आज 21 नवंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


अब वृन्दावन में बनेगा बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर !
श्री बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का प्रस्तावित मानचित्र  
- आज 21 नवंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-रा.पाठक  

आज 21 नवंबर, मंगलवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में टू प्‍लस टू वार्ता में कई क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को विस्‍तार देने विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच 14वीं विदेश मंत्रि‍स्‍तरीय वार्ता आज होगी।
- राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कार्य चरम पर।
- उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के भीतर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी।
- वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत- 2023 आज अहमदाबाद में शुरू होगा।
- ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच 20-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव कप्तान तथा ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर उपकप्‍तान होंगे।

- बाँके बिहारी मंदिर (वृन्दावन) को हरि झंडी।  मंदिर  न हो उपयोग। इलाहबाद हाईकोर्ट  यह निर्णन देते हुए कहा- सरकार जनसुविधा प्रदान करने का अपना दायित्व पूरा करें। मंदिर प्रबंधन में हस्ताक्षेप न आदेश दिया।       

----------------------------------------------

- सिलक्यारा (उत्तरकाशी) के निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फँसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से आया। CM पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको से बात कर उनका हाल पूछा और बताया- सभी श्रमिक बंधु पूरी तरह सुरक्षित हैं। संभवतः कल शाम तक सबको सुरंग से निकाल लिया जाएगा। देखें-

---------------------------------------------- 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (21 नवंबर)-  
आज के अधिकांश समाचार पत्रों ने सुर्खियों के साथ चंद्रिका, भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत दी है। अमर उजाला ने लिखा- टू प्‍लस टू वार्ता भारत ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कहा-चुनौतियों से मिलकर निबटेंगे।

उत्‍तराखण्‍ड में सुरंग के अन्‍दर फंसे श्रमिकों तक जीवन रक्षा पाइप पहुंचने के समाचार को प्रायः सभी 
समाचार पत्रों ने दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- बचाव कार्य युद्धस्‍तर पर। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- पाइप से खिचडी पहुंचाई गई। मुख्‍यमंत्री धामी से प्रधानमंत्री ने पूरी जानकारी ली, कहा-मनोबल बनाए रखना जरूरी।

कुछ 
समाचार पत्रों ने क्रिकेट विश्‍व कप में हार के बाद प्रधानमंत्री के खिलाडियों का उत्साह बढाने का समाचार सचित्र दिया है। अमर उजाला ने लिखा है-टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे प्रधानमंत्री ने मायूस खिलाडियों को गले लगाकर हौसला बढाया।

जनसत्‍ता ने श्रीनगर सहित कई स्‍थानों पर तापमान शून्‍य से नीचे जाने के 
समाचार के साथ लिखा है- हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी। कश्‍मीर में शीतलहर, पारा शून्‍य से नीचे दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है। यमुना के हालात पर भी कुछ समाचार पत्रों ने आज वैचारिक आलेख दिये हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है-साल दर साल किये गये वायदे लेकिन यमुना जस की तस।

गोआ में फिल्‍म महोत्‍सव की शुरूआत के चित्र आज हरिभूमि, देशबंधु और अमर उजाला के पहले पन्‍ने पर है। हिन्‍दुस्‍तान ने रेलवे बोर्ड के इस निर्णय को महत्व दिया है, कि ट्रेन में यात्री को वैज की जगह नॉनवैज परोसने पर कंपनी का खान-पान ठेका रद्द होगा। इस कड़े फैसले में खराब भोजन और अभद्र भाषा की स्थिति में जुर्माने के प्रावधान किये गये हैं।
---------------------------------------------

विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पराजित भारतीय टीम से मिले PM नरेंद्र मोदी 
-
दहेज के मामले पर SC का निर्णय- दूसरे राज्य में अब HC, जिला अदालत दे सकेंगी अग्रिम जमानत  
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर इस बार 77.15% रिकॉर्ड मतदान हुआ। वहीं 72 सीटों पर 80% से अधिक महिलाओं ने वोट डालकर मतदाताओं ने राजनितिक पार्टियों को चौका दिया। जबकि, बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में 41 सीटों पर महिलाओं ने 80% मतदान किया था-    


दिल्ली में संयुक्‍त राष्‍ट्र फोरम की वार्षिक बैठक
संयुक्‍त राष्‍ट्र फोरम की वार्षिक बैठक 2023 आज से नई दिल्‍ली में शुरू होगी। दो-दिवसीय बैठक में मुख्‍य रूप से अंतर्राष्‍ट्रीय मानवाधिकार कानून और शांति कार्रवाईयों पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक का आयोजन यूनाइटिड सर्विस इंस्‍टीटयूशन ऑफ इंडिया ने अंतर्राष्‍ट्रीय रेड कोर्स समिति और संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति कार्रवाई केंद्र के सहयोग से किया है।
---------------------------------------------
इलेट्रॉनिक मीडिया से...
अब वृन्दावन में बनेगा बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर !

हलाल के फर्ज़ीवाड़े पर योगी की लगाम, हलाल के बहाने 'टेरर फंडिंग' ?
-
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED ने बुलाया...
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय भी। 
----------------------------------------------

21 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1517- सिकंदर लोदी की मौत के बाद उसका बीटा इब्राहिम लोदी दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
1783- मनुष्य ने पहली बार गुब्बारे से आकाश में उड़ने का प्रयास किया।
1806- नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांस के प्रभाव वाले सभी योरोपीय देशों के ब्रिटेन के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाया।
1813- नीदरलैंड में स्वतंत्र सरकार बहाल हुई।
1871- न्यूयॉर्क के मोसेस F.गेल ने सिगार लाइटर का पेटेंट कराया।
1877- 
अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने विश्व के सामने पहला फोनोग्राफ प्रस्तुत किया।
1906- चीन ने अफीम व्यापार पर रोक लगाई।
1941- गुजरात की पहली महिला CM और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जन्म।
1947- स्वतंत्रता के बाद पहली बार साढ़े 3 आने मूल्य का भारतीय डाक टिकट ‘जय हिन्द’ जारी हुआ। First postal stamp of independent India of, three and half Annas denomination was started.
1948- नायक जदुनाथ सिंह (जन्म दिन 21 नवंबर 2016) परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक हैं। इन्होने भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947 में अद्वितीय साहस का योगदान दिया तथा वीरगति को प्राप्त हुए। इन्हे यह सम्मान सन 1950 में मरणोपरांत मिला था। 
1969-  भिलाई इस्पात संयंत्र ने 4 घंटे 3 मिनट में 'एक हीट' का उत्पादन करके इस्पात निर्माण में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। Bhilai Steel Plant create a new world record in steel-making by producing 'one heat' in four hours three minutes.
1962- भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान चीन ने संघर्षविराम की घोषणा किया।
1963 - केरल के थुंबा क्षेत्र से रॉकेट छोड़े जाने के साथ ही भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरु हुआ।
1970- भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का निधन।
1986- मध्य अफ्रीकी गणराज्य ने संविधान अंगीकार किया।
1993- भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 50 वर्षों के अंतराल के बाद राजनयिक व कांसुलर संबंधों को फिर से स्थापित करने एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। India and South Africa signed a historic pact on re-establishing diplomatic and consular relations after a gap of 50 years.
1999- चीन ने प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान ‘शेनझू’ का प्रक्षेपण किया।
2005- श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रत्नसिरी विक्रमनायके को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2010- लेडी गागा और जस्टिन बीबर ने 37वां अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स जीता।
2019- स्वीडन की 17 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित।
2021- भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने युगांडा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि प्रमोद भगत के नाम तीन रजत पदक रहे।

'हनुमान भक्त' थे परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह 
नायक यदुनाथ सिंह का जन्म 21 नवम्बर 1916 को शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) के गाँव खजूरी में हुआ । इनके पिता बीरबल सिंह किसान थे। यदुनाथ की पढ़ाई-लिखाई गाँव के स्कूल में शुरू, लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा,  क्योंकि उन्हें खेल-कूद की ही धुन थी। वह गाँव में सबकी सहायता को तटपर रहते। यदुनाथ में देशभक्ति की भावना बचपन से थी, साथ ही वह हनुमान के भक्त थे और लोग उन्हें 'हनुमान भक्त' कहकर बुलाते थे। 
            21 नवम्बर 1941 को यदुनाथ सिंह को मनचाहा काम मिल गया। उस समय वह मात्र 26 वर्ष के थे, उन्होंने फौज में प्रवेश किया। उन्हें राजपूत रेजिमेंट में लिया गया। वहीं उनको जुलाई 1947 में लान्स नायक के रूप में तरक्की मिली और इस तरह 6 जनवरी 1948 को वह टैनधार में अपनी टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे। वह इतने उत्साहित थे, कि उन्होंने नौशेरा तक दुश्मन को नहीं पहुँचने मोर्चा लिया। उस दिन नायक यदुनाथ सिंह मोर्चे पर केवल 9 लोगों की टुकड़ी के साथ डटे हुए थे, कि दुश्मन ने धावा बोल दिया। यदुनाथ अपनी टुकड़ी के लीडर थे। उन्होंने अपनी टुकड़ी की जमावट ऐसी तैयार की, कि हमलावरों को हार कर पीछे हटना पड़ा।

विश्व टेलीविजन दिवस 
आज विश्व टेलीविजन दिवस है। यह दिन दृश्य माध्यम के महत्व को उजागर करने और निर्णय लेने पर इसके बढ़ते प्रभाव तथा वैश्विक बातचीत को आकार देने में संभावित भूमिका को पहचानने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है- सुगम्यता। संयुक्त राष्ट्र ने 1996 में पहली बार विश्व टेलीविजन फोरम का आयोजन किया। उसके बाद हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 
पढ़ें / देखें / सुनें- Link
दूरदर्शन की वो ‘आंख’... विश्व टेलीविजन दिवस : "सत्यम् शिवम् सुदरम" 
Logo देखते हुए जब सुनते थे ट्यून... दूरदर्शन का Logo बनाने वाले व्यक्ति के रोचक प्रसंग
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Doordarshan-ki-Aankh-Satyam-Shivam-Sundram-World-Television-Day-21-Nov.html  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (20 नवंबररात 12 तक)-
- भारत और ऑस्‍ट्रेलिया आपसी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के रक्षामंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ बातचीत की।
- भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्‍लस टू मंत्रिस्‍तरीय वार्ता नई दिल्‍ली में जारी।
- राजस्‍थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे।
- निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों में चुनावी घोषणा के बाद से अब तक 1,760 करोड़ रु की सामग्री जब्‍त की।
- राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने वायरल वीडियो में एयर इंडिया यात्रियों को धमकाने के आरोप में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्‍नुन पर मामला दर्ज किया।
- 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 
IFFI का शुभारंभ। पढ़ें/देखें Link- 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/9-days-International-Film-Festival-begins-in-Goa.html 

आस्था की शक्ति 
उत्तरकाशी टनल में, अंतरराष्ट्रीय टनेलिंग अंडरग्राउंड स्पेस प्रोफेसर और अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स ने बचाव ऑपरेशन के लिए पहुँचे। उन्होंने सोमवार (20 नवंबर) सुरंग के बाहर मंदिर के सामने हाथ जोड़कर दर्शन किए। सोमवार (20 नवंबर)
देखें- 
54वें IFFI उद्घाटन में प्रदर्शन के दौरान शाहिद कपूर गिर गए 
देखें- 
-
कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं, जिसका मतलब है- राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना -PM नरेंद्र मोदी
-
संबंधित कालम Link- जिसे  
http://www.dharmnagari.com 

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

पढ़ें / देखें-  
"भारतीय मीडिया व मनोरंजन उद्योग दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा व सबसे वैश्वीकृत उद्योग"
http://www.dharmnagari.com/2023/11/9-days-International-Film-Festival-begins-in-Goa.html

