आज 11 दिसंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (11 दिसंबर) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। बेटियों ने दी मुखाग्नि। विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Tearful-Farewell-to-India-s-fallen-heroes-Daughters-performed-last-rites.html
- PM आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने कहा- सदियों का औपनिवेशिक शासन भारतीयों की लोकतांत्रिक चेतना को दबा नहीं सका। लोकतांत्रिक देशों के बीच और अधिक सहयोग बढाने का आह्वान।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे।
- अफगानिस्तान में फंसे 110 हिन्दू-सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और अफगानियों को लेकर काबुल से विशेष विमान कल दिल्ली पहुंचा। पवित्र गुरूग्रंथ साहिब सहित कई धार्मिक ग्रंथ भी लाये गए।
- दूरदर्शन आज से DD उत्तर प्रदेश पर भोजपुरी भाषा में कई कार्यक्रम शुरू करेगा।
- अमरीका, कनाडा और ब्रिटेन ने मानवाधिकार हनन के विरोध में चीन, म्यामां और उत्तर कोरिया के लोगों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाये।
- भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने ताशकंद में भारोत्तोलन में राष्ट्रमण्डल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के 67 किलो भारवर्ग में स्वर्ण जीतने वाले 19 वर्षीय जेरेमी ने कल ताशकंद में स्नैच और क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में कुल 305 किलोग्राम वजन उठाकर पदक अपने नाम किया। जेरेमी 2018 में युवा ओलिम्पिक के भी स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। कल उन्होंने स्नैच स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।- दिव्यांश सिंह पंवार ने भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग के खिताब जीते। विश्व के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी दिव्यांश ने कल (10 दिसंबर) 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर और सीनियर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग के क्वालिफिकेशन राउन्ड में 630.3 अंकों के साथ शीर्ष पर रहने के बाद दिव्यांश ने महाराष्ट्र के रुद्रांक्श पाटिल पर 0.7 अंकों की बढ़त बनाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हृदय हज़ारिका ने शाहू तुषार को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाढगंगा और रोहिन को नहरों के माध्यम से जोड़ा गया है। इस परियोजना पर लागत लगभग दस करोड़ रुपये आई है, जिसमें से आधी रकम पिछले चार वर्षों केन्द्र सरकार ने उपलब्ध करायी है। परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिचाई की सुविधा मिलेगी और लगभग 6,200 गांवों के 29 लाख किसानों को लाभ होगा।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (11 दिसंबर)-
देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की कल हुई अंतिम विदाई को सभी समाचार पत्रों ने सचित्र दिया है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- आखिरी सलाम, उमड़े जज्बात। अमर उजाला लिखता है- महायोद्धा का महाप्रयाण। नवभारत टाइम्स ने इन मार्मिक शब्दों को पहली ख़बर बनाया है कि आंसुओं की कतार में शौर्य को विदाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिखर सम्मेलन में यह कहना कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करेंगे- जनसत्ता में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है- कि अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लोकतंत्र पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भारत सहित 110 देश हिस्सा ले रहे हैं।लोकसत्य लिखता है- प्रधानमंती ने कहा लोकतंत्र की भावना हमारी सभ्यता का अभिन्न अंग।
अफगानिस्तान से दस भारतीयों सहित 110 लोगों को एक विशेष विमान द्वारा दिल्ली लाए जाने को राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी दी है, ऑपरेशन देवी शक्ति, अपनों की रक्षा।
आज से होगी किसानों की घर वापसी- लिखता है अमर उजाला। पत्र लिखता है- कि सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान दिनभर तम्बू उखाड़ने और सामान समेटने में लगे रहे। दिल्ली एन.सी.आर. में वायु गुणवत्ता में सुधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने और यह कहने राजधानी में प्रदूषण पर पाबंदियों से छूट मिलेगी- हिन्दुस्तान में समाचार है। हालांकि, कुछ समाचार पत्रों ने लिखा है- कि दिल्ली की हवा फिर हुई ख़राब।
------------------------------------------------
- अमरीका द्वारा वर्चुअली आयोजित लोकतंत्र पर पहले शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- भारत की गाथा ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया, कि लोकतंत्र ने लोगों की आकांक्षाएं पूरी की हैं और आगे भी करता रहेगा।
- प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कल सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे, इससे लगभग 29 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली में मानवाधिकार दिवस समारोह को संबोधित किया। कहा - समानता मानव अधिकार की आत्मा है और अधिकार हमारी साझी जिम्मेदारी है।
- काबुल में फंसे 110 भारतीयों और अफगान नागरिकों को विमान से नई दिल्ली लाया गया। पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब, रामायण, महाभारत तथा भगवद गीता को भी लाया गया। इंडियन वर्ल्ड फोरम ने इस सुचारू और सुरक्षित यात्रा के लिए PM मोदी को धन्यवाद दिया है। सिख प्रतिनिधि-मण्डल ने भी भारत सरकार की सहायता से अपने घर लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अब तक अफगानिस्तान से 565 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला गया है।
- लोकसभा में विदेश मंत्री ने कहा - ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध चाबहार परियोजना के लिए लागू नहीं।
- विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- लंबित मुकदमों को निपटाने के लिए 21 उच्च न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियम लागू किए गए।
- सरकार ने राज्यसभा को बताया- इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें कम करने के लिए देश में 'एडवांस केमिस्ट्री सेल' के निर्माण के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना को स्वीकृति \दी गई।
- भारत का 7वां अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आज गोवा के पणजी में शुरू होगा।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में 131 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये गये।
- Prime Minister says centuries of colonial rule could not suppress democratic spirit of Indian people; Calls for more cooperation among democracies for inclusiveness.
- President Ram Nath Kovind to review the passing out parade at Indian Military Academy in Dehradun today.
- India airlifts 110 stranded Indian and Afghan nationals of Hindu and Sikh communities from Kabul; Also brings back holy scriptures including Guru Granth Sahib.
- Doordarshan to start airing Bhojpuri programs on DD-Uttar Pradesh from today.
- US, Canada and UK impose sanctions against people and entities linked to China, Myanmar and North Korea for human rights violations.
- India’s Jeremy Lalrinnunga wins Gold at Commonwealth Weightlifting Championships in Tashkent.
- Divyansh Singh Panwar wins both Senior and Junior air rifle National titles in Bhopal.
- India airlifts 110 stranded Indian citizens and Afghan nationals from Hindu and Sikh Community from Kabul; Brings back holy scriptures including Sri Guru Granth Sahib, Ramayan, Mahabharat and Bhagvad Gita.
- Prime Minister to inaugurate Saryu Nahar National Project at Balrampur in Uttar Pradesh tomorrow, benefiting about 29 lakh farmers.
- President Ram Nath Kovind addressed the Human Rights Day function in New Delhi. He said, equality is the soul of human rights, our rights are shared responsibilities.
- Law and Justice Minister Kiren Rijiju says, video conferencing rules implemented in 21 High Courts to deal with pendency of cases.
- US sanctions on Iran are not relevant to Chabahar project, informs the External Affairs Minister in Lok Sabha.
- Production-Linked Incentive scheme approved for manufacturing ‘Advanced Chemistry Cell in the country to bring down prices of electric vehicles, Government tells Rajya Sabha
- Special Chartered flight brings back stranded Indians and Afghan citizens from Kabul; Three Holy Sri Guru Granth Sahib Ji, Ramayan, Mahabharat and Bhagavad Gita also being brought back to the country.
- Centre warns against decline in mask usage in view of Omicron variant of Covid.
- 7th International Science Festival of India to kickstart today in Panjim, Goa.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
-------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment