#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20211211
चीन का षड्यंत्र हो सकता है 'हेलीकॉप्टर क्रैश' !
- Saryu Nahar did not fit into media's agenda !
- Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat
- देश की सबसे बड़ी नहर परियोजना- सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ
शिलान्यास के 43 साल बाद, लागत 79 करोड़ से हुई 10 हजार करोड़ रु
-
चीन अपने दो पड़ोसी देशों को अपना निकटतम दुश्मन मानता है। एक है भारत और दूसरा है ताइवान। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि ताइवान और भारत के सेना प्रमुख हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ही मारे गयें। यह सिर्फ संयोग नहीं है। यह चीन की कारस्तानी का एक प्रमाण है। यह माना जाना चाहिए कि हमारे दिवंगत सेना प्रमुख बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीन ने अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दुर्घटना को अंजाम दिया है। चीन अपने विरोधी देशों पर तरह-तरह के हमले करने के लिए कुख्यात रहा है। टेक्नोलॉजी उसका सबसे बड़ा हथियार है। चीन ने धमकी दी थी कि भारत उसे उकसाये नही तो फिर भारत का दुष्परिणाम झेलना पडेगा। जनरल बिपिन रावत की ही करिशमा का सुखद परिणाम था कि चीन सामरिक महाशक्ति होने के बावजूद भी भारतीय सेना को झूका नहीं सका था और भारतीय सेना अदम्य साहस का परिचय देकर चीन की सैनिकों को पीछे हटने के लिए विवश किया था।
ताइवान कभी चीन का ही हिस्सा था। माओत्से तुंग ने जब चीन पर अपना कब्जा जमाया तो फिर ताइवान अलग हो गया। आज ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व है। ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व चीन को स्वीकार नहीं है और चीन को अखरता है। ताइवान को मिटाने की चीन भरपूर कोशिश करता है। ताइवान के सेना अध्यक्ष ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर उस पर हमला किया तो फिर चीन को भारी नुकसान पहुंचाया जायेगा। इसके कुछ ही दिनों के बाद ताइवान के सेना प्रमुख का हेलीकाप्टर बिपिन रावत जी के हेलीकाप्टर की तरह ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ताइवान के सेना प्रमुख अपने कई जनरलों सहित मारे गये थे।
चीन ने ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की है जो बिना हमला किये ही किसी विमान और हेलीकाप्टर में गड़बड़ी पैदा कर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। विमान और हेलीकाप्टर सेंसेटिव होते हैं, कंपंयूटराइज होते हैं। सेंसेटिव होने और कंपयूटराइज होने के कारण साइवर क्राइम की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ताइवान का जब हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और ताइवान का सेना प्रमुख मारे गये थे तब भी चीन की इस टेक्नोलॉजी करतूत की ओर उंगली उठायी गयी थी।
हमारी सेना के अंदर चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के गुलामों की घुसपैठ कम नहीं है। हर साल कई लोग पाकिस्तान को सूचना देने के आरोप में पकड़े जाते हैं। चीन और पाकिस्तान के लिए काम करने वाले लोग भी आसानी से हेलीकाप्टर में छेड़खानी कर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। कोई अदना सा टेक्निशियन भी किसी हेलीकॉप्टर या विमान में छेड़खानी कर सकता है। चीन और पाकिस्तान से पैसे लेकर भारतीय सेना में काम करने वाले टेक्नेशियन और अन्य जासूस भी बिपिन रावत के हेलीकाप्टर में छेड़खानी की होगी।
हमारी सेना की समस्या यह है कि सेना के पास अधिकतर सामान चीनी है। कांग्रेस की सरकार में चीनी उपकरणों की खरीद बड़े पैमाने पर हुर्इ्र थी। चीनी उपकरण जासूसी का भी एक बड़ा साधन होता है। चीन अपने उत्पादित उपकरणों से दुनिया की जासूसी भी करता है। अपने उपकरणों के माध्यम से चीन दुश्मन देश की सेना पर साइवर हमले भी करता है। अभी भी भारतीय सेना के दूरसंचार और अन्य विंग में चीनी उपकरणों की भरमार है। ऐसी खबरें आती ही रहती है।
अब प्रश्न जांच को लेकर है। लोग बोल रहे हैं कि जांच गंभीर होनी चाहिए और जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए। विपिन रावत जी की हेलीकॉप्टर दुर्धटना की गंभीर जांच होगी, इसमें कोई किन्तु-परंतु की बात नहीं है। नरेन्द्र मोदी सरकार जांच कराकर अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचेगी। लेकिन समस्या यह है कि अगर चीन दोषी पाया गया तो भी सरकार इसे जाहिर नहीं करेगी, सार्वजनिक नहीं करेगी। आखिर क्यों ? इसलिए कि चीन की कारस्तानी जाहिर करने के बाद चीन पर हमला करने और चीन को सबक सिखाने का भारी दबाव नरेन्द्र मोदी सरकार के उपर होगा। नरेन्द्र मोदी की समस्या यह है कि सेना जर्जर स्थिति में हैं। चीन से लड़ने के लिए हमारे पास उन्नत हथियार नहीं है।