कार्तिक माह में क्या करें, क्या नहीं ? पढ़ें माह के व्रत, पर्व-त्यौहार
कार्तिक माह का  अन्तिम दिन- कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 को है 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Tuesday 21 November 2023
Headlines (till 12 AM, Tuesday) at a glance-
- India and Australia exchange views on deepening multifaceted ties in several areas in the 2 plus 2 dialogue in New Delhi; 14TH Foreign Ministers Framework Dialogue between the two countries to be held this afternoon.
- Campaigning for Assembly Elections in Rajasthan and Telangana reaches feverish pitch.
- Rescue operation to save trapped workers inside collapsed Silkyara tunnel in Uttarkashi continue on a war footing.
- Global Fisheries Conference India 2023 to begin in Ahmedabad today.
- Indian squad for five match T-20 International series with Australia announced; Suryakumar to be captain, Ruturaj Gaikwad and Shreyas Iyer to be his deputies.

Now Headlines in Today's English Daily-    
A top front page headline in Hindustan Times states "Panel Chief Kovind backs óne nation, one poll' idea" in national interest suggesting the revenue generated by saving money could be used for development.

The Tribune notes "Wider pipe installed for food supply to workers; Global expert visits site."The Times of India cites the Australian expert vowing 'to surely get them out'. The Indian Express shows a pictorial depiction of the Prime Minister dropping by the Indian dressing room after the world cup loss, to console and motivate the Cricket team with his pep talk saying '' they played well and tried hard''.

The Pioneer writes on the threat of surging temperatures on the wild life under the headline "Climate Change to reduce Himalayan ungulate population by 2070." Finally, The Economic times writes about Delhi's Imperial Hotel at the heart of India's bustling capital and a destination in its own right, going in for a royal make over, with focus on Made in India concept.

Headlines till 12 PM (Monday 20 Nov.at a glance-  
- India and Australia reaffirm commitment towards further strengthening bilateral defence relations; Raksha Mantri Rajnath Singh holds talks with his Australian counterpart Richard Marles.
- Second two plus two Ministerial Dialogue between India and Australia underway in New Delhi.
- Top leaders of political parties engage in extensive campaigns with assembly elections in Rajasthan and Telangana a few days away.
- Election Commission makes seizures worth over one thousand 760 crore rupees since announcement of assembly elections in five states.
- NIA registers case against listed terrorist Gurpatwant Singh Pannun for threatening Air India passengers in a viral video.
- 54th International Film Festival of India begins in Goa with a glittering opening ceremony.

Rajsthan, Telangana election campain
Political parties are leaving no stone unturned to influence the electorate with assembly elections in Rajasthan and Telangana just a few days away. Public meetings and road shows of senior leaders are taking place daily, on the other hand, candidates are also busy in campaigning at their own level. Candidates are also taking the help of social media and voice calls for campaigning. Meanwhile, political equations are the main topic of discussion at streets and other places.

Star campaigners of parties are tirelessly engaged in extensive campaigns, addressing public meetings and conducting roadshows to connect with voters and garner support. In Rajasthan, BJP leader and PM Narendra Modi addressed public meetings in Pali and Pilibanga today (20 Nov.). He said that Rajesthan needs a government which gives top priority to the people.BJP National President JP Nadda addressed public meetings at various places in the state. BJP leader Yogi Adityanath addressed a public meeting in Amer near Jaipur. 

Congress President Mallikarjun Kharge held election rallies in Sriganganagar and Hanumangarh, while Ashok Gehlot held public meetings for party candidates at various places in Tonk, Pali and Jodhpur. Congress leader Priyanka Gandhi also campaigned for party candidates in Kekri and Jahazpur. Polling for 199 assembly seats in Rajasthan will be held on the 25 November (Saturday).

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html

"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम)
पढ़ें / सुनें
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
राजस्थान विधानसभा चुनाव : बीकानेर के रोड शो (20 नवंबर) लोगों का उत्साह और भाजपा पर उनका अटूट विश्वास, राज्य में बदलाव की गारंटी दे रहा है। भारी समर्थन और स्नेहपूर्ण आशीष के लिए आप सभी का हृदय से आभार। @Narendramodi 
-
Requesting Parents of Young Boys and Girls in #India please don't send Sons and Daughters to #Goa. They not only Bring shame to Your Farmily. With there behaviour they bring Shame to "Rome of East". -Jackson Dsouza

 

No comments