आज 24 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


एक अप्रैल से आरम्भ होगा 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
प्रमुख समाचार की हेड लाइन्स (बुधवार सुबह 8:00 बजे तक)-
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण का अनुमोदन किया।
- भारत ने पांच करोड़ से अधिक कोरोना डोज लगाने का कीर्तिमान बनाया।
- विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज़।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में दो और पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करेंगे।
- मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे को मनसुख हीरेन हत्याकांड का प्रमुख आरोपी घोषित किया गया।
- रेटिंग एजेंसी फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि दर बढ़ाकर 12.8 प्रतिशत की।
- इस्राइल में नई संसद के गठन के लिए 67 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यस्था को क्षयरोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए आज विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जा रहा है।
- पुणे में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु (हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )

अब देश के प्रमुख हिंदी दैनिक की हेड लाइन्स-
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार के टीकाकरण को लेकर बड़ा निर्णय आज के सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- अब 45 के पार सभी लोगों को लगेगा टीका। हरिभूमि लिखता है- अब एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर हर किसी को लगेगी कोरोना की वैक्‍सीन। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार का बड़ा निर्णय जनवरी 1977 से पहले जन्‍में लोग टीकाकरण के दायरे में। पहली अप्रैल से कोरोना को लेकर सरकार के नये दिशा निर्देशों को भी सभी समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। लोकसत्‍य ने गृह मंत्रालय के हवाले से लिखा है- कोरोना जांच , उपचार व टीकाकरण में तेजी लाएं।

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी में सार्वजनिक जगह पर आयोजनों पर रोक का समाचार हिन्‍दुस्‍तान के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला लिखता है- सार्वजनिक स्‍थानों पर नहीं मना सकेंगे होली और शब-ए-बराअत। जनसत्‍ता की सुर्खी है- पंजाब में 401 नमूनों में से 81 प्रतिशत में मिला नया विषाणु।

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों द्वारा किये गए हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्‍ने पर दी है।

सुप्रीमकोर्ट का निर्देश, कर्जदारों को राहत चक्रवृद्धि या दण्‍डात्‍मक ब्‍याज नहीं लिया जाएगा सभी समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित किया है। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- ब्‍याज में पूर्ण छूट से इंकार लेकिन चक्रवृद्धि ब्‍याज की वसूली नहीं की जाएगी।

राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- भविष्‍य निधि में पांच लाख तक के योगदान पर ब्‍याज रहेगा करमुक्‍त। जनसत्‍ता ने लिखा है- भविष्‍य निधि में कर्मचारी के सालाना पांच लाख रूपये तक के योगदान पर मिलने वाले ब्‍याज पर कर नहीं लगेगा। वहीं वीरअर्जुन ने लिखा है- लोकसभा में वित्‍त विधेयक 2021 को मंजूरी।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- कोरोना का इलाज ढूंढते-ढूंढते कैंसर का तोड़ खोजा, वैज्ञानिक बोले- दो साल में कैंसर का भी टीका देंगे, कीमो से मिलेगी मुक्ति।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया गया है, जिसका अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर/गतिविधि में आप स्वेच्छापूर्वक सहभागी बनने के लिए "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें और फिर इसकी जानकारी भी हमसे ले सकते हैं. सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------
समाचार हेडलाइन्स ( मंगलवार 23 मार्च रात 8:00 तक)-

-पहली अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
- मंत्रिमंडल ने अन्‍य बीमारियों से ग्रस्‍त लोगों को टीका लगाने की प्राथमिकता के नियम को हटाया। सरकार ने पंजीकरण कराने और टीका लगवाने का आह्वान किया।
- गृह मंत्रालय ने कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किये, जो पहली अप्रैल से प्रभावी होंगे।
- कोविड-19 के बढ़ते रोगियों की संख्‍या को देखते हुए तेलंगाना, चंडीगढ और उत्‍तर प्रदेश ने शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का निर्णय लिया।
- देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 95.67 प्रतिशत हुई।
- लोकसभा ने वित्‍त विधेयक 2021 पारित किया। वर्ष 2021-22 के लिए केन्‍द्र सरकार के वित्‍तीय प्रस्‍तावों की घोषणा की गई।
- वित्‍त मंत्री ने कहा- सरकार कराधान की जटिल प्रक्रियाओं को सरल करने के लिए प्रतिबद्ध।
- महाराष्‍ट्र आतंकरोधी दस्‍ते ने कथित मनसुख हिरेन हत्‍या मामले में सचिन वाजे को प्रमुख आरोपी बताया। भाजपा ने यह मामला NIA को नहीं सौंपने के लिए राज्‍य सरकार की आलोचना की।
- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन।

- पश्चिम बंगाल में मतदान तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग का पूर्ण दल सिलीगुडी पहुंचा और उसने वरिष्‍ठ अधिकारियों से आगामी चुनाव में मतदान केन्‍द्रों पर कोरोना मानकों का पालन करने को कहा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है,
 जो 
हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार की हेडलाइन्स (मंगलवार 22 मार्च दोपहर 2:30 तक)-
- महाराष्‍ट्र में लगातार कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले। छह राज्‍यों में नये रोगियों की संख्‍या में निरंतर वृद्धि।
- बढते कोरोना मामलों के कारण उत्‍तर प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्‍कूल 24 से 31 मार्च तक बंद। चंडीगढ में भी 31 मार्च तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
- उच्‍चतम न्‍यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रस्‍तावित छह महीने के ऋण स्‍थगन की अवधि को बढाने के बारे में याचिकाएं नामंजूर की। कहा- ऋण स्‍थगन के दौरान ब्‍याज की पूरी छूट देने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
- लोकसभा में वित्‍त विधेयक-2021 चर्चा और पारित कराने के लिए पेश।
- पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आज शाम समाप्‍त। पांचवें चरण की अधिसूचना जारी।
- निर्वाचन आयोग का दल पश्चिम बंगाल में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए सिलीगुडी पहुंचा।
भारतीय जनता पार्टी का असम विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी । राज्‍य को बाढ मुक्‍त बनाने का वायदा किया।
- मप्र के ग्‍वालियर में एक ऑटो और बस की टक्‍कर में 12 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत।
- भारत और पाकिस्‍तान के स्‍थायी सिंधु आयोग की बैठक नई दिल्‍ली में जारी।
- जर्मनी में कोविड की तीसरी लहर के कारण लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढाया गया।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (24 March) Wednesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance- 
- Union Cabinet approves Covid-19 vaccination for all above 45 years of age from April 1.
- India achieves significant milestone of administering more than 5 crore doses of Corona vaccine.
- Home Ministry issues guidelines for effective control of Covid-19 from April 1.
- Political parties intensify campaigning for assembly elections in poll bound states and union territory.
- PM Narendra Modi to address two rallies in Assam and one in West Bengal today.
- Suspended Mumbai Police officer Sachin Vaze named prime accused in Mansukh Hiren murder case.
- Fitch Ratings revises India's growth estimate to 12.8 percent for next fiscal.
- Over 67 percent people cast their votes to elect a new Parliament in Israel.

- World Tuberculosis Day is being observed today to create awareness about health, social and economic consequences of TB.
- In Cricket, India beat England by 66 runs in first One-day International in Pune.
 
Now Headlines in Today's  English Daily-   
Most newspapers today lead with the Union Government's announcement allowing more people to take the Covid jab from April 1st. "Vaccines for all above 45", is the lead in the Hindustan Times.

The newspaper also headlines, "Delhi cases cross 1,100; DDMA bars public gathering on Holi", while another headline reads, "Careless clamour at Chandni Chowk market."

Listing out the Key Amendments to the Finance Bill 2021, The Business Standard headline reads, "Finance Bill gives relief on digital tax, PF threshold.

In some relief to borrowers and recognising the sufference caused due to Covid-19 lockdown, "Refund penal interest on EMIs, SC directs lenders." writes The Hindu.

The Pioneer mentions the launch of an electric scooter "Hope". "IIT Delhi's HOPE has running cost of 20 paise per kilometre."


And finally, The Times of India takes note of the event, 'Ek Sham Shaheedon K Naam', held yesterday at Delhi's Connaught Place Central Park, leaving the crowds entralled.

-
Headlines (till 8:30 PM, Tuesdayat a glance-  
- COVID-19 vaccination to open for those above 45 years from 1st April; co-morbidities clause removed by the Cabinet. Government appeals to register and get vaccinated.
- Home Ministry issues Guidelines for effective control of COVID-19 from April 1st.
- Telangana, Chandigarh and Uttar Pradesh decide to close Educational Institutions to stem the spike of COVID-19.
- National COVID-19 recovery rate reaches 95.67 per cent.
- Lok Sabha passes Finance Bill 2021, financial proposals of Central Government cleared for year 2021-22.
- Government is committed to simplify taxation compliance procedures says, Finance Minister.
- Maharashtra : Anti-Terrorism Squad names Sachin Vaze as prime accused in Mansukh Hiren's alleged murder case; BJP criticizes State Govt for not handing over case to NIA.
- Campaigning gathers momentum for upcoming assembly elections; Filing of Nominations for fourth phase of polls in West Bengal ends.
- Full Election Commission in Siliguri review poll preparedness in West Bengal and asks the senior officers to follow the SOP in the polling booths in the upcoming elections. 

Headlines (till 2:00 PM, Tuesdayat a glance-  
- Maharashtra continues to report highest daily COVID cases; Six states continue to report a surge in new cases.
- All Schools from Class 1- 8 closed in Uttar Pradesh from 24-31 March amidst rising COVID Cases; Schools and Colleges in Chandigarh to remain closed till 31st March.
- Supreme Court Refuses to extend six-month loan moratorium period offered by the Reserve Bank of India; Says complete waiver of interest during the moratorium could not be granted.
- Lok Sabha takes up Finance Bill 2021 for consideration and passage.
- Filing of Nominations for fourth phase of Assembly elections in WB to end this evening.
- Election Commission team arrives in Siliguri to review poll preparedness for the upcoming assembly elections in West Bengal.
- BJP releases manifesto for upcoming assembly elections in Assam; Promises to make state free from floods.
- In Madhya Pradesh, 13 people including 12 women die in an auto-bus collision in Gwalior.
- Meeting of Permanent Indus Commission between India and Pakistan underway in New Delhi.
- Germany extends lockdown till 18th April to break the third wave of COVID-19.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 23 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-23-March-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html 

No comments