नेहरू के जमाने से ही कांग्रेस ने सेना को बुरी स्थिति में खड़ा कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना को नये हथियारों से सुसज्जित भी कर रहे हैं, लेकिन जानना यह भी जरूरी है, कि हथियार तुरंत नहीं मिलते हैं। हथियार सौदे में दो-तीन साल लग जाते हैं। समझौता होने के बाद भी हथियार मिलने में पांच साल से अधिक का समय लग जाता है। राफेल अभी तक पूरे नहीं मिले हैं। इसके बाद भारत में सेना को बदनाम करने और सेना को हथियार से वंचित करने की नीति भी चलती है। राफेल खरीद पर विरोधी राजनीति कैसी रही है, यह भी जगजाहिर है।
अब नागरिक कर्तव्य की बात। नागरिकों को देश के खासकर आतंरिक दुश्मनों से सावधान रहना होगा, आतंरिक दुश्मनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की जरूरत है। विपिन रावत जी की मृत्यु पर देश के दुश्मन खुशी मना रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट मैच जीतता है तो दुश्मन भारत में पटाखे फोडते हैं, हिंसा करते हैं। भारतीय सेना की जासूसी करने वाले और भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान और चीन के पास पहुंचाने वाले भी देश के नागरिक ही होते हैं। ऐसे लोगों से नागरिकता छिनी जानी चाहिए।
फिर भी मोदी सरकार की जिम्मेदारी यह बनती है कि बिपिन रावत जी के हेलीकॉप्टर दुघर्टना की सच्चाई सामने लायें और देश के दुश्मनों का विध्वंस करें। हमें नरेन्द्र मोदी से बहुत उम्मीद है। भारतीय सेना पर हमें गर्व है। बिपिन रावत जी की वीरता पर हमें गर्व है। बिपिन रावत की वीरता और देशभक्ति को देश हमेशा याद करेगा।
चीन के पास है हेलीकॉप्टर गिराने की टेक्नोलॉजी
चीन ने अपने विरोधी ताइवान का हेलीकॉप्टर गिराया था
-आचार्य विष्णुगुप्त*ताइवान कभी चीन का ही हिस्सा था। माओत्से तुंग ने जब चीन पर अपना कब्जा जमाया तो फिर ताइवान अलग हो गया। आज ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व है। ताइवान का स्वतंत्र अस्तित्व चीन को स्वीकार नहीं है और चीन को अखरता है। ताइवान को मिटाने की चीन भरपूर कोशिश करता है। ताइवान के सेना अध्यक्ष ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर उस पर हमला किया तो फिर चीन को भारी नुकसान पहुंचाया जायेगा। इसके कुछ ही दिनों के बाद ताइवान के सेना प्रमुख का हेलीकाप्टर बिपिन रावत जी के हेलीकाप्टर की तरह ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ताइवान के सेना प्रमुख अपने कई जनरलों सहित मारे गये थे।
चीन ने ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की है जो बिना हमला किये ही किसी विमान और हेलीकाप्टर में गड़बड़ी पैदा कर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। विमान और हेलीकाप्टर सेंसेटिव होते हैं, कंपंयूटराइज होते हैं। सेंसेटिव होने और कंपयूटराइज होने के कारण साइवर क्राइम की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ताइवान का जब हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और ताइवान का सेना प्रमुख मारे गये थे तब भी चीन की इस टेक्नोलॉजी करतूत की ओर उंगली उठायी गयी थी।
हमारी सेना के अंदर चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के गुलामों की घुसपैठ कम नहीं है। हर साल कई लोग पाकिस्तान को सूचना देने के आरोप में पकड़े जाते हैं। चीन और पाकिस्तान के लिए काम करने वाले लोग भी आसानी से हेलीकाप्टर में छेड़खानी कर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। कोई अदना सा टेक्निशियन भी किसी हेलीकॉप्टर या विमान में छेड़खानी कर सकता है। चीन और पाकिस्तान से पैसे लेकर भारतीय सेना में काम करने वाले टेक्नेशियन और अन्य जासूस भी बिपिन रावत के हेलीकाप्टर में छेड़खानी की होगी।
हमारी सेना की समस्या यह है कि सेना के पास अधिकतर सामान चीनी है। कांग्रेस की सरकार में चीनी उपकरणों की खरीद बड़े पैमाने पर हुर्इ्र थी। चीनी उपकरण जासूसी का भी एक बड़ा साधन होता है। चीन अपने उत्पादित उपकरणों से दुनिया की जासूसी भी करता है। अपने उपकरणों के माध्यम से चीन दुश्मन देश की सेना पर साइवर हमले भी करता है। अभी भी भारतीय सेना के दूरसंचार और अन्य विंग में चीनी उपकरणों की भरमार है। ऐसी खबरें आती ही रहती है।
अब प्रश्न जांच को लेकर है। लोग बोल रहे हैं कि जांच गंभीर होनी चाहिए और जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए। विपिन रावत जी की हेलीकॉप्टर दुर्धटना की गंभीर जांच होगी, इसमें कोई किन्तु-परंतु की बात नहीं है। नरेन्द्र मोदी सरकार जांच कराकर अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचेगी। लेकिन समस्या यह है कि अगर चीन दोषी पाया गया तो भी सरकार इसे जाहिर नहीं करेगी, सार्वजनिक नहीं करेगी। आखिर क्यों ? इसलिए कि चीन की कारस्तानी जाहिर करने के बाद चीन पर हमला करने और चीन को सबक सिखाने का भारी दबाव नरेन्द्र मोदी सरकार के उपर होगा। नरेन्द्र मोदी की समस्या यह है कि सेना जर्जर स्थिति में हैं। चीन से लड़ने के लिए हमारे पास उन्नत हथियार नहीं है।
नेहरू के जमाने से ही कांग्रेस ने सेना को बुरी स्थिति में खड़ा कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना को नये हथियारों से सुसज्जित भी कर रहे हैं, लेकिन जानना यह भी जरूरी है, कि हथियार तुरंत नहीं मिलते हैं। हथियार सौदे में दो-तीन साल लग जाते हैं। समझौता होने के बाद भी हथियार मिलने में पांच साल से अधिक का समय लग जाता है। राफेल अभी तक पूरे नहीं मिले हैं। इसके बाद भारत में सेना को बदनाम करने और सेना को हथियार से वंचित करने की नीति भी चलती है। राफेल खरीद पर विरोधी राजनीति कैसी रही है, यह भी जगजाहिर है।
अब नागरिक कर्तव्य की बात। नागरिकों को देश के खासकर आतंरिक दुश्मनों से सावधान रहना होगा, आतंरिक दुश्मनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की जरूरत है। विपिन रावत जी की मृत्यु पर देश के दुश्मन खुशी मना रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट मैच जीतता है तो दुश्मन भारत में पटाखे फोडते हैं, हिंसा करते हैं। भारतीय सेना की जासूसी करने वाले और भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान और चीन के पास पहुंचाने वाले भी देश के नागरिक ही होते हैं। ऐसे लोगों से नागरिकता छिनी जानी चाहिए।
फिर भी मोदी सरकार की जिम्मेदारी यह बनती है कि बिपिन रावत जी के हेलीकॉप्टर दुघर्टना की सच्चाई सामने लायें और देश के दुश्मनों का विध्वंस करें। हमें नरेन्द्र मोदी से बहुत उम्मीद है। भारतीय सेना पर हमें गर्व है। बिपिन रावत जी की वीरता पर हमें गर्व है। बिपिन रावत की वीरता और देशभक्ति को देश हमेशा याद करेगा।
*राष्ट्रवादी चिंतक व लेखक
-(उक्त लेख में लेखक के अपने निजी विचार हैं)
------------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है. इस कॉलम (आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...) में अधिकांश कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक
------------------------------------------------
43 साल बाद पूरी हुई परिजयोजना, मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 दिसंबर) यूपी में देश की सबसे बड़ी नहर परियोजना का शुभारंभ किया। बलरामपुर में बनी यह सरयू नहर परियोजना 10,000 करोड़ रु की लागत से पूरी हुई। इससे पूर्वांचल के 9 जिलों के 25 लाख से अधिक \किसानों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहीं।
सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 43 लग गए। 1978 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसका काम बहराइच जिले से शुरू हुआ। तब इसके लिए बजट 79 करोड़ रुपए रखा गया था। 1982 में बलरामपुर सहित 9 जिलों- बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, महराजगंज को इस परियोजना से जोड़ा गया। सरकारें बदलती गईं, लेकिन 2017 तक केवल 52% ही काम हो सका। योगी सरकार के साढ़े चार साल में बाकी बचे 48% काम को पूरा किया गया। केवल बलरामपुर में लगभग 3 लाख 5 हजार किसान हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख 50 हजार किसानों को इस परियोजना के अंतर्गत नहरों में पानी आने के बाद सीधा लाभ मिल सकेगा।
इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई हो सकेगी। 9 जिलों के 6,200 गांवों के 25 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। परियोजना की लंबाई 318 किलोमीटर है, जबकि 6 हजार 590 किलोमीटर में इसके लिंकेज हैं। नदियों को आपस में जोड़ने से बाढ़ जैसी विभीषिका से बचाया जा सकेगा।
Magnificent infrastructures !
-कांग्रेस की अटकाने, लटकाने और भटकाने वाली मानसिकता का उत्कृष्ट उदाहरण। 1973 में घोषणा, 1978 में कार्य आरंभ और 2017 तक केवल 52% पूर्ण। 2017 से 4 वर्षों में शेष 48% कार्य पूर्ण हुआ।#सरयू_नहर_परियोजना #मोदी_है_तो_मुमकिन_है -@lamba_shivani-Have you heard of Saryu Nahar National Project? You wouldn't have because it did not fit into media's agenda. This project had been lying 'pending' for nearly 40 years. It has now been completed in 4 years.PM at Balrampur, UP, today to inaugurate Saryu Nahar National Project. It will irrigate 14 lakh hectares and benefit 29 lakh farmers in 6200 villages of eastern #UP It interlinks Ghaghara, Saryu, Rapti, Banganga and Rohini.#SaryuNahar #ModiHaiToMumkinHai -@KanchanGupta---
43 साल बाद पूरी हुई परिजयोजना, मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 दिसंबर) यूपी में देश की सबसे बड़ी नहर परियोजना का शुभारंभ किया। बलरामपुर में बनी यह सरयू नहर परियोजना 10,000 करोड़ रु की लागत से पूरी हुई। इससे पूर्वांचल के 9 जिलों के 25 लाख से अधिक \किसानों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहीं।
सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 43 लग गए। 1978 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसका काम बहराइच जिले से शुरू हुआ। तब इसके लिए बजट 79 करोड़ रुपए रखा गया था। 1982 में बलरामपुर सहित 9 जिलों- बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, महराजगंज को इस परियोजना से जोड़ा गया। सरकारें बदलती गईं, लेकिन 2017 तक केवल 52% ही काम हो सका। योगी सरकार के साढ़े चार साल में बाकी बचे 48% काम को पूरा किया गया। केवल बलरामपुर में लगभग 3 लाख 5 हजार किसान हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख 50 हजार किसानों को इस परियोजना के अंतर्गत नहरों में पानी आने के बाद सीधा लाभ मिल सकेगा।
इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई हो सकेगी। 9 जिलों के 6,200 गांवों के 25 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। परियोजना की लंबाई 318 किलोमीटर है, जबकि 6 हजार 590 किलोमीटर में इसके लिंकेज हैं। नदियों को आपस में जोड़ने से बाढ़ जैसी विभीषिका से बचाया जा सकेगा।
Magnificent infrastructures !
-कांग्रेस की अटकाने, लटकाने और भटकाने वाली मानसिकता का उत्कृष्ट उदाहरण। 1973 में घोषणा, 1978 में कार्य आरंभ और 2017 तक केवल 52% पूर्ण। 2017 से 4 वर्षों में शेष 48% कार्य पूर्ण हुआ।#सरयू_नहर_परियोजना #मोदी_है_तो_मुमकिन_है -@lamba_shivani-Have you heard of Saryu Nahar National Project? You wouldn't have because it did not fit into media's agenda. This project had been lying 'pending' for nearly 40 years. It has now been completed in 4 years.PM at Balrampur, UP, today to inaugurate Saryu Nahar National Project. It will irrigate 14 lakh hectares and benefit 29 lakh farmers in 6200 villages of eastern #UP It interlinks Ghaghara, Saryu, Rapti, Banganga and Rohini.#SaryuNahar #ModiHaiToMumkinHai -@KanchanGupta---
Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat
Remember the furore when the police took action against them last year? That time it was termed as Islamophobia and suppression of a peaceful group.
Saudi Arabia Bans Tablighi Jamaat, Calls It 'One of The Gates of Terrorism' & 'Danger to Society' -@rspathania
Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat calling it "one of the gates of terrorism"
Saudi Islamic Affairs Ministry directs mosques to warn people during Friday sermon against Tablighi Jamaat
And, in India, Delhi Police has not been able to locate Maulana Saad, chief of Tablighi Jamaat -@AskAnshul
-Remember the furore when the police took action against them last year? That time it was termed as Islamophobia and suppression of a peaceful group.
