आज 16 अगस्त सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
100 लाख करोड़ रु की गति शक्ति राष्ट्रीय कार्य योजना की घोषित
![]() |
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री राष्ट्र-ध्वज को सैल्यूट करते हुए @DharmNagari |
- प्रधानमंत्री ने समग्र ढांचागत विकास के लिए 100 लाख करोड़ रु की गति शक्ति राष्ट्रीय कार्य योजना की घोषणा की। विस्तार से पढ़ें - देशभक्ति की भावना और उत्साह से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस - Link - http://www.dharmnagari.com
- देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए 75 नई वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का घोषणा।
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड की स्थिति की समीक्षा करने आज केरल के दौरे पर।
- अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया, राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर कज़ाकिस्तान गए।
- काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा।
- अफगानिस्तान की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आज।
- कोमलिका बारी तीरंदाजी की अंडर 21 रिकर्व विश्व स्पर्धा की नई चैम्पियन।
- क्रिकेट में, लंदन में भारत और इंगलैंड के बीच दूसरा टैस्ट मैच ड्रॉ की ओर।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 15 अगस्त रात 8:00 तक)-
- राष्ट्र ने देशभक्ति की भावना और उत्साह से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
- PM नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधन में उन्होंने, समग्र बुनियादी ढांचा विकसित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 100 लाख करोड रुपये की गति शक्ति परियोजना की घोषणा की।
- प्रधानमंत्री ने कहा-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने का मंत्र। उन्होंने हरित हाइड्रोजन का नया वैश्विक केन्द्र बनने और इसका सबसे अधिक निर्यात करने के लक्ष्य से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बहादुर रक्षाकर्मियों को शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया।
- सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य बलों से उनके समक्ष आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार करने को कहा।
- सरकार ने कहा-अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 56 करोड 76 लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराये गये।
- अफगानिस्तान में मीडिया खबरों के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से त्यागपत्र देकर देश छोडा।
------------------------------
- Prime Minister announces 100 lakh crore rupee Gati Shakti National Master plan for holistic development of infrastructure.
- 75 new Vande Bharat Express trains to be launched to connect all parts of India.
- Union Health Minister Mansukh Mandaviya to visit Kerala today to review Covid situation.
- Taliban takes control of Presidential palace in Kabul; Afghan President Ashraf Ghani flees to Tajikistan.
- Air India evacuates 129 passengers from Kabul to New Delhi.
- UN Security Council to meet today to discuss the situation in Afghanistan.
- Parsi New Year Navroz being celebrated today.
- Komalika Bari becomes new Under-21 Recurve world champion in Archery.
- In Cricket, second test between India and England in London heads for a draw.
- Nation celebrates 75th Independence Day with patriotic fervor.
- PM Narendra Modi hoists national flag and addresses Nation from the ramparts of Red Fort.
- Prime Minister announces 100 lakh crore rupees project 'Gati Shakti' to develop holistic infrastructure and to provide employment opportunities for youth.
- Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas is mantra to fulfill the aspirations of the nation, says Prime Minister.
- PM announced the setting up of National Hydrogen Mission with the aim of becoming a new global hub of Green Hydrogen and also its largest exporter.
- President Ram Nath Kovind confers Shaurya Chakra awards to gallant defence personnel.
- Raksha Mantri Rajnath Singh calls upon Armed Forces to be prepared for any challenge that may come their way.
- More than 56 crore 76 lakh Covid vaccine doses provided to States and Union Territories so far, says government.
- In Afghanistan, Media reports say President Ashraf Ghani resigns and leaves country.
- In Cricket, the second test between India and England at Lord's heads for a draw.
------------------------------
------------------------------
Post a Comment