आज 25 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

  




असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज (25 मार्च) शाम समाप्त होगा

धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
प्रमुख समाचार की हेड लाइन्स (गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक)-
- सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड के बढ़ते रोगियों पर चिंता व्यक्त की है।
- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा- महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक कोविड के मरीज बढ़े।
- असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त होगा।
- निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में तैनात पर्यवेक्षक को अमर्यादित आचरण और पद के दुरुपयोग के कथित आरोप में निलंबित किया।
- संसद में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 पारित।
- PM नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर कल बंगलादेश जा रहे हैं। 15 महीने बाद PM की यह विदेश यात्रा होगी।
- आईएनएक्स मीडिया ग्रुप मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को उपस्थित रहने को कहा है।
- यूरोपीय संघ ने दवा की कमी को रोकने के लिए कोविड वैक्सीन निर्यात के नियम सख्‍त किए।
- श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज से आम जनता और पर्यटकों के लिए खुली।
- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल- आई.सी.सी. ने ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग जारी की, विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा को 14वां स्थान।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )

कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- भारत में पनपे कोरोना विषाणु के नए स्‍वरूप ने बढ़ाई चिंता। दोहरे उत्‍परिवर्तन वाले नए स्‍वरूप के सबसे ज्‍यादा 206 रोगी महाराष्‍ट्र में। दिल्‍ली, गुजरात और पंजाब में भी मिला ऐसा वायरस।

अमर उजाला की बड़ी खबर है- राष्‍ट्रीय राजधानी राज्‍य क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक-2021 पर राज्‍यसभा की भी मुहर। दिल्‍ली में उपराज्‍यपाल ही शक्तिमान।
-
श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन आज से खुलेगा  

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन आज से आम जनता और पर्यटकों के लिए खुल जायेगा।  
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीट में जनता से जम्‍मू कश्‍मीर को दौरा करने और श्रीनगर स्थित ट्यूलिप उद्यान महोत्‍सव का आनंद लेने के लिए आह्वान किया है, जहां आजकल 64 से भी अधिक किस्‍म के 15 लाख फूल पूरी तरह से खिल चुके हैं। PM मोदी ने अपने ट्वीट में जम्‍मू कश्‍मीर के नागरिकों के अतिथिभाव का भी अभिवादन किया है। 

इस बीच चल रहे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन द्वारा पर्याप्‍त उपाय किए गए हैं। प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि किसी भी व्‍यक्ति को बिना फेस मॉस्‍क के उद्यान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और चल रहे महामारी के संक्रमण से बचने के लिए अन्‍य दिशानिर्देशों का सख्‍ती से अनुपालन करना होगा। 
उल्‍लेखनीय है, श्रीनगर में बादामवारी उद्यान पहले ही इस महीने की 21 तारीख को आम जनता के लिए खोल दिया गया है जो वर्तमान में चारों ओर बादाम के फूलों की सुगंध से खिला हुआ है और आने वाले लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर रहा है।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया गया है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर/गतिविधि में आप स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है, "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर (अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं  सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( बुधवार 24 मार्च रात 8:00 तक)
- केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर होली और अन्‍य त्‍योहारों के सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने को कहा।
- देश में कोविड टीकाकरण की संख्‍या पांच करोड पार हुई।
- पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले और असम के दरांग जिले में रैलियों को संबोधित किया।
- संसद में वित्‍त विधेयक पारित। भविष्‍य निधि अंशदान पर ब्‍याज में कर छूट की सीमा ढाई लाख से बढाकर पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष की गई।
- संसद ने स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और उससे सम्‍बंधित पेशेवर कर्मियों के राष्‍ट्रीय कमीशन से सम्‍बंधित विधेयक पारित किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ के सिलसिले में समारोहों में भाग लेने के लिए 26 और 27 मार्च को बांग्‍लादेश की यात्रा पर जायेंगे।
- बिहार में लाभार्थियों को दस करोड आयुष्‍मान कार्ड सौंपे गये।
- नई दिल्‍ली में आई.एस.एस.एफ. विश्‍व कप में पुरूषों की पचास मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्‍पर्धा में भारत के निशानेबाज ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर ने स्‍वर्ण पदक जीता।

देशभर में त्यौहार से पहले लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध
केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों और प्रशासकों से होली, शब ए बारात, बिहू, ईस्‍टर और ईद उल फित्र के दौरान बडी संख्‍या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में अपर सचिव आरती आहूजा ने इस संबंध में राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, इस समय कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा, कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए विभिन्‍न मानक संचालन प्रक्रियाओं का कडाई से पालन न करने पर अब तक की उपलब्धि पर पानी फिर सकता है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (24 March) Wednesday 2021-
Headlines (till 8:30AM, Thursday) at a glance- 
- Government expresses concern over recent spike in COVID-19 cases in Maharashtra and Punjab.
- Maharashtra reports highest single day spike of COVID-19 cases, says ICMR.
- Campaigning for the first phase of assembly elections to end this evening in Assam and West Bengal.
- Election Commission suspends an observer of West Bengal over alleged misconduct and misuse of official position.
- Parliament passes National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill-2021.

- PM Narendra Modi to embark on a two day visit to Bangladesh tomorrow; This is the first visit abroad after 15 months.
- A special court in Delhi directs Congress leader P Chidambaram and his son Karti to appear before it in connection with the INX Media money laundering case.
- European Union tightens export curbs over COVID-19 vaccines in a bid to avoid shortfall.
- Asia's Lagrest Tulip Garden in Srinagar set to open for general public & tourists from today.
- In Sports, In ICC T20 International Player rankings Virat Kohli moves to fourth position, Rohit Sharma advances to 14th spot.

Now Headlines in Today's  English Daily-   

A spike in Covid-19 infections is one of the stories that finds prominent mention in most of the dailes this morning. "Stop mass gatherings Centre to states, Union Territories" leads The Statesman. "Double mutant variant found, no link with surge" reports The Indian Express.

"Justice N V Ramana set to take over as 48th Chief Justice of India" informs The Hindu. The paper says Chief Justice Bobde makes formal recommendation to government. "Prime Minister going to Bangladesh on Friday for 1971 celebrations" informs The Asian Age.

"Bengal Chief Minister will be a son of the soil, says Prime Minister Modi" notes Hindustan Times.  "Rajya Sabha approves Delhi Government bill amid opposition walkout" writes The Times of India adding "83-45 vote establishes primacy of Lieutenant Govrnor."

And finally, That hot chai will burn a hole in your pocket!. Well, Business Line writes that whether or not that hot cuppa tea scalds your lips, it will surely burn a hole in your pocket as the beverage's prices are set to remain high with the drop in Assam's production.
-----------

Headlines (till 8:30PM, Wednesdayat a glance-  
- Centre advises States and Union Territories to consider imposing restrictions on public celebration of Holi and other festivals amid surge in Coronavirus cases.
- India’s total vaccination coverage crosses five crore doses.
- Canvassing heats up for first phase of assembly elections in West Bengal and Assam.
- Prime Minister Narendra Modi addresses rallies in West Bengal and Assam.
- Parliament passes Finance Bill; Limit for tax exemption raised on interest earned on provident fund contribution from 2.5 lakh to 5 lakh rupees per annum.
- National Commission for Allied and Healthcare Professions Bill passed by Parliament to regulate practice of allied and healthcare professionals.
- Prime Minister Narendra Modi to visit Bangladesh on 26th and 27th March to take part in 50th anniversary of its liberation war.
- Ten croreth Ayushman card handed over to a beneficiary from Bihar.
- In Sports; Indian shooter Chinki Yadav and Aishwary Pratap Singh Tomar win gold medals at ISSF World Cup in New Delhi.


Headlines (till 2:00PM, Wednesdayat a glance-  
- Campaigning gathers momentum in poll bound West Bengal and Assam.
- PM Narendra Modi addresses rally in East Mednipur,calls for 'Asol Pariborton' in West Bengal.
- Election Commission warns violence and unrest will not to be tolerated, Appeals to vote without fear in West Bengal.
- No postal Ballot facility for overseas electors in upcoming assembly elections says government in Lok Sabha.
- Celebration of Holi,Shab-e-Baraat, Navaratri and other festivals banned at public places in National Capital amidst rising COVID-19 cases.
- Over five crore eight lakh COVID vaccines administered in the country so far.
- Rajya Sabha takes up discussion on Finance Bill.
- India desires to have cordial relations with Pakistan, says Prime Minister Narendra Modi.
- Supreme Court rejects plea of Former Mumbai Police Chief Param Bir Singh, asks him to approach Mumbai High Court.
- Assam Rifles celebrates 186th Raising Day today.
- And in sports; Aishwary Tomar wins gold medal in men's 50m Rifle 3 Positions event at the ISSF World Cup in New Delhi.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 24 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-24-March-Wednesday-Newspapers-Head-Lines.html 

No comments