आज 7 नवंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता : सर्वेक्षण
धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)आज (7 नबंबर) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्ली में, आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व नेताओं की रेटिंग में शीर्ष पर हैं और उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार, 70% अनुमोदन के साथ वे रेटिंग सूची में सबसे ऊपर हैं। श्री मोदी को पूरे विश्व के वयस्क लोगों से अधिकतम अनुमोदन मिला है। वर्ष 2019 में मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलीजेंस के पूरे विश्व से आंकड़े एकत्र करने की शुरुआत से ही PM मोदी को 60% से अधिक अनुमोदन मिलता रहा है। अन्य शीर्षस्थ नेता इस प्रकार हैं- मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज़ ऑब्रेदोर (66%) दूसरे, इटली के PM मारियो द्राघी (58%) तीसरे, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल (54%) और ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन (47%) पाँचवे स्थान पर रहे। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (44%) छठे, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (43%) सातवें और ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन (40%) के साथ शीर्ष दस में सम्मिलित हैं।
- देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 108 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
- फ्रांस, भारत को अत्याधुनिक सैन्य तकनीक विकसित करने में सहायता देगा।
- हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75% आरक्षण से संबंधित अधिनियम अधिसूचित किया। अधिनियम 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।
- मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में आज तेज़ वर्षा की चेतावनी जारी की। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में रात भर बारिश से जन-जीवन प्रभावित।
- पोलैंड में कल प्रेसिडेंट्स कप निशानेबाजी प्रतियोगिता की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के सौरभ चौधरी ने रजत पदक और अभिषेक वर्मा ने कांस्य जीता।
दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पर आज सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित है।समाचार पत्रों ने लिखा है- तेज हवा से दिल्ली की फिज़ा में कुछ असर हुआ, एक-दो दिन में हवा और साफ होगी। दैनिक जागरण ने लिखा है- प्रदूषण स्तर में वृद्धि, कोरोना संक्रमण के बढ़ने की दिशा में खतरे की घंटी। राष्ट्रीय सहारा ने देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना मामलों में कमी की खबर दी है। नवभारत टाइम्स लिखता है- मास्क लगाएं, कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचें।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान के साथ बंद किए जाने का समाचार सचित्र के साथ अधिकांश समाचार पत्रों में हैं।
दैनिक ट्रिब्यून ने कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का समाचार सचित्र दिया है। हिंदुस्तान ने बॉक्स में लिखा है- सर्दी इस बार 30 दिन ज्यादा रहेगी, अधिक बारिश के कारण 90 की बजाय एक सौ बीस दिन तक सर्दी का मौसमी चक्र बने रहने की उम्मीद।
राजस्थान पत्रिका की बड़ी सुर्खी है- महामारी के दर्द को भूल लोगों ने खुशियों का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाया। दीवाली पर दस साल का रिकॉर्ड टूटा, सवा लाख करोड़ का कारोबार हुआ, छोटे कारीगरों और शिल्पकारों के बनाए उत्पादों की बिक्री बढ़-चढ़कर हुई, खुद को हाशिए पर महूसस कर रहे कलाकारों और दस्तकारों के घर इस दीवाली के दीयों से रोशन हुए। पत्र लिखता है- विदेशी कंपनियों की चकाचौंध के बीच यह अच्छा संकेत है कि लोगों की सोच सकारात्मक है।
हरिभूमि की खबर है- भारतीय रेलवे की पर्यटक रेलगाड़ी रामायण यात्रा ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज से शुरू हो रही है। 17 दिन की इस यात्रा के लिए सभी आधुनिक सुविधा के साथ रेलगाड़ी तैयार है। दैनिक जागरण ने यमुना नदी में सामग्री डालते लोगों के चित्र के साथ लिखा है- नदियों को प्रदूषित करने में ऐसे लोग भी कम नहीं।
- BJP ने कांग्रेस एवं विपक्ष शासित राज्यों में तेल पर वैट नहीं घटाने की आलोचना की। बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है- मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) कम करने के बाद, NDA शासित राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करके ईंधन की कीमतों पर जनता को और राहत दी है। लेकिन गैर-भाजपा शासित राज्यों को ऐसा करने से कौन रोक रहा है ?
- वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- देश में त्योहारी सीजन में एक दशक में सबसे अधिक बिक्री सवा लाख करोड़ रुपये की हुई। छोटे कारीगरों को बढावा देने के लिए "वोकल फॉर लोकल" अभियान की सराहना की।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में 107 करोड 95 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (NCP) कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में। अनिल देशमुख को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिर उन्हें मुंबई की ऑर्थर रोड जेल लाया गया। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कस्टडी की मांग की थी। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के निर्णय के विरुद्ध ईडी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।
- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त।
- भाई दूज का पर्व आज (6 नवंबर) पारम्परिक उल्लास से मनाया जा रहा है। उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बधाई दी।
- मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु में चक्रवात आने की आशंका जताई। मछुआरों को 13 नवम्बर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह।
- अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में एक महिला अधिकार कार्यकर्ता सहित चार महिलाओं की हत्या की गई।
- सिएरा लोन की राजधानी फ्रीटाउन में तेल के टैंकर में भीषण विस्फोट में 91 से अधिक लोगों की मौत।
- Prime Minister Narendra Modi rated the most popular World leader.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 108 crore mark.
- France to help India in advanced military technologies.
- Haryana government notifies Act for 75% reservation for local youth in private sector; To come into force from January 15.
- Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh sent to 14-day judicial custody in money laundering case.
Overnight rains : Floating market of #Chennai India. - @Priyank74578673
- IMD warns of heavy rain in several areas in Maharashtra today; Normal life affected in Chennai and neighbouring districts due to overnight rains.
- India's Saurabh Chaudhary bags Silver and Abhishek Verma Bronze in Men's 10m Air Pistol event at President's Cup Shooting in Wroclaw, Poland.
"Rush of Delhiites at clinics reporting lung issues with air remaining toxic as stubble fires nearly double overnight" writes Hindustan Times. "Emergency measure to curb toxic smog" is a headline in The Pioneer, over a photograph showing spraying of water to curb air pollution in the national capital. The Times of India reports the doctors saying "Pollution may impact brain growth in healthy kids."
To gauge the strength of the post pandemic recovery, tracking proxy economic indicators along with government-issued GST collection is a story in The Economic Times under the headline "Economists go the extra mile to track green shoots."
The Statesman cites "BJP national executive meet today; vax, UP polls on agenda." "Again,a Covid fire tragedy: 11 die in Maharashtra government hospital ICU" notes Indian Express.
Finally, Even as major cities across North India registered an alarming spike in the Air Quality Index " It was Green Diwali in Shimla with AQI only 40, the only Himachal city in 'good' category" reports The Tribune.
- Govt slashes basic duty on crude palm oil, soybean oil and sunflower oil from 2.5 per cent to nil; Agri-cess also been brought down to make cooking oil cheaper.
- BJP criticizes Congress and other opposition party led states for not reducing VAT on fuel and not providing relief to people in their states.
- National Executive Meeting of BJP to be held in New Delhi tomorrow.
- India to host Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan on 10th of this month; The NSA level meeting to be chaired by NSA Ajit Doval.
- World Health Organisation (WHO) warns of half a million Covid deaths in Europe by February as cases soar across the continent.
- Delhi government approves 1,544 crore rupees for health facilities to combat Covid.
- Submission to close today for the Grand Challenge on Most Profitable 3D Printing Business by the Ministry of Electronics and Information Technology.
- IFFI announces selection of 25 feature and 20 non feature films for Indian Panorama section to be screened during 52nd edition in Goa.
------------------------------------------------
-
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment