आज 26 अक्टूबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा, 1975 के बाद सातवीं बार सर्वाधिक देर से लौटा
आज (26 अक्टूबर) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर भ्रमण (दौरे) को बढाकर कल रात पुलवामा में CRPF कैम्प में ठहरे। कहा- वे कश्मीर के युवाओं से बात करेंगे, पाकिस्तान से नहीं।
- भारत के रक्षा निर्यात में पिछले पांच वर्ष में 334% की वृद्धि। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत अन्य देशों की रक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम।
- उत्तर प्रदेश तीन करोड लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना।
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश से विदा। मौसम विभाग ने कहा- 1975 के बाद सातवीं बार सर्वाधिक देर से लौटा मॉनसून। देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की अवधि (दौरान) जून से सितंबर माह तक सामान्य वर्षा हुई। "साइमल्टेनियसली जो नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून है वो भी साउथ-ईस्ट पेनिन्सुलर इंडिया के ऊपर आ चुकी है। अभी साउथ-ईस्ट मॉनसून की वजह से तमिलनाडु, साउथ कर्नाटक, पुद्दुचेरी और केरेला में बारिश हो रही है। साउथ-ईस्ट मॉनसून इस बार देश में नॉर्मल रहा और 99 पर्सेंट बारिश रिकॉर्ड किया गया, 05 जून से 30 सेप्तंबर तक। इसके बाद अक्टूबर महीने में भी अच्छा बारिश रहा, पूरी कन्ट्री में अभी तक और नॉर्मल से 42 प्रतिशत ज़्यादा बारिश अक्टूबर महीने में अभी तक लेकर के आ गया है। बहुत अच्छा रहा, यूनीफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन रहा रेनफॉल का और खेती वगैरा के लिए बहुत सपोर्टिव रहा।" -मृत्युंजय महापात्रा -महानिदेशक, मौसम विभाग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में कल (26 अक्टूबर) कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। पत्र ने PM के इस बयान को भी दिया है कि पूर्वांचल की धरती देश को योग्य डॉक्टर देने वाली बनेगी।
राष्ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री के इन शब्दों को पहला समाचार बनाया है- पहले चलती थी भ्रष्टाचार की साइकिल। अमर उजाला कहता है- प्रधानमंत्री बोले अभाव से आगे बढ़ना ही नये भारत की पहचान। गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला कहता है - अमित शाह ने मंच से बुलेटप्रुफ का कांच हटवाया कहा, दिल से डर निकालिए। मन खोलकर कर बातें करिए।
नीट काउंसलिंग पर उच्चतम न्यायालय की रोक को जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने लिया है। अमर उजाला की सुर्खी है - केन्द्र सरकार ने कहा, 24 तारीख से सीट सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई पर नहीं करेंगे काउंसलिंग। जनसत्ता की खबर है- विशेषज्ञ दल खोजेगा चार धाम यात्रा के पारंपरिक मार्ग। पत्र आगे लिखता है- 25 सदस्यीय विशेषज्ञों का दल हुआ रवाना 1200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगे।
श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत ने क्षेत्रीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में बिम्सटेक सदस्य देशों की क्षमता निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है।
- प्रधानमंत्री मोदी 18 वीं आसियान भारत सम्मेलन को बृहस्पतिवार को संबोधित करेंगे।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102 करोड़ 31 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- Home Minister Amit Shah extends his Jammu & Kashmir visit and spends night in CRPF camp at Lethpora in Pulwama. He paid tribute to 40 CRPF jawans who were killed in 2019 Pulwama terror attack. Jammu and Kashmir Lt Governor Manoj Sinha laid a wreath at the memorial, paying tribute to the martyrs of Pulwama attack. He will talk to the youth of Kashmir and not Pakistan.
- Southwest Monsoon withdraws from the entire country; IMD terms it seventh most delayed withdrawal since 1975.
- Developed Countries push the 100 billion Dollar climate finance target deadline to 2023.
- PM Narendra Modi launches PM Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission in Varanasi; says, a network for treatment and critical care will be developed across the country. Inaugurated 9 Medical Colleges in Uttar Pradesh, he said, UP will become the medical hub of Northern India.
- Government determined to bring peace and development in Jammu and Kashmir, says Home Minister Amit Shah.
- MEA asserts, India played a proactive role in building capacities of BIMSTEC Member States across various sectors of regional cooperation.
- Over 102 crore 31 lakh doses of Covid vaccine administered in the country so far.
- Prime Minister Modi to attend 18th ASEAN-India Summit on 28th of this month virtually.
- Defence Minister Rajnath Singh says, modernisation of Armed Forces and production of high quality and cost-effective weapon systems is the government's priority.
- Home Minister Amit Shah inaugurates and lays the foundation stone for various development projects in Srinagar.
- Centre to review action taken on stock limit order on edible oils with all States and UTs today.
- Four day Army Commanders' Conference begins today in New Delhi.
- Legendary Actor Rajnikanth conferred prestigious Dada Saheb Phalke Award; Manoj Bajpayee and Kangana Ranaut are the best actors at the National Film Awards ceremony.
- In Sudan, the military dissolved civilian rule, arrested political leaders and declared a state of emergency.
------------------------------------------------
------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment