हाँ मैं मराठा हूँ, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे ? -अभिनेत्री कंगना रनौत

''मुंबई मराठा लोगों के बाप का है..." -संजय राउत शिवसेना  
"किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र..." -कंगना रनौत अभिनेत्री  
धर्म नगरी / DN News (W.app-6261868110)

किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे ? - स्वयं को मराठा बताते हुए ट्वीट में कंगना रनौत (@KangnaTeam 5:48 दोपहर 4 सित॰ 2020)  

''मुंबई मराठा लोगों के बाप का है। जो लोग इसे नहीं मानते हैं वे वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र।' (मुंबई ही मराठी माणसाच्या बापाचीच आहे...ज्यांना हे मान्य नसेल त्यांनी त्यांचा बाप दाखवावा..शिवसेना अशा महाराष्ट्र दुष्मनांचे श्राद्ध घातल्या शिवाय राहाणार नाही. promise. जय हिंद जय महाराष्ट्र) -संजय राउत शिवसेना (@rautsanjay61 ,  3:44 दोपहर, 4 सित॰ 2020)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है। कंगना रनौत की ओर से मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद दोनों ओर से तीखी बयानाजी आरम्भ हो गई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। कंगना रनौत ने अब खुद को डंके की चोट पर मराठा बताया और कहा, महाराष्ट्र किसी के बाप का नहीं है, उखाड़ो-मेरा क्या उखाड़ोगे। इससे पहले एक ट्वीट में कंगना ने कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।

---------
ये भी पढ़ें-
ट्वीटर India के सारे रिकॉर्ड तोड़े #ShameOnAajTak ने


http://www.dharmnagari.com/2020/08/ShameOnAajTakToday-Tweet-27Aug.html
---------
कंगना को खुद को मराठा बताने की जरूत इसलिए पड़ी, क्योंकि लगभग दो घंटे पहले ( 3:44 दोपहर, 4 सितंबर) शिवसेना नेता संजय राउत ने इस विवाद को मराठा मानुष से जोड़ते हुए (मराठी में) ट्वीट किया।  

इससे पहले राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, अगर वे लोग, जिनका शहर से कोई लेना-देना नहीं है, इसे और इसकी पुलिस को बदनाम करते हैं, तो राज्य सरकार और पुलिस बल के प्रभारी गृह मंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा पुलिस का मनोबल टूटेगा। उन्होंने दावा किया कि मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के पीछे एक साजिश है। 

राउत ने कहा, ''मैं नाम नहीं लूंगा। लेकिन मैं खोखली धमकियां नहीं देता। मुझे कार्रवाई में विश्वास है क्योंकि मैं शिव सैनिक हूं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग को ऐसे मानसिक मामलों से निपटना चाहिए जो बढ़ रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई करें।" उन्होंने कहा, "यह झांसी की असली रानी का अपमान है जो महाराष्ट्र की बहादुर बेटी थीं।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद को निचले स्तर पर ले जाया गया है।''

'मुंबई में रहने का अधिकार नहीं'
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जिन्हें महाराष्ट्र या मुंबई में असुरक्षित महसूस होता है, उन्हें यह राज्य छोड़ देना चाहिए। राकांपा नेता देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस राज्य में उचित कानून- व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्षम है और जिन्हें मुंबई या महाराष्ट्र में असुरक्षित महसूस होता है, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

क्या है पूरा विवाद-
कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट में सवाल किया था- "मुंबई, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है ?" उन्होंने 1 सितंबर की न्यूज रिपोर्ट को भी टैग किया था, जिसमें संजय राउत ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वह नगर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए।'' कंगना ने कहा था कि उन्हें ''बॉलीवुड में ड्रग माफिया'' का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस की सुरक्षा चाहिए और वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी।

---------------------------------------------------
 आपसे निवेदन
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
 प्रकाशन में आर्थिक समस्या हो रही है किसी भी सरकार से हमे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए हमें  राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग  की अपेक्षा है "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है। 
 निर्बाध प्रकाशन व आर्थिक संरक्षण हेतु हमे एक "संपादक" की आवश्यकता है कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें

No comments