आज 30 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
संसद का वर्षाकालीन सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक

- गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से लॉकडाउन प्रतिबंधों में सावधानीपूर्वक ढील देने को कहा।
- केन्द्र सरकार ने कहा- देश में एक दिन में कोविड संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या दर्ज होने के बाद अब दैनिक संख्या में 91% तक की कमी आई।
- केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने राज्य में कोरोना संक्रमण दर 11% से अधिक होने पर चिंता व्यक्त की।
- विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर ने कहा- विश्व में गरीबी, भुखमरी और बीमारियों के विरुद्ध लडाई में कोरोना से असर पड़ा, इटली में जी-20 देशों के विदेश और विकास मंत्रियों को सम्बोधित किया।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 20-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमारात और ओमान में 17 अक्तूबर से कराने का निर्णय लिया।
- यूरो कप फुटबॉल में इंग्लैंड ने जर्मनी को, यूक्रेन ने स्वीडन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
- विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे दौर में पहुंचे।
सुरक्षा के लिए उभरते खतरे और चुनौतियों पर विचार के लिए कल उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर किए गहन चिंतन-मनन को समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- नए सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए नई नीति जल्द। जनसत्ता ने लिखा है- जम्मू में ड्रोन हमले की जांच NIA के जिम्मे। राष्ट्रीय सहारा की बड़ी सुर्खी है- आतंक के इस नए हथियार पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र को किया आगाह।
शीर्ष न्यायालय के 'एक देश एक राशनकार्ड योजना' 31 जुलाई तक लागू करने के निर्देश को सभी समाचार पत्रों ने महत्व दिया है- अमर उजाला की सुर्खी है- जीने के अधिकार में भोजन भी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा गरीबों को खाद्य सुरक्षा देना सभी सरकारों की जवाबदेही।
हिंदु्स्तान की बड़ी सुर्खी है- देश में मॉडर्ना समेत चार टीके मिलेंगे। समाचार पत्र ने लिखा है वायरस के नए रूपों पर भी असरदार। राजस्थान पत्रिका ने कोरोना का चौथा कवच शीर्षक से लिखा है- सबसे कारगर कहे जाने वाले मॉडर्ना के टीके को स्वीकृति।
संसद का वर्षाकालीन सत्र 19 जुलाई से शुरू होने को भी सभी समाचार पत्रों ने महत्व दिया है।
सोशल मीडिया मंचों पर सरकार के चौतरफा शिंकजे पर जनसत्ता लिखता है- संसद की स्थायी समीति ने फेसबुक और गूगल को तलब किया, कहा- नए आईटी कानूनों को मानना ही होगा। अकाउंट बंद करने पर ट्विटर से मांगा जवाब।
हरिभूमि की पहली सुर्खी है- एशिया का सबसे लम्बा हाईस्पीड ट्रैक इंदौर में बना, दुनिया यह पांचवां सबसे बड़ा ट्रैक है। 11 किलोमीटर लम्बे इस ट्रैक को ढाई सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया गया है। विस्तार से पढ़ें व सभी ट्रैक को देखें- Link-
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Asia-Longest-High-Speed-Track-near-Indore-in-India.html
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 29 जून रात 8:00 तक)-
- कोविड टीकाकरण में भारत सबसे आगे, देश में अब तक 33 करोड से अधिक टीके लगाये गये।
- कोविड से स्वस्थ होने की दर बढकर 96 दशमलव नौ प्रतिशत हुई।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा - कोविड के खिलाफ लडाई में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जरूरी।
- भारत ने आतंकी गतिविधियों में ड्रोन के इस्तेमाल का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया।
- NIA जम्मू के वायुसेना अड्डे पर आंतकियों द्वारा ड्रोन हमले की जांच करेगा।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को विनियमित करने और प्रणाली बद्ध सुधार के लिए प्रतिबद्ध।
- संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक।
- फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया को सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी।
- महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच कल टाउंटन में।
- यूरो कप फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और जर्मनी तथा स्वीडन और यूक्रेन के बीच मुकाबला आज।
- Union Home Ministry advises all States and UTs to carefully calibrate the process of relaxing lockdown restrictions.
- Kerala CM Pinarayi Vijayan expresses concern over 11 per cent Covid Test Positivity Rate in the state.
- Pradhan Mantri Grameen Kalyan Anna Yojana extended for five more months from July to November.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar says Covid has impacted the fight against poverty, hunger and disease across the world; Addresses G-20 Foreign and Development Ministers’ Meeting in Italy.
- International Cricket Council (ICC) confirms T-20 World Cup will be held in the United Arab Emirates and Oman from October 17 to November 14.
- In Euro soccer, England beat Germany; Ukraine edge out Sweden to clash with England in quarter-final.
- In Wimbledon Tennis, Favorites Roger Federer, Andy Murray, and Alexander Zverev advance.
- Moderna Covid Vaccine granted permission for restricted use in country.
- Over 33 crore Covid Vaccine Doses administered so far; Country takes lead in vaccination.
- External Affairs Minister S Jaishankar says, international cooperation is answer to Covid challenge.
- India raises issue of drones being used for terror activities at United Nations.
- NIA takes over investigation of drone strike at Air Force Station in Jammu .
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says, Narendra Modi Govt committed to deregulation of Indian economy and ushering in systemic reforms.
- Monsoon Session of Parliament to be held from 19 July to 13 August.
- Facebook India and Google India summoned to appear before Parliamentary Standing Committee on Information and Technology.
- In women's cricket, India to take on England in second one dayer in Taunton tomorrow
- In Euro Cup Football, England to take on Germany and Sweden to clash with Ukraine tonight to secure berth in quarterfinals.
Post a Comment