अवांछित तत्‍व द्वारा दुरूपयोग न किया जाए, इस पर भी आज हमने चर्चा की। अपने डिफेंस और सिक्‍योरिटी संस्‍थाओं के बीच गहन सहयोग बनाए रखने पर भी हमने बल दिया। मुझे विश्‍वास है कि आज की हमारी बातचीत भारत नेपाल संबंधों के भविष्‍य के लिए महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित करने के लिए कारगर सिद्ध होगी..."

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने कहा, भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं पर मैत्रीपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई।   

People expressed happiness
With the inauguration of cross-border passenger train services between India and Nepal, several dignitaries of India and Nepal, distinguished people and railway officials travelled from Jaynagar in Bihar to Kurtha in Nepal in the inaugural run. Passengers can travel by this train from tomorrow (3 April) onwards.

People from India and Nepal will travel by this train only with proper photo identity cards. Both the governments have agreed to set up customs check-posts at Jaynagar in India and Inerva in Nepal to keep a vigil on the movement of passengers travelling by this train. People of Mithilanchal areas have expressed happiness over train services between Jayanagar and Kurtha.

Ministry of External Affairs had sanctioned 784 crore rupees for this ambitious rail project. The first and second phases of project between Jayanagar and Kurtha and Bijalpura and Kurtha respectively have already been completed.

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110    
----------------------------------------------
रेल सेवा के उद्घाटन के दौरान भारत और नेपाल के कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों तथा रेलवे अधिकारियों ने जयनगर से कुर्था की यात्रा की। यात्री कल (3 अप्रैल) से इस रेलगाडी से यात्रा कर सकते है। भारत और नेपाल के नागरि‍कों को यात्रा के समय फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। ट्रेन के यात्रि‍यों पर दृष्टि (नजर) रखने जयनगर और नेपाल के इनरवा में कस्‍टम चेक पोस्‍ट बनाए गए हैं। जयनगर और कुर्था के बीच रेल सेवा शुरू होने से मिथिलांचल के लोग बहुत प्रसन्न हैं।

विदेश मंत्रालय ने भारत-नेपाल के बीच महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं के लिए 784 करोड़ रुपये आवंटि‍त किए हैं। बि‍जलपुरा-कुर्था के बीच रेल परियोजना पूरी हो चुकी है। दूसरी और बिजलपुरा-बर्दीबास के बीच 64 किलोमीटर रेल खंड का निर्माण कार्य युद्ध स्‍तर पर हो रह है।

आठ वर्षों के पश्चात भारत-नेपाल के बीच बंद पड़ी रेल सेवा आरंभ हुई, जब आज (2 अप्रैल) दोपहर 12.30 बजे PM नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस से इसका  रिमोट द्वारा उद्घाटन किया। पहली जोड़ी ट्रेन दिन के 12.30 बजे जयनगर से नेपाल के जनकपुर के बीच चलेगीयात्रियों को तीन मार्च से सुविधा मिलेगी

स्टेशन, ट्रेन व इंजन को फूलों से सजाया- 
ट्रेन के परिचालन को लेकर जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ आसपास भी रंग रोगन का कार्य किया गया
। स्टेशन, ट्रेन सहित पायलट इंजन को फूलों से सजाया गया। स्टेशन परिसर पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) और एसएसबी तैनात रहे। उल्लेखनीय है, कुछ दिन पहले ही डीआरएम ने स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म और परिसर के आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण  करते हुए यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर जानकारी ली थी

34.9 किलोमीटर में 07 स्टेशन और 05 हॉल्ट-
जयनगर-वर्दीवास रेलखंड पर तीन चरण में रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है
 रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रथम चरण (phase) में जयनगर-जनकपुर कुर्था, दूसरे चरण में कुर्था-विजलपुरा और तीसरे चरण में विजलपुरा-वर्दीवास के बीच रेल परिचालन संभावित है

जयनगर से जनकपुर कुर्था 34.9 किलोमीटर तक 7 स्टेशन और 5 हॉल्ट हैं
 दोनों स्टेशनों के बीच एक दिन में दो जोड़ी ट्रेनें दो फेरे लगाएंगी ट्रैक पर स्पीड ट्रायल पहले ही हो चुका है। उल्लेखनीय है, कि नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदलने और विस्तारीकरण को लेकर दोनों देशों के बीच 2014 से ट्रेन सेवा बंद रही। 2011 में भारतीय क्षेत्र में और 2013-14 में नेपाली क्षेत्र में रेलखंड के लिए टेंडर हुआ था, जिसमें रेलखंड के काम का टेंडर इरकॉन को मिला था

कितना होगा किराया ?
बिहार के जयनगर से कुर्था तक-
सामान्य श्रेणी में 56.25 रु, एसी कोच 281.25 रु 
जयनगर से इनरवा तक-
सामान्य श्रेणी में 12.50 रु, खजुरी के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर के लिए 21.87 रु, वैदही के लिए 28.12 रु, परवाहा के लिए 34.37 रु, जनकपुर के लिए 43.75 रु और कुर्था के लिए 56.25 रु
जयनगर से इनरवा तक-
एसी श्रेणी में 62.50 रु, खजुरी के लिए 78.12 रु, महिनाथपुर के लिए 109.37 रु, वैदही के लिए 140.60 रु, परवाहा के लिए 171.8 रु, जनकपुर के लिए 218.75 रु और कुर्था के लिए 281.25 रु।

दिल्ली-काठमांडू डीटीसी बस सेवा- दिल्ली से काठमांडू के बीच बस का किराया 2300 रु था, जिसे अब 2800 रु कर दिया गया है।
देखें- वीडियो (#साभार)-  
म खुशी छु कि भारत र नेपालले स्वास्थ्य क्षेत्रमा मिलेर काम गरिरहेका छन् र नेपालमा स्वास्थ्य पूर्वाधार विस्तार गरिरहेका छन् -PM नरेंद्र मोदी 


-----------------------------------------------
पढ़ें / सुनें-  
चैत्र नवरात्रि : तिथि के अनुसार देवी मंत्र, व्रत व कन्या पूजन... माँ का स्वरुप, उसके अनुरूप पूजा की वस्तु
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Navratri-Devi-ke-mantra-Gudi-Padva-upay-Bhog-pdaily-Kanya-pujan.html
चैत्र नवरात्रि : हिन्दू नव वर्ष, राशि अनुसार नित्य मंत्र जाप, जाने...नवरात्रि में विशेष योग, क्या करें - क्या नहीं ?
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Navratri-Kalash-Chauki-sthapna-Rashi-Mantra-Kya-kare-Kya-nahi.html

चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं... 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Swayam-Siddh-aur-Chamatkari-hai-Siddh-Kunjika-Srotra-Sri-Durga-Saptsati.html
-----------------------------------------------
नवरात्रि से पूर्व विशेष आग्रह (अपील) आपसे- ब्राह्मण या वैदिक विद्वान से किसी भी पूजा-पाठ के लिए यथासंभव सम्मानपूर्वक दक्षिणा देकर संतुष्ट करें, क्योंकि उसने कर्मकांड की शिक्षा ली है, आपके पूजा-पाठ के लिए समय-ऊर्जा दे रहा है, यह उसकी आजीविका है या परिवार के भरण-पोषण का माध्यम भी है -रा.पाठक 6261868110     
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
 

No comments