आज 6 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
पेट्रोल डीजल के केंद्र ने खाद्य तेलों पर दी बड़ी राहत
धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (6 नबंबर) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- सरकार ने कच्चे पाम ऑयल, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर ढाई प्रतिशत आधार शुल्क समाप्त किया। खाद्य तेलों की कीमतों में कमी के लिए कृषि-उपकर भी घटाया।
- भाजपा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाने और अपने राज्य के लोगों को राहत नहीं देने की आलोचना की।
- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल नई दिल्ली में होगी।
- अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद की भारत आयोजक बनेगा। 10 नवंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर बैठक की अध्यक्षता अजीत डोभाल करेंगे।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यूरोप में कोविड संक्रमण में बढोतरी को देखते हुए चेतावनी दी, कहा- फरवरी तक यूरोप में कोरोना से पांच लाख और लोगों की मौत हो सकती है।
- दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक हजार पांच सौ 44 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।
- इलैक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विनिर्माण उत्कृष्टता केन्द्र की ग्रैड चैलेंज सर्वाधिक लाभप्रद थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीकी व्यवसाय के लिए आवेदन जमा करने का आज अंतिम दिन।
- गोवा फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली 25 फीचर और 20 ग़ैर-फीचर फिल्मों की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल नई दिल्ली में होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव सहित अन्य वर्तमान विषयों पर विचार-विमर्श की आशा है। कोविड नियमों को देखते हुए बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगी। कुछ नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे, जबकि अन्य इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम भाग लेंगे। बैठक का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के वक्तव्य से और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन से होगा।
भारतीय पैनोरमा वाली 25 फीचर, 20 ग़ैर-फीचर फिल्में
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली 25 फीचर और 20 ग़ैर-फीचर फिल्मों की घोषणा कर दी है। इन फिल्मों का प्रदर्शन इस महीने 20 से 28 तारीख तक गोवा में फिल्म महोत्सव में किया जाएगा। जाने-माने फिल्म निर्माता और अभिनेता एस.वी. राजेंद्र सिंह बाबू की अध्यक्षता में बारह सदस्यीय फीचर फिल्म निर्णायक मंडल ने इन फिल्मों का चयन किया है। ग़ैर फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष वृत्तचित्र निर्माता एस. नल्लामुत्थू थे। फिल्म महोत्सव का आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय, गोवा सरकार के सहयोग से कर रहा है।
- सरकार ने खाद्य तेलों की बढती कीमतों पर नियंत्रण के लिए पॉम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर आधारभूत शुल्क में कटौती की।
- कई राज्यों में वैट दरों में कमी के बाद पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में गिरावट आई।
- भाजपा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी नहीं करने के लिए उनकी आलोचना की।
- PM नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
- भारत, दस नवम्बर को अफगानिस्तान के बारे में दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता का आयोजक होगा।
- देश में कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 107 करोड 74 लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- बिहार में गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिलों में अवैध शराब पीने से 29 लोगों की मौत।
- रिज़र्व बैंक ने हाल ही में भारत की वित्तीय प्रणाली के हरितकरण के समर्थन के लिए प्रतिबद्धता वक्तव्य NGFS प्रकाशित किया है।
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अक्षय ऊर्जा पर निर्भरता बढाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भारत के नये लक्ष्यों की घोषणा का स्वागत किया।
- भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने गोवा में 52वें समारोह के पनोरमा खंड में प्रदर्शन के लिए 25 फिल्मों की घोषणा की।
- BJP criticizes Congress and other opposition party led states for not reducing VAT on fuel and not providing relief to people in their states.
- National Executive Meeting of BJP to be held in New Delhi tomorrow.
- India to host Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan on 10th of this month; The NSA level meeting to be chaired by NSA Ajit Doval.
- World Health Organisation warns of half a million Covid deaths in Europe by February as cases soar across the continent.
- Delhi government approves 1,544 crore rupees for health facilities to combat Covid.
- Submission to close today for the Grand Challenge on Most Profitable 3-D Printing Business by the Ministry of Electronics and Information Technology.
- IFFI announces selection of 25 feature and 20 non feature films for Indian Panorama section to be screened during 52nd edition in Goa.
Special SIT of NCB
A Special Investigation Team (SIT) comprising officers from Operation Branch of Narcotics Control Bureau Headquarters has been constituted by the Director General of NCB to take over six cases from NCB Mumbai Zonal unit. This is done in order to conduct deeper investigation to find out forward and backward linkages in the cases which have national and international ramifications.
Deputy Director General of NCB Headquarters Sanjay Kumar Singh will be heading the probe. In a press release issued (5 Nov), the agency has made it clear that no officer or officers have been removed from their present roles and they will continue to assist the Operations Branch investigation as required until specific orders are issued to the contrary.
SIT to investigate the hooch tragedy
In Bihar, a special investigation team (SIT) will investigate the hooch tragedy in the State which has claimed many lives. Prohibition Minister Sunil Kumar said, the culprit will be punished.
Meanwhile, casualties in hooch tragedy has mounted to 33 in Gopalganj and West Champaran districts of the State. According to the families of the deceased, these men had consumed liquor on Tuesday night. Expressing grief over the tragic incident, CM Nitish Kumar said a thorough investigation will be conducted. He said, those found guilty of supplying spurious liquor will not be spared.
- BJP hits out at Congress and other opposition party led states for not reducing VAT on petrol and diesel in their states.
- PM Narendra Modi lays foundation stones and dedicates to the Nation various development projects in Kedarnath. Read in detail -Link - http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-at-Kedarnath-Unveils-statue-of-Adi-Shankaracharya-Spoke-Jan-sabha-5-Nov-2021.html
- India to host Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan on 10th of this month.
- Cumulative Covid vaccination coverage crosses 107 crore 74 lakh mark.
- In Bihar, 29 people die in an illegal hooch tragedy in Gopalganj and West Champaran districts.
- International Monetary Fund welcomes India’s announcement at COP26 Summit on new targets to increase reliance on renewables and reduce carbon intensity.
- IFFI announces selection of 25 films for Indian Panorama section to be screened during 52nd edition in Goa.
Gujarati New Year "Bestu Varas"
Gujarati New Year- Bestu Varas is being celebrated in different parts of the country today. The day is celebrated by people sporting new clothes, visiting the temples, and meeting friends and relatives. Women also prepare delicious sweets and snacks which are distributed among all the neighbours and relatives.
Many businessmen and traders believe in starting their fresh financial accounts by bidding adieu to the old ones. The PM today greeted all Gujaratis on the occasion of Gujarati New Year. In a tweet, he wished that the new year brings happiness, prosperity, health and progress in everyone's life. Home Minister Amit Shah has wished people on Gujarati New Year Vikram Samvat-2078. In a tweet, he wished that the coming year will bring happiness and prosperity for all.
------------------------------------------------
------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment