#Social_Media : जिस पुलिस अधिकारी ने काम दिया, उनका गला रेता... RSS वालों का सिर चाहिए, फिर दिया पुलिस ने...!
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20221007
- भारतीय संस्कृति : समयसूचक AM और PM का उदगम
- इस पूरे संगीत में केवल वन के पशु-पक्षियों की आवाज है... अद्भुत है - बिना किसी वाद्ययंत्र के ऐसा समूह गायन सुना है आपने कभी !
- "शक्ति" का भी पथ संचलन
- मर तो तभी गए थे जब जेहादी को नौकरी दी थी #Secularism
------------------------------------------------
मर तो तभी गए थे जब ऐसे जेहादी को नौकरी दी #Fake_Secularism
- जेहादी "यासिर अहमद" ने J&K के DG जेल का गला काटा, बॉडी को जलाने की कोशिश… आग देख सुरक्षाकर्मियों को लगी भनक
- यासिर अहमद DG साहब के पास नौकरी करता था
जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (HK Lohiya) की नृशंस हत्या कर दी। उनकी हत्या ऐसे समय में की गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर हैं। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस लोहिया के नौकर यासिर अहमद की तलाश कर रही है।
घटना जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला की है। लोहिया की हत्या सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को की गई। वे 1992 बैच के अधिकारी थे। उनकी उम्र 57 वर्ष थी।
कमरे में आग देखकर सुरक्षाकर्मियों को हत्या की भनक लगी। शुरुआती जाँच में पाया गया, कि उनके शरीर पर तेल लगा हुआ है। उनके पैर में सूजन थी। ऐसा लगता है कि पहले लोहिया की हत्या की गई। फिर केचप की बोतल से गला काटा गया। शरीर पर जलने के निशान हैं। इससे लग रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी।
PAFF ने मंगलवार सुबह इस हत्या की जिम्मेदारी ली। बयान में कहा, कि उसके विशेष दस्ते ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देते हुए डीजी पुलिस जेल एचके लोहिया की हत्या कर दी। यह हाई प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है। यह हिंदुत्व शासन और उसके सहयोगियों को चेतावनी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। यह गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट है। हम भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।
तो भाई संभल जाओ, क्योंकि एक DG खुद को नहीं बचा पाए तो हम आम हिंदू कैसे बचेंगे ?
एक ही उपाय है जो हम बार बार कहते है- जेहादियों का हर प्रकार से बहिष्कार करना, क्योंकि आज यदि हमने सेकुलरिज्म के चक्कर में इन्हें अपने नजदीक लाने की गलती की तो उसका परिणाम तो सर्वविदित है, न हम बचेंगे न हमारा परिवार, न हमारी बच्चियाँ और ना की जायदाद, सबकुछ लूट लिया जायेगा।
इन जेहादियों को बकायाद ट्रेनिंग दी जा रही है काफ़िरों को खत्म करने की ताकि गजवा ए हिंद का इनका सपना सच ही जाय, और ये सपना तभी टूटेगा जब इनका पूर्ण बहिष्कार हो और हिंदू अपनी आत्मरक्षा की तैयारी करें। इनपुट #साभार- https://hindi.opindia.com?p= 778692
- हिजाब न पहनने पर 72 घंटे तक टार्चर करके मारा
भारतीय संस्कृति : समयसूचक AM और PM का उदगम
भारत ही था। पर हमें बचपन से यह रटवाया गया, विश्वास दिलवाया गया कि इन दो शब्दों AM और PM का मतलब होता है :
AM : एंटी मेरिडियन (ante meridian)
PM : पोस्ट मेरिडियन (post meridian)
एंटी यानि पहले, लेकिन किसके ?
पोस्ट यानि बाद में, लेकिन किसके ?
यह कभी साफ नहीं किया गया, क्योंकि यह चुराये गये शब्द का लघुतम रूप था।
अध्ययन करने से ज्ञात हुआ, हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा ने इस संशय को अपनी आंधियों में उड़ा दिया और अब सब कुछ साफ-साफ दृष्टिगत है। कैसे ? देखिये...
AM = आरोहनम् मार्तण्डस्य Aarohanam Martandasya
PM = पतनम् मार्तण्डस्य Patanam Martandasya
सूर्य, जो कि हर आकाशीय गणना का मूल है, उसीको गौण कर दिया। अंग्रेजी के ये शब्द संस्कृत के उस 'मतलब' को नहीं इंगित करते जो कि वास्तव में है।
आरोहणम् मार्तण्डस्य Arohanam Martandasaya यानि सूर्य का आरोहण (चढ़ाव)।
पतनम् मार्तण्डस्य Patanam Martandasaya यानि सूर्य का ढलाव।
दिन के बारह बजे के पहले सूर्य चढ़ता रहता है - 'आरोहनम मार्तण्डस्य' (AM)।
बारह के बाद सूर्य का अवसान/ ढलाव होता है - 'पतनम मार्तण्डस्य' (PM)।
पश्चिम के प्रभाव में रमे हुए और पश्चिमी शिक्षा पाए कुछ लोगों को भ्रम हुआ कि समस्त वैज्ञानिकता पश्चिम जगत की देन है।
AM : एंटी मेरिडियन (ante meridian)
PM : पोस्ट मेरिडियन (post meridian)
एंटी यानि पहले, लेकिन किसके ?
पोस्ट यानि बाद में, लेकिन किसके ?
यह कभी साफ नहीं किया गया, क्योंकि यह चुराये गये शब्द का लघुतम रूप था।
अध्ययन करने से ज्ञात हुआ, हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा ने इस संशय को अपनी आंधियों में उड़ा दिया और अब सब कुछ साफ-साफ दृष्टिगत है। कैसे ? देखिये...
AM = आरोहनम् मार्तण्डस्य Aarohanam Martandasya
PM = पतनम् मार्तण्डस्य Patanam Martandasya
सूर्य, जो कि हर आकाशीय गणना का मूल है, उसीको गौण कर दिया। अंग्रेजी के ये शब्द संस्कृत के उस 'मतलब' को नहीं इंगित करते जो कि वास्तव में है।
आरोहणम् मार्तण्डस्य Arohanam Martandasaya यानि सूर्य का आरोहण (चढ़ाव)।
पतनम् मार्तण्डस्य Patanam Martandasaya यानि सूर्य का ढलाव।
दिन के बारह बजे के पहले सूर्य चढ़ता रहता है - 'आरोहनम मार्तण्डस्य' (AM)।
बारह के बाद सूर्य का अवसान/ ढलाव होता है - 'पतनम मार्तण्डस्य' (PM)।
पश्चिम के प्रभाव में रमे हुए और पश्चिमी शिक्षा पाए कुछ लोगों को भ्रम हुआ कि समस्त वैज्ञानिकता पश्चिम जगत की देन है।
------------------------------------------------
इस पूरे संगीत में आवाज केवल वन के पशु-पक्षियों की है
कोई भी म्यूजिक नहीं है... सुनें... अनुभव करें प्रकृति का, प्रकृति के जीवों का...------------------------------------------------
------------------------------------------------
मेरा देश बदल रहा है : "शक्ति" का भी पथ संचलन
इस पूरे संगीत में आवाज केवल वन के पशु-पक्षियों की है
कोई भी म्यूजिक नहीं है... सुनें... अनुभव करें प्रकृति का, प्रकृति के जीवों का...------------------------------------------------
बिना किसी वाद्ययंत्र के ऐसा समूह गायन... !
इस गायन में विशेषता यह है कि, इसमें किसी भी वाद्ययंत्र का उपयोग नहीं किया गया है।
समस्त ध्वनियाँ अपने होंठ, गले, तालू जीभ, दाँतों और गालों का प्रयोग कर उत्पन्न की गई हैं, फिर भी पूरी प्रस्तुति में कोई भी बेसुरा या बेताल नहीं हो रहा है।
धन्य हैं ये कलासाधक, इस अदभुत साधना को नमन।
------------------------------------------------
मेरा देश बदल रहा है : "शक्ति" का भी पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुषों का पथसंचलन तो बहुत देखा, अब केवल "शक्ति" का भी पथ संचलन देखिये। पुणे (महाराष्ट्र) सचमुच मेरा देश बदल रहा है। देखें-
------------------------------------------------
मर तो तभी गए थे जब ऐसे जेहादी को नौकरी दी #Fake_Secularism
- जेहादी "यासिर अहमद" ने J&K के DG जेल का गला काटा, बॉडी को जलाने की कोशिश… आग देख सुरक्षाकर्मियों को लगी भनक
- यासिर अहमद DG साहब के पास नौकरी करता था
DG हेमंत लोहिया और उनका गला काटकर हत्या करने वाला उनका नौकर यासिर अहमद (बाएँ), जिसकी तलाश की जा रही है
"यह हिंदुत्व शासन और उसके सहयोगियों को चेतावनी है, कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। यह गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट है। हम भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।"
घटना जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला की है। लोहिया की हत्या सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को की गई। वे 1992 बैच के अधिकारी थे। उनकी उम्र 57 वर्ष थी।
कमरे में आग देखकर सुरक्षाकर्मियों को हत्या की भनक लगी। शुरुआती जाँच में पाया गया, कि उनके शरीर पर तेल लगा हुआ है। उनके पैर में सूजन थी। ऐसा लगता है कि पहले लोहिया की हत्या की गई। फिर केचप की बोतल से गला काटा गया। शरीर पर जलने के निशान हैं। इससे लग रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी।
PAFF ने मंगलवार सुबह इस हत्या की जिम्मेदारी ली। बयान में कहा, कि उसके विशेष दस्ते ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देते हुए डीजी पुलिस जेल एचके लोहिया की हत्या कर दी। यह हाई प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है। यह हिंदुत्व शासन और उसके सहयोगियों को चेतावनी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। यह गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट है। हम भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।
Shocking. Terror group Lashkar e Tayyiba’s front TRF claims responsibility for the murder of Jammu & Kashmir Director General Prisons Hemant Lohia yesterday. Murder happened on the day Home Minister Amit Shah began his J&K visit. pic.twitter.com/yhJwfNghAC
-Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 4, 2022
-Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 4, 2022
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। हत्या के बाद से फरार यासिर अहमद पिछले 6 माह से लोहिया के साथ था। DGP दिलबाग सिंह के अनुसार हत्या से पहले यासिर ने पूरी प्लानिंग की थी। PAFF का नाम पिछले कुछ दिनों में हुई कई आतंकी गतिविधियों में सामने आया है। इसमें गैर-कश्मीरी लोगों की हत्या की घटनाएँ भी शामिल हैं।
तो भाई संभल जाओ, क्योंकि एक DG खुद को नहीं बचा पाए तो हम आम हिंदू कैसे बचेंगे ?
एक ही उपाय है जो हम बार बार कहते है- जेहादियों का हर प्रकार से बहिष्कार करना, क्योंकि आज यदि हमने सेकुलरिज्म के चक्कर में इन्हें अपने नजदीक लाने की गलती की तो उसका परिणाम तो सर्वविदित है, न हम बचेंगे न हमारा परिवार, न हमारी बच्चियाँ और ना की जायदाद, सबकुछ लूट लिया जायेगा।
इन जेहादियों को बकायाद ट्रेनिंग दी जा रही है काफ़िरों को खत्म करने की ताकि गजवा ए हिंद का इनका सपना सच ही जाय, और ये सपना तभी टूटेगा जब इनका पूर्ण बहिष्कार हो और हिंदू अपनी आत्मरक्षा की तैयारी करें। इनपुट #साभार- https://hindi.opindia.com?p=
मूर्ख समझते हो क्या ?
गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाला मुर्तज़ा ‘मानसिक बीमार’
भाग्यनगर दुर्गा पंडाल पर हमला करने वालीं बुर्कानशीं महिलाएँ ‘मानसिक बीमार’
अब JK में DG जेल की हत्या के आरोपी यासिर की भी मानसिक स्थिति ख़राब बताई गईं,
‘दिमाग़ ख़राब’ है, लेकिन हमला कहाँ करना है वो बिलकुल स्पष्ट है....
हिजाब न पहनने पर 72 घंटे तक टार्चर करके मारा
गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाला मुर्तज़ा ‘मानसिक बीमार’
भाग्यनगर दुर्गा पंडाल पर हमला करने वालीं बुर्कानशीं महिलाएँ ‘मानसिक बीमार’
अब JK में DG जेल की हत्या के आरोपी यासिर की भी मानसिक स्थिति ख़राब बताई गईं,
‘दिमाग़ ख़राब’ है, लेकिन हमला कहाँ करना है वो बिलकुल स्पष्ट है....
------------------------------------------------
हिजाब न पहनने पर 72 घंटे तक टार्चर करके मारा
इस वीडियो ईरान में हिजाब नहीं पहनने से पुलिस के द्वारा मारी गई लड़की माशा अमीनी के अंतिम संस्कार यानी दफन विधि के समय का है।
महसा अमीनी कि जब दफन विधि का प्रक्रिया चल रहा था, तभी कुछ मौलवी आए और उन्होंने माशा अमिनी के अब्बा (पिता) से कहा, कि हम कुछ कुरान की आयत पढ़कर अंतिम विधि को पूरा करेंगे।
तब माशा अमीनी के अब्बा ने मौलवीयो से कहा निर्लज्जों, हत्यारों तुम और तुम्हारा इस्लाम मेरी बेटी का हत्यारा है। तुम अपने धर्म को यहां से लेकर जाओ हमने और हमारी बेटी ने इस्लाम छोड़ दिया है तुम अपना इस्लाम यहां से लेकर चुपचाप चले जाओ...
ये है मजहब की सच्चाई, मजहब के नाम पर लोगों को कैसे प्रताड़ित किया जाता है... ये अपनो को ही नहीं छोड़ते तो सोचो काफ़िरों को तो कैसे ही छोड़ेंगे ?
-
महसा अमीनी कि जब दफन विधि का प्रक्रिया चल रहा था, तभी कुछ मौलवी आए और उन्होंने माशा अमिनी के अब्बा (पिता) से कहा, कि हम कुछ कुरान की आयत पढ़कर अंतिम विधि को पूरा करेंगे।
तब माशा अमीनी के अब्बा ने मौलवीयो से कहा निर्लज्जों, हत्यारों तुम और तुम्हारा इस्लाम मेरी बेटी का हत्यारा है। तुम अपने धर्म को यहां से लेकर जाओ हमने और हमारी बेटी ने इस्लाम छोड़ दिया है तुम अपना इस्लाम यहां से लेकर चुपचाप चले जाओ...
ये है मजहब की सच्चाई, मजहब के नाम पर लोगों को कैसे प्रताड़ित किया जाता है... ये अपनो को ही नहीं छोड़ते तो सोचो काफ़िरों को तो कैसे ही छोड़ेंगे ?
-
------------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है। इस कॉलम "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." में कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट या पोस्ट की जानकारी अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
------------------------------------------------
केंद्र सरकार ने UAPA कानून के तहत PFI और उसकी 8 सहयोगी संस्थाओं पर प्रतिबन्ध लगाया
जिस दिन ये घोषणा हुई, उस दिन सुबह से इस ख़बर पर तीन तरह के प्रतिक्रियाएं देखने को मिली-
- लोग खुश हैं.
