आज 13 मार्च रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
| योगी आदित्यनाथ दिल्ली आज दिल्ली में पार्टी नेताओं संग बैठक में सम्मिलित होंगे, PM मोदी से भी मिलेंगे (फाइल फोटो) |
आज (13 मार्च ) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे कभी भी सफलता का शॉर्टकट न तलाशें। कहा- दीर्घकालिक योजना और निरंतर प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मंत्र।
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ऑटोमोबिल कंपनियां अगले छह महीने में फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण आरंभ कर देंगी।
- देश में मेडिकल की रिक्त स्नातकोत्तर सीटों को भरने के लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को NEET-PG 2021 की सभी श्रेणियों के कट ऑफ मार्क्स में 15 पर्सेंटाइल की कटौती के निर्देश दिये हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने बोर्ड को संशोधित परिणाम घोषित करने और नए पात्र अभ्यर्थियों का डेटा समिति को भेजने को कहा है। यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के परामर्श से लिया गया है। अखिल भारतीय और राज्य स्तरों पर दो-दो दौर की काउंसलिंग के बाद भी 8,000 से अधिक सीटें खाली हैं।
- पंजाब सरकार ने 122 से अधिक पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ली। - कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की विफलता पर विचार-मंथन।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदेमीर जे़लेंस्की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इस्राइल में वार्ता के लिए तैयार।
- भारत के लक्ष्य सेन विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराकर जर्मन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे।
- भारतीय मुक्केबाज वंशज और अमन सिंह बिष्ट एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में।
विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में सरकार बनाने की गतिविधियों को सभी समाचार पत्रों ने महत्व दिया है। जनसत्ता ने लिखा है- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चयन पर चली कवायद, पंजाब में मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हरिभूमि लिखता है- पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति की आज बैठक। पार्टी में नीचे से ऊपर तक बदलाव की मांग। यूपी, गोवा में राजतिलक की तैयारी।
भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर 8.1% करने की अनुशंसा को भी सभी समाचार पत्रों ने विस्तार से जानकारी और आंकड़ों के साथ दिया है। नवभारत टाइम्स ने साल दर साल ऐसी रही ब्याज दर शीर्षक से लिखा है- विशेषज्ञों ने कहा पी एफ अब भी बेस्ट। प्रधानमंत्री के सुरक्षा तंत्र में सुधार के आह्वान को कुछ समाचार पत्रों ने विस्तार से दिया है। जनसत्ता ने लिखा है- आंतरिक सुरक्षा ढांचे में सुधार की आवश्यकता। कहा- प्रशिक्षण के तौर-तरीके में बदलाव की जरूरत।
अमर उजाला ने भारत और चीन के बीच वार्ता जारी रखने पर सहमति को अहमियत दी है। यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष की खबरें भी पहले पन्ने पर छाई हुई हैं। दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी आग पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की संवेदना व्यक्त करने की खबर हिंदुस्तान ने पहले पन्ने पर दी है।
नवभारत टाइम्स की खबर है- केंद्र ने कहा लोग जनगणना पर ऑनलाइन जानकारी भी दे सकेंगे। जनगणना पोर्टल खुलने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगऑन होगा। राजस्थान पत्रिका ने होली के त्यौहार को देखते हुए आलेख में लिखा है- काशी में फाल्गुन की छटा निराली होती है। बाबा विश्वनाथ के सामने दो रंग अबीर-गुलाल के साथ चित्ताभस्म की होली से लेकर तिलक उत्सव तक बनारस के अलग अंदाज में मनाया जाता है।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण विधेयकों के प्रस्तुत जाने की संभावना है। इनमें वित्त विधेयक-2022, प्रतिस्पर्धा संशोधन विधेयक, पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय दंत आयोग विधेयक और ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक -2022 सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ आरंभ हुआ। संसद सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चला, जिसमें कुल 10 बैठकें हुईं। पहले चरण के दौरान, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के अलावा केंद्रीय बजट 2022-23 पर भी चर्चा हुई। सत्र की अवधि में राज्यसभा की कार्य उत्पादकता 101% से अधिक रही, जबकि लोकसभा में 121% उत्पादकता दर्ज की गई।पंजाब सरकार ने 122 पूर्व मंत्रियों, विधायकों की वापस ली सुरक्षा
