आज 7 फरवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
"सुर कोकिला" अनंत में विलीन
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (7 फरवरी) सोमवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- राष्ट्र ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अश्रुपूर्ण विदाई दी, दुनिया भर से शोक संदेश।
- लता मंगेशकर के सम्मान में संसद के दोनों सदनों की बैठक एक घंटे के लिए स्थगित की जाएगी।
- PM नरेन्द्र मोदी आज शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह आज संसद के दोनों सदनों में असद्दुदीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले पर बयान देंगे।
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान चरम पर, भाजपा ने 45 अन्य उम्मीदवारों की सूची जारी की।
- आई.सी.एस.ई. परिषद आज दसवीं और 12वीं के पहले सेमेस्टर के परिणामों की घोषणा करेगा।
- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और केरल में आज से स्कूल खुल गए हैं।
- देश में अब तक 169 करोड़ 46 लाख कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- भारत के औषधि महानियंत्रक ने देश में स्पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी।
इसे भी पढ़ें, देखें-
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (7 फरवरी)-
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन का समाचार सभी समाचार पत्रों में प्रमुख है। अमर उजाला की सुर्खी है- सुर सरस्वती अनंत में विलीन, देश ने नम आंखों से विदाई दी। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार। हरिभूमि के शब्द हैं- संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है लताजी ने इसको सच किया। उनके निधन पर नेपाल से लेकर श्रीलंका तक भारत के साथ गमगीन हुई दुनिया।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी समाचार पत्रों के मुख पृष्ट पर है। लोकसत्य की सुर्खी है- चुनाव प्रचार प्रतिबंध की अवधि फिर से बढ़ाई गई, सभाओं के लिए कुछ अतिरिक्त ढील। घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए अधिकतम 20 लोगों की सीमा पहले की तरह लागू रहेगी। कोरोना संक्रमण में कमी पर नवभारत टाइम्स का शीर्षक है- स्कूल खुलेंगे, दफ्तर में स्टाफ भी बढ़ेगा, केन्द्र के सभी कर्मियों को कार्यालय आना होगा। काजी नजरूल विश्वविद्यालय आसनसोल और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान भुवनेश्वर के वैज्ञानिकों के पेप्टाईड वैक्सीन पर हरि भूमि की खबर है- भारतीय वैज्ञानिकों का दावा तैयार कर ली ऑल वैरिएंट वाली वैक्सीन। मिला बड़ा हथियार, अब कोई वैरिएंट नहीं कर सकेगा प्रहार।
दैनिक जागरण लिखता है- नये बजट प्रस्तावों के अनुसार आयकर विभाग को फेसलेस मूल्यांकन में अब करदाताओं को सुनने का अवसर देना ही पड़ेगा। अब तक नियम के मुताबिक कर अधिकारी का विवेकाधिकार होता है कि वह करदाता को अपना पक्ष रखने का अवसर देता है या नहीं। दैनिक भास्कर का कहना है- दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश के आसार। यूपी समेत उत्तर भारत में कई जगह सर्दी बढ़ी। शिमला में दो दिन से हिमपात, बडी संख्या में सैलानी पहुंचे। अरूणाचल के दारिया हिल्स में 34 साल बाद बर्फबारी।
- मुम्बई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वर कोकिला का दाह संस्कार। PM नरेन्द्र मोदी अंतिम संस्कार समारोह में सम्मिलित हुए।
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
- भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिन का राष्ट्रीय शोक।
- महाराष्ट्र सरकार ने कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में कल आधे दिन का अवकाश।
- विभिन्न क्षेत्रों की जानमानी हस्तियों, वैश्विक नेताओं और राजनयिकों ने भी शोक व्यक्त किया।
- भाजपा ने महान गायिका के सम्मान में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी करने का कार्यक्रम स्थगित किया।
- निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए रोड शो और वाहन रैलियों पर प्रतिबंध की अवधि बढाई। हॉल इत्यादि के अन्दर और बाहर राजनीतिक जनसभाओं के लिए नियमों में छूट दी गई।
- दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण और कोचिंग संस्थान कल से फिर खुलेंगे।
- अहमदाबाद में भारत ने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। भारत के 1,000वें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का उत्सव राष्ट्रीय शोक के कारण रद्द।
- Both the houses of Parliament to be adjourned for an hour to pay homage to the nightingale of India.
- PM Narendra Modi to reply to the debate on Motion of Thanks to the President's address.
- Home Minister Amit Shah to make a statement in both Houses of Parliament regarding attack on Asaduddin Owaisi's convoy.
- Campaigning is in full swing for first phase of Uttar Pradesh Assembly polls; BJP releases another list of 45 candidates in the State.
- Council for Indian School Certificate Examinations to announce the results for ICSE Class 10 and ISC Class 12 results for Semester 1 exams today.
- Schools reopen in Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, Gujarat and Kerala from today.
- India's Covid vaccination crosses 169 crore 46 lakh mark.
- Drugs Controller General of India, grants emergency use of single-dose Sputnik Light Covid-19 vaccine.
Srinagar will have generally cloudy sky with light rain or drizzle. Temperature will hover between two and nine degree Celsius. Jammu will have mainly clear sky. The minimum temperature was seven degree Celsius while the maximum will be around 19 degrees. Leh is likely to witness light snow. The minimum and maximum temperature will hover between minus 14 and minus two degree Celsius.
Delhi is likely to have moderate fog. The temperature will vary between six and 25 degree Celsius. Mumbai will have mainly clear sky. The minimum temperature was 18 degree Celsius while the maximum is expected to be around 32 degrees. Chennai had fog in the morning and will have partly cloudy sky later. The temperature will vary between 25 and 31 degree Celsius. Kolkata will have mainly clear sky. The city observed a minimum temperature of 15 degree Celsius and a maximum of around 25 degrees.
Guwahati will have mainly clear sky. The minimum temperature was around six degree Celsius while the maximum will be around 25 degrees.
Shillong will have partly cloudy sky. The minimum temperature was around three degree Celsius while the maximum will be around 15 degrees.
Itanagar will have partly cloudy sky. The city observed a minimum temperature of five degree Celsius and a maximum of around 22 degrees.
- Mortal remains of the Queen of Melody consigned to flames with full state honours at Shivaji park in Mumbai; Prime Minister Narendra Modi attends funeral ceremony.
- President, Vice President and Prime Minister pay glowing tributes to the departed soul.
- Two-day national mourning being observed in honour of the Bharat Ratna awardee Lata Mangeshkar as the Nation mourns the death of the all-time great artiste.
- Maharashtra announces a public holiday tomorrow to mourn the loss of legendary singer; West Bengal to observe a half-day holiday.
- BJP postpones the release of its Election manifesto for Uttar Pradesh Assembly Elections as a mark of respect to the legendary singer.
- Renowned personalities from various fields, global leaders and diplomats also extend condolences.
- Election Commission extends ban on roadshows and vehicle rallies for assembly polls; Relaxes norms for indoor and outdoor political meetings.
- Schools, colleges, educational and coaching institutes in Delhi to re-open from tomorrow.
- In Cricket, India beat West Indies by six wickets in the first ODI in Ahmedabad.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
अंतिम श्रद्धांजलि
-

Post a Comment