- लोग प्रश्न उठा रहे हैं.
- हर रोज मोदी की छाती नापने वाले और मौलाना बोलने वाले फेविकोल पी गए हैं.
अब पहले वाले ठीक हैं... उनका स्टैंड क्लीयर है... ऐसे ही तीसरे वाले भी अपने स्टैंड पर क्लीयर हैं...वो कुछ घंटे कोमा में रहेंगे, फिर कोई मुद्दा उठाएंगे और छाती का नाप लेने लगेंगे
यहाँ सबसे ख़ास हैं दूसरी प्रजाति के लोग... यह निम्न प्रश्न उठा रहे हैं-
- आजीवन प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाया ?
- SDPI पर प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाया ?
- PFI के नेताओं पर प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाया
- कल कोई कोई और सरकार आ गयी और उसने प्रतिबन्ध हटा दिए तो क्या होगा ?
इन्ही के लिए उत्तर देते हैं.
-- प्रतिबन्ध UAPA के अंतर्गत लगा है, और अभी यह प्राथमिक प्रतिबन्ध ही हैं... आगे यह और बढेगा ही... इस मामले में किसी को कोई संशय हो तो SIMI पर लगे प्रतिबंधों के बारे में पढ़े
-- दूसरी बात... आप frustrated हैं और किसी भी चीज से खुश नहीं हैं तो इसमें सरकार की कोई गलती नहीं. आप 5 साल के प्रतिबन्ध से दुःखी हैं... कल को आजीवन लगा देंगे तो कहेंगे कि सात जन्मो के लिए लगाया जाए.... वह लगेगा तो कहेंगे कि 4 युगो के लिए लगाओ.
-- कुल मिला कर आपको हर बात में नुक्ताचीनी ही करनी है और सच मानिये इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
-- SDPI पर प्रतिबन्ध भी जल्दी लगेगा, वह एक राजनीतिक दल है, इसलिए उसका काम Election commission के द्वारा होगा.... इतने दिन सब्र रखा है, कुछ समय और रख लीजिये
-- PFI के नेताओं पर प्रतिबन्ध भी लगेगा.. अभी मात्र 2 कदम ही चली है सरकार... छापे मारे और प्रतिबन्ध लगाया है..... धीरे धीरे Evidence के आधार पर सभी नेताओं पर भी लगेगा.... वैसे भी PFI की पूरी लीडरशिप अभी NIA की गिरफ्त में है... जो लम्बे समय के लिए जेल में ही रहेंगे
-- अगर कोई और सरकार आ गयी तो क्या होगा ?
-- PFI पर UAPA कानून के तहत प्रतिबन्ध लगा है... UAPA से पहले POTA कानून था... जो बीजेपी सरकार लायी थी... उस कानून को कांग्रेस ने 2004 में आते ही रद्द कर दिया था.
-- कल को हो सकता है कांग्रेस या और कोई सरकार आये और UAPA को रद्द कर दे... प्रतिबन्ध को रद्द कर दे... यह सब संभव है.
-- अगर आजीवन प्रतिबन्ध भी लगाया जाए... तो जिस कानून के तहत वो लगा है, वही कानून अगर रद्द हों जाए तो प्रतिबन्ध भी स्वतः रद्द हो जायेगा.
-- ऐसे में किसकी जिम्मेदारी है कि ऐसी सरकारें सत्ता में ना आएं?? आप ही की ना??
-- कांग्रेस के कर्नाटक सरकार ने PFI के विरुद्ध 100 से ज्यादा case वापस ले लिए थे.... क्या आप के लिए यह महत्व नहीं रखता... क्या आपको यह नहीं दिखता??
-- आज कांग्रेस कई राज्यों में सत्ता में है... POTA हटाने के बाद केंद्र में सत्ता में 10 साल रही है.
-- इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकवादी संगठन के आतंकियों ने batla house किया था.. जिसमें हमारे पुलिस अफसर ने बलिदान दिया था... आज उस संगठन का मजहब के नाम पर समर्थन करने वाले, और पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा के बलिदान को फर्जी बताने वाले दिल्ली में सरकार बनाये बैठे हैं... मुफ्त बिजली पानी के नाम पर !
ऐसे में आप किस मुँह से उम्मीद करते हैं कि कोई आपकी सुरक्षा के लिए लड़े... आतंकवाद को ख़त्म करे...
- संस्थाओ पर ban लगाए... क्यूंकि जब सरकार चुनने की बात आती है.. तब आप आंतरिक सुरक्षा के बजाये अपने बिजली पानी के बिल या कर्जा माफ़ी चुनते हैं... ऐसे में आपको कोई भी अधिकार नहीं सवाल करने का
https://www.facebook.com/2262905757068151/posts/pfbid0rjb8mFT6rHma7G376GRiq8Law5H5MmJ9Karx8Zz66WmeL7XhZjN85Afr6t1721gml/
------------------------------------------------
मुस्लिमों का डरावना सच-
(1) अधिकतर मुस्लिम खेती नहीं करते, पर कृषि उत्पादों की दलाली करते हैं! एक अनुमान के अनुसार आज देश के 95 सब्जी / अनाज मंडियों पर मुस्लिम दलालों ने कब्जा कर लिया (कोरोना काल में, जब हिन्दू 100% बेफिक्र हो गए और कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे थे)
(2) गाय नहीं पालते, पर गाय खाते हैं!
(3) गंदगी के अम्बार लगाते हैं, पर सफाई कर्मचारी नहीं बनते!
(4) चैरिटेबल चिकित्सालय नहीं खोलते, पर सरकारी अस्पताल इन्ही की तीमारदारी में लगे रहते हैं! अंग दान भी नहीं करते,रक्त दान भी नहीं करते... लेकिन लेने में चूकते नहीं...
(5) फौज में भर्ती नहीं होते, पर फौजियों पर गोलीबारी और पत्थर बरसाते हैं ! एक कारण ये भी, कि पाकिस्तान बॉर्डर पर पोस्टिंग हो गई तो ?
(6) बातें ईमान की करते हैं, पर 98% अपराध यही करते हैं! NCR (national crime record bureau के डाटा सुबूत है इसका)
(7) राष्ट्र से सुविधा व सुरक्षा चाहते हैं, पर राष्ट्र को मानते नहीं हैं! ...मन और दिमाग में पाकितान घुसा है
(8) बात बात पर फतवे जारी करते हैं, पर कानून तोड़ने में सबसे आगे रहते हैं ! ... विशेषकर वो कानून, जो उनके मजहब, आबादी पर कंट्रोल से जुडी हो...
(9) भाई चारे की बात करते हैं, लेकिन सारे आतंकवादी इसी समुदाय से मिलते हैं!
(10) इस्लाम की तारीफ़ में बातें बड़ी-बड़ी करते हैं और कहते है इस्लाम अमन और शांति का मजहब है, पर सारी दुनिया में इस्लाम दहशत और आतंकवाद ही फैलाता आया है, और फैला रहा है! ... आज इसकी हकीकत पूरी दुनिया जान गई है... और दुनिया में सबसे कटटर कदम केवल चीन ने उठाए
(11) शुरू से ही, कुर्बानी, हलाला, तीन तलाक, चार-चार शादियां, १०-१२ बच्चे, जैसी जाहिली का शौक फरमाते हैं, लेकिन बात कुरान की करेंगे। संविधान के अधिकार का पूरा गलत फायदा उठाते आये है। पर मानेंगे नही और मानेंगे तो सिर्फ शरीयत कानुन को ही मानेंगे.!
🌹मुसलमान बेवकूफ नहीं है, उन्हें भी पता है कि CAA और NRC बिल में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है, पर वो "ऐड़े बनके पेड़े खाकर" दुनिया के अन्य मुस्लिम देशों को भारत में मुस्लिमों की ताकत दिखाना चाहते हैं कि देखो दुनिया के मुस्लिंम देशो, भारत में हमारी ताकत देखो, हम खुले आम इस देश को आग लगा सकते हैं। जब चाहे तब हर शहर बंद करवा सकते हैं। किसी के घर को, किसी की फैक्ट्री को, रेल बस तो क्या पूरे भारत को आग लगा सकते हैं। उसके बावजूद भारत के सारे राजनीतिक दल हमारी जूती पे नाक रगड़ते हैं। केवल बीजेपी ही तो हमारे विरुद्ध है, बाकी तो सारी राजनीतिक जमात हमारे कदमों में है। बस यही दुनिया को दिखाना चाहते हैं।
🌹बहुत चतुर कौम है साहब, उन्हें सब पता है बिल का, बस वो तो राजनीतिक जमात की परीक्षा ले रहे हैं कि कौन-कौन उनके साथ है और दुनिया को दिखा रहे हैं कि देखो हमारी ताकत सिवाय "बीजेपी" छोड के हर दल हमारी जेब में है।
🌹उन्होंने बीजेपी को छोड़ सभी दलों से शरणार्थी हिन्दुओं का विरोध भी करवा दिया और मजाल है कि कोई दल बोल दे कि इन्होंने गलत किया, इन्होंने देश के चारों तरफ आग लगाई।
🌹ये रिहर्सल कर रहे हैं, CAA बिल तो बहाना है। उन्हें खुद भी पता है बिल में उनके खिलाफ कुछ नहीं है। बहुत आगे की सोच कर वो गेम खेल रहे हैं और बीजेपी को छोड़ सारे दल उनकी वोट बैंक की गिरफ्त में भी हैं।
🌹इसलिए देश की खास कर भावी पीढ़ी को राष्ट्रीयता एकता को मज़बूत करना होगा और इस कुत्सित गेम प्लान को समझना होगा। एकजुटता से देश को बचाना होगा और प्रगति के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाना होगा।
🌹अब जाग जाओ हिन्दुओं ; एक जुट होकर पहले अपने मोहल्ले में अपनी एकता दिखाओ तभी आपका मोहल्ला बचेगा आपका घर बचेगा, क्योंकि संगठन ही शक्ति है..
🌹अपनी मोहल्ले, गांव में इनके साथ रहकर इनके दुष्टतापूर्ण कामों में इनका साथ दोगे तो याद रखना ये तुमको भी नहीं छोड़ेगे... देशद्रोहियों पर कड़ी नजर रखना होगा। तभी हमारा घर, मोहल्ला, गांव, शहर, देश बचेगा।
----
RSS वालों का सिर चाहिए, फिर दिया पुलिस ने...!
शाम को 5:00 बजे रैली निकाली..., आर एस एस वालों को काट डालो। ... सर चाहिए। सोचिए, अगर ऐसा हिन्दू करने लगे, बोले- पाकिस्तान मुसलमानों ने ले लिए, मुसलमानों के लिए पाकिस्तान है, तो सारे मुसलमान इंडिया नहीं, पाकिस्तान जाएं। हलांकि, ये भी कड़वा सच है की 99% मुसलमानों के पुरखे हिन्दू ही थे, 4-5, 8-10 पीढ़ी पहले जबरन हिन्दू से मुसलमान बना दिए गए थे, इतिहास गवाह है... फर्जी वाला नेहरू और उनके मुस्लिम शिक्षा मंत्री का नहीं, वास्तविक इतिहास।
खैर, नारेबाजी के बाद तुरंत बाद 7 बजे शाम (नीचे का वीडियो) योगी सरकार का रिजल्ट भी आ गया👇🏻 दोनों वीडियो क्लिप देखें-
Post a Comment