#katrinakaif : पहले हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह, आशीर्वाद लेने जा सकते हैं रणथंभौर किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर


  हिंदू रीति-रिवाजों के बाद व्हाइट वेडिंग 
- कैटरीना के लिए बना "राजकुमारी सुईट"
- विदेश और कर्नाटक से आई सब्जियां
- मुंबई से 
हलवाई के काम से जुड़े लगभग सौ कर्मचारी पहुंचे 

सवाई माधोपुर जिले में "सिक्स सेंस" : 14वीं शताब्दी का किला (अब होटल) @DharmNagari
 
धर्म नगरी DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु
(राजेशपाठक अवैतनिक संपादक) 

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत में इन दिनों अभिनेत्री कटरीना कैफ का विक्की कौशल के साथ विवाह चर्चा में हैं। आज मंगलवार को कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी लगाई गई। विक्की-कटरीना पहले हिंदू रीति-रिवाजों से, फिर ईसाई रीति से विवाह करेंगे। इसका कारण दोनों के अलग धर्म (religion) हैं। दोनों विवाह (हिन्दू और ईसाई) के लिए अलग-अलग डेकोरेशन किया गया है। विवाह के बाद रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंभौर में 1500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

मुंबई से 6 दिसंबर को सवाई माधोपुर के लिए निकलते हुए  

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही मैनेजमेंट ने उनका भव्य स्वागत किया। सिक्स सेन्स (फोर्ट) होटल बहुत सुन्दर तरीके से सजाया गया है। कैटरीना के लिए इसमें बनाया गया "राजकुमारी सुईट" को गुलाबी एवं दूधिया रंग में तैयार किया गया है। पूरे सुईट को रजवाड़ी टच ​दिया गया है। इसमें गोलाकार आकृति (round shape) में बाथरूम बनाए गए हैं और हल्की दूधिया रोशनी रखी गई है। सुईट के झरोखे से मनमोहक झील का दृश्य दिखता है। सुईट के अंदर टेबल पर विशेष कीमती ड्रिंक्स को रखा गया है।

 कटरीना कैफ जैसे ही होटल पहुंचीं, आतिशबाजी हुई। जिसका एक वीडियो सामने आया है। सिक्स सेंसेस (होटल) फोर्ट सहित वेडिंग वेन्यू की सुरक्षा हर स्तर पर कड़ी है। कटरीना और विक्की के विवाह को देखते हुए अब होटल के बाहर मुख्य सड़क पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

विवाह में सम्मिलित होने बॉलीवुड के 10 बड़े सेलेब्रिटी के पहुंचने की सूचना है। कुछ सेलेब्रिटी किड्स भी शादी में  सम्मिलित लेंगे। हालांकि, आलिया रणबीर इस विवाह में नहीं होंगे / नहीं आमंत्रित हैं। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कबीर खान, नेहा धूपिया, विराट अनुष्का विवाह में सम्मिलित होने आज दोपहर पहुंच गए।

विवाह स्थल : फोर्ट (होटल) 'सिक्स सेन्स'-  
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में इस बरवाड़ा किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था। जयपुर से 3 घंटे की दूरी पर यह किला पहले बरवाड़ा के सरपंच भगवती सिंह के पास था। बाद में इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया गया। उसके बाद किले को भव्य होटल में बदल कर दिया गया। सिक्स सेंस ग्रुप को लीज पर दिए इस किले में दो महल और दो भव्य मंदिर सम्मिलित हैं।

विदेश से सब्जियां मंगवाई- 
रिपोर्ट की मानें, कटरीना और विक्की के विवाह के लिए देश के कई राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। ये सब्जियां थाईलैंड, ब्राजील और फिलिपिंस से चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट (होटल) पहुंची हैं। इन सब्जियों के भाव भी बहुत हैं। इनमें 2500 रुपये प्रति किलो वाली स्पे गेप्स, 1500 रुपये किलो की एवोकैडो और 3000 प्रति किलो वाली सोनोफिस सब्जी शामिल हैं। भारत की प्रसिद्ध सब्जियों के लिये कर्नाटक से भी सब्जियों का एक ट्रक मंगवाया गया है, जिनमें पालक, गोभी और मशरूम जैसी सब्जियां भी है। वहीं, हलवाइयों को मुबंई से बुलाया गया है। खाना बनाने (हलवाई के काम से जुड़े) लगभग सौ कर्मचारी पहुंचे हैं, जिन्हें बरवाड़ा स्थित एक धर्मशाला में ठहराया गया है।

विक्की-कटरीना के विवाह में आने वाले अतिथियों को को लग्जरी टेंट्स में ठहराया जा रहा है। हालांकि, यह सुविधा केवल VVIP या "स्पेशल गेस्ट्स" के लिए होगी। वेडिंग प्लानर्स ने VVIP गेस्ट्स के लिए 10 लग्जरी टेंट्स रखने की योजना बनाई है। दोनों 9 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य विवाह में 120 अतिथियों को न्यौता (invitation) दिया गया है।

कटरीना और विक्की के विरुद्ध शिकायत-
विक्की और कटरीना की शादी को लेकर एक स्थानीय वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का कहना है, कि प्रशासन ने विक्की और कटरीना की शादी के लिए 6-12 दिसंबर तक चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी।

While the wedding guests of Vicky Kaushal and Katrina Kaif have already started arriving at the Six Senses Resort, Fort Barwara in Sawai Madhopur, here's a glimpse of the wedding venue. Many security guards have been stationed outside the fort, who are ensuring the safety of the couple and their wedding guests. In fact, cars are also not allowed on the road leading to the fort.

Bridal couple (Vicky Kaushal-Katrina Kaif ) gives guests special hamper and note of dos and don'ts ahead of 'sangeet' ceremony. Vicky and Katrina have officially kicked off their wedding celebrations today with their families and a few close friends by their side.
A photo of the hamper that the guests were presented with has turned up on social media. Besides the refreshments, the picture believed to be from the Vicky-Katrina wedding also features a little note of dos and don't for the guests while enjoying the three-day wedding festivities.

The guests have been instructed to leave their phones behind and refrain from posting any photos on social media. The note went on to read, "We request you to please leave your mobile phones in your respective rooms and refrain from posting pictures or using social media for any of the ceremonies and events."

Few Highlights-
Six Senses Fort (now Hotel) in night  @DharmNagari 

-Katrina-Vicky wedding: Six Senses Fort Barwara lights up for star couple's sangeet celebrations. As Katrina and Vicky get ready to commence their wedding festivities tonight with a Sangeet ceremony, the venue being lit up for the big night.
- Fort grounds lit up as Katrina Kaif and Vicky Kaushal commence wedding celebrations with a Sangeet ceremony.
-
Cars with badge numbers alloted to guests for #VickyKatrinaWedding. -@dna
- 20 kg organic mehendi powder, 400 cones supplied for festivities.
- Vicky-Katrina Kaif's pre-wedding festivities begin on Dec 7th night. 'Tip Tip Barsa Pani' and Punjabi songs played on the musical night
- No honeymoon for the couple! The duo has taken a brief break from work for the wedding. Katrina will resume the Vijay Sethupati film while Vicky will be back to shoot for Dinesh Vijan's movie.
-
#सोशल_मीडिया से... Few reactions from #Social _Media ...
Bollywood’s most popular mehendi artist who has applied henna for many bollywood celebs before put up these stories. Any guesses on where she is off to ?Smiling face with open mouth and tightly-closed eyes
-
The happiest animal Down pointing backhand indexduring #vickatwedding as #KatrinaKaif did not invite Selmon Bhoi to #Rajasthan.Face with tears of joy -@Diganta701
Deer- thank you to Katrina Rolling on the floor laughingRolling on the floor laughing -@rohangta_
-
Vicky Kaushal’s childhood friend and neighbour, actress Malavika Mohana arrives at Jaipur with her family for tje wedding. 
-
Katrina Kaif’s sister Natacha lands in Jaipur with her husband and kids. 
-
As per reports, the couple were offered Rs 100 crore by an OTT platform for their wedding footage! -@dna
See-
-
#KatrinaVickywedding -@VINODTHEPATRIOT
-
-Cars with badge numbers alloted to guests for #VickyKatrinaWedding. Some cars were also turned away.  -@dna
-
Guests going to attend Vicky Katrina wedding be like …. -@Jitender1925
-----
Coloum to be updated later   
------------------------------------------------
Appeal- "Dharm Nagari" is non-commercial, nationalist, contemporary 'Sanatan' publication. Therefore, we send the copies with the name of concern person, Ashram, organisation, NGO, leader of the Political Party or NRI etc, with the money (we get as the financial support or donation). And with that money/donation, we send copies having the SEAL (name, mobile no. etc.) all over India. We have the expansion plan of "Dharm Nagari" & DN News. Therefore, we request, particularly from Hindu & pro-nationalists people to support our publication /work . It is important that we give details of the support/donation we get from the person etc.
☞ Kindly send your financial support or donation to the A/c of "Dharm Nagari" current in State Bank of India (SBI). The current A/c no. is- 325397 99922 and IFS Code- CBIN0007932, Bhopal
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है...
गीतकार पंडित भरत व्यास की, उनके खोए बेटे की...
 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html

पं. भीमसेन जोशी का संगीत इतना शुद्ध कि सीधे श्रोताओं के मन को छू जाते
 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Bharat-Ratna-Sangitagya-Pandit-Bheemsen-Joshi-Centenary-Year-begin.html
"तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो" : कंगना 
 
http://www.dharmnagari.com/2020/09/Kangna-Reply-Uddhav-Thackeray.html

"बेबो" के माँ बनने पर सोशल मीडिया में बहस, लोगों ने कहा...
देश में कब लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून ?
http://www.dharmnagari.com/2020/08/kareena-kapoor-khan-saifalikhan-replying.html
-
अन्य लेख, पढ़ें, देखें-
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html 
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments