आज का राशिफल : 4 सिंतबर

आज चंद्रमा-बुध के शुभ योग से मिलेगा लाभ  
(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
मेष (Aries)- मानसिक रूप से संयमित एवं मन की उहापोह की स्थिति बचें। नौकरी वाले जातकों को थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है. व्यवसाय में लाभ की संभावना है. आज अपने कार्य को दूसरों पर न डालें. अन्यथा कार्य अधूरा रह सकता है
वृष (Taurus)- अनावश्यक सुप से किसी से न उलझें अन्यथा परिणाम नकारात्मक ही रहेंगे. अहंकार की वजह से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है, इसलिए अहंकार न पालें.
मिथुन (Gemini)- घर-गृहस्थी का पूरा मिलेगा. जोखिम भरे कार्यों को करने से भी लाभ प्राप्त होगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचें 
 कर्क (Cancer)- आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी. नौकरी वाले लोगों के लिए बेहतर दिन है. किसी और के मामले में आज दखलअंदाजी करने से बचें. बिना मांगे किसी को राय न दें.
सिंह (Leo)- संतान का सर्दी से बचाव करें सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति होगी. आज अपने काम को लेकर किसी तरह की हठ मन में नहीं रखें.
कन्या (Virgo)- संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. रोजाना की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. आप प्रोफेशनल कारणों के प्रभाव में किसी प्रकार का निजी निर्णय न लें.
तुला (Libra)- नौकरी में प्रगति के अवसर बन रहे हैं. व्यापार में जैसे तैसे काम चलता रहेगा. आज गवाही न दें और धोखाधड़ी न करें, अन्यथा काफी परेशानी हो सकती है.
वृश्चिक (Scorpio)- आय में वृद्धि होने के संकेत हैं. रक्तचाप के रोगी सावधान रहें. आज नवीन कार्यों का बिना सोचे-समझे निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है.
धनु (Sagittarius)- मित्रों से संबंध मधुर रखें अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें. आज जिम्मेदारी से भागे नहीं.
मकर (Capricorn)- सामाजिक कार्यों में उपलब्धियां प्राप्त होंगी. भाषा का प्रयोग बड़ी सावधानी से करें. व्यापार करने वाले उधार न करें. प्रेम संबंधों में जल्दबाजी न दिखाएं.
कुंभ (Aquarius)- आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. किसी को उधार न दें. अपने साथी पर किसी प्रकार की दबाव न डाले, हानि संभव है.
मीन (Pisces)- आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो भी हो सकती है. विशेषकर कान में परेशानी हो सकती है. क्रोध करने से बचें
---------------------------------------------------
 अपील
"धर्म नगरी" को शुभकामना /सहयोग / विज्ञापन दें एवं अपने परिचितों / शिष्यों आदि को अपने या अपने आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भिजवाएं। धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
 प्रकाशन में आप भी आर्थिक सहयोग करें, क्योकि किसी भी सरकार से हमे कोई सहयोग नहीं मिल रहा हैहम राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से स्वेच्छापूर्वक आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना है एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है। 
 प्रकाशन के शहरी व ग्रामीण अंचलों में विस्तार हेतु आर्थिक संरक्षण हेतु एक अतिधि "संपादक" की आवश्यकता है 
कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें

No comments