CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : क्या चीन का षड्यंत्र हो सकता है ? देश दो तरह के लोगों में बंट रहा है...
-चीन के पास है हेलीकॉप्टर गिराने की टेक्नोलॉजी
-राजेश पाठक
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारी, सैन्यकर्मी के असमायिक दुःखद दुर्घटना ने एकबार फिर सिद्ध कर दिया, कि देश, देश के लोग (करोड़ों रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठी) दो हिस्से में बंट रहे हैं, पहला- राष्ट्रवादी, दूसरा- देशद्रोही। देश की सीमा पर, अंतराष्ट्रीय रेखा पर, समुद्र में तैनात हमारी वीर, साहसी और जांबाज सेना आज और भविष्य में निपट लेगी, लेकिन देश के अंदर रहने वाले इन दूसरे "देशद्रोही" लोगों जिनमें सत्ता के लालची नेता (1947 के बटवारे के समय और उसके बाद भी) हैं, उनसे कैसे निपटेगी ? ये यक्ष प्रश्न है, क्योंकि देशद्रोहियों में मुस्लिम-परस्त व तथाकथित सेकुलर लोग, पाकिस्तान परस्त, इस्लाम-परस्त लोग भी हैं, जो भारत में रहते हैं, देश का अन्न खा रहे है, तमाम सरकारी और प्रशासनिक सेवाओं का मजा ले रहे हैं, फ्री में अनाज, फ्री में इलाज, फ्री में विभिन्न योजनाएं आदि हैं।
वास्तव में देखा जाए, तो देशद्रोहियों में शामिल करोड़ों लोग ने बहुसंख्यक हिन्दुओं का हक, अधिकार, साधन-सुविधा भी छीना चुके हैं / छीन रहे हैं। जिन लोगों धर्म और मजहब के आधार पर 1947 में हुए बटवारे के बाद पाकिस्तान जाना था, उनको जबरिया भारत में रोक लिया नेहरू-गाँधी जैसे नेताओं ने... जिनके बारे में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बटवारे के पहले / बटवारे के समय आगाह करते हुए कहा था- कि ये अल्पसंख्यक लोग जो वास्तव में अल्पसंख्यक नहीं हैं, आज देश के टुकड़े कर दिए, तो भविष्य में क्या गारंटी है कि ये वाकई वतनपरस्त होंगे ?
ये सारे बाते हमें बटवारे के समय हिन्दुओं के शवों से भरी रेलगाड़ियां पाकिस्तान से आने, भारत में समय-समय पर उन्माद, मजहब के नाम पर दंगे से लेकर 1990 में सात लाख से अधिक लूटे, मारे, रेप और अमानवीय यातना सहने वाले कश्मीरी हिन्दुओं और उसके बात के मार-काट से लेकर बीते साल दिल्ली में सुनियोजित दंगे... सभी प्रमाण है, साक्ष्य हैं, सुबूत है। और सबसे ताजा सुबूत हमें कल-आज सोशल मीडिया के माध्यम देखने CDS जनरल बिपिन रावत की "हेलीकॉप्टर क्रैश" की दुर्घटना देखने, पढ़ने को मिला।
ये तो हुई देश के अंदर देशद्रोहियों की बात। अब हम "हेलीकॉप्टर क्रैश" के पीछे संभावित षड्यंत्र पर विचार करें। दुर्घटना पर जहां विश्व के अनेक देशों से शोक संदेश, प्रार्थना संदेश देखने-पढ़ने को मिले, वहीं, चीन ने दुर्घटना का उपहास उड़ाया। चीन के सरकारी "भोंपू" ग्लोबल टाइम्स में अत्यंत बेतुकी बात लिखी।
चीन ने ग्लोबल टाइम्स में लिखा- "बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के रक्षा प्रमुख की मौत ने न केवल भारतीय सेना के अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया, बल्कि देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भर्ती झटका दिया..."