Saudi Arabia Bans Tablighi Jamaat, Calls It 'One of The Gates of Terrorism' & 'Danger to Society' -@rspathania
-
Saudi Arabia Bans Tablighi Jamaat, Calls It 'One of The Gates of Terrorism' & 'Danger to Society' - https://www.news18.com/news/world/saudi-arabia-bans-tablighi-jamaat-calls-it-one-of-the-gates-of-terrorism-4541534.html
Remember how Indian left liberals had defended Tablighi Jamaat and called anyone who exposed them “Islamophobic”?
Well Saudi Arabia has banned Tablighi Jamaat over terror links
Will the Indian Liberals now call them also Islamophobic? -@TrulyMonica
Read- https://twitter.com/TrulyMonica/status/1468952962420535301?s=20
-
If Saudi Arabia can ban Tablighi Jamaat why not India? Govt has been elected by the citizens to act in the interest of nation not to listen to left or right liberals. -@uZruuDohin5gTKW
-
Irony & dry humour of our times:
Calling Saudi Arabia Islamophobic for banning Tablighi JamaatMan facepalming
Positive development of our times:
Saudi Arabia, of all countries, taking bold, progressive steps towards reformation of Islam in the very bastion of Islam.
Congrats & best wishes. -@Vijendra1Verma
-
Russia, Tajikistan, Kazakhstan have banned and arrested several people associated with Tabligi Jamat. -@PankajSinghUN
-
Kingdom of Saudi Arabia bans #TablighiJamaat adds them to the proscribed list for advocating terrorism.
Tablighi Jamaat was founded by Maulana Muhammad Ilyas in 1926 in the Mewat region of #India #KSA -Saudi Arabia calls Tablighi Jamaat a gate to terrorism, warns people against affiliation to the already banned group https://www.opindia.com/2021/12/saudi-arabia-calls-banned-tablighi-jamaat-gate-to-terrorism/
-
Saudi Arabia's Ministry of Islamic Affairs has termed the Tablighi Jamaat a terrorist organisation, and asked preachers to warn people against the group.
Why has the group become so controversial? Watch video - https://www.wionews.com/videos/gravitas-saudi-arabia-says-tablighi-jamaat-is-a-terrorist-organisation-435941
-
Saudi Arabia has banned Tablighi jamaat Calling it a terrorist organisation. Will indian liberals now call them Islamophobic? #TablighiJamaat - @JeanFranoisCha8
--------
I Am Sushant Give Me Justice
& I am ready to #BoycottBollywood forever
What About You SSRians
-@ModakEsha
अमिताभ बच्चन जब विजय बनता था ,तो नास्तिक हो जाता था , और जब एंथनी या इकबाल बनता था धार्मिक हो जाता था ... यह भी एक षड्यंत्र है हिंदुओं के खिलाफ ।
सहमत हो तो YES लिखकर समर्थन करें
-@Kangana500
https://twitter.com/Kangana500/status/1469288367896477699?s=20
----
-
Coloum to be updated later
------------------------------------------------
संरक्षक व इंवेस्टर / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / NRI चाहिए।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, सुनें, देखें-
#भोपाल_गैस_त्रासदी 2-3 दिसंबर की रात हुई विश्व की सबसे बड़ी औधोगिक गैस दुर्घटना
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-3-December.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे. कल्पना करें, तब...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
मेंगलुरु की बहकी हिन्दू डॉक्टर युवती को जब एक संत ने समझाया... देश के लाखों साधु-संत धर्माचार्यों के लिए भी है ये प्रेरणा
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-20211123.html
अब रात को मोबाइल की रोशनी में अपनो को जलाया, तब घर में घर के फर्नीचर से अपनों को जलाया...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-20211017.html
-
-
जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा
☟
आज का ट्रेंड : #सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी - बंद करो देवताओ का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान
☟
बाल दिवस का विरोध करने #ठरकी_दिवस के माध्यम से निकली भड़ास
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-20211114.html
मुस्लिम निकाह एक अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट), यह हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं : कर्नाटक हाईकोर्ट
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-20211023.html
भारत में बांग्लादेशी लूटते ही नहीं, रेप और मर्डर भी करते हैं...
देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ka-Twitter-Trend-19-January-2021.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
----------------------------------------------------
कथा आयोजन करवाने हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News

Post a Comment