संक्षिप्त समाचार... 18 मार्च


WB विधानसभा चुनाव के लिए BJP के 148 उम्मीदवारों की सूची जारी 
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने एक सौ 48 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी। उम्‍मीदवारों की इस सूची को कल पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सूची में कई पूर्व सांसद, वर्तमान और पूर्व विधायक, शिक्षाविद तथा कलाकारों सहित कई जानी-मानी हस्तियां सम्मिलित हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कृष्णानगर उत्तर सीट से और राज्य के पूर्व भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा हाबरा से चुनाव मैदान में है। वैज्ञानिक गोबर्धन दास पुरबस्थली उत्तर और फुटबॉलर कल्याण चौबे मणिकटोला से चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान सांसद जगन्नाथ सरकार को शांतिपुर और पूर्व विधायक बंकिम चंद्र घोष को चकदाहा से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लोक गायक आशिम सरकार हरिंगाटा से पार्टी उम्‍मीदवार हैं।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्‍मीदवारों की एक और सूची आज जारी की है। पार्टी ने बेली सीट से बैशाली डामिया, नताबाडी से मीहिर गोस्‍वामी और बेहाला पश्चिमी सीट से श्रावती चटर्जी को उम्‍मीदवार बनाया है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------
रसायन और उवर्रक में 2025 तक 8 लाख करोड रु के निवेश की संभावना
रसायन और उवर्रक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि भारतीय रासायनिक और पेट्रोल रसायन उद्योग विकास के चरम पर पहुंच रहा है और इस क्षेत्र में वर्ष 2025 तक आठ लाख करोड रूपये के निवेश की संभावना है। नई दिल्ली में कल इंडिया केम 2021 के 11वें संस्करण का उदघाटन करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। इस संस्करण का विषय है - रसायन और पेट्रो रसायन के लिए वैश्विक विनिर्माण का केन्द्र भारत। श्री गौड़ा ने  कहा कि रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग के विकास में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन का भी योगदान है। सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पाद से जुडे 12 प्रोत्साहन योजनाओं की भी शुरूआत की है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रसायन क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा।

जम्‍मू कश्‍मीर के युवाओं हेतु नई कौशल नीति और कौशल का प्रारूप
केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में युवाओं में रोजगार और उदयमिता को बढावा देने के लिए नई कौशल नीति और कौशल का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यह श्रम बाजार और उदयोग की जरूरतों के हिसाब से मांग और आपूर्ति करेगा। इससे जम्‍मू कश्‍मीर में कौशल प्रारूप विकसित करने के लिए जमीनी स्‍तर पर सूचनाएं उपलब्‍ध कराई जायेंगी। युवाओं की आकांक्षाओं को समझने के लिए प्रत्‍येक जिले में युवा अकांक्षा सर्वेक्षण कराया जायेगा। युवाओं को विभिन्‍न प्रकार के रोजगार और केन्‍द्रशासित प्रदेश के अन्‍दर और बाहर के स्‍थानों पर जाने वाले युवाओं की प्राथमिकता को महत्‍व दिया जायेगा। इस सर्वेक्षण में जिले, केन्‍द्रशासति प्रदेश या देश से बाहर गये युवाओं की इच्‍छाओं, प्रमुख उदयोगों, तथा केन्‍द्र सरकार की प्राथमिकताओं की भी पहचान की जायेगी।


अब तक तीन करोड 71 लाख से अधिक को लगा कोविड टीका

भारत में अब तक तीन करोड 71 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में बीस लाख 78 हजार से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया, कि एक करोड 10 से अधिक रोगी पहले ही इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्‍या दो लाख 52 हजार से अधिक है, जो कुल मामलों का केवल 2.20% है।
पिछले 24 घंटे में 35,871 नये मामले आने से कुल मामलों की संख्‍या एक करोड 14 लाख से अधिक हो गई है। इस अवधि में 172 लोगों की मौत होने के साथ देश भर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या एक लाख 59 हजार से अधिक हो गई है।
भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद ने बताया, कि कोरोना का प‍ता लगाने के लिए विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटों में दस लाख 63 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है। अब तक देश भर में 23 करोड तीन लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरा होने पर फुटबाल मैच श्रृंखला 
बीएसएफ-बीजीबी मैत्री फुटबाल मैच श्रृंखला आज से त्रिपुरा के बिलोनिया में शुरू हुई। सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ इस मैत्री श्रृंखला का आयोजन 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। दोनों देशों के लोग उत्साह से इन मैचों को देख रहे हैं। मैत्री मैच के अलावा सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया गया है।

No comments