आज 23 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उगाही के आरोप

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020

-विश्‍व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्षा जल संचय का जलशक्ति अभियान च द रेन कंपेन का शुभारंभ करेंगे।
- जल शक्ति मंत्री और उत्‍तर प्रदेश तथा मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के बीच केन बेतवा सम्‍पर्क परियोजना लागू करने के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये जाएंगे।
- तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी विधानसभा चुनावों में नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है।
- पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के मतदान के लिए भी नाम वापसी का आज तिथि।
- छत्‍तीसगढ सरकार ने कोविड के कारण राज्‍य में स्‍कूल, कॉलेज और आंगनवाडी केन्‍द्र बंद करने के निर्देश दिया।
- राजस्‍थान में कोविड मरीजों की बढती संख्‍या पर नियंत्रण पाने आज से रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय।
- वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 67 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को विभिन्‍न देशों से स्‍वदेश लाया गया।
- जम्‍मू कश्‍मीर के शॉपिया जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गए।
- ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मलेशिया के ली ज़ी जिया ने पुरुष सिंग्‍ल्‍स और जापान की नोजोमी ओकुहारा ने महिलाओं का सिंग्‍ल्‍स खिताब जीता।
- रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )

अब आज (23 मार्च) देश के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों की हेड लाइन्स-
महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उगाही के आरोप से जुड़े समाचारों को 
समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। हिन्‍दुस्‍तान की सुखी है- महाराष्‍ट्र की महागठबंधन सरकार में उभरे मतभेद। सहयोगी दलों ने भी साधा निशाना। 

दैनिक जागरण का कहना है- भाजपा ने महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री को हटाने के लिए बढ़ाया दबाब, उधर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बयान, देशमुख नहीं देंगे इस्‍तीफा। पवार बोले-उद्धव लेंगे देशमुख पर निर्णय।

चार राज्‍यों और एक केन्‍द्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी 
समाचार पत्रों के मुख पृष्‍ठ पर है। पश्चिम बंगाल की राजनीति पर राजस्‍थान पत्रिका की टिप्‍पणी है- खेला होबे और खेला शेष के बीच नेता टटोल रहे हैं वोटर का मन। तृणमूल विकास तो भाजपा रोजगार और भ्रष्‍टाचार के मुद्दों पर मैदान में। 

कांग्रेस और वामपंथियों के बैनर-पोस्‍टर तक गायब। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा-पत्र पर समाचार पत्र का कहना है कि भाजपा ने घोषणा-पत्र को संकल्‍प-पत्र का नाम देकर नई रणनीति अपनाई है और अपना एंजेडा रख दिया है। 
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया गया है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर/गतिविधि में आप स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है, "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर (अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं  सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।

-----------------------------------------------

समाचार हेडलाइन्स ( सोमवार 22 मार्च रात 8:00 तक)
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व जल दिवस के अवसर पर कैच द रेन अभियान की शुरूआत की। जल संरक्षण और प्रभावी जल प्रबंधन का आहवान किया।
- केंद्र, मध्‍यप्रदेश तथा उत्‍तरप्रदेश ने केन-बेतवा नदी संपर्क परियोजना के कार्यान्‍वयन संबंधी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
- संसद ने बीमा संशोधन विधेयक-2021 पारित किया। बीमा क्षेत्र में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की सीमा उनचास प्रतिशत से बढाकर 74% करने का प्रावधान।
- निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्‍यों में मतदान की तिथि से 72 घंटे पहले या मतदान के दिन किसी भी जगह बाइक रैली पर प्रतिबंध लगाया।
- केंद्र ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविशील्‍ड की दो खुराक के बीच अंतर चार से बढाकर आठ सप्‍ताह करने को कहा।
- राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आठ शहरों में आज से रात का कर्फ्यू।
- शेख मुजीबुर्रहमान को वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्‍कार। 2019 का पुरस्‍कार ओमान के दिवंगत सुलतान काबुस बिन सईद अल सईद को।
- राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार-2019 की घोषणा, मलयाली फिल्‍म मरक्कर अर अरबिक्‍का द लिंटे-सिंघम को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार।

- मनोज वाजपेयी और धनुष सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता, कंगना रणौत सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म छिछोरे ने सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता।
- बी. प्राक सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्‍वगायक और सवनी रवीन्‍द्रा सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्‍वगायिका
-भारत तथा इंगलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल पुणे में।

प्रमुख समाचार की हेडलाइन्स (सोमवार 22 मार्च दोपहर 2:30 तक)-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व जल दिवस के अवसर पर कैच द रेन अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा- जल संरक्षण और जल प्रबंधन आने वाली पीढियों के लिए महत्‍वपूर्ण।
- जल शक्ति मंत्री और मध्‍यप्रदेश तथा उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के बीच केन-बेतवा परियोजना समझौते पर हस्‍ताक्षर
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने राष्‍ट्रीय अवसंरचना वित्‍त विकास बैंक विधेयक-2021 लोकसभा में पेश किया।
- पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन
- केरल, तमिलनाडु और केन्‍द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन।
- जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया।
छत्‍तीसगढ में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए सभी स्‍कूल बंद
- कोविड के प्रसार को रोकने के लिए राजस्‍थान के आठ शहरों में रात का कर्फ्यू लागू।
- बांग्‍लादेश भारत के साथ व्‍यापार और सम्‍पर्क के विस्‍तार के लिए मिजोरम सीमा पर और हाट खोलेगा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Headlines (23 March) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance- 
-National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill 2021 passed by Lok Sabha; Rajya Sabha to take up the Bill today.
- Lok Sabha to take up National Bank for Financing Infrastructure and Development Bill, 2021 for consideration and passage today.
- Filing of nominations for fourth phase of Assembly Elections in West Bengal to end this evening; Notification for 5th phase to be issued today.
- Ruling BJP sweeps local body elections in Goa; Prime Minister Narendra Modi thanks people for their continuous support to the party.
- Former Mumbai Police Commissioner moves Supreme Court seeking CBI probe against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh.
- Centre asks States and Union Territories to increase gap between two doses of Covishield vaccine to between four and eight weeks.
- All schools from class 1 to 8 closed in Uttar Pradesh from 24th to 31st March amid rising Corona cases; Chandigarh Administration closes schools and colleges till 31st of this month.
- India and Pakistan to hold meeting of Permanent Indus Commission in New Delhi today.
- US, European Union, Britain and Canada impose sanctions on Chinese officials for human rights violations against Uighur Muslims.
- National Film Awards - 2019 announced; Malayalam movie Marakkar-Arabikkadalinte-Simham bags Best Feature Film award.
- Manoj Bajpayee and Dhanush to share the award for Best Actor; Kangana Ranaut wins Best Actress award.
- In Cricket, First ODI between India and England to be played in Pune this afternoon.

Now Headlines in Today's  English Daily-   

Covishield 2nd shot after 6 to 8 week gap. Government revises guidelines; Covid daily cases surge to 46,951; 888 in Delhi, reports The Asian Age.

Parliament passes Insurance Amendment Bill; FDI cap now hiked to 74 per cent, reports The Statesman on its front page.

"Delhi reduces age bar in major liquor reform", is the headline in Hindustan Times. The Indian Express notes, "Delhi rewrites liquor policy, cuts legal drinking age from 25 to 21". Government to exit liquor business, writes The Times of India.

And finally,
Kanagana, Manoj Bajpayee and Dhanush bag top honours at the 67th National Film Awards is one of the top headlines in The Hindu.
-
Headlines (till 8:30PM, Mondayat a glance-  
- Centre, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh sign MoU to implement Ken-Betwa river interlinking project.
- Parliament passes Insurance Amendment Bill, 2021 to increase FDI limit from 49 percent to 74 percent.
- Election Commission bans bike rallies at any place 72 hours before date of poll or on poll day in poll-bound constituencies.
- Centre asks states and Union Territories to increase gap between two doses of Covishield between four and eight weeks.
- Night curfew to be imposed in eight cities of Rajasthan to contain spread of COVID-19 from today.
- Gandhi Peace Prize 2020 conferred on Sheikh Mujibur Rahman; 2019 prize for late Sultan Qaboos bin Said Al Said of Oman.
- National Film Awards - 2019 announced; Malayalam movie Marakkar-Arabikkadalinte-Simham bags Best Feature Film award.
- Manoj Bajpayee and Dhanush to share the award for Best Actor; Kangana Ranaut wins Best Actress award; Sushant Singh Rajput starrer Chhichhore is best Hindi film.
- B Praak to get Best Male playback Singer award ; Savani Ravindra wins Best Female playback Singer award.

Headlines (till 2:00PM, Mondayat a glance-  

- Prime Minister Narendra Modi launches Catch the rain campaign on the occasion of World Water day; Says water security and water management is crucial for coming generations.
- Memorandum of Agreement between Minister of Jal Shakti and Chief Ministers of Madhya Pradesh and Uttar Pradesh linking Ken Betwa Project signed.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman introduces National Bank for financing infrastructure and development Bill 2021 in Lok Sabha.
- Withdrawal of Nominations for the third phase of Assembly elections in West Bengal and Assam to end today.
- In Kerala, Tamil Nadu and Union Territory of Puducherry withdrawal of nominations for single phase of elections to end today.
- Security Forces kill four terrorists in Shopian district of Jammu and Kashmir.
- All schools closed in Chattisgarh in wake of rising COVID cases in the state.
- Night curfew imposed in eight cities of Rajasthan to contain the spread of COVID-19.
- Bangladesh to open more border haats along the Mizoram border with India to expand trade and connectivity.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 22 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-22-March-Monday-Newspapers-Head-Lines.html
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban & rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.


No comments