आज 3 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
भव्य दीपावली, अयोध्या वाली आज
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (3 नबंबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी आज दोपहर बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कोविड के कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो सौर ऊर्जा की गणना करने वाला ऐसा एप्लीकेशन उपलब्ध करायेगा, जो विश्व में किसी भी क्षेत्र की सौर ऊर्जा क्षमता को माप सकेगा।
- प्रधानमंत्री ने ग्लासगो में कॉप-26 शिखर सम्मेलन से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति और नेपाल, इजराइल तथा फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।
- गृहमंत्री अमित शाह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सदस्यों के लिए 'आयुष्मान सी.ए.पी.एफ.' स्कीम के अंतर्गत हेल्थ कार्ड जारी किया।
- दीपावली के अवसर पर अयोध्या में प्रसिद्ध दीपोत्सव आज शाम आयोजित किया जाएगा। पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/11/Prabhu-Ram-Sita-Lakshman-will-land-in-ramkatha-park-by-helicopter-PUSHPAK-VIMAN-Ayodhya.html
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सौर ऊर्जा की व्यवहारिता बढ़ाने पर जोर देने और एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड के आह्वान को राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता लिखता है- प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- दुनिया का वादा 2030 तक वनों की कटाई बंद।
लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के परिणामों को भी सभी अखबारों ने दिया है। हिन्दुस्तान लिखता है- उपचुनावों से उपजे मिश्रित संकेत। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश को अमर उजाला ने अजित पवार के खिलाफ आयकर की कार्रवाई बताया है।
रक्षा मंत्रालय के 7,965 करोड़ रूपये के हथियारों और रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी देने को राष्ट्रीय सहारा अखबारों ने दिया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बनाई पंजाब लोक कांग्रेस दैनिक ट्रिब्यून की खबर है। हिन्दुस्तान ने चिंताजनक शीर्षक से लिखा है- जलवायु परिवर्तन का मौसमी घटनाओं पर दिखने लगा असर। सितम्बर अक्तूबर के महीने में रिकॉर्ड 125 बार अप्रत्याशित बारिश।
नवभारत टाइम्स ने दीपावली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने की मुहिम तेज शीर्षक से लिखा है- रोशनी के पर्व पर हवा फिक्र। दिल्ली में हरित पटाखों पर भी पूर्ण प्रतिबंध अमर उजाला में है। धनतेरस पर सोने की बिक्री कोविड पूर्व से डेढ़ गुना ज्यादा अमर उजाला की पहली खबर है। हिन्दुस्तान ने इसे कोरोना से कुम्हलाये बाजारों को धनतेरस की बूस्टर डोज बताया है।
राजस्थान पत्रिका ने रामलला के दरबार में दीपोत्सव शीर्षक से लिखा है- अयोध्या में खुशियों की रोशनी, समृद्धि के स्वागत में सजी रंगोली। अमर उजाला की यह खबर ध्यान खींचती है- दिल्ली में सात जैव विविधता उद्यानों में तितलियों की 71 प्रजातियां मिलीं। पत्र के अनुसार समय समय पर पक्षियों, पौधे और फूलों का मूल्यांकन किया जाता है और भविष्य में इस डाटा का इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन और उससे उत्पन्न जैविक दबाव के लिए किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री ने सम्मेलन से अलग इजराइल और नेपाल के प्रधानमंत्री, यूक्रेन के राष्ट्रपति तथा उद्योगपति बिल गेट्स से भेंट की।
- कॉप-26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के पहले बडे समझौते में एक सौ से अधिक वैश्विक नेताओं ने 2030 तक वनों की कटाई रोकने और वनों का दायरा बढाने का वायदा किया।
- प्रधानमंत्री मोदी कल कोविड के कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
- राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 106 करोड 88 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए।
- उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में एक तरफा जीत, भाजपा ने मध्यप्रदेश और असम में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में और कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अधिकतर सीटे जीतीं।
- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने उपभोक्ताओं से धनतेरस और दीपावाली पर BIS पंजीकृत आभूषण निर्माताओं से ही सिर्फ हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने का अनुरोध किया।
- अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में सेना के सबसे बडे अस्पताल में दो धमाकों में 19 लोग मारे गए, पचास घायल।
- PM Narendra Modi to hold a review meeting with officials of districts having low Covid vaccination coverage at 12 noon today.
- ISRO to provide the world a solar power calculator application that can measure solar energy potential of any region across the globe.
- Prime Minister holds bilateral meetings with President of Ukraine and Prime Ministers of Nepal, Israel and Finland on the sidelines of COP-26 Summit in Glasgow.
- Home Minister Amit Shah launches ‘Ayushmaan CAPF’ health card to provide health care services to all Central Armed Police Force personnel and their dependents.
- Ayodhya gears up to celebrate its famous Deepotsav this evening.
- PM Narendra Modi launches Infrastructure for Resilient Island States on the sidelines of Climate Summit in Glasgow.
- On the sidelines of COP26, Prime Minister meets President of Ukraine, Volodymyr Zelensky; Prime Minister of Nepal Sher Bahadur Deuba; Prime Minister of Israel, Naftali Bennett and Bill Gates.
- More than 100 world leaders promise to end and reverse deforestation by 2030, in the COP26 Climate Summit's first major deal.
- Prime Minister to chair a review meeting with officials of districts having low vaccination coverage tomorrow.
- In By-polls, NDA sweeps North-East and Bihar; BJP in MP and Assam; TMC in West Bengal while Congress wins four seats in Himachal Pradesh.
- Over 106 crore 88 lakh Covid vaccine doses administered so far under Nationwide Vaccination Drive.
- Bureau of Indian Standards (BIS) urges Consumers to buy only Hallmarked Jewellery from BIS registered jewellers this Dhanteras and Diwali.
- In Afghanistan, 19 people killed and 50 wounded in two explosions at the biggest military hospital in Kabul.
------------------------------------------------
------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment