आज 31 अक्टूबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
"विश्व के लिए 500 करोड़ वैक्सीन बनाने को तैयार" मोदी
सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज (31 अक्टूबर) सुबह बंगलुरु में किया गया @DharmNagari |
आज (31 अक्टूबर) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा- भारत अगले वर्ष के अंत तक कोविड वैक्सीन की पांच अरब डोज बनाने को तैयार।
- प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन से अलग अमरीका के राष्ट्रपति सहित विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
- PM मोदी आज जलवायु परिवर्तन पर जी-20 सम्मेलन के दूसरे सत्र में शामिल होंगे।
- राष्ट्र आज आधुनिक भारत को एकता सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा- सशस्त्र सेनाओं की अटल प्रतिबद्धता से सीमा पर और आंतरिक स्तर पर स्थापित शांतिपूर्ण माहौल से बीते वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति हुई।
- अमरीका के खाद्य और औषध प्रशासन ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के कोरोना टीके के आपात उपयोग की अनुमति दी।
- जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बंगलुरु में किया गया।
रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से हैं। जनसत्ता की सुर्खी है जलवायु संकट, गरीबी और महामारी पर चर्चा। पत्र लिखता है- पोप फ्रांसिस से मिले मोदी, भारत आने का दिया न्यौता। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है- चिंता वैक्सीन की, गरीब देशों के लिए टीकों की आपूर्ति बढ़ाने का आह्वान। हिन्दुस्तान लिखता है- मोदी ने एक धरती, एक स्वास्थ्य का प्रस्ताव दिया। दैनिक जागरण के अनुसार मोदी बोले- विश्व के लिए 500 करोड़ वैक्सीन बनाने को तैयार। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- रोम में रोम-रोम पुलकित, महाशक्ति और धर्मशक्ति का साथ।
अमर उजाला ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले का बायान देते हुए कहा है- बंद हो धर्म परिवर्तन, धर्मांतरण के खिलाफ बने कानून। केवल आरएसएस ही नहीं महात्मा गांधी ने भी किया धर्मांतरण का विरोध।
हिन्दुस्तान की सुर्खी है- कोविड प्रोटोकॉल पर राज्यों को सख्ती बरतने का निर्देश। असम और पश्चिम बंगाल में कोविड संक्रमण बढ़ने पर केंद्र गंभीर। राजस्थान पत्रिका के अनुसार- कोरोना से लड़ाई में अमरीका और ब्रिटेन को पीछे छोड़ गरीब देश चिली सबसे आगे। लोकसत्य ने योजना शीर्षक से लिखा है- उत्तराखंड में गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री धसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। माताओं और बहनों को मिलेगा योजना का लाभ।
राष्ट्रीय सहारा का कहना है- 11 महीने बाद खुला टीकरी बॉर्डर। नवभारत टाइम्स के अनुसार सवेरे सात से रात आठ बजे तक गुजर सकेंगे दुपहिया वाहन। दैनिक जागरण का कहना है- प्रदर्शनकारियों ने डाली जिद की खाट, समाधान की राह में रोडा बन गए है सूने तंबू और मंच। जनसत्ता के अनुसार तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कांग्रेस गंभीर नहीं मोदी होंगे और ताकतवर।
दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- राजौरी में एलओसी पर विस्फोट में लेफ्टिनेंट समेत सेना के दो जवान शहीद, तीन घायल। पत्र के अनुसार पेट्रोलिंग टीम नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में कर रही थी गश्त, तभी हुआ धमाका। वीर अर्जुन की सुर्खी है- दिल्ली में नक्सली संगठन पीएलएफआई का कमांडर गिरफ्तार।
पंजाब केसरी का शीर्षक है- ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में पहली जीत के लिए भारत की अग्नि परीक्षा। कप्तान कोहली को अपनी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए नया मंत्र फूंकना होगा। हरिभूमि के अनुसार जाडे़ के आगाज के साथ देश में बढ़ते प्रदूषण से दम घोंटू होती जा रही हवा। छह दर्जन से अधिक शहरों में बहुत खराब, खराब की श्रेणी में जा पहुंचा वायु प्रदूषण।
जी-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा और समापन दिवस
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शनिवार 30 अक्टूबर रात 8:00 तक)-
- प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन से अलग अमरीका और फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन तथा कनाडा के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की। वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ कोविड महामारी और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की।
- केंद्र सरकार मनरेगा योजना के सही कार्यान्वयन के लिए धन जारी करने के प्रति वचनबद्ध।
- ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों को वर्ष में एक लाख रुपये कमाने में सक्षम बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया।
- गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में कई परियोजनाओं की शुरुआत की।
- लोकसभा की 3 और 13 राज्यों के 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 105 करोड़ 49 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव एक-नौ प्रतिशत है।
- आकाशवाणी के प्रतिष्ठित वार्षिक सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान में कल रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत व्याख्यान देंगे।
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी से हार गईं।
- Prime Minister holds bilateral meetings with several world leaders, including the US President, on the sidelines of the Summit. PM Modi to attend the second session of G-20 Summit on climate change today.
- Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat says, economic progress witnessed by the country over the past years can be attributed to the relatively peaceful environment achieved by Armed Forces both on borders and internally.
- India's Covid vaccination coverage crosses the 106 crore mark.
- US FDA allows emergency use of Pfizer-BioNTech corona vaccine for children aged 5 to 11 years.
Late Puneeth Rajkumar's wife and daughter. |
- Prime Minister meets Presidents of US, France and his counterparts from Britain and Canada on sidelines of G20 Summit; Holds discussion with Pope Francis at Vatican on Covid pandemic and climate change.
- Centre Govt says it is committed to releasing funds for proper implementation of MGNREGA scheme.
- Rural Development Ministry launches initiative to enable rural Women's Self Help Groups to earn at least one lakh rupees per annum.
- Home Minister Amit Shah launches several projects in Uttarakhand.
- Voting concludes peacefully for Bye-Elections to three Lok Sabha and 29 Assembly constituencies in 13 states.
- Over 105 crore 49 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far.
- Prestigious Annual Sardar Patel Memorial Lecture of All India Radio to be delivered by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat tomorrow.
- In French Open Badminton, P.V. Sindhu loses to Japan’s Sayaka Takahashi in Women’s Singles semi-finals.
------------------------------------------------
------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment