आज 25 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- भारत बॉयोटैक ने कोवैक्सीन टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए आवेदन किया। कम्पनी ने 90% दस्तावेज जमा किए।
- देश में अब तक 19 करोड 84 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
- कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 88.7% हुई।
- पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर जाने-माने 146 नागरिकों ने राष्ट्रपति को याचिका दी। विस्तार से पढ़ें- Link-
- दिल्ली पुलिस ने टूलकिट विवाद पर ट्वीटर को नोटिस भेजा।
- भगोडा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी एंटीगा और बरमूडा में लापता।
- दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाज मो.हसामुद्दीन और शिव थापा र्क्वाटर फाइनल में पहुंचे।
बंगाल की खाडी के ऊपर दबाव के भयंकर चक्रवात के रूप में बदलने से संबंधित खबरों को अखबारों ने सुर्खियों में दिया है। हिन्दुस्तान लिखता है- तूफान बंगाल और ओडिसा तट की ओर बढ़ना शुरू, राज्यों में हाईअलर्ट। दैनिक ट्रिब्यून और लोकसत्य ने तूफान को देखते हुए राज्य प्रबंधन और केन्द्र के लगातार स्थिति पर निगरानी रखने को प्रमुखता दी है।
हिन्दुस्तान की खबर है- विदेशी कंपनियां राज्यों को सीधे टीके देने के लिए राजी नहीं। पंजाब के बाद दिल्ली सरकार को भी मना किया, कहा- केन्द्र से ही करार करेंगे। राष्ट्रीय सहारा की खबर है- भारत और रूस की कम्पनी ने मिलकर भारत में स्पूतनिक टीके का उत्पादन शुरू किया।जनसत्ता ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से पहली सुर्खी दी है- बच्चों पर तीसरी लहर के असर की बात में दम नहीं।
अमर उजाला की खबर है- 38 दिन बाद सबसे कम मरीज, जिलों में भी घटे मामले। अखबारों ने लिखा है- देश में कोरोना के नये मामले दो लाख से नीचे आये। स्वस्थ होने की दर में बढोतरी हुई। लगभग सभी अखबारों ने 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए केन्द्र पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा, राज्यों से अपने फैसले लागू करने को कहा।
जनसत्ता, दैनिक ट्रिब्यून, नवभारत टाइम्स की खबर है- पहलवान सुशील कुमार को हत्या मामले में गिरफ्तार करने के बाद उत्तर रेलवे पद से निलम्बित करेगा। हिन्दुस्तान के पहले पन्ने की खबर है- देश में कोरोना संक्रमण के बीच प्रतिदिन 28 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अमर उजाला और लोकसत्य लिखता है- कल होने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में आंशिक रूप से दिखाई देगा। यह चंद्रमा के उदय होने के तत्काल बाद बंगाल, ओडिसा, अंडमान निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में देखा जा सकेगा। दैनिक भास्कर ने गोलाकार इंद्रधनुष का चित्र देते हुए लिखा है- कर्नाटक में सोमवार को बारिश के बाद कुछ जगहों पर बने गोलाकार इंद्रधनुष ने लोगों का ध्यान खींचा। हिन्दुस्तान ने चित्र के साथ लिखा है- सूर्य के चारों और दिखाई दिया सतरंगी छल्ला। आसमान का यह अद्भुत नजारा देख कर लोग दंग रह गए। अखबार लिखते हैं- स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग की प्रक्रिया इस साल की 15 जून से शुरू हो जाएगी।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
----------------------------------------------
- गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। चक्रवात के बुधवार को पारादीप और सागर द्वीप के बीच टकराने की आशंका।
- राष्ट्रीय आपदा मोचन बलकी 100 से अधिक टीमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तैनात।
- केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को 21 करोड 80 लाख टीके उपलब्ध कराये।
- कोविड के लिए महत्वपूर्ण दवाओं एम्फोटेरिसिन-बी और रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाया गया।
- सरकार कोविड महामारी के कारण प्रत्येक ट्रांसजेंडर को 1500 रु की सहायता उपलब्ध कराएगा।
- बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया।
- भारत में पिछले वित्त वर्षमें सर्वाधिक 81अरब 72 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेशआया।
- भारत और इस्राइल ने कृषि में सहयोग के लिए तीन वर्ष के कार्यक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Newspapers Head lines (25 May) Tuesday 2021-
- Cyclonic storm YAAS likely to intensify into a very severe cyclonic storm during next 12 hours; Home Minister Amit Shah reviews preparedness of agencies to deal with the situation.
- PM chairs a high-level meeting to deliberate on future of CBSE Class 12 Board exams.
- Bharat Biotech applies for WHO Emergency Use Listing for Covaxin; Company submits 90% of the documents.
- More than 19 crore 84 lakh Covid-19 vaccine doses administered in the country so far.
- National Covid-19 recovery rate improves to 88.7%.
- Fugitive diamantaire Mehul Choksi wanted by CBI and ED goes missing in Antigua and Barbuda.
- Mohd Hussamuddin & Shiva Thapa advance to quarter-finals of Asian Boxing Championships in Dubai.
- Home Minister Amit Shah holds meeting to review preparations in view of Cyclone Yaas; Cyclone likely to make landfall between Paradip and Sagar Island on Wednesday. He holds a meeting with Chief Ministers of Odisha, Andhra Pradesh, West Bengal and Lieutenant Governor of Andaman & Nicobar Islands to review preparations in view of Cyclone Yaas.



Post a Comment