चुनाव आयोग ने WB में पर्यवक्षेक पद पर तैनात IAS को किया निलंबित
धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पर्यवक्षेक पद पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी को जिले के अधिकारियों के साथ अमर्यादित आचरण करने और अपने पद के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में आयोग ने आई ए एस अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद पांडे के विरुद्ध भारतीय सेवा नियमावली के अन्तर्गत कार्रवाई करने को कहा है। वे पश्चिम बंगाल के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में पर्यवक्षेक के रूप में नियुक्त किये गए थे। आयोग ने उनके खराब आचरण के कारण उन्हें 22 मार्च को हटा दिया था।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 25 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-25-March-Thursday-Newspapers-Head-Lines.html
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
Post a Comment