हरिद्वार में तय समय पर होगा कुंभ मेला

कुंभ-2010 की भांति, उतने ही क्षेत्रफल में होगा कुंभ मेला
हरिद्वार कुम्भ (फाइल फोटो-2010) : #Dharm_Nagari_  
"धर्म नगरी" / DN News ( (W.app-6261868110, M.+91- 9752404020))
हरिद्वार कुंभ-2021 पूर्व निर्धारित तिथियों पर आयोजित होगा। नील-धारा सहित अन्य क्षेत्रों में बनने वाले स्नान घाटों के नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों के नाम पर रखने, वर्ष 2010 के कुंभ की भांति इस बार भी उतने ही क्षेत्रफल में कुंभ मेले का आयोजन करने, मंसा देवी हिल बाईपास सड़क को मेले के दौरान उपयोग में लाने, आंतरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी 13 अखाड़ों के सुझावों के अनुरूप ये निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज (30 अगस्त) को सचिवालय में हुई बैठक में लेते हुए दिए।

15 दिसंबर से तक पूरे करें कार्य- 
मुख्यमंत्री रावत ने कुंभ के दिव्य व भव्य आयोजन की अपनी व सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने, विश्वास जताया कि सभी अखाड़ों के संत महात्माओं के सहयोग से यह आयोजन सफल होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुंभ मेले से जुड़े स्थायी व अस्थायी प्रकृति के सभी निर्माण कार्य 15 दिसंबर से पहले पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
----
ये भी पढ़ें-
कुंभ मेले के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं : CM रावत

http://www.dharmnagari.com/2020/02/Haridwar-Kumbh-2021-CM-Instruction.html
----
संत महात्माओं को समाधि देने भूमि चयनित- 
हरिद्वार में संत महात्माओं को भू-समाधि देने के लिए साढ़े चार हेक्टेयर भूमि चयनित किए जाने को मुख्यमंत्री ने संत समाज के हित में लिया गया निर्णय बताया। उन्होंने कहा, इस बारे में औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी को नोडल बनाया गया है। छड़ी यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, सभी अखाड़ों के सहयोग से यह यात्रा निकलेगी। कोविड को देखते हुए श्रीपंच दशनाम जूना भैरव अखाड़ा के तत्वावधान में हरिद्वार से निकाली जाने वाली छड़ी यात्रा प्रतीकात्मक रूप में निकालने, इसमें संतों की संख्या सीमित रखने का निर्णय लिया गया।   
छड़ी यात्रा धर्मस्व और संस्कृति विभाग इसका नोडल होगा।

सीएम ने  कोरोना संकट का उल्लेख करते हुए कहा, कोरोना से सभी स्तर पर कार्याें की गति में अवरोध हुआ है। आने वाले दिनों में देशकाल परिस्थितियों के अनुसार भी निर्णय लिए जाएंगे। आगे स्थिति कैसी रहेगी, अभी इसका अनुमान लगाना कठिन है। कुंभ मेले को दिव्य व भव्य स्वरूप देने लगातार बैठकें की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने संत महात्माओं को उनकी अगुआई में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

प्रयागराज व उज्जैन जैसी मांगी सुविधा-
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बैठक में उज्जैन व प्रयागराज कुंभ की भांति हरिद्वार कुंभ में भी अखाड़ों को धनराशि व अन्य सुविधाएं देने पर जोर दिया। उन्होंने अखाड़ों के लिए आवागमन व पेशवाई मार्गाें का निर्धारण करने, पुलों व घाटों के निर्माण में तेजी लाने, अतिक्रमण हटाने और अखाड़ों में साफ-सफाई के लिए कदम उठाने का आग्रह भी किया।
---------------------------------------------------
 अपील
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
 प्रकाशन में आर्थिक समस्या हो रही है, क्योकि किसी भी सरकार से हमे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए हमें  राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग  की अपेक्षा है "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है। 
 निर्बाध प्रकाशन व आर्थिक संरक्षण हेतु हमे एक "संपादक" की आवश्यकता है कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें


No comments