पंजाब सरकार ने 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है। नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य पुलिस महानिदेशक वी.के. भावरा से मिलने के एक दिन बाद यह निर्णय आया है। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), सुरक्षा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस आयुक्तों को लिखे पत्र में 122 राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा हटाने का निर्देश दिया है। इसमें अधिकांश पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित पूर्व विधायक और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी है।
| सरदार पटेल स्टेडियम में 'खेल महाकुंभ' का उद्घाटन करते PM मोदी |
- प्रधानमंत्री ने गांधीनगर के पास राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन राष्ट्र को समर्पित किया। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की छवि बदलने की आवश्यकता पर बल दिया।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक 180 करोड से अधिक टीके लगाए गए।
- निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में एक संसदीय और चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
- सरकार ने जल क्षेत्र में स्टार्ट-अप को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2021-22 में 8.1% की दर से ब्याज देगा।
- सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के प्रथम सत्र की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये।
- हैमिल्टन में महिला क्रिकेट विश्व कप में, भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया।
- बेंगलुरू में श्रीलंका के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में 252 रन पर बनाए।
- जर्मन ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, लक्ष्य सेन का मुकाबला विक्टर एक्सेलसेन से।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदेमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इस्राइल में वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए संघर्ष विराम लागू होना जरूरी है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया, कि उन्होंने इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से कहा,वे राष्ट्रपति पुतिन से येरूशलम में मिलना चाहेंगे। इस्राइल के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक के लिए मॉस्को गए थे और उन्होंने संघर्ष समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के उद्देश्य से जेलेंस्की तथा फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से कई बार बातचीत की थी। जेलेंस्की ने मीडियासे कहा, पहले बातचीत के लिए परिवेश (माहौल) अनुकूल नहीं था, क्योंकि रूस केवल चेतावनी दे रहा था और अल्टीमेटम जारी कर रहा था। उन्होंने कहा, अब रूस की तरफ से वार्ता के लिए संकेत मिलने पर उन्हें प्रसन्नता है।
- PM Narendra Modi calls upon youth to never look for any shortcut to success; Says long term planning and continued commitment is the only mantra for success.
- Automobile companies to start making flex-fuel vehicles within six months, says Union Minister Nitin Gadkari.
- Centre asks National Board of Examinations to reduce cut-off by 15 percentile across all categories for NEET-PG 2021 to fill up vacant post-graduate medical seats in the country.
- Punjab government withdraws security cover of 122 former ministers and MLAs.
- Congress Working Committee meets today following party's poll debacle in five states.
- Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy proposes to hold talks with his Russian counterpart Vladmir Putin in Israel.
- Indian shuttler Lakshya Sen storms into the final of German Open Badminton beating world no. 1 Viktor Axelsen of Denmark.
- Indian boxers Vanshaj and Aman Singh Bisht enter final of ASBC Asian Youth and Junior Boxing Championships in Amman, Jordan.
- Prime Minister expresses hope that, the University will strengthen the security scenario of the nation.
- Home Minister Amit Shah says, Gujarat produced a model inthe country by adopting major systematic changes.
- Aam Aadmi Party leader Bhagwant Mann meets Punjab Governor Banwari Lal Purohit to stake claim to form government in Punjab.
- Four terrorists killed in three separate over night operations by security forces in Jammu and Kashmir.
- Nationwide Covid Vaccination approaching 180 crore mark.
- Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba thanks India after four Nepali nationals evacuated from Ukraine through Operation Ganga.
- Food and Agriculture Organization says, war in Ukraine will hurt poor nations dependent on grain imports.
- In Women's Cricket World Cup, India beat West Indies by155 runs at Seddon Park, Hamilton.
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
-
-

Post a Comment