31 अगस्त मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
अमरीका ने एक दिन पहले काबुल छोड़ा, कब्ज़ा होने पर तालिबानियों ने चलाया रॉकेट
आज (31 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-- अमरीका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने कहा- अमरीका अफगानिस्तान में कार्य करता रहेगा।
- भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अफगानिस्तान को लेकर प्रस्ताव पारित किया। अफगान तथा विदेशी नागरिकों को सुरक्षित देश छोडने की अनुमति देने को कहा।
- भारत ने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन किसी अन्य देश पर हमले या आतंकवादियों की शरणस्थली के रूप में प्रयोग नहीं होनी चाहिए।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार, हर स्थिति पर नजर।
- दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु और मेघालय में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान कल (एक सितंबर) से खुल रहे हैं।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 64 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- केरल में कोविड संक्रमण में बढोतरी। कल 19 हजार 622 नए मामले सामने आए।
- टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने कल छठे दिन पांच पदक जीते।
- भाला फेक में सुमित अंतिल और निशानेबाजी में अवनी लेखरा ने स्पर्ण पदक जीता।
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पदक विजेताओं को बधाई दी।
समाचार पत्रों ने टोक्यो पैरा-ओलिम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बड़ी सुर्खियों में दिया है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है रचा इतिहास- विश्व रिकॉर्ड के साथ दो स्वर्ण। लोकसत्य लिखता है - भारत का स्वर्णिम दिन। राजस्थान पत्रिका ने पदकों का पंच शीर्षक से लिखा है- एक ही दिन में भारत के नाम दो स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य। पत्र लिखता है- खेल के मैदान से बच्चों को बड़ा संदेश, बाधाओं से हार नहीं मानें, नजरें लक्ष्य पर रखें, सफलता गले लगेगी।
अफगानिस्तान के वर्तमान हालात पर भी लगभग सभी समाचार पत्रों में है। पुंछ में नियंत्रण रेखा से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश सेना द्वारा नाकाम करने को अमर उजाला, दैनिक ट्रिब्यून और राष्ट्रीय सहारा ने दिया है।
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 30 अगस्त रात 8:00 तक)-
![]() |
सुमित अंतिल |
![]() |
अवनी लेखरा |
- चक्का फेंक में योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता, जैवलीन थ्रो में देवेन्द्र झाझरिया और सुन्दर सिंह गुर्जर ने रजत पदक जीता।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, VP एम वेंकैया नायडु, PM नरेन्द्र मोदी ने खिलाडियों को बधाई दी।
- अफगानिस्तान से कल अमरीका की वापसी की समय सीमा समाप्त होने से पहले आज काबुल में कई रॉकेट हमले।
- अफगानिस्तान में वापसी अभियान के बाद भारतीय वायुसेना का विमान लौटा।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार, हर स्थिति पर दृष्टि।
- राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत देश में 64 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- दिल्ली सरकार ने पहली सितम्बर से खुलने जा रहे स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
- मिशन सागर के अन्तर्गत INS ऐरावत कोविड राहत सामग्री लेकर वियतनाम के हो चि मिन बंदरगाह पहुंचा।
- सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड स्तर पर पहुंचा।
- जन्माष्टमी का पर्व देशभर में भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।
अवनि के पिता प्रवीण लेखरा ने बेटी की सफलता पर कहा, कि उनके पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. प्रवीण यहां राजकीय सेवा में हैं. अवनि 20 फरवरी 2012 को एक कार दुर्घटना की शिकार हो गई थीं, जब वह केवल 11 साल की थीं. इस दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी को गहरी चोट लगी और उनके कमर के नीचे के शरीर को लकवा मार गया. उसके बाद से वह व्हीलचेयर के सहारे हैं. प्रवीण लेखरा ने कहा, 'दुर्घटना से पहले वह बहुत सक्रिय थी और हर गतिविधि में भाग लेती थी लेकिन दुर्घटना ने उसकी जिंदगी बदल दी. वह अपनी हालत पर गुस्से में थी और शायद ही किसी से बात करना चाहती थी. बदलाव के लिए, मैं उसे जयपुर के जगतपुरा में जेडीए शूटिंग रेंज में ले गया, जहां उसमें शूटिंग में रुचि पैदा हुई।’
- US Secretary Antony Blinken says America's work in Afghanistan will continue.
- United Nations Security Council UNSC led by India adopts resolution on Afghanistan; calls for safe passage of Afghans and all foreign nationals.
- India says Afghanistan territory should not be used to attack any country or shelter terrorists.
- Defence Minister Rajnath Singh says, nation should remain vigilant and be prepared to deal with any threat.
- Delhi, Rajasthan, Tamil Nadu and Meghalaya to reopen schools from tomorrow.
- India crosses yet another milestone in the Covid Vaccination Drive with total vaccination crossing 64 crore mark.
- Kerala continues to report a surge in Covid cases as it confirms 19,622 new positive cases yesterday.
- In Tokyo Paralympics, India ends Day 6 on historic five Medal High.
- Sumit Antil wins gold in men's Javelin throw, Avani Lekhara wins gold medal in the Women's 10 metre Air Rifle shooting.
- President, Vice President and Prime Minister laud medal winning para-athletes.
- Javelin Thrower Sumit Antil and Shooter Avani Lekhara win Gold medals in Tokyo Paralympics; India ends Day 6 on historic five-Medal high.
- Yogesh Kathuniya clinches Silver in Men's Discus Throw, Devendra Jhajharia wins silver and Sundar Singh Gurjar bags Bronze in Javelin throw.
- President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu and PM Narendra Modi congratulate the para-athletes.
- Multiple rocket attacks across Kabul ahead of tomorrow's deadline by the United States to complete its withdrawal from Afghanistan.
- Indian Air Force aircraft return after an evacuation operation in Afghanistan.
- Defence Minister Rajnath Singh says, nation should remain vigilant and be prepared to deal with any threat.
- More than 64 crore Covid vaccine doses administered in the country.
- Delhi Government issues SoPs for reopening of schools, colleges and other educational institutions from 1st of next month.
- INS Airavat reaches Ho Chi Minh City Port in Vietnam with Covid Relief Material as part of Mission Sagar.
- Sensex and Nifty hit record closing highs.
- Janmashtami is being celebrated with religious fervor across the country.
------------------------------
इसे भी पढ़ें-
Post a Comment