आज 17 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (17 सितंबर) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति जारी करेंगे।
- वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी नामित किया गया।
- गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वर्षभर चलने वाले हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/09/75-years-of-Hyderabad-Liberation-day-completed-Amit-shah-will-inaugurate-year-long-celebration.html
- भारतीय जनता पार्टी आज से देश भर में "सेवा पखवाड़ा" आयोजित कर PM नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना रही है।
- दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया।
- भारतीय तटरक्षक बल ने रत्नागिरी तट पर गैबॉन के डूबते जहाज से 19 लोगों को सुरक्षित निकाला।
- भारत के प्रणव आनंद और एआर इलामपर्थी ने रोमानिया में विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 सितंबर)-
यूक्रेन से लड़ाई जल्द खत्म करने के रूस के राष्ट्रपति से किए आग्रह को अनेक समाचार पत्रों ने प्रमुखता दिया है. जनसत्ता ने लिखा है- पीएम ने कहा, यह युग युद्ध का नहीं, बातचीत से हल करें यूक्रेन संकट। भास्कर लिखता है- मोदी की पुतिन को सलाह, युद्ध की जगह डेमोक्रेसी, डिप्लोमेसी और डायलॉग अपनाएं। राष्ट्रीय सहारा लिखता है - भारत, शंघाई सहयोग संगठन का नया अध्यक्ष बना। दैनिक ट्रिब्यून ने वैश्विक सप्लाई चेन को लचीला बनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रमुखता दी है।
दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान ने लिखा है- लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज देश में चीतों की वापसी का युग शुरू होगा। हरिभूमि का शीर्षक है- चीतों के स्वागत के लिए तैयार है कुनो। राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है- पर्यटकों को दो से तीन महीने बाद ही हो पाएगा चीतों का दीदार।
राजस्थान पत्रिका ने प्रवासी भारतीय शीर्षक से खबर दी है कि रिजर्व बैंक ने दी सुविधा, अब विदेश से ही भारत में रहने वाले अपने परिजनों के बिजली, पानी, मोबाईल आदि के बिलों का सीधे भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए किया जा सकेगा। अब तक परिजनों के खाते में भेजी जाती थी रकम।
बिकवाली के दबाव में कल शेयर बाजार में गिरावट पर हिन्दुस्तान लिखता है - वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर घरेलू बाजार में दिखा। राष्ट्रीय सहारा ने रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रेटिंग को मुख पृष्ठ पर दिया है। सिकंदराबाद को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन, नई दिल्ली स्टेशन दूसरा और जयपुर तीसरे स्थान पर रखा गया। दै.भास्कर के पहले पन्ने पर समाचार है- दिल्ली में जनवरी तक पटाखों पर लगी रोक, आदेश जारी।
समाचार पत्रों ने दिल्ली में बदले मौसम की भी चर्चा की है। हिमाचल सहित पहाड़ों में बारिश के बाद तापमान में आई कमी से मैदानों में भी तापमान गिरा। हरिभूमि ने सोशल मीडिया को लोकप्रियता का पैमाना मानते हुए एक सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए लिखा है- पीएम मोदी ने बढ़ती लोकप्रियता में अमरीकी राष्ट्रपति को पीछे छोड़ा, ट्विटर पर प्रधानमंत्री के 82.5 मिलियन फॉलोवर।
1949 : दक्षिण भारतीय राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की स्थापना हुई
1950 : वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म हुआ
1956 : भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का गठन किया गया
1957 : मलेशिया संयुक्त राष्ट्र में सम्मिलित हुआ
1974 : बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) में सम्मिलित हुआ
1982 : भारत और सेलोन(श्रीलंका) के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया
सुप्रसिद्ध उपन्यासकार जिनके एक उपन्यास पर कई बार बनीं फिल्में
बांग्ला भाषा के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय का जन्म देवानंदपुर गांव (हुगली जिले) में 15 सितंबर 1876 को हुआ। शरतचंद्र के 9 भाई-बहन थे। रवींद्रनाथ ठाकुर और बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी का शरत पर गहरा प्रभाव पड़ा। करीब 18 साल की उम्र में उन्होंने "बासा" (घर) नाम से एक उपन्यास लिखा, लेकिन यह रचना प्रकाशित नहीं हुई।
शरतचन्द्र जब एक बार बर्मा से कलकत्ता आए, तो अपनी कुछ रचनाएँ कलकत्ते में एक मित्र के पास छोड़ गए। उनको बिना बताए उनमें से एक रचना "बड़ी दीदी" का 1907 में धारावाहिक प्रकाशन शुरु हो गया। दो एक किश्त निकलते ही लोगों में सनसनी फैल गई और वे कहने लगे, शायद रवींद्रनाथ नाम बदलकर लिख रहे हैं। शरत को इसकी सूचना साढ़े पाँच साल बाद मिली। कुछ भी हो ख्याति तो हो ही गई, फिर भी "चरित्रहीन" के छपने में बड़ी दिक्कत हुई। भारतवर्ष के संपादक कविवर द्विजेंद्रलाल राय ने इसे यह कहकर छापने से मना कर दिया किया, कि यह सदाचार के विरुद्ध है। विष्णु प्रभाकर द्वारा आवारा मसीहा शीर्षक रचित से उनका प्रामाणिक जीवन परिचय बहुत प्रसिद्ध है। शरतचंद्र ने अनेक उपन्यास लिखे जिनमें पंडित मोशाय, बैकुंठेर बिल, मेज दीदी, दर्पचूर्ण, श्रीकांत, अरक्षणीया, निष्कृति, मामलार फल, गृहदाह, शेष प्रश्न, दत्ता, देवदास, बाम्हन की लड़की, विप्रदास, देना पावना आदि प्रमुख हैं।
भारत में सिलिकॉन क्रांति...
भारत ने 1980 दशक के उत्तरार्द्ध से, देश की संपत्ति में वृद्धि की, रोजगार प्रदान किये और शहरीकरण को बढ़ावा दिया। भारत आउटसोर्स सॉफ्टवेयर और सहयोगी सेवाओं के लिए एक प्रमुख स्थान रहा है। वर्ष 2014 से केंद्र सरकार के नीतिगत प्रोत्साहन ने स्टार्ट-अप और नवाचार संस्कृति को बढ़ावा दिया। वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 2015-2019 के बीच अपनी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार करते हुए 81वें स्थान से 52वें स्थान पर आ गया। 2019 में देश प्रौद्योगिकी लेनदेन के लिए निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर था। सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. पवन दुग्गल के अनुसार, पिछले 75 वर्षों के दौरान, भारत ने अपने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को विशिष्ट रुप से विकसित किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-एनआईटी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में 75 से अधिक स्टार्टअप सहायता केंद्र स्थापित करने की पहल में भागीदारी करने के लिए सहमत हुए हैं। कई कंपनियां बैंगलुरू, चेन्नई, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा, पुणे, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित कर रही हैं। वर्ष 2014 में बहुत कम कनेक्टिविटी वाला भारत 560 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया का दूसरा सबसे अधिक कनेक्टेड देश बन गया है। स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों की संख्या पांच वर्ष पहले के 86 मिलियन से बढ़कर वर्तमान में 450 मिलियन हो गई है। इस सफलता दर ने करियर पथ के रूप में डिजिटल उद्यमिता में रुचि को प्रोत्साहित किया है, जैसा कि भारत में युवा लोगों के हालिया सर्वेक्षण से संकेत मिलता है, उत्तरदाताओं में से एक-तिहाई लोगों ने उद्यमिता में करियर के रूप में रुचि दिखाई है। #साभार
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा - भारत 2025 तक रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदूषण कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर जोर दिया।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमों को प्रौद्योगिकी और युवाओं में कौशल बढाने का आग्रह किया।
- पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा - भारत ओजोन क्षयकारी पदार्थों के उत्पादन और खपत को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
- प्रधानमंत्री को मिले 12 सौ उपहारों की ई-नीलामी कल से शुरू होंगी।
- प्रधानमंत्री कल नामीबिया से लाए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोडेंगे।
- केंद्र, असम सरकार और राज्य के पांच विद्रोही गुटों के बीच त्रिपक्षीय शांति समझौते पर आज शाम हस्ताक्षर किए जायेंगे।
- स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम आज रात घोषित किये जायेंगे।
- आज अभियंता दिवस है। प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा - सरकार अभियांत्रिकी शिक्षा के बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए प्रयासरत।
- मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया।
- सैफ महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नेपाल ने भारत को एक-शून्य से हराया।
- विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा। विनेश ने बेलग्रेड में चल रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वीडन की जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने आज (16 सितंबर) उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
- Prime Minister to also launch National Logistics Policy in New Delhi today.
- Prime Minister holds bilateral meetings with Presidents of Russia, Uzbekistan, Iran, and Turkey on the sidelines of SCO Summit in Samarkand.
Varanasi nominated as first-ever SCO Tourism and Cultural Capital.
- Union Home Minister Amit Shah to kick start year-long celebrations of Liberation of Hyderabad in Telangana, Karnataka and Maharashtra today.
- BJP to celebrate Prime Minister Narendra Modi’s birthday today by organising Seva Pakhwada across the country.
- E-auction of gifts presented to Prime Minister Modi to begin today.
- Delhi Anti Corruption Branch arrests Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan in connection with Delhi Wakf Board corruption case.
- Indian Coast Guard rescues 19 people from Gabon flagged sinking vessel off Ratnagiri coast.
- India's Pranav Anand and A R Ilamparthi win titles at World Youth Chess Championship in Romania.
The SCO summit in Uzbekistan has been covered prominently on the front pages of newspapers this morning. "Not era of war, PM tells Putin who says will try to end Ukraine conflict soonest", reports Indian Express. "PM, in a swipe at Pak at SCO, pitches for transit rights, better connectivity", writes The Asian Age.
"ED freezes 46.67 crore rupees in Payment gateway accounts", says The Economic Times.
"Adani pips Tata as India's most valued conglomerate", reports Business Standard.
"ED raids 40 spots across country in Delhi liquor scam", says the Pioneer.
On the CUET - UG results, Hindustan Times writes, "12 get 100 percentile in 5 subjects, 104 in 4". The Hindu Business Line, under the headline, "Need profits ? Get women on board: FM to corporates", writes that Nirmala Seetharaman has come down heavily on firms evading the mandate on women directors.
- Raksha Mantri Rajnath Singh says, India will achieve Aatmanirbharta in defence sector by 2025.
- Union Finance Minister Nirmala Sitharaman urges MSMEs to enhance technology and work towards upskilling the youth.
- India plays a proactive role in the phase-out of production and consumption of Ozone Depleting Substances, says Environment Minister Mr. Bhupendra Yadav.
- E-auction of more than 1200 items gifted to Prime Minister Narendra Modi to begin tomorrow.
- Enforcement Directorate (ED) conducts searches in multiple cities in a money laundering probe connected to the Delhi Excise policy case.
- Prime Minister to release eight wild Cheetahs from Namibia in MP's Kuno National Park tomorrow.
- Former President Ram Nath Kovind releases a book titled 'Ambedkar and Modi: Reformer’s Ideas Performer’s Implementation' in New Delhi.
- US announces a new 600 million dollar arms package to Ukraine.
- Heavy rain disrupts normal life in Uttar Pradesh; Over a dozen people killed in rain related incidents; Red and Orange alert issued for next two days in the state.
- In SAFF Women's Championship in Kathmandu, Nepal defeats India in semifinal 1-0.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
-
Post a Comment