आज 18 अगस्त बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
अफगानिस्तान के सभी हिन्दू व सिखों को भारत में शरण देंगे : PM
- विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुत्तरॅश के साथ अफगानिस्तान के मसले पर बातचीत की। विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के दो उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHC) अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद मानवाधिकारों के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए अगले सप्ताह विशेष सत्र आयोजित करेगा।
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- नई स्क्रैप नीति से ऑटोमोबाइल क्षेत्र और विकसित होगा तथा वायु प्रदूषण कम करने में सहायता मिलेगी।
- भारत में, पिछले सात वर्षों में पेटेंट को स्वीकृति देने में रिकॉर्ड 572% वृद्धि हुई।
- देश में अब तक 56 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में 24 सितम्बर से 12 दिसम्बर के बीच होंगे।
- पश्चिम बंगाल में राम-कृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर मठ श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आज से फिर खुलेगा।
- सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव महिला उद्यमियों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी समाधानों को बढ़ावा देने के लिए अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज 2021 का उदघाटन किया।
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़ी दो महिलाओं को केरल से गिरफ्तार किया। NIA ने कहा- इंस्टाग्राम पर फैलाती थीं जेहादी विचारधारा। संबंधित लेख- Link - http://www.dharmnagari.com
आज प्रकाशित अखबारों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम और हालात पर विस्तार से समाचार दिए हैं। भारत के अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालने की प्राथमिकता और सरकार के किए जा रहे प्रयासों को भी सभी समाचार पत्रों ने महत्व दिया है।
अफगानिस्तान के सभी हिन्दू और सिखों को भारत में शरण देने के प्रधानमंत्री के बयान को हरि भूमि ने मुख पृष्ठ पर दिया है। नवभारत टाइम्स लिखता है- पी.एम. मोदी ने भारतीय नागरिकों को निकालने पर जोर दिया और हालात की जानकारी दी। दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर चर्चा के लिए हुई बैठक में ब्यौरे के साथ दैनिक जागरण ने लिखा है- सहमति बनी भारतीयों को सुरक्षित निकालें, अफगान नागरिकों की हर सम्भव सहायता करें।
शीर्ष अदालत की इस टिप्पणी को कुछ अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है कि अदालत नहीं चाहती कि सरकार ऐसी किसी बात का खुलासा करे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हो। दैनिक भास्कर ने लिखा है- जजों की सुरक्षा पर हलफनामा न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को फटकार लगाई। पत्र लिखता है- केन्द्र ने कहा- न्यायाधीशों के लिए राष्ट्रीय स्तर की फोर्स व्यवहारिक नहीं, राज्य अपने स्तर पर कार्य करें। श्रीनगर के कुलगाम जिले में कल भाजपा नेता की गोली मारकर की गई हत्या का समाचार जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा और हिन्दुस्तान ने मुख पृष्ठ पर दिया है।
पाकिस्तान के लाहौर में प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा को तोड़ने का समाचार सभी समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर चित्र के साथ दिया है। कोरोना के राज्यवार आंकड़े और टीकाकरण की स्थिति पर भी लगभग सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है।
- काबुल में फंसे भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों और अधिकारियों को वायुसेना के सी-17 विमान से स्वदेश लाया गया।
- विदेशमंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की।
- भारत ने अल्पसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक विरासत पर हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की।
- प्रधानमंत्री ने टोक्यो पैरालम्पिक के लिए भारतीय खिलाडियों के साथ संवाद किया। कहा- देश के गांव और दूर-दराज के इलाके प्रतिभाओं से भरे हैं और भारतीय दल इसका जीता-जागता उदाहरण है।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्वोत्तर राज्यों में स्वास्थ्य सम्बंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,300 करोड रु से अधिक के पैकेज की घोषणा की।
- उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जारी कोविड कर्फ्यू को 24 अगस्त तक बढ़ाया।
विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मंत्रालय ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के दौरान समय-समय पर जारी किये गए यात्रा एवं सुरक्षा परामर्शों का भी उल्लेख किया. उसने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि अनेक भारतीय उस देश में फंसे हुए हैं और कुछ तीसरे देश के संगठनों द्वारा नियुक्त किये गए हैं. हमारी प्राथमिकता अफगानिस्तान में अभी मौजूद सभी भारतीयों के बारे में सटीक जानकारी एकत्र करना है.’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार, सम्पर्क करने के लिये इन नंबरों का उपयोग किया जा सकता है. फोन नंबर 91-11-49016783, 91-11-49016784, 91-11-49016785 और व्हाट्सएप नंबर 91 80106 11290 शामिल है। इसके अलावा ई मेल - सिचुएशनरूम/एमईए.जीओवी.इन के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है.
----
अफगानिस्तान में स्थिति को देखते हुए भारत ने वायुसेना के सी-17 विमान से काबुल में अपने दूतावास से राजदूत और अन्य सभी को वापस बुला लिया। राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों सहित 150 लोग कल दिल्ली के निकट हिंडन हवाई अड्डे पहुंचे।
- External Affairs Minister Dr. S.Jaishankar holds discussions with UN Secretary-General Antonio Guterres on Afghanistan; to chair two high-level events of the United Nations in New York.
- UNHRC to hold Special Session next week on situation in Afghanistan to address human rights concerns after the Taliban takeover.
- Union Minister Nitin Gadkari says new scrappage policy will boost growth of automobile sector and help bring down air pollution.
- Over 56 crore vaccine doses administered so far under nationwide vaccination drive.
- In Bihar, Panchayat elections to be held in 11 phases from 24th September to 12th December.
- In West Bengal, Belur Math, the headquarters of Ramakrishna Mission, to be opened for devotees and visitors from today.
- IT Minister Ashwini Vaishnav launches Amrit Mahotsav Shri Shakti Challenge 2021 to encourage technology solutions developed by women entrepreneurs.
- National Investigation Agency (NIA) arrests two women operatives of the banned terror group ISIS.
- Odisha Government extends its sponsorship of Indian National hockey teams by another 10 years.
![]() |
Uttar Pradesh Assembly, Lucknow |
In Uttar Pradesh, the State Government will table its first supplementary budget for the current financial year in the Legislative Assembly today. The government had tabled it's general budget for more than five lakh 50 thousand crore rupees in February this year.
The brief five- day Monsoon Session of the Uttar Pradesh Vidhan Mandal began yesterday. This is the second session of the Vidhan Mandal in 2021-22.
- PM Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security following the events in Afghanistan.
- Indian Air Force Aircraft C-17 brings back Indian envoy and officials from Kabul.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar discusses evolving situation in Afghanistan with his France counterpart.
- New Delhi slams Islamabad for attacks on cultural heritage of minority communities in Pakistan.
- Prime Minister interacts with para-athlete contingent for Tokyo 2020 Paralympic Games virtually; Says our villages and remote areas are full of talent and the contingent is a living example of that.
- Health Minister Mansukh Mandaviya announces an over 1300 crore rupee package for infrastructure development of the health sector in the North Eastern states.
- Uttarakhand government extends ongoing Covid curfew till 24 August.
- Election Commission notifies by-election for Tamil Nadu Rajya Sabha seat to be held on September 13th.
------------------------------
Post a Comment