NEE-UG परीक्षा 13 सितंबर को ही होगी
JEE-NEET 2020 : 6 राज्यों की रिव्यू पिटीशन खारिज
- पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने दायर की थी रिव्यू पिटीशन
- JEE मुख्य परीक्षा 1 सितंबर से आरम्भ हो गई है, NEET-UG एग्जाम 13 सितंबर को होना है
धर्म नगरी / DN News (W.app-6261868110)
JEE-NEET परीक्षा रद्द करने दायर छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। अब नीट-यूजी परीक्षा 13 सितंबर से ही होगी। JEE मुख्य 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त के निर्णय में परीक्षा निर्धारित तारीख से कराने का आदेश दिया था। इस निर्णय के विरुद्ध छह राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने 28 अगस्त को पुनर्विचार याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सम्मिलित हैं।
---------
ये भी पढ़ें-
छह गैर-भाजपा शासित राज्यों की पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/09/JEE-NEET-2020-in-Non-BJP-Ruling-States.html
---------
महामारी, बाढ़ के कारण की थी मांग-
देशभर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए छत्र, अभिभावक, अनेक छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। जबकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विरोध के बाद कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ JEE मुख्य परिक्षा एक सितंबर से शुरू कर दी, जो 6 सितंबर तक चलेगी। वहीं, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
---------------- -----------------------------------
- पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने दायर की थी रिव्यू पिटीशन
- JEE मुख्य परीक्षा 1 सितंबर से आरम्भ हो गई है, NEET-UG एग्जाम 13 सितंबर को होना है
धर्म नगरी / DN News (W.app-6261868110)
JEE-NEET परीक्षा रद्द करने दायर छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। अब नीट-यूजी परीक्षा 13 सितंबर से ही होगी। JEE मुख्य 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त के निर्णय में परीक्षा निर्धारित तारीख से कराने का आदेश दिया था। इस निर्णय के विरुद्ध छह राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने 28 अगस्त को पुनर्विचार याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सम्मिलित हैं।
---------
ये भी पढ़ें-
छह गैर-भाजपा शासित राज्यों की पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/09/JEE-NEET-2020-in-Non-BJP-Ruling-States.html
---------
महामारी, बाढ़ के कारण की थी मांग-
देशभर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए छत्र, अभिभावक, अनेक छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। जबकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विरोध के बाद कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ JEE मुख्य परिक्षा एक सितंबर से शुरू कर दी, जो 6 सितंबर तक चलेगी। वहीं, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
----------------
☞ आपसे निवेदन-
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक है।
☞ प्रकाशन में आर्थिक समस्या हो रही है। किसी भी सरकार से हमे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए हमें राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है।
☞ निर्बाध प्रकाशन व आर्थिक संरक्षण हेतु हमे एक "संपादक" की आवश्यकता है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें।



Post a Comment