आज 28 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
सतह से सतह वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का (शाम 7:50 बजे, 27अक्टूबर) सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया। मिसाइल की रेंज 5000 किमी. बताई जा रही है। |
आज (28 अक्टूबर) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में PM नरेन्द्र मोदी का अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और जलवायु से जुडी जीवन शैली के बीच बेहतर संतुलन का आह्वान। आज आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
- जी-20 और अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन में सम्मिलित होने प्रधानमंत्री आज रात इटली और ब्रिटेन की पांच-दिन की यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।
- भारत ने चीन के सीमा कानून की आलोचना करते हुए कहा- एकपक्षीय निर्णय से आपसी संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
- भारत ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अग्नि पांच मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
- सरकार कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अगले महीने से हर घर दस्तक महा अभियान शुरू करेगी।
- वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को एयर इंडिया के बकाये का भुगतान करने को कहा।
- दुबई में, ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज शाम श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
------------------------------------------------
जनसत्ता में प्रमुख समाचार है- चीन के भूमि सीमा कानून पर भारत का ऐतराज। विदेश मंत्रालय ने कहा- सीमा प्रबंधन पर दोनों पक्षों की वर्तमान व्यवस्था प्रभावित होगी। चीन को कानून के परिप्रेक्ष्य में ऐसा कोई कदम उठाने से बचना चाहिए, जिससे भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति में एकतरफा ढंग से बदलाव आ सकता हो। दैनिक भास्कर ने लिखा है- कट्टरपंथी नेता की रिहाई के लिए पाकिस्तान में हिंसा जारी, तीन पुलिसवालों की मौत। नेता की रिहाई और फ्रांसिसी राजदूत का निष्कासन न होने पर भड़के कट्टरपंथी। इस्लामाबाद सील, तीन शहरों में इंटरनेट बंद।
दैनिक जागरण का शीर्षक है- जल्दी ही बड़े बैंक में बदल सकते हैं स्मॉल फाइनेंस बैंक। देश के दूर-दराज इलाकों में असंगठित क्षेत्रों में कामगारों और ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए पहली बार दस कम्पनियों को लघु वित्त बैंक का लाइसेंस दिया गया।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रयास पर नवभारत टाइम्स का कहना है- फार्म 26AS में शामिल होगा विदेश में मनी ट्रांसफर और म्युचुअल फंड का ब्योरा। टेक्स पेार्टल पर ऑडिट रिपोर्ट भी होगी जमा। गांधीवादी एसएन सुब्बाराव के निधन पर स्मृति शेष में हिन्दुस्तान लिखता है- गांधीवादी सुब्बाराव ने चम्बल के छह सौ से ज्यादा डकैतों का कराया था आत्मसमर्पण। साथियों के बीच भाई जी के नाम से मशहूर डॉक्टर सुब्बाराव 13 वर्ष की उम्र में भारत छोड़ों आंदोलन से जुड़े थे।
जनसत्ता की अहम सुर्खी है प्राकृतिक आपदाओं से भारत को सालाना 87 अरब डॉलर की क्षति। संयुक्त राष्ट्र मौसम एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन से पूरे एशिया में हजारों लोगों की मौत हुई, लाखों विस्थापित हुए और अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। राजस्थान पत्रिका जय-विज्ञान शीर्षक से लिखता है- दृष्टिहीनों के लिए विशेष चश्मा तैयार, देख सकेंगे तस्वीर। स्पेन के वैज्ञानिकों ने खोजी न्यूरॉन्स को सक्रिय करने की तकनीक। दिमाग में लगी चिप से एक्टिव होते हैं विजुअल कोर्टेक्स।
- सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी और अमृत के दूसरे चरण के परिचालन दिशा-निर्देश जारी किए।
- सर्वोच्च न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले की जांच तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति से कराने का आदेश दिया।
- रसायन और उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- वैश्विक महामारी के बाद भारत में औषधि क्षेत्र में निवेश बढा।
- लोकसभा की तीन सीटों और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त। मतदान शनिवार को। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/10/Campaign-is-in-full-swing-for-the-Bye-Elections-in-Madhya-Pradesh.html
- शिक्षा मंत्रालय ने चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) को अधिसूचित किया, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पंजीकरण शुरू होगा।
- हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले के प्राचीन मलाणा गांव भीषण आग दुर्घटना में दर्जनों घर और 150 लोग प्रभावित। प्रधानमंत्री ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया।
- भारतीय रेल ने त्यौहारों की अवधि में लोगों की सुविधा के लिए 110 विशेष रेलगाड़ियों के 168 फेरे की व्यवस्था की।
- जापान में परमाणु बम हमले में बचे 96 वर्षीय सुनाओ सुबोई का निधन।
- संयुक्त राष्ट्र ने धरती का तापमान लगभग 2.7 डिग्री सेल्सियस के खतरनाक स्तर तक बढ़ने की चेतावनी दी। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/10/United-Nations-Climate-Change-summit-from-31-Oct.html
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है, वे जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में आज (27 अक्टूबर) को कैप्टन ने कहा, उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय कर लिया है और निर्वाचन आयोग से स्वीकृति ली जा रही है।
पहली नवम्बर से राष्ट्रीय राजधानी में फिर से स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में सार्वजनिक छठ पूजा की अनुमति भी दे दी है। ये बात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा, कि विश्वविद्यालय को फिर से खोले जाने का निर्णय दीपावाली के बाद लिया जाएगा।
------------------------------------------------
- Prime Minister to embark on a five-day visit to Italy and the UK tonight to attend the G-20 Summit and World Leaders’ Summit of COP-26.
- India denounces China's Land Boundary Law; Says unilateral decision can adversely impact bilateral ties.
- India successfully test fires surface to surface ballistic missile, Agni-5.
- Government to launch mega door-to-door vaccination drive - Har Ghar Dastak next month to speed up Covid inoculation.
- India’s vaccination coverage crosses 104 crore mark; Recovery rate improves to 98.19 percent.
- Finance Ministry asks all ministries to clear Air India's dues.
- PM Narendra Modi re-affirms India’s focus on a free, open and inclusive Indo-Pacific; Addresses 16th East Asia Summit virtually.
- Home Minister Amit Shah says projects initiated by Prime Minister Modi contributed to the development of all sectors in the country.
- Government launches operational guidelines of Swachh Bharat Mission - Urban 2.0 and AMRUT 2.0.
- Campaigning comes to an end for by-elections to three Lok Sabha seats and 30 Assembly seats in 14 states; voting on Saturday.
- Ministry of Education notifies Four Year Integrated Teacher Education Programme- ITEP; Registrations begin from academic session 2022-23.
- The Supreme Court appoints a three-member expert committee to probe into the Pegasus surveillance case.
- Over a dozen houses gutted and 150 people affected by a massive fire at Himachal Pradesh's ancient Malana village of Kullu district; Prime Minister expresses grief over the tragedy.
- Former Punjab Chief Minister and Congress leader Captain Amarinder Singh to launch a new political party.
- More than 103 crore 53 lakh doses of Covid vaccine administered in the country.
- Hiroshima nuclear bomb attack survivor, Sunao Tsuboi dies at 96 in Japan.
- The United Nations warns of a global temperature rise of around 2.7 degrees Celsius and says the clock is ticking.
Additional RPF personnel have been deployed in major stations to ensure security of passengers. Talking exclusively to AIR News, Union Minister of State for Railways, Raosaheb Danve said, more trains can be run in the future to handle the passenger rush.
------------------------------------------------
------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने या अपने नाम की सील के साथ से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां (राष्ट्रवाद को समर्थन देते हुए) अपनों को देशभर में भिजवाएं |
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment