UP : राम जानकी मंदिर के पुजारी को मारी गोली

पुजारी गंभीर हालत में लखनऊ रेफर


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार (10 अक्टूबर) देर रात गोली मारी गई. गंभीर अवस्था में पुजारी सम्राट दास को लखनऊ रेफर गया है.

घटना बीते देर रात (10 अक्टूबर)  इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा गांव की है, जहां श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास पर जानलेवा हमला हुआ. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार आरोपियों की खोज हो रही है.


भू-माफियाओं से काफी दिनों से विवाद- 

रिपोर्ट के अनुसार, मनोरमा नदी के उद्गम स्थल को लेकर राम जानकी मंदिर के पुजारी सीताराम दास का भू-माफियाओं से काफी दिनों से विवाद चल रहा है. पिछले साल हमला भी हुआ था. शनिवार देर रात इन लोगों ने मंदिर के दूसरे पुजारी बाबा सम्राट दास को गोली मार दी और फरार हो गए.

उल्लेखनीय है, बीते साल बाबा सीताराम दास पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था और इस मामले में अभी पुलिस जांच जारी है. इसी बीच बाबा सम्राट दास को इन लोगों ने गोली मार दी है. पुजारी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं पुजारी की तहरीर पर 4 लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

आरोपी अभी भी फरार-

एसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है और हमले में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. एसपी के मुताबिक पुजारी सम्राट दास की हालत खतरे से बाहर है और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले में जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट करने का दावा कर रही है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

---------------------------------------------------

☞ अपील 

"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, राजनितिक पार्टी के नाम से प्रतियां भेजते हैं अपना सहयोग /दान केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932 भोपाल के माध्यम से भेजें









No comments