वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- दिन का पूर्वार्ध कुछ विशेष नहीं रहेगा दैनिक कार्य सामान्य गति से चलते रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर विलम्ब के कारण व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। अधूरे कार्य आज भी लटके रहने की संभावना है। मध्यान के बाद का समय कार्यो से मन भटकायेंगा। आज आप स्वयं को छोड़ इधर-उधर की बातों में ज्यादा रूचि लेंगे लेकिन किसी को बिना मांगे सलाह ना दे अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती है दो पक्षो में सुलह कराने में भी आपकी महत्त्वपूर्ण भागीदारी रह सकती है। विरोधी शांत रहेंगे। धन लाभ आज चाह कर भी आशा के अनुकूल नहीं रहेगा। मन बहलाने के लिये अनैतिक कर्म भी कर सकते है।
मिथुन (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आप किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर बेचैन रहेंगे अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दी रहेगी जल्दबाजी में कुछ कार्य बिगड़ भी सकते है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर अपनी गलती का गुस्सा अन्य व्यक्ति के ऊपर निकालने से गर्मा गर्मी बढ़ेगी फिर भी अधिकांश कार्य समय से थोड़ा आगे पीछे पूर्ण हो ही जायेंगे। धन लाभ की कामना संध्या के समय पूर्ण हो जायेगी लेकिन आशा से कुछ कम ही। नौकरी पेशा जातक आवश्यक कार्य से लंबे अवकाश का मन बना सकते है। धार्मिक कार्यो में भी विशेष रूचि लेंगे टोने टोटको पर प्रयोग कर सकते है। पारिवारिक वातावरण मध्यम रहेगा। अविवाहितो के लिए रिश्ते आएंगे।
कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- परिश्रम साध्य रहेगा आज का दिन। मध्यान तक मेहनत का फल ना मिलने पर क्रोध आएगा। पारिवारिक उलझने परेशान करेंगी धन लाभ के लिए अधिक इन्तजार करना पड़ेगा सहकर्मीयो एवं परिजनों से नम्रता से व्यवहार करें अन्यथा सारा कार्य खुद ही करना पड़ सकता है। आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से लोग आश्चर्य करेंगे। सामाजिक क्षेत्र से आय के नवीन साधन बनेंगे उच्चवर्ग के लोगो से लाभदायक जान-पहचान होगी। पारिवारिक जीवन में विषमताओं की अनुभूति होगी। व्यर्थ के खर्च एवं स्वजनो से बैर / विरोध से बचें। संध्या बाद स्थिति पक्ष में आने लगेगी।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आज आपको राज समाज से लाभ के साथ-सातः मान-सम्मान भी दिलाएगा। कारोबारी लोग रुके हुए कार्य सहायता मिलने से पूर्ण कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धा भी कम रहने से लाभ के आसार बढ़ेंगे। लेन-देन के व्यवहारों से भी निश्चित समय पर धन लाभ हो सकेगा। दाम्पत्य जीवन मे खुशियां बढ़ेंगी। सुख के साधनों की वृद्धि पर खर्च करेंगे। सामाजिक जीवन मे आज आप धनी व्यक्तियों जैसी पहचान बनाएंगे। किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थिति देंगे। महिला वर्ग भी आज महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ति होने पर उत्साहित रहेंगी। जननेंद्रित संबंधित समस्या रह सकती है पानी अधिक पियें।
कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- आज का दिन अनुकूल / लाभदायक रहेगा अकारण क्रोध से बचे अन्यथा लाभ के अवसर कम मिलेगा। पुराने परिश्रम का लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य मिलेगा। आज व्यवहारिकता से बनाये सम्बन्धों से निकट भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेगी। व्यवसाय से भी मध्यान तक प्रचुर मात्रा में लाभ अर्जित कर पाएंगे। परन्तु आज नए कार्यो में निवेश ना करें अन्यथा रुकावट आ सकती है। घरेलु कार्यो में व्यस्तता रहेगी सुखोपभोग की वस्तुओ पर खर्च करना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र पर पारिवारिक स्थिति और ज्यादा बेहतर बनेगी। वाणी एवं व्यवहार की मधुरता किसी को भी आसानी से प्रभावित करेगी। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी। सेहत सामान्य रहेगी।
तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)- मध्यान तक व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन नतीजा निराशाजनक ही रहेगा जिस भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमे ही विलंब के साथ कुछ ना कुछ कमी रहेगी। सहकर्मी भी आपके ऊपर छींटाकशी करेंगे जिससे माहौल गरम रहेगा। आपकी विचारधारा किसी से भी मेल नही खायेगी जिस कारण अन्य लोगो से तालमेल बैठाने में असुविधा रहेगी। घर मे भी भाई बंधुओ से वैचारिक मतभेद के चलते कलह होगी। किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य मे निवेश ना करें हानि की संभावना अधिक है लेकिन मेहनत में कमी ना करे संध्या से स्थिति सुधरने लगेगी रुके कार्य मे गति आने पर लाभ की संभावना भी बनेगी।
वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)- आज का दिनशारीरिक रूप से प्रतिकूल रहेगा। आकस्मिक दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से शारीरिक कष्ट पहुँच सकता है। हाथ पैरों में भी शिथिलता रहेगी जिससे दैनिक कार्य कुछ प्रभावित रहेंगे। व्यावसायिक कार्यो में दौड़ धूप अधिक रहेगी इसका उचित लाभ विलंब से ही मिल सकेगा। पारिवारिक वातावरण अधिक भावुक रहेगा। घर के सदस्य आपसी परेशानी को समझेंगे फिर भी अधिक बोलने एवं क्रोध की आदत से बचें। आर्थिक रूप से दिन आकस्मिक खर्च वाला रहेगा संध्या बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी। स्त्री सुख मिलेगा।
धनु (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)- आज का दिन उठापटक वाला रहेगा खर्च आज अनियंत्रित होंगे। दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज के दिन आप अपनी वाकपटुता और मीठी वाणी से लाभप्रद व्यापारिक सम्बंध विकसित कर सकेंगे। जो भविष्य के लिए भी हितकर रहेंगे। आज आप में वैचारिक निखार आएगा। परिजनों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। सांसारिक सुख सुविधाओं की वस्तुएं संकलित करने पर धन खर्च होगा। विवाहोत्सुकों के लिए योग्य साथी की तलाश पूरी हो सकती है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी। भाग्योदयकारक समय रहेगा।
मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)- मध्यान तक का समय गरमा गरमी वाला रहेगा आपके द्वारा किये कार्य सही दिशा में नही जाएंगे। लेकिन धैर्य धारण करने पर संध्या बाद उम्मीद से अधिक लाभ कमा सकते है। आपकी दिनचर्या धीमी ही रहेगी प्रत्येक कार्य धीमी गति से करेंगे जिस कारण लोगो से आलोचना सुननी पड़ेगी। आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा घरेलू सुख के साधन एवं मौज शौक पर केवल दिखावे के लिए खर्च करेंगे जिससे बाद में आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। घर मे किसी ना किसी से रूठना मनना चलता रहेगा फिर भी स्थिति किसी बुजुर्ग के दखल से गंभीर नही बनेगी। महिलाओ में आत्मबल अधिक रहेगा लेकिन ईर्ष्या के कारण कार्य मे गड़बड़ करेंगी।
कुंभ (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)- आप स्वयं को अन्य लोगो से श्रेष्ठ आंकेंगे मनमाना व्यवहार करने से आस पास रहने वालों को असुविधा होगी। व्यर्थ की बहस से बचें एवं घर एवं बाहर आज संतुलित व्यवहार रखें। लोग आपकी सही बातों को भी गलत बनाकर विवाद खड़ा कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगी, लेकिन कलह-क्लेश के कारण मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे। जिस भी कार्य का मन बनाएंगे उसमे कोई ना कोई व्यवधान आने से मन खिन्न होगा। धन संबंधित लेन-देन में स्पष्टता रखें लिख कर ही करें भूल होने की आशंका है। आकस्मिक यात्रा हो सकती है। जोड़ तोड़ की नीति से धन लाभ होगा।
मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- व्यर्थ के झगड़ो में पड़ने से बचें। मन मे अहम की भावना गलती करने पर भी झुकने नही देगी। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहने से कार्य-क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलेगी। छाती में संक्रमण अथवा मासपेशियो में खिंचाव आने की संभावना है। दायित्व ठीक से निभाएं, अन्यथा बड़े लोग असंतुष्ट होंगे। धन लाभ की आशा नही होने पर भी अचानक होने से आश्चर्यचकित होंगे। फिर भी खर्च आय की तुलना में अधिक ही रहेंगे। घर अथवा रिश्तेदारी मे पूजा-पाठ के आयोजन में भाग ले सकते है। महिलाये शीघ्रता में कदापि निर्णय न लें, अन्यथा परेशान हो सकती है। लंबी यात्रा से एवं ठंडे पदार्थो से बचें।
-----------------------------------------------हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
अंकशास्त्र के अनुसार आज मंगलवार, 23 मार्च का भविष्यफल
जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...
एक 1- आज आप आशावादी बने रहेंगे। दिन सामान्य बीतेगा। रुके हुए कार्य तो बनेंगें, लेकिन साथ-साथ व्यय भी बढ़ेंगे। संतान की तरफ से आपको सुखद समाचार मिलेगा। भूमि-सम्पत्ति खरीदने से पूर्व कागज को ध्यान से पढ़ें। शुभ अंक 12 एवं रंग पीला होगा।
दो 2-आज किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में समय बीत सकता है। भौतिक आवश्यकताओं की वस्तुएं निर्धन या जिन्हे वास्तव में आवश्यकता हो, को दान दें। सगे-संबंधियों से अच्छा सम्पर्क अच्छा रहेगा।
शुभ अंक 13 शुभ एवं रंग सुनहरा होगा।
तीन 3- परिवार में परिजनों के साथ अनबन हो सकती है। किसी संबंधी के साथ आप व्यस्त रह सकते हैं। दैनिक उपयोग की कोई वस्तु आप इस समय खरीद सकते हैं। कोई पुराना रोग आपको पीड़ित कर सकता है। स्किन संबंधी समस्या बढ़ सकती है। शुभ अंक 10 एवं रंग नीला रहेगा।
चार 4- जीवनसाथी के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बातचीत होगी। घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्य हो सकते हैं। हालांकि काम को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। आर्थिक हानि की संभावना है।
शुभ अंक 16 एवं रंग वायलेट रहेगा।
पांच 5- कार्यक्षेत्र में तरक्की का अवसर मिलेगा। संतान की शिक्षा व करियर पर बड़ा निवेश हो सकता है। व्यर्थ के व्यय पर नियंत्रण रखनें का प्रयास करें। प्रेम संबंध में आपके साथ धोखा हो सकता है।
शुभ अंक 24 रंग एवं क्रीम होगा ।
छह 6- आज किसी पुराने मित्र से मिलकर पुरानी स्मृति पुनः स्मरण होंगी। अपने बच्चों के प्रति आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के साथ हंसते-खिलखिलाते समय बितेगा।
शुभ अंक 22 शुभ एवं रंग हल्का हरा होगा।
सात 7- पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। पुराने वाहनों पर अधिक व्यय न करें नहीं तो आपको हानि होगा। प्रेम-संबंध उजागर हो सकते हैं। जिससे परिवार में तनाव आ सकता है।
शुभ अंक 5 एवं रंग लाल रहेगा।
आठ 8- अपने स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें। वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएं। व्यापार अथवा व्यवसाय में किसी पर अधिक विश्वास करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। प्रेमी अथवा प्रेमिका में थोड़ी-बहुत नोक-झोक हो सकती है। शुभ अंक 4 एवं रंग सुनहरा होगा।
नौ 9- कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपके कार्य की प्रसंशा करेंगे। आपकी क्षमता आपको समाज में विशेष पहचान दिलाएगी। परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने पर जा सकते हैं।
शुभ अंक 18 रंग एवं लाल होगा।
------------------------------------------------
Disclaimer : ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गणना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 22 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-22-March-Monday-Newspapers-Head-Lines.html
------------------------------------------------
Post a Comment