----------------------------------------------
सुनें- दुश्मन को चेतावनी देते हुए #CDSBipinRawat ने कुछ ऐसा कहकर, हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया था-----------------------------------------------
इस स्तब्ध कर देने वाली दुर्घटना पर अत्यंत विश्वसनीय रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी के विचार (ट्वीट्स) भी विशेष उल्लेखनीय हैं, जिसमें उन्होंने CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की तुलना ताइवान के सेना प्रमुख से करते हुए कहना है, कि दोनों ही हादसों में चीन की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा / लिखा-
“एक ऐसे समय पर जब चीन के साथ 20 महीने लंबी सीमा तनाव के चलते हिमालय फ्रंट पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी... भारत के CDS जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु का इससे बुरा समय नहीं हो सकता है...”
"...जनरल रावत की मौत 2020 की शुरुआत में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समान है। इसमें भी ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल की मृत्यु हो गई थी। इसमें शेन यी-मिंग और दो प्रमुख जनरलों समेत सात अन्य शामिल थे। हर हेलीकॉप्टर क्रैश में चीन की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।”
भारत के कुछ रक्षा विशेषज्ञ आशंका व्यक्त करते हुए कहते हैं, CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हाई बीम लेजर लाइट flash करने से भी हो सकता है, यदि....
----------------------------------------------
संबधित समाचार, पढ़ें, देखें-
#CDSGeneralBipinRawat : Tributes, श्रद्धांजलि : पुष्पांजलि : नमन : अंतिम प्रणाम...☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Tribute-Sraddhanjali-Naman-Antim-Pranam-CDS-his-Wife-and-other-11-Brave-Patriotes.html
#BipinRawat : तेरी मुट्ठी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जांवा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Bipin-Rawat-his-wife-cremation-tomorrow-Black-Box-Recovered.html
देश के प्रथम CDS हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग थे सवार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash.html
----------------------------------------------
अब पढ़ें राष्ट्रवादी चिंतक व लेखक आचार्य विष्णुगुप्त का लेख-
चीन के पास है हेलीकॉप्टर गिराने की टेक्नोलॉजी
चीन ने अपने विरोधी ताइवान का हेलीकॉप्टर गिराया था
ताइवान कभी चीन का ही हिस्सा था। माओत्से तुंग ने जब चीन पर अपना कब्जा जमाया तो फिर ताइवान अलग हो गया। आज ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व है। ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व चीन को स्वीकार नहीं है और चीन को अखरता है। ताइवान को मिटाने की चीन भरपूर कोशिश करता है। ताइवान के सेना अध्यक्ष ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर उस पर हमला किया तो फिर चीन को भारी नुकसान पहुंचाया जायेगा। इसके कुछ ही दिनों के बाद ताइवान के सेना प्रमुख का हेलीकाप्टर बिपिन रावत जी के हेलीकाप्टर की तरह ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ताइवान के सेना प्रमुख अपने कई जनरलों सहित मारे गये थे।
चीन ने ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की है जो बिना हमला किये ही किसी विमान और हेलीकाप्टर में गड़बड़ी पैदा कर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। विमान और हेलीकाप्टर सेंसेटिव होते हैं, कंपंयूटराइज होते हैं। सेंसेटिव होने और कंपयूटराइज होने के कारण साइवर क्राइम की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ताइवान का जब हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और ताइवान का सेना प्रमुख मारे गये थे तब भी चीन की इस टेक्नोलॉजी करतूत की ओर उंगली उठायी गयी थी।
हमारी सेना के अंदर चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के गुलामों की घुसपैठ कम नहीं है। हर साल कई लोग पाकिस्तान को सूचना देने के आरोप में पकड़े जाते हैं। चीन और पाकिस्तान के लिए काम करने वाले लोग भी आसानी से हेलीकाप्टर में छेड़खानी कर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। कोई अदना सा टेक्निशियन भी किसी हेलीकॉप्टर या विमान में छेड़खानी कर सकता है। चीन और पाकिस्तान से पैसे लेकर भारतीय सेना में काम करने वाले टेक्नेशियन और अन्य जासूस भी बिपिन रावत के हेलीकाप्टर में छेड़खानी की होगी।
हमारी सेना की समस्या यह है कि सेना के पास अधिकतर सामान चीनी है। कांग्रेस की सरकार में चीनी उपकरणों की खरीद बड़े पैमाने पर हुर्इ्र थी। चीनी उपकरण जासूसी का भी एक बड़ा साधन होता है। चीन अपने उत्पादित उपकरणों से दुनिया की जासूसी भी करता है। अपने उपकरणों के माध्यम से चीन दुश्मन देश की सेना पर साइवर हमले भी करता है। अभी भी भारतीय सेना के दूरसंचार और अन्य विंग में चीनी उपकरणों की भरमार है। ऐसी खबरें आती ही रहती है।
अब प्रश्न जांच को लेकर है। लोग बोल रहे हैं कि जांच गंभीर होनी चाहिए और जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए। विपिन रावत जी की हेलीकॉप्टर दुर्धटना की गंभीर जांच होगी, इसमें कोई किन्तु-परंतु की बात नहीं है। नरेन्द्र मोदी सरकार जांच कराकर अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचेगी। लेकिन समस्या यह है कि अगर चीन दोषी पाया गया तो भी सरकार इसे जाहिर नहीं करेगी, सार्वजनिक नहीं करेगी। आखिर क्यों ? इसलिए कि चीन की कारस्तानी जाहिर करने के बाद चीन पर हमला करने और चीन को सबक सिखाने का भारी दबाव नरेन्द्र मोदी सरकार के उपर होगा। नरेन्द्र मोदी की समस्या यह है कि सेना जर्जर स्थिति में हैं। चीन से लड़ने के लिए हमारे पास उन्नत हथियार नहीं है।
नेहरू के जमाने से ही कांग्रेस ने सेना को बुरी स्थिति में खड़ा कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना को नये हथियारों से सुसज्जित भी कर रहे हैं, लेकिन जानना यह भी जरूरी है, कि हथियार तुरंत नहीं मिलते हैं। हथियार सौदे में दो-तीन साल लग जाते हैं। समझौता होने के बाद भी हथियार मिलने में पांच साल से अधिक का समय लग जाता है। राफेल अभी तक पूरे नहीं मिले हैं। इसके बाद भारत में सेना को बदनाम करने और सेना को हथियार से वंचित करने की नीति भी चलती है। राफेल खरीद पर विरोधी राजनीति कैसी रही है, यह भी जगजाहिर है।
अब नागरिक कर्तव्य की बात। नागरिकों को देश के खासकर आतंरिक दुश्मनों से सावधान रहना होगा, आतंरिक दुश्मनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की जरूरत है। विपिन रावत जी की मृत्यु पर देश के दुश्मन खुशी मना रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट मैच जीतता है तो दुश्मन भारत में पटाखे फोडते हैं, हिंसा करते हैं। भारतीय सेना की जासूसी करने वाले और भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान और चीन के पास पहुंचाने वाले भी देश के नागरिक ही होते हैं। ऐसे लोगों से नागरिकता छिनी जानी चाहिए।
फिर भी मोदी सरकार की जिम्मेदारी यह बनती है कि बिपिन रावत जी के हेलीकॉप्टर दुघर्टना की सच्चाई सामने लायें और देश के दुश्मनों का विध्वंस करें। हमें नरेन्द्र मोदी से बहुत उम्मीद है। भारतीय सेना पर हमें गर्व है। बिपिन रावत जी की वीरता पर हमें गर्व है। बिपिन रावत की वीरता और देशभक्ति को देश हमेशा याद करेगा।
(उक्त लेख में लेखक के अपने निजी विचार हैं)
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है...
गीतकार पंडित भरत व्यास की, उनके खोए बेटे की...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html
संरक्षक / NRI चाहिए- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagar
-
Post